नोट की विरासत को आगे बढ़ाते हुए, सैमसंग ने भारत में प्रस्तुत किया गैलेक्सी नोट10 लाईट

21-01-2020
Share open/close

गैलेक्सी नोट 10 लाईट के साथ एस पेन एवं प्रो-ग्रेड कैमरा विशेषताओं का अनुभव लीजिए

•गैलेक्सी नोट10 लाईट में पॉवर-पैक्ड 4500 एमएएच की बैटरी और सुपर फास्ट चार्जिंग है

देश के सबसे भरोसेमंद कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं स्मार्टफोन ब्रांड, सैमसंग इंडिया ने आज गैलेक्सी नोट 10 लाईट के लॉन्च की घोषणा की। यह स्मार्टफोन प्रोडक्टिविटी बढ़ाने एवं मिलेनियल्स की तेजी से बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाईन किया गया है। गैलेक्सी नोट 10 लाईट में गैलेक्सी सीरीज़ की पॉवर और प्रीमियम अनुभव है, जिससे स्मार्टफोन का अनुभव एक नए आयाम पर पहुंच जाएगा। गैलेक्सी नोट10 लाईट का मुख्य यूएसपी इसका इंटैलिजेंट एस पेन है, जो मिलेनियल्स को जिंदगी और काम के बीच सुगमता से परिवर्तित होने का परफेक्ट टूल प्रदान करता है।

 

सैमसंग इंडिया पर डायरेक्टर, मोबाईल बिज़नेस, आदित्य बब्बर ने कहा, ‘‘सैमसंग में हम उपयोगी इनोवेशन प्रदान करते हैं, ताकि हमारे उपभोक्ताओं का जीवन आसान बने। गैलेक्सी नोट सीरीज़ बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है, जिसके द्वारा वो असीमित संभावनाओं की तलाश करने में समर्थ बनते हैं। गैलेक्सी नोट10 लाईट के लॉन्च के साथ उपभोक्ताओं को किफायती मूल्य में प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। इसमें प्रो-ग्रेड कैमरा, सिनेमेटिक डिस्प्ले, शक्तिशाली प्रोसेसर एवं लंबी चलने वाली बैटरी है, जिसके कारण गैलेक्सी नोट10 लाईट मिलेनियल्स की मल्टीटास्किंग जरूरतों के लिए सबसे उपयोगी स्मार्टफोन है। गैलेक्सी नोट10 लाईट का सिग्नेचर एस पेन यूज़र्स को आत्माभिव्यक्ति एवं प्रोडक्टिविटी के लिए गैलेक्सी का इनोवेशन प्रदान करेगा।’’

एस पेन की पॉवर

गैलेक्सी नोट10 लाईट को प्रोडक्टिविटी एवं क्रिएटिविटी के विकास के लिए डिज़ाईन किया गया है, जिससे यूज़र्स अपने स्मार्टफोन पर ज्यादा काम कर सकें। इसमें आईकोनिक ब्लूटूथ इनेबल्ड एसपेन है, जिसके द्वारा यूज़र्स डाईनामिक ड्राईंग, इफेक्ट एवं एनिमेशंस के माध्यम से फोटोज़ और वीडियोज़ पर्सनलाईज़ कर सकते हैं और हाथ से लिखे नोट्स को डिजिटल टैक्स्ट में बदल सकते हैं। एस पेन के एयर कमांड फीचर द्वारा यूज़र्स एक सहज क्लिक द्वारा पिक्चर्स क्लिक कर सकते हैं, प्रेज़ेंटेशंस नैविगेट कर सकते हैं और एक प्रोफेशनल की भांति वीडियो भी एडिट कर सकते हैं।

 

गैलेक्सी प्रीमियम की विशेषताएं

गैलेक्सी नोट10 लाईट में गैलेक्सी नोट10 सीरीज़ की प्रीमियम विशेषताओं के साथ इंटैलिजेंट एस पेन की शक्ति ज्यादा किफायती मूल्य में उपलब्ध है।

 

सिनेमेटिक इन्फिनिटीडिस्प्ले

गैलेक्सी नोट10 लाईट में 20:9 के ऐस्पैक्ट अनुपात के साथ 6.7 इंच का वाईड एवं सुपर एमोलेड एजटूएज इन्फिनिटीओ डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले ज्यादा स्क्रीन एवं कम इंटरप्शंस के साथ सिनेमेटिक अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किया गया है। अद्वितीय इन्फिनिटीओ डिस्प्ले में सूक्ष्म फ्रंट कैमरा है, जो इस तरह पोजि़शन किया गया है, जिससे ऑनस्क्रीन इंटरप्शन कम से कम हो। लगभग बेज़ेल रहित यह डिस्प्ले सबसे उत्तम व्यू प्रदान करता है, ताकि यूज़र्स सिनेमा ग्रेड का व्यूईंग अनुभव प्राप्त कर सकें।

 

 

