अब आप सैमसंग पे के जरिये कर सकते हैं केरल, महाराष्‍ट्र और कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बाढ़ राहत कोष में दान

05-09-2019
Share open/close

उपभोक्‍ता अब अपने सैमसंग स्‍मार्टफोन का उपयोग कर, दे सकते हैं राहत कार्यों में अपना योगदान

 

 

केरल, महाराष्‍ट्र और कर्नाटक में हजारों लोगों को प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित होते देख सैमसंग ने अपने उपभोक्‍ताओं द्वारा अपने सैमसंग स्‍मार्टफोन का उपयोग कर राहत कार्यों में योगदान करने का विकल्‍प पेश किया है।

 

सैमसंग उपभोक्‍ता अब सैमसंग पे और सैमसंग पे मिनी का उपयोग करते हुए सीधे मुख्‍यमंत्री बाढ़ राहत कोष में अपना योगदान दे सकते हैं। सैमसंग अपनी इस पहल के जरिये इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाना चाहती है और उसका लक्ष्‍य संबंधित राज्‍य सरकारों के पुनर्वास कार्यक्रम को समर्थन देने के लिए राहत कार्यों में योगदान के लिए उपभोक्‍ताओं को एक प्‍लेटफॉर्म उपलब्‍ध कराना है। सैमसंग पे में, यूजर्स आसानी से मुख्‍यमंत्री बाढ़ राहत कोष के विकल्‍प को खोज सकते हैं और यह दान करने के अनुभव को परेशानी मुक्‍त बनाता है और केवल एक क्लिक पर यह काम किया जा सकता है।

 

सैमसंग इंडिया के वरिष्‍ठ निदेशक, सर्विस और मोनेटाइजेशन, संजय राजदान ने कहा, हम अपने उपभोक्‍ताओं को बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए आगे आने को प्रोत्‍साहित करते हैं। सैमसंग में, हम अर्थपूर्ण इन्‍नोवेशन के निर्माण पर भरोसा करते हैं जो लोगों के जीवन में बदलाव लाएं। सैमसंग पे और सैमसंग पे मिनी का उपयोग कर, उपभोक्ता अपने स्‍मार्टफोन पर एक आसान स्‍वाइप के जरिये दान दे सकते हैं।

 

पूर्व में, सैमसंग समाज में योगदान देने के लिए कई कार्यक्रमों की शुरुआत कर चुकी है। इन कार्यक्रमों में केयर फॉर जे एंड केऔर केयर फॉर चेन्‍नईशामिल हैं, जहां सैमसंग के कर्मचारियों ने जम्‍मू और कश्‍मीर के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में तथा चेन्‍नई बाढ़ के दौरान राहत कार्यों में दान दिया था।

 

2018 में, सैमसंग इंडिया ने बाढ़ से प्रभावित लोगों तक पहुंचने के अपने प्रयासों के तहत अपने उपभोक्‍ता सेवा वाहनों के जरिये केरल में राहत कैम्‍प स्‍थापित करने में मदद की थी। सेवा के लिए मदद को बढ़ाते हुए, पूरे देश में सैमसंग कर्मचारियों, जिसमें इसके नोएडा और बेंगलुरु स्थित आरएंडडी सेंटर्स एवं नोएडा और चेन्‍नई के नजदीक श्रीपेरुम्‍बदूर स्थित दो फैक्ट्रियों के कर्मचारी शामिल हैं, ने केरल के लोगों की मदद के लिए स्‍वैच्छिक योगदान में भागीदारी की थी। इस पहल के जरिये, सैमसंग इंडिया ने केरल मुख्‍यमंत्री आपदा राहत कोष (सीएमडीआरएफ) में 1.5 करोड़ रुपए का योगदान दिया था और इसके अलावा राज्‍य के लोगों के लिए 10,000 बिस्‍तर दान किए थे।

 

सैमसंग पे, सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स की एक मोबाइल पेमेंट और डिजिटल वॉलेट सर्विस है जो यूजर्स को संगत फोन का उपयोग कर भुगतान करने में सक्षम बनाती है। यह सर्विस नियर-फील्‍ड कम्‍युनिकेशंस का उपयोग कर कॉन्‍टैक्‍टलेस पेमेंट के साथ ही साथ मैग्‍नेटिक सिक्‍योर ट्रांसमिशन के जरिये मैग्‍नेटिक स्ट्रिप-ओनली पेमेंट टर्मिनल को भी सपोर्ट करती है। यह भारत में भीम यूपीआई, वॉलेट पेमेंट्स, गिफ्ट कार्ड्स और बिल भुगतान की भी पेशकश करता है।

 

 

सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी लिमिटेड के बारे में

 

सैमसंग अपने बदलावपूर्ण आइडिया और तकनीक के साथ दुनिया को प्रभावित और भविष्‍य का आकार प्रदान करता है। कंपनी ने टीवी, स्‍मार्टफोन, वियरेबल डिवाइसेस, टैबलेट, डिजिटल उपकरण, नेटवर्क सिस्‍टम और मेमोरी, सिस्‍टम एलएसआई, फाउंड्री और एलईडी सॉल्‍यूशंस की दुनिया को नए सिरे से परिभाषित किया है।

सैमसंग इंडिया से जुड़ी ताज़ा खबरों के लिए, सैमसंग इंडिया न्‍यूजरूम news.samsung.com/in पर जाएं।

हिंदी के लिए सैमसंग नयूजरूम भारत news.samsung.com/bharat पर लॉगऑन करें।

आप हमें ट्विटर @SamsungNewsIN पर भी फॉलो कर सकते हैं।

टैग्स

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top