सैमसंग इनोवेशन अवॉर्ड में आईआईटी इंदौर के छात्रों द्वारा पेश की गई अत्याधुनिक खोजों को मिली पहचान

11-11-2019
Share open/close

छह फाइनलिस्ट ने ज्‍यूरी सदस्‍यों के सामने मल्टी-मॉडल सेंसिंग, एप्‍लीकेशंस ऑफ लर्निंग सिस्टम,

वीआर, एक्सआर, 3 डी इमेजिंग, डिस्ट्रिब्‍यूटेड एआई से जुड़े अपने आइडिया प्रस्‍तुत किए

सैमसंग इंडिया ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), इंदौर में सैमसंग इनोवेशन अवार्ड के 9वें संस्करण का आयोजन किया। इसका उद्देश्‍य ऐसे इनोवेशन को पहचान देना और पुरस्कृत करना था, जिनमें रोजमर्रा के जीवन में क्रांति लाने की क्षमता है। इस साल की थीम ‘सिस्टम दैट लर्न‘ थी, यहां छात्रों को रचनात्मक रूप से सोचने और मल्टी-मॉडल सेंसिंग, एप्‍लीकेशंस ऑफ लर्निंग सिस्‍टम, वीआर, एक्सआर, 3 डी इमेजिंग, डिस्ट्रिब्‍यूटेड एआई आदि से जुड़े व्यावहारिक आइडिया पेश करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

 

इस मौके पर डॉ.आलोकनाथ डे, कॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंट एवं चीफ टेक्‍नोलॉजी ऑफिसर, सैमसंग आरएंडडी, सैमसंग आरएंडडी इंस्‍टीट्यूट- बैंगलुरु (एसआरआई-बी) ने पुरस्‍कार प्रदान किए। प्रथम तीन विजेताओं को 3.5 लाख रुपए का पुरस्‍कार प्रदान किया गया, वहीं अन्‍य तीन फाइनलिस्‍ट ने सैमसंग की ओर से अवॉर्ड ऑफ मैरिट प्राप्‍त किए।

 

(सबसे बाएं ) – डॉ.हेमंत बोरकर, एसईएससी संयोजक, आईआईटी इंदौर तृतीय पुरस्‍कार विजेता- नेमथ अहमद, सूरज पोलमनिया, शावेज मलिक, डॉ.आलोकनाथ डे, सैमसंग आरएंडडी बैंगलुरू (मध्‍य में), डॉ.मुकेश कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर-आईआईटी इंदौर, डॉ.अभिषेक श्रीवास्‍तव, एसोसिएट प्रोफेसर-आईआईटी इंदौर, प्रथ‍म पुरस्‍कार विजेता- राम एस.मोहरिल, डॉ. अजीत बोपरडीकर, सैमसैंग आरएंडडी बैंगलुरू और द्वितीय पुरस्‍कार विजेता चैतन्‍य मेहता- (सबसे दाएं)

 

राम एस.मोहरिल को एआर/वीआर एन्‍हांस्‍ड टेक्‍स्‍टबुक रीडिंग एंड लर्निंग एक्‍सपीरिएंस के लिए प्रथम पुरस्‍कार मिला। यह प्रोजेक्‍ट एक क्रांतिकारी विचार है जहाँ इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए एक पुस्तक विकसित कर और ऑगमेंटेड एवं वर्चुअल रियलिटी टेक्‍नोलॉजी के माध्यम से तकनीकी लेखन और सीखने के क्षेत्र में बदलाव लाना है।

 

चैतन्‍य मेहता को उनके ट्री क्‍लाइंबिंग क्‍वाडरैप्‍ड रोबोट प्रोजेक्‍ट के लिए द्वितीय पुरस्‍कार मिला। चैतन्य ने एक ऐसा चौपाया विकसित किया जो जमीन पर आसानी से आगे बढ़ने में सक्षम है, यह भविष्य की स्मार्ट और स्वचालित कृषि की आवश्यकता को पूरा करने के लिए बिना किसी मदद के जमीन के पेड़ के तने पर चढ़ने में सक्षम है।

 

नेमथ अहमद, सूरज पोलमानिया, शावेज़ मलिक को उनके प्रोजेक्‍ट इमर्सिव एकॉस्टिक स्‍पेटियल अवेयरनेस फॉर विजुअली इंपेयर्स के लिए तृतीय पुरस्‍कार प्रदान किया गया। उनके इस प्रोजेक्‍ट का उद्देश्य नेत्रहीनों को इकोलोकेशन तकनीक के उपयोग के साथ दिशा बताने, सामाज से जोड़ने और निकटवर्ती खतरों के बारे में जानकारी देने में मदद करना है।

 

