सैमसंग टेक्निकल स्कूल के पूर्व छात्रों ने राज्यस्तरीय इंडियास्किल्स प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण और रजत
सैमसंग टेक्निकल स्कूल के पूर्व छात्र रजनीश कुमार जायसवाल, देबराज दास और अनुराज हीरो हैं। क्षेत्रीय स्तर की इंडियास्किल्स प्रतिस्पर्द्धा 2021 में उत्तर क्षेत्र के लिए रेफ्रिजरेशन तथा एयर कंडीनशनिंग श्रेणी के तहत अनुराज ने जहां स्वर्ण पदक जीता है, वहीं रजनीश कुमार जायसवाल और आकाश रजत पदक विजेता रहे हैं।
इससे पहले, प्रतिष्ठित इंडियास्किल्स L2 और पश्चिम बंगाल स्किल्स 2021 प्रतिस्पर्द्धाओं में जिला स्तर पर उन्होंने क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जीते थे।
लखनऊ में चारबाग के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से आने वाले रजनीश ने रेफ्रिजरेशन, एसी और होम अप्लायंसेज (RACHA) की मरम्मत में स्वर्ण जीता, जबकि पश्चिम बंगाल में ITI हावड़ा होम्स के देबराज ने प्रतिस्पर्द्धा में ऑडियो विजुअल (AV) अप्लायंस की मरम्मत में रजत जीतने में सफलता पाई।
इन दोनों ने सैमसंग टेक्निकल स्कूलों में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं की तैयारी की थी जो भारत की भावी पीढ़ियों को सशक्त करने के सैमसंग के CSR मिशन का हिस्सा हैं।
ये बहुत ही कड़ी प्रतियोगिताएं हैं जो कई स्तरों पर प्रतिभागियों की परीक्षा लेती हैं। रजनीश और देबराज, दोनों ने पहले जिला स्तरीय एक प्रतिस्पर्द्धा को पार किया जिसका आयोजन ऑनलाइन हुआ था। उसके बाद वे इस राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्द्धा में शामिल हुए, जहां उनके व्यावहारिक ज्ञान का परीक्षण किया गया।
ये प्रतिस्पर्द्धाएं इंडियास्किल्स, ESSI और तकनीकी शिक्षण, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा आयोजित की गई थीं।
प्रतिस्पर्द्धियों को एक जटिल इलेक्ट्रॉनिक सर्किट डिजाइन करना होता है, उसे असेम्बल करना होता है, और 6-7 घंटों तक उन्हें टेस्ट करना होता है। सबसे अच्छी तरह क्रियान्वित की गई परियजोना विजेता घोषित होती है।
यह भले ही कागज पर आसान लग रहा हो, लेकिन रजनीश और देबराज को इस प्रतिस्पर्द्धा में सफल होने के लिए हर दिन अपने पूर्व संस्थानों – जिन सैमसंग टेक्निकल स्कूलों से वे निकले थे – में घंटों का अभ्यास करना पड़ा।
ITI लखनऊ में 2018 में दाखिला लेने वाले रजनीश ने बताया कि सैमसंग टेक्निकल स्कूल ने सैमसंग द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से रेफ्रिजरेटरों की मरम्मत करने और उन्हें इंस्टॉल करने का व्यावहारिक ज्ञान हासिल करने में मदद की।
सैमसंग टेक्निकल स्कूल से अपना पाठ्यक्रम समाप्त करने के बाद अपने जैसे दूसरे लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से अपना स्वयं का रिपेयर सेंटर खोलने वाले रजनीश ने कहा, “प्रतिस्पर्द्धा में इसने मुझे औरों से मीलों आगे पहुंचा दिया।”
21-वर्षीय देबराज के लिए हावड़ा होम्स के ITI में इस प्रतिस्पर्द्धा की तैयारी के लिए शिक्षकों ने जो प्यार और जुनून दिखाया, वही उनके लिए उस अतिरिक्त तत्व के रूप में काम आया जिसकी उन्हें जीत के लिए जरूरत थी।
हावड़ा होम्स में अपने छोटे से इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयर कारोबार को बढ़ाने के लिए पिता के साथ मिलकर काम कर रहे आत्मविश्वास से लबरेज देबराज दास ने कहा, “उन्होंने हमेशा मेरा स्वागत किया और मेरे साथ खुले मन से अपनी विशेषज्ञता साझा की। जब मैंने 2019 में ITI में दाखिला लिया, मैं सिर्फ CTV की मरम्मत कर सकता था, जबकि अब कोई ऐसा टेलीविजन या म्यूजिक सिस्टम नहीं है, जिसे मैं ठीक नहीं कर सकता।”
दास ने कहा, “सैमसंग टेक्निकल स्कूल ने मुझे सिखाया कि आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और इससे भी महत्वपूर्ण बात, ग्राहकों के साथ गुणवत्तापूर्ण संबंध बनाने के लिए संवाद और अच्छे रहन-सहन की क्या अहमियत है।
रजनीश और देबराज को राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्द्धा जीतने और क्षेत्रीय राउंड के लिए क्वालिफाई करने पर बहुत-बहुत बधाई। इस राउंड में सफल होने के बाद वे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्द्धा करने के योग्य हो जाएंगे और इसका मतलब यह है कि उन्हें अगले वर्ष वर्ल्ड स्किल्स कॉम्पीटिशन में भारत की अगुवाई करने का मौका मिल सकता है।
कॉरपोरेट > कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com