अंतरराष्‍ट्रीय दृष्टि दिवस पर सैमसंग ने अपने EYELIKE™ फंडस कैमरा का उपयोग कर भारत में 150,000 लोगों की आंखों की जांच करने का लक्ष्‍य तय किया, गैलेक्‍सी अपसाइकलिंग प्रोग्राम के तहत भारत में स्‍थानीय अस्‍पतालों के साथ की भागीदारी  

13-10-2022
Share open/close

पुराने गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोंस को हैंडहेल्‍ड फंडस कैमरा में अपसाइकल किया गया है जो आंखों की बीमारियों का पता लगाने के लिए इमेज को स्‍क्रीन और डायग्‍नोस करने के लिए एआई एल्‍गोरिदम का उपयोग करता है

सैमसंग आरएंडडी इंस्‍टीट्यूट बैंगलुरु के इंजीनियर EYELIKE™ प्‍लेटफॉर्म और एप्‍लीकेशन को विकसित करने में अहम भूमिका निभाई

 

इस अंतरराष्‍ट्रीय दृष्टि दिवस पर सैमसंग के गैलेक्‍सी अपसाइ‍कलिंग प्रोग्राम ने 2023 के अंत तक भारत में अपने अनूठे EYELIKE™ फंडस कैमरा का उपयोग कर 150,000 लोगों की आंखों की बीमारियों की जांच करने का लक्ष्‍य रखा है।

 

गैलेक्‍सी अपसाइकलिंग प्रोग्राम के तहत, सैमसंग पुराने गैलेक्‍सी डिवाइसेस को नया जीवन दे रहा है ताकि इलेक्‍ट्रॉनिक कचरे को कम किया जा सके और पिछड़े इलाकों में रहने वाले समुदाय में नेत्र स्‍वास्‍थ्‍य सेवा तक अधिक पहुंच को आसान बनाया जा सके।

 

दुनियाभर में, 1.1 अरब लोग दृष्टि-हानि से पीडि़त हैं, इनमें से 90 प्रतिशत लोग निम्‍न और मध्‍यम आय वाले देशों में रहते हैं और उनके पास किफायती और गुणवत्‍तापूर्ण नेत्र स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल की सुविधा उपलब्‍ध नहीं है। इस समस्‍या के समाधान के लिए, सैमसंग ने पुराने और अनुपयोगी गैलेक्‍सी टेक्‍नोलॉजी को मेडिकल डायग्‍नोसिस कैमरा जिसे EYELIKE™ फंडस कैमरा नाम दिया गया है, में बदलने के लिए इंटरनेशनल एजेंसी फॉर दि प्रिवेंशन ऑफ ब्‍लाइंडनेस (IAPB), योन्‍सी यूनिवर्सिटी हेल्‍थ सिस्‍टम (YUHS) और लैब एसडी इंक के साथ भागीदारी की है। यह डिवाइस मेडिकल और नॉन-मेडिकल प्रोफेशनल्‍स दोनों को उन स्थितियों के लिए रोगियों की जांच करने की सुविधा देता है जो अंधेपन का कारण बन सकती हैं।

 

गैलेक्‍सी अपसाइकलिंग जैसे कार्यक्रमों के माध्‍यम से, सैमसंग न केवल इन्‍नोवेटिव टेक्‍नोलॉजी उपलब्‍ध करवा रहा है जो दुनिया के साथ हमारे अनुभवों को नया आकार देती है, बल्कि ये उपभोक्‍ताओं को पर्यावरण के प्रति अधिक जागरूक जीवन शैली अपनाने के लिए सशक्‍त बनाते हैं।

 

 

मरीजों की जांच के लिए, कार्यक्रम ने चार नेत्र चिकित्‍सालयों – सीतापुर नेत्र चिकित्‍सालय, सीतापुर, उत्‍तर प्रदेश, अराविंद नेत्र चिकित्‍सालय, पोंडिचेरी, गुरुहस्‍ती चिकित्‍सालय, जोधपुर, राजस्‍थान और डा. श्रॉफ चैरिटी नेत्र चिकित्‍सालय, नई दिल्‍ली के साथ भागीदारी की है ताकि यहां नेत्र जांच कैम्‍प स्‍थापित किए जा सकें और पूरे देश में विजिन सेंटर्स में डिवाइस, वैन्‍स और बेस अस्‍पताल का इस्‍तेमाल किया जा सके। अब तक, सैमसंग करीब 200 सेकेंडहैंड गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन को अपसाइ‍कल्‍ड कर EYELIKE™ फंडस कैमरा को भारत में अपने भागीदारों को  वितरित कर चुका है।

 

एक पुराना गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन EYELIKE™ हैंडहेल्‍ड फंडस कैमरा का दिमाग बन जाता है, जो बेहतर फंडस डायग्‍नोसिस के लिए लेंस अटैचमेंट से कनेक्‍ट होकर इमेज को कैप्‍चर करता है।

 

