उस बड़े सैमसंग मॉनिटर पर ढेर सारा काम, और कुछ मस्ती भीः वरुण कृष्णन

05-05-2020
Share open/close

मैं पिछले कई वर्षों से ऑफिस का काम घर से ही कर रहा हूं, जिसमें अक्सर बैठकों, यात्राओं, फोन कॉल और कई दूसरी बातों से बाधा आती रहती है। लेकिन अभी, जब सारी यात्राएं और सामाजिक संबंध पूरी तरह ठहर चुके हैं, तब मेरी कार्यक्षमता अपने सबसे उच्चतम स्तर पर है। हमारा ऑफिस खुले एक महीने से कुछ ज्यादा समय हो गया है और अब फोनएरेना धीरे-धीरे इस सच्चाई से रूबरू हो रहा है कि यह एक ऑनलाइन पब्लिकेशन है।

 

हमारे सामने अपने तरह की कई चुनौतियां मौजूद हैं क्योंकि हम अपने स्टूडियो तक नहीं पहुंच सकते और न ही हमे कुछ अन्य उपकरण हासिल कर पा रहे हैं, लेकिन यह एक सच्चाई है कि घर से ऑफिस का काम करना आने वाले समय का सामान्य चलन होने जा रहा है और हम सब इसके लिए अपने को तैयार कर रहे हैं।

 

यदि मैं अपनी कार्यक्षमता के बारे में बात करूं तो जब मुझे काम करवाने होते हैं, तो मैं हमेशा से डेस्कटॉप को पसंद करता रहा हूं। मैं मल्टी-मॉनिटर सेटअप में भरोसा करता हूं और हाल ही में मैंने 27-इंच के डुअल सैमसंग कर्व्ड एलईडी मॉनिटर का प्रयोग शुरू किया है, जो कि न केवल काम के लिए, बल्कि गेमिंग के लिए भी बेहतरीन है। जब भी मुझे ऐसा लगता है कि अब थोड़ा आराम की जरूरत है, तो मेरा कार्यक्षेत्र एक गेमिंग सेटअप में बदल जाता है। मुझे यात्राएं बहुत पसंद हैं और मुझे उड़ने से (सचमुच वाला) प्यार है। हाल के दिनों में बंद हो चुकी मेरी उड़ानों की भरपाई करने के लिए मैं कभी मेरे फ्लाइट सिम्युलेटर पर अपनी पसंदीदा