फिंगरप्रिंट स्‍पूफ बस्‍टर, एआई बेस्‍ड कॉन्‍टेक्‍टलैस बायोमैट्रिक सिस्‍टम, ल्‍यूकेमिया क्‍लासिफिकेशन फ्रॉम माइक्रोस्‍कोपिक इमेज यूजिंग डीप लर्निंग टेक्‍नीक्‍स प्रोजेक्ट्स को मैरिट अवॉर्ड प्रदान किए गए।

 

डॉ.आलोकनाथ डे, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं चीफ टेक्‍नोलॉजी ऑफिसर, सैमसंग आरएंडडी इंस्‍टीट्यूटबैंगलुरू (एसआरआई बी) ने कहा, पिछले नौ वर्षों में, सैमसंग इनोवेशन अवार्ड को भारत के विभिन्न आईआईटी में प्रतिभाओं को पहचानने में बेहद खुशी का अनुभव हुआ है। हम जटिल समस्याओं, बेहतर आइडिया और भाग लेने वाली टीमों के स्मार्ट क्रियान्‍वयन को देखकर खुश हैं। आईआईटी इंदौर में आयोजित इस संस्करण ने थीम के साथ मेल खाते हुए कुछ नवीन प्रस्तुतियाँ दीं। सैमसंग में, इनोवेशन हमारे डीएनए में गहरे तक समाया हुआ है और हमारा निरंतर प्रयास उज्ज्वल प्रतिभाओं के बीच इनोवेशन की संस्कृति को बढ़ावा देना है।

 

छह-फाइनलिस्ट टीमों को सैमसंग और आईआईटी-इंदौर के वरिष्ठ शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों की जूरी के सामने अपने आइडिया प्रस्तुत करने का अवसर मिला। विजेता प्रोजेक्‍ट्स को उत्पाद और समाधान की मौलिकता, कार्यान्वयन की व्यवहार्यता, संपूर्णता, बाजार में प्रासंगिकता और आईआईटी-इंदौर में जूरी सदस्यों के सामने प्रस्तुति के आधार पर चुना गया था।

 

प्रो.प्रदीप माथुर, डायरेक्‍टर, आईआईटीइंदौर ने कहा, आईआईटी इंदौर में, हम पारंपरिक विषयों के मिलन की कल्पना करते हैं और बेसिक और एप्‍लाइड रिसर्च, प्रौद्योगिकी विकास, इनोवेशन और उद्यमिता पर केंद्रित अंतःविषयी रिसर्च कार्यक्रम पर जोर देते हैं। विभिन्न विषयों के छात्रों ने सैमसंग इनोवेशन अवार्ड में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और मूल्यांकन के लिए अपने आइडिया और कॉन्‍सेप्‍ट के प्रमाण प्रस्तुत किए। हम इस आयोजन को और आगे ले जाने का इरादा रखते हैं और सैमसंग रिसर्च इंस्टीट्यूट बैंगलोर के साथ लंबे समय तक जुड़कर समाज के हित के लिए संस्थान में रिसर्च, इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप ईकोसिस्टम को बढ़ावा देना चाहते हैं।

 

 

सैमसंग इनोवेशन अवार्ड 2019 की शुरुआत पांच महीने पहले हुई थी, जिसमें छात्रों ने आईआईटी-इंदौर में एंटरप्रेन्योरशिप सेल को अपनी प्रविष्टियाँ सौंपी थीं। इस पुरस्कार को पिछले वर्ष की तुलना में काफी शानदार रिस्‍पॉन्‍स देखने को मिला। यहां प्रविष्टियों के आवेदन में 50% की वृद्धि देखने को मिली।

 

2011 में शुरू और विचारित किए गए, सैमसंग इनोवेशन अवार्ड का उद्देश्य छात्रों में इनोवेशन और एंटरप्रेन्‍योरशिप को प्रोत्साहित करना है। पुरस्कार का उद्देश्य प्रतिभाओं की मदद करना है जो एक आविष्कारशील दृष्टिकोण का प्रदर्शन करते हैं और ऐसे उत्पादों, समाधानों को विकसित करते हैं जो समाज की मौजूदा समस्याओं को हल करते हैं।

 

आज, सैमसंग इनोवेशन अवार्ड आईआईटी में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला और बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता है। पिछले 9 वर्षों में, सैमसंग इनोवेशन अवार्ड ने दिल्ली, कानपुर, रुड़की, मद्रास, खड़गपुर, गुवाहाटी, मुंबई और हैदराबाद जैसे अग्रणी आईआईटी से 60 से अधिक फाइनलिस्ट टीमों के प्रयासों और समर्पण को मान्यता दी है। इसका पिछला संस्करण आईआईटी- हैदराबाद में आयोजित किया गया था जो प्रतिभागियों के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ था। भागीदारी करने वाले आईआईटी के साथ सैमसंग अपने कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए युवा इनोवेटर्स को एक अवसर और चुनौती प्रदान करता रहेगा।

 

टैग्स

कॉरपोरेट

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top