गैलेक्‍सी डिवाइस नेत्र रोगों के लिए इमेज का विश्‍लेषण और निदान करने के लिए एक आर्टिफ‍िशियल इंटेलीजेंस एल्‍गोरिदम का उपयोग करता है। डिवाइस एक ऐसे ऐप से कनेक्‍ट होता है जो रोगी की जानकारी को सटीक रूप से दर्ज करती है और वाणिज्यिक उपकरणों की लागत के एक छोटे से अंश पर उपचार का सुझाव देता है। अनूठे और किफायती डायग्‍नोसिस कैमरा रोगियों में उन स्थितियों को जांच सकता है जो अंधेपन का कारण बन सकती हैं, इसमें शामिल हैं डायबिटिक रेटिनोपैथी, ग्‍लूकोमा और उम्र संबंधी मैकुलर ड‍िजनरेशन।

 

मोहन राव गोली, सीटीओ, सैमसंग आरएंडडी इंस्‍टीट्यूट, बेंगलुरु, ने कहा, सैमसंग में, हम समाज पर सकारात्‍मक प्रभाव डालने के लिए टेक्‍नोलॉजी का उपयोग करने में भरोसा करते हैं। गैलेक्‍सी अपसाइकलिंग जैसे कार्यक्रमों ने इन्‍नोवेशन की शक्ति के जरिये जीवन बदलने में हमारी मदद की है। EYELIKE™ फंडस कैमरा के साथ, हमारे भागीदार पूरे भारत में रोगियों को गुणवत्‍तापूर्ण नेत्र जांच सुविधा प्रदान करने में सक्षम हैं। हमें इस बात पर भी गर्व है कि लेंस अटैचमेंट विकसित करने वाले APB, YUHS और LabSD के अलावा सैमसंग आरएंडडी इंस्‍टीट्यूट, बेंगलुरु के इंजीनियरों ने भी EYELIKE™ प्‍लेटफॉर्म पर काम किया।

 

भारत में कार्यक्रम की शुरुआत के बाद से, चारों भागीदारों ने नेत्र रोगों के लिए लगभग 5,000 रोगियों की जांच की है। भागीदारों ने बताया कि EYELIKE™ डिवाइस का उपयोग करना आसान है और इसके लिए न्‍यूनतम प्रशिक्षण की आवश्‍यकता होती है, ये पोर्टेबल हैं और हाई-क्‍वालिटी इमेज की गारंटी देता है। ये ऑप्टिक नर्व, मस्‍कुलर और वेसेल्‍स की आसान पहचान की अनुमति देता है। इन लाभों के साथ भागीदार ग्रामीण क्षेत्रों में रोगियों की मदद करने में सक्षम हुए हैं, जहां नेत्र स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल की सुविधा सीमित है।

 

कोरिया के बाहर सैमसंग के सबसे बड़े आरएंडडी सेंटर, सैमसंग आरएंडडी इंस्‍टीट्यूट बेंगलुरु के इंजीनियर फंडस इमेज कैप्‍चर मैकेनिज्‍म, एआई-बेस्‍ड प्रोसेसिंग एल्‍गोरिदम, सहज यूआई और EYELIKE™ एप्‍लीकेशन में सर्वर-रिलेटेड ऑपरेशन को विकसित करने में शामिल थे। EYELIKE™ प्‍लेटफॉर्म रेटिनल इमेज को स्‍कैन करता है और रेटिना इमेज में बीमारियों का पता लगाने और उन्‍हें सामान्‍य या असमान्‍य के रूप में वर्गीकृत करने के लिए इन फोन की कम्‍प्‍यूटेशनल क्षमताओं द्वारा संचालित एक सटीक एआई-आधारित एल्‍गोरिदम का उपयोग करते हैं।

 

ड्रे कीज, वेस्‍टर्न पेसीफ‍िक रीजनल मैनेजर, आईएपीबी ने कहा, आईएपीबी को EYELIKE™ फंडस कैमरा पर सैमसंग और लैब एसडी के साथ निरंतर अपनी भागीदारी पर गर्व है। हमारा काम सभी के लिए बेहतर भविष्‍य के निर्माण में सभी क्षेत्रों के आपसी सहयोग के महत्‍व पर प्रकाश डालता है। अब अंतरराष्‍ट्रीय दृष्टि दिवस नजदीक आ रहा है, हम याद दिलाना चाहते हैं कि 2030 इन साइट रणनीति का मतलब है प्रगति में तेजी लाने के लिए नई टेक्‍नोलॉजी से जुड़ना।

 

होल्‍डन यून सेउंग किम, सीईओ, लैबएसडी इंक ने कहा, “EYELIKE™ टेक्‍नोलॉजी और हेल्‍थकेयर इंडस्‍ट्रीज में लीडर्स के बीच सहयोग का परिणाम है, जिसका लक्ष्‍य सुलभ और किफायती नेत्र देखभाल की राहत में बाधाओं को दूर करना है। अपनी भागीदारी का विस्‍तार करके, हम 2030 इन साइट रणनीति के तीन प्रमुख घटकों- उन्‍नत, एकीकृत और सक्रियता- को आगे बढ़ा रहे हैं- ताकि प्‍लेटफॉर्म को टिकाऊ और व्‍यापक बनाया जा सके।

 

इस अनूठे और किफायती समाधान के माध्‍यम से सैमसंग वियतनाम, मोरक्‍को और पैपुआ न्‍यू गिनी में पिछड़े वर्ग के लोगों की मदद कर रहा है।

 

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

कॉरपोरेट > ब्रांड

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top