सैमसंग ने भारत में #MegaMonster गैलेक्सी एम31 लॉन्च किया

25-02-2020
Share open/close

#MegaMonster एम31 में मेगा 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा, मेगा 6000 एमएएच की बैटरी एवं मेगा 16.21 सेमी (6.4’’) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है

भारत के सबसे बड़े कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं स्मार्टफोन ब्रांड, सैमसंग ने टेकप्रेमी युवा मिलेनियल्स एवं जनरेशन ज़ैड के लिए गैलेक्सी एम31 लॉन्च किया। गैलेक्सी एम31 लोकप्रिय गैलेक्सी एम सीरीज़ में सबसे नई प्रस्तुति है। आज तक सैमसंग 2019 में एम सीरीज़ में छः मॉडल – गैलेक्सी एम10, एम20, एम30, एम40, एम10एस एवं एम30एस लॉन्च कर चुका है। गैलेक्सी एम31 #MegaMonster है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा, उद्योग में सर्वश्रेष्ठ 6000 एमएएच की बैटरी एवं सैमसंग का प्रोप्रायटरी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है।

 

गैलेक्सी एम31 में 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप है। 64 मेगापिक्सल का कैमरा शानदार डेप्थ, डिटेल एवं डेफिनिशन के साथ बेहतरीन पिक्चर्स कैप्चर करता है। गैलेक्सी एम31 में शक्तिशाली 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाईड लेंस तथा 123 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू है, जिसके कारण यूज़र्स अपनी दुनिया को ठीक वैसा ही कैप्चर कर सकते हैं, जैसी यह उन्हें दिखाई देती है। इसमें ऑब्जेक्ट्स के क्लोज़अप शॉट्स के लिए 5 मेगापिक्सल का समर्पित मैक्रो लेंस है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस लाईव फोकस के साथ शानदार पोर्टेट शॉट देता है।

 

गैलेक्सी एम31 में 4के रिकॉर्डिंग, हाईपरलाप्स, स्लो-मो एवं सुपर स्टेडी मोड्स के साथ बेहतरीन वीडियो क्षमता है। इसके अलावा इसमें कम रोशनी में शानदार फोटोग्राफी के लिए एक समर्पित नाईट मोड है। इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है तथा यह स्लो-मो सेल्फी एवं 4के वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

 

गैलेक्सी एम31 में 6000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है, जो पूरे दिन और रात आसानी से चलती है। इसमें इन-बॉक्स टाईप सी 15 वॉट का फास्ट चार्जर है। इतनी जबरदस्त बैटरी के बावजूद गैलेक्सी एम31 8.9 मिमी. पतला है एवं इसका वजन केवल 191 ग्राम है। इसलिए यह बहुत लाईटवेड एवं पकड़ने में आसान है।

 

सैमसंग इंडिया पर सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, मोबाईल बिज़नेस, असीम वारसी ने कहा, ‘‘गैलेक्सी एम सीरीज़ को 2019 में लाखों संतुष्ट मिलेनियल ग्राहकों के साथ अपार सफलता मिली। पिछले साल त्योहारों से पूर्व गैलेक्सी एम30एस लॉन्च किया गया, जो दीवाली के समय सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन था। अब हम युवा मिलेनियल उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर गैलेक्सी एम31 प्रस्तुत कर रहे हैं। गैलेक्सी एम31 एक #MegaMonster है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा, 6000 एमएएच विशाल बैटरी एवं सुपर एमोलेड डिस्प्ले है।’’

 

 

अमेज़न इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट, मनीष तिवारी ने कहा, ‘‘सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज़ ग्राहकों को बहुत पसंद आई है। इसके पोर्टफोलियो का हर स्मार्टफोन बेस्टसेलर है। यह सीरीज़ अमेज़न.इन से ग्राहकों की मिली जानकारी का उपयोग कर उपभोक्ताओं के लिए उपयोगी उत्पाद का निर्माण करने का एक उत्तम उदाहरण है। अपने पूर्ववर्तियों की भांति ही गैलेक्सी एम31 उद्योग में अग्रणी विशेषताएं प्रदान करता है और ग्राहकों को किफायती मूल्य में प्रीमियम अनुभव प्रदान करता है। इस लॉन्च के साथ हम स्मार्टफोंस की श्रेणी में एक मजबूत पोर्टफोलियो का निर्माण कर रहे हैं और ग्राहकों को शॉपिंग के अतुलनीय अनुभव के साथ विस्तृत संग्रह उपलब्ध करा रहे हैं।’’

 

गैलेक्सी एम31 में खूबसूरत सिग्नेचर सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो बेहतरीन एवं जीवंत कलर्स उत्पन्न करता है। यह वाईडवाईन एल1 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जिसके द्वारा उपभोक्ता विविध स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर हाई डेफिनिशन कंटेंट देख सकते हैं।

 

गैलेक्सी एम31 बिंज वॉचर्स के लिए एक उत्तम स्मार्टफोन है। इसके द्वारा यूज़र्स गेमिंग से लेकर मूवीज़, वेब सर्फिंग से लेकर मल्टी-टास्किंग तक अपना पसंदीदा कंटेंट देख सकते हैं एवं 26 घंटों का वीडियो प्लेबैक प्राप्त कर सकते हैं। गैलेक्सी एम31 में आप स्क्रीन की किसी बाधा के बिना अपनी पसंद का काम पहले से ज्यादा कर सकते हैं।

 

गैलेक्सी एम31 एन्ड्रॉयड 10 पर चलता है एवं सैमसंग के नए वन यूआई 2.0 के साथ स्मूथ, लैग-फ्री अनुभव मिलता है।

मैमोरी वैरिएंट्स एवं उपलब्धता

 

गैलेक्सी दो मैमोरी वैरिएंट्स, 6जीबी/64जीबी और 6जीबी/128जीबी में आता है और यह अमेज़न.इन, सैमसंग.कॉम एवं चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर 5 मार्च, दोपहर 12 बजे से मिलेगा।

मूल्य

 

गैलेक्सी एम31 का 6जीबी/64जीबी मैमोरी वैरिएंट 15,999 रु. में तथा 6जीबी/128जीबी का मैमोरी वैरिएंट 16,999 रु. में मिलेगा।

 

इसके अलावा अमेज़न.इन, सैमसंग.इन एवं चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर 1000 रु. का इंट्रोडक्टरी ऑफर होगा, जिसके बाद गैलेक्सी एम31 का प्रभावशाली मूल्य 6जीबी/64जीबी मैमोरी वैरिएंट के लिए 14,999 रु. तथा 6जीबी/128जीबी मैमोरी वैरिएंट के लिए 15,999 रु. हो जाएगा।

Specification sheet

Display Super Amoled Display

16.21 cm (6.4”) FHD+ Infinity U

RAM/

ROM

6+64GB
6+128GB
Camera 64MP Quad Camera

Rear: 64+8+5+5MP

Front: 32MP
Processor Exynos 9611

Upto 2.3GHz Octa Core

Battery 6000mAh (with 15W in-box charger)
Colors Ocean Blue

Space Black

 

 

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top