प्रोग्रेड कैमरा

गैलेक्सी नोट10 लाईट ने सैमसंग की अग्रणी कैमरा टेक्नॉलॉजी सुलभ बना दी हैं। इस डिवाईस में प्रोग्रेड कैमरा है, जो दैनिक फोटो एवं वीडियो को बेहतरीन बना देती है। मल्टी कैमरा प्रो ग्रेड सिस्टम द्वारा आप अपने फोटो एवं वीडियो को खुद और ज्यादा बेहतर बना सकते हैं। गैलेक्सी नोट10 लाईट में ड्युअल पिक्सल ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्पेशलाईज़ेशन) 12 मेगापिक्सल वाईड कैमरा तथा अल्ट्रा वाईड (123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू) 12 मेगापिक्सल एवं 12 मेगापिक्सल का टेली लेंस है, जो फोटोग्राफी को नए आयाम पर ले जाता है। कैमरा सिस्टम में सुपर स्टेडी मोड है, जिसके द्वारा हाई मोशन वीडियो बिना मोशन ब्लर के रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। लाईव फोकस मोड द्वारा डेप्थऑफफील्ड एडजस्टमेंट होते हैं, जिससे आप बैकग्राउंड को ब्लर कर अपने सब्जेक्ट को वीडियो में फोकस और लॉक कर सकते हैं।

गैलेक्सी नोट10 लाईट  में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो सेल्फी को सेल्फपोर्टेªट में बदल देता है। ज्यादा रियलिस्टिक एवं जीवंत शॉट के लिए डिज़ाईन किया गया फ्रंट कैमरा बेहतर लोलाईट शॉट्स के लिए अपग्रेड किया गया है और यूज़र को हर तरह की रोशनी में परफेक्ट सेल्फी देता है।

 

ऑलडे परफॉर्मेंस एवं बैटरी

गैलेक्सी नोट10लाईट में बहुत शक्तिशाली प्रोसेसर है,जो कम पॉवर में सुगम मल्टीटास्किंग एवं गेमिंग की सुविधा देता है। यह डिवाईस 6/8जीबी रैम वैरिएंट्स एवं 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है, ताकि बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए पर्याप्त स्टोरेज मिले। गैलेक्सी नोट10 लाईट 1टीबी तक की एक्सपैंडेबल मैमोरी को सपोर्ट करता है, ताकि उपभोक्ताओं को अपना कोई भी डेटा डिलीट न करना पड़े। गैलेक्सी नोट10 लाईट में 4500 एमएएच की बैटरी है, जो सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसलिए आप पूरे दिन कनेक्टेड रह सकते हैं।

 

एक्सेसिबल इंटैलिजेंस एवं सर्विसेस

गैलेक्सी नोट10 लाईट में इंटैलिजेंड ऐप्स एवं सर्विसेस का सैमसंग का ईकोसिस्टम है, जिसमें बिक्सबी (विज़न, लेंस मोड एवं रूटींस), सैमसंग पे और सैमसंग हैल्थ शामिल है। यह स्मार्टफोन डिफेंस ग्रेड के सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म, सैमसंग नॉक्स के साथ आता है, जो यूज़र्स के डेटा की सुरक्षा करता है।

 

मूल्य उपलब्धता

गैलेक्सी नोट10 लाईट औरा ग्लो, औरा ब्लैक और औरा रेड कलर्स में मिलेगा। इसमें 3.5 मिमी का हैडफोन है और इनबॉक्स सैमसंग ईयरफोन हैं। गैलेक्सी नोट10 लाईट का मूल्य ‘लाईट’ यानि किफायती है। इसका 6 जीबी का वैरिएंट 38,999 रु. का और 8 जीबी का वैरिएंट 40,999 रु. का है। 5,000 रु. मूल्य के आकर्षक अपग्रेड ऑफर के साथ उपभोक्ता गैलेक्सी नोट10 लाईट 33,999 रु. के इफेक्टिव मूल्य में खरीद सकते हैं। गैलेक्सी नोट10 लाईट की प्रिबुकिंग 21 जनवरी दोपहर 200 बजे से शुरू होगी। गैलेक्सी नोट10 लाईट 3 फरवरी से मिलना प्रारंभ होगा और यह सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स, ऑनलाईन स्टोर्स एवं Samsung.com पर मिलेगा।

Specifications 

Galaxy Note10 Lite
S Pen Bluetooth-enabled unibody S Pen,

0.7mm tip,

4096 pressure levels

Display 6.7-inch Full HD+
Super AMOLED Plus Infinity-O Display,2400×1080 (394ppi)
Camera Rear: Triple Camera

– Ultra Wide: 12MP F2.2

– Wide-angle: 12MP Dual Pixel AF F1.7 OIS

– Telephoto: 12MP AF F2.4 OIS

Front: 32MP F2.2

AP 10nm 64-bit Octa-core processor (Quad 2.7GHz + Quad 1.7GHz)
Memory 6/8GB RAM with 128GB internal storage (expandable up to 1 TB)
Battery 4500mAh with Super Fast Charging

 

 

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top