इस नए साल लोगों की मांग पर सैमसंग ‘बिग TV’ फेस्टिवल की वापसी; पाइए मुफ्त साउंडबार, गैलेक्सी टैब, आकर्षक कैशबैक और बहुत कुछ

04-01-2022
Share open/close

 

भारत के सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड सैमसंग ने 55-इंच और उससे बड़ी स्क्रीन की QLED और UHD रेंज के टेलीविजन के लिए भारी मांग को देखते हुए एक बार फिर बिग TV फेस्टिवल ऑफर पेश किया है। ये ऑफर 1 से 31 जनवरी 2022 तक देश के सभी प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलरों के पास उपलब्ध होंगे।

 

नया साल उन लोगों के लिए खुशियों का संदेश लेकर आया है जो अपने घर में मनोरंजन के सेट अप को एक स्मार्ट टेलीविजन के साथ-साथ एक साउंडबार के दोहरे फायदे के साथ मुकम्मल करना चाह रहे थे या फिर जिन्हें एक कनेक्टेड एक्सपीरियंस का आनंद लेने के लिए एक टैबलेट की दरकार थी।

 

जो उपभोक्ता अपने मौजूद टेलीविजन को ज्यादा बड़ी स्क्रीन वाले टेलीविजन के साथ अपग्रेड का मौका तलाश रहे हैं, वे 55-इंच और उससे ज्यादा बड़े नियो QLED 8K TVs, QLED TV और UHD TV की खरीद पर निश्चित उपहारों के साथ विशेष डील का लाभ उठा सकते हैं।

 

इन शानदार ऑफरों में 85-इंच और 75-इंच के नियो QLED 8K TV की खरीद पर 94,990 रुपये मूल्य का मुफ्त साउंडबार शामिल है।

 

उपभोक्ताओं को 65-इंच के नियो QLED 8K TV, 75-इंच के UHD TV, 65-इंच और 55-इंच के नियो QLED TV और 65-इंच और 55-इंच के QLED TV की खरीद पर गैलेक्सी A7 LTE टैब उपहार स्वरूप मिलेगा, जिसकी कीमत 21,999 रुपये है।

 

इस रोमांच को एक और स्तर ऊपर ले जाते हुए उपभोक्ता 20% तक कैशबैक और एक्सटेंडेड वारंटी ऑफरों का लाभ भी उठा सकेंगे। साथ ही उनके लिए सैमसंग के 55-इंच और उससे ऊपर की प्रीमियम रेंज के टेलीविजनों पर 1,990 रुपये जितनी कम रकम से शुरू होने वाली मासिक किस्तों की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

 

इन-होम एंटरटेनमेंट की बढ़ती लोकप्रियता के साथ बड़ी स्क्रीन वाले TV की मांग में भी तेजी आ रही है। उपभोक्ता TV पर व्यापक रेंज के कंटेंट देखने लगे हैं, जिसके कारण ऊंचे दर्जे का देखने और सुनने का अनुभव बड़ी स्क्रीन वाले टेलीविजनों की बढ़ती लोकप्रियता में मुख्य भूमिका निभा रहा है। सैमसंग में हमें इस बात में कोई संदेह नहीं है कि बिग TV उत्सव हमारे उन उपभोक्ताओं के लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा जो उच्च श्रेणी के TV के साथ अपने घर को अपग्रेड कर नए साल का स्वागत करना चाहते हैं,” सैमसंग इंडिया में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहनदीप सिंह ने कहा

 

इन ऑफरों के एक हिस्से के तौर पर, सैमसंग QLED TV 10-साल की अतिरिक्त नो-स्क्रीन बर्न-इन वारंटी के साथ आएंगे। उपभोक्ताओं को अन्य सैमसंग TV पर एक साल की स्टैंडर्ड और एक साल की अतिरिक्त वारंटी भी मिलेगी।

सैमसंग का प्रीमियम TV और साउंडबार लाइन-अप

सैमसंग QLED टेलीविजन

सैमसंग QLED TV अत्याधुनिक पिक्चर क्वालिटी के साथ आने वाले खूबसूरत डिजाइन के साथ प्रीमियम TV और होम एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में एक नये युग की शुरुआत कर रहा है। यह क्वाण्टम डॉट टेक्नोलॉजी से संचालित है, जो TV के ब्राइटनेस लेवल को अधिकतम संभव स्तर तक निखारता है और ज्यादा चटखदार और गहरे रंग देता है, जिससे दर्शकों को वही दृश्य अनुभव मिल पाता है जैसा सोच कर उसके निर्माताओं ने कंटेंट की रचना की होती है। QLED TV में ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड (OTS) और एक्टिव वॉयस एम्प्लिफायर (AVA) होते हैं जिनसे घर बैठे ही बेजोड़ सिनेमाई अनुभव हासिल होता है।

 

QLED TV में एक एम्बिएंट मोड भी है जो TV को घर की आंतरिक साज-सज्जा से समरूप बना कर उसे एक कलाकृति में बदल देता है। इसके पीछे बहुत सलीके से ‘नो गैप वॉल-माउंट’ लगा होता है जो इसे दीवार पर बिना कोई खाली जगह छोड़े इस तरह चिपका देता है कि यह उसके साथ एकरूप हो जाता है। यह वन रिमोट कंट्रोल पर दिए गए नए बिक्सबी और एलेक्सा फीचर के साथ यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त कनेक्टर या जटिल सेट अप के सभी कनेक्टेड उपकरणों को एक साथ जोड़ने की सुविधा के साथ वॉयस कंट्रोल को एक स्तर और आगे ले जाने की सहूलियत देता है।

क्रिस्टल 4K UHD टेलीविजन

सैमसंग के 4K UHD TV उपभोक्ताओं के हर दिन की जिंदगी में TV के समावेश, इस्तेमाल और व्यवहार के माध्यम से कई सुविधाएं प्रदान करते हैं। क्रिस्टल टेक्नोलॉजी से संचालित सैमसंग UHD TV बेजोड़ तीक्ष्णता और कंट्रास्ट लेवल के साथ आला दर्जे के रंगों की प्रस्तुति के लक्ष्य के साथ तैयार किए गये हैं। क्रिस्टल 4K डिस्प्ले, मल्टी व्यू, एडैप्टिव साउंड, टैप व्यू, स्क्रीन मिररिंग, लैग फ्री गेमिंग जैसे अनेकों फीचर्स के साथ ये TV उपभोक्ताओं के हाथ में वह ताकत देते हैं कि वे विस्तारित पिक्चर क्वालिटी और उच्च श्रेणी के कंटेंट उपभोग करने की क्षमताओं का आनंद उठा सकें।

QLED 8K TV 

प्रीमियम TV के क्षेत्र में अग्रणी दुनिया का पहला सैमसंग QLED 8K TV अल्ट्रा-प्रीमियम TV और होम एंटरटेनमेंट के पूरे परिदृश्य को पुनर्परिभाषित कर रहे हैं। सैमसंग का QLED 8K TV इनफिनिटी स्क्रीन, एडैप्टिव तस्वीरें, एक्टिव वॉयस एम्प्लिफायर, Q-सिम्फनी और ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड+ जैसे फीचर्स के साथ आता है जो आज की तारीख में उपलब्ध अधिकतम स्पष्ट पिक्चर क्वालिटी तथा डायनेमिक श्रव्य अनुभव प्रदान करते हैं।

 

सैमसंग QLED 8K TV रियल 8K रिजॉल्यूशन, 8K AI अपस्केलिंग, क्वाण्टम प्रोसेसर 8K, और क्वाण्टम HDR के साथ आता है – ये सारे एक अद्भुत 8K अनुभव प्रदान करने के लिए बनाए गए हैं।

 

सैमसंग 8K QLED TV में 3.3 करोड़ पिक्सेल हैं, जो कि 4K UHD TV में मौजूद रिजॉल्यूशन का चार गुना और फुल HD TV के रिजॉल्यूशन का 16 गुना हैं, जिनसे उपभोक्ताओं को एक ऐसा शानदार डिस्प्ले हासिल हो पाता है, जिसे देख कर वे मुग्ध हो जाते हैं। ये 3.3 करोड़ पिक्सेल ज्यादा तीक्ष्ण रिजॉल्यूशन देते हैं जिससे दर्शकों को देखे जाने वाले दृश्य में जीवंतता और वास्तविकता अनुभव होने लगती है।

Q सीरीज साउंडबार 

एक आकर्षक और कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर के साथ सैमसंग Q सीरीज साउंडबार सैमसंग QLED TV के सौंदर्य के साथ पूरी तरह मेल खाता है। Q सीरीज साउंडबार में प्रीमियम टेक्सटाइल ब्रांड क्वाद्रत (HW-Q900T मॉडल में उपलब्ध), के कपड़े इस्तेमाल किए गए हैं, जो न सिर्फ इसे देखने में सुंदर बनाते हैं, बल्कि इसकी आवाज को भी और मोहक बना देते हैं।

 

Q सीरीज साउंडबार डॉल्बी एटमॉस® टेक्नोलॉजी के साथ आता है और ऐसा बहुआयामी सिनेमाई ऑडियो पेश करता है जो किसी भी थिएटर के अनुभव को टक्कर दे सके। इसका उच्च स्तरीय ऑडियो सैमसंग TV के प्रीमियम पिक्चर के साथ मेल खाता है। इस सीरीज में सैमसंग की ट्रेडमार्क Q-सिम्फनी टेक्नोलॉजी शामिल है जो TV स्पीकर और Q साउंडबार, दोनों को एक साथ काम करते हुए आवाजों का अद्भुत मेल पैदा करती है।

 

 

 

 

टैग्स

प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top