[संपादकीय] हमारी बदलती दुनिया में स्मार्टफोन के लिए नए मानक तय करना

21-01-2022
Share open/close

 

जब मैं अपने इर्द-गिर्द देखता हूं, तो यह देख कर दंग रह जाता हूं कि हमारी आज की दुनिया में कितने इनोवेशन मौजूद हैं। फिर भी मैं सबसे ज्यादा रोमांचित स्मार्टफोन के विकास यात्रा को लेकर होता हूं। इस अकेले उपकरण ने डिजिटल उद्योगों की एक पूरी नई दुनिया खड़ी कर दी है – दूर से ऑफिस का काम करने के लिए, स्कूल के लिए, मनोरंजन के लिए और फिटनेस के लिए – और सिर्फ उंगली से छूकर कहीं भी और किसी के साथ भी बातचीत करने, नए पहलुओं की तलाश करने और तस्वीरें खींचने की क्षमता दे दी है।

 

स्मार्टफोन अनंत उन्नति की राह का द्वार है। और सैमसंग में, हमने कभी इसे कमतर नहीं आंका है।

 

मोबाइल इनोवेशन का दुनिया के साथ कदम मिला कर चलना भर काफी नहीं है। हमें एक कदम आगे रहना होता है, ताकि हमारी तकनीक हमारी जिंदगियों को आसान बना सके और हमारे आसपास की चीजों को समझने तथा अनुभव करने के तरीकों को आमूलचूल बदल सके। यही कारण है कि हम स्मार्टफोन की क्षमता को निर्धारित करने वाले नियमों को तोड़ने के लिए लगातार स्वयं को प्रेरित करते रहते हैं।

स्मार्टफोन के इतिहास में नया अध्याय शुरू करने के लिए नियमों को तोड़ना

 

गैलेक्सी नोट ने 2011 में स्मार्टफोन की सुविधा और पोर्टेबिलिटी को टैबलेट की विस्तृत स्क्रीन और नोटपैड जैसी क्रियात्मकता के साथ एक कर दिया। कुछ लोगों ने 5.3-इंच के डिस्प्ले – जिसे उस समय विशाल माना जाता था – को लेकर आशंकाएं जताईं लेकिन नोट ने एक ऐसी विरासत की रचना कर दी जहां बड़े डिस्प्ले आज मानक बन चुके हैं। S पेन ने भी सब को चौंकाया। इसने लोगों को उत्पादकता के साथ रचनात्मकता की दूरी पाटने के लिए साधन सम्पन्न किया – जब भी उनके मन में कोई प्रेरणा जगी, वे तुरंत अपने विचारों और सोच को सैमसंग नोट्स में लिख सकते थे।

 

2019 में हमने एक बार फिर स्मार्टफोन को पुनर्परिभाषित करने की हिम्मत की। हमने गैलेक्सी Z फोल्ड सीरीज लॉन्च किया और मोबाइल इंडस्ट्री को एक बिलकुल नये रूप-रंग और आकार से परिचित कराया। हमारे अत्याधुनिक फोल्डेबल डिजाइन ने लोगों के फोन का इस्तेमाल करने का तरीका बदल दिया। फ्लेक्स मोड के साथ वीडियो कॉल हैंड्स-फ्री और आसान हो गये हैं। और एक साथ कई विंडो खोल कर मल्टीटास्किंग भी आसान है, क्योंकि आपका फोन पलक झपकते ही एक मेज के आकार का हो जाता है। और एक बार फिर, इंडस्ट्री ने संज्ञान लिया, जब कई मोबाइल कंपनियां हमारी लीक पर चलते हुए फोल्डेबल को आने वाले वक्त की एक बड़ी चीज बनाने की राह पर निकल पड़ी हैं।

 

उपभोक्ताओं की राय जानकर इनोवेशन करना

 

स्मार्टफोन की समानताओं और एक ही तरह के अपडेट की भीड़ के बीच हमारी महत्वाकांक्षा अपनी जगह पर अटल हैः बदलाव की प्रक्रिया से उभरने वाले संकेतों को पहचानना – आपकी प्रतिक्रियाओं को सुनकर – और ऐसे मोबाइल अनुभव पेश करते रहना जो हम सब को अपना विकास करने में समर्थ बनाए।

 

हम जानते हैं कि आपमें से बहुतों को ताज्जुब हुआ जब पिछले वर्ष सैमसंग ने एक नया गैलेक्सी नोट बाजार में नहीं उतारा। आप गैलेक्सी नोट सीरीज के बेजोड़ रचनात्मकता और क्षमता से प्यार करते हैं, जिसने आपको पलक झपकते ही गेमिंग के आनंद से निकल कर उत्पादकता के शिखर पर पहुंचने में समर्थ बनाया है। आपने S पेन के बारे में जाने कितनी बातें कीं, जिसके बारे में बहुतों का मानना है कि यह कागज पर स्याही से लिखने के अनुभव को टक्कर देता है। और हम उन अनुभवों को नहीं भूले हैं, जिन्हें आप प्यार करते हैं।

 

गैलेक्सी के अगले विकास को तेज करना

 

वर्षों तक सैमसंग ने ऐसे शंकालुओं का हृदय परिवर्तन किया है जिनको लगता था कि हमारे आइडिया नामुमकिन हैं। चाहे वो बहुत बड़ी स्क्रीन हो, एक स्टाइलस हो जिसके बारे में किसी को नहीं लगता था कि उसकी आवश्यकता हो सकती है या फिर प्रो-ग्रेड कैमरा हो जिसने मोबाइल फोटोग्राफी को सचमुच अंधकार से बाहर निकाला है।

 

सैमसंग गैलेक्सी डिवाइस के हर ताजा विकास के साथ हमने ऐसे फीचर पेश किए हैं जो समूची मोबाइल श्रेणी को पुनर्परिभाषित करती है। और हम इस इंडस्ट्री के नियमों का एक बार फिर से पुनर्लेखन करने जा रहे हैं।

 

फरवरी 2022 में अनपैक्ड के मौके पर हम आपके सामने S सीरीज का हमारा अब तक का सबसे उल्लेखनीय डिवाइस प्रस्तुत करने जा रहे हैं। गैलेक्सी S की अगली पीढ़ी हाजिर है, हमारे सैमसंग गैलेक्सी के सर्वोत्तम अनुभवों को एकसाथ समेट कर इस एक बेहतरीन डिवाइस के रूप में।

 

इसके साथ, आप इस रात के मालिक होंगे – ऐसी बेजोड़ तस्वीरें खींचने और वीडियो बनाने के मौकों के साथ जैसा आपने पहले कभी अपने फोन के लिए नहीं पाया होगा। आपका दिन पर भी राज होगा, जहां ऐसी ताकत, तेजी और टूल आपके पास होंगे, जैसा आपको पहले कहीं नहीं मिला होगा। आप अत्याधुनिक इनोवेशंस का आनंद ले सकेंगे, जिसका श्रेय अब तक के सबसे स्मार्ट गैलेक्सी अनुभव को दिया जा सकता है। और यह सब आपको इस खास अहसास के साथ मिलेगा कि आप सबसे टिकाऊ गैलेक्सी इकोसिस्टम का हिस्सा हैं। और हां, आप स्मार्टफोन के भविष्य का एक बार फिर पुनर्लेखन करने में सैमसंग की मदद करेंगे।

 

तो फिर तैयार हो जाइए एक जबर्दस्त अल्ट्रा एक्सपीरियंस के लिए।

 

टी एम रो
एमएक्स बिजनेस, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष और प्रमुख

 

Views > Views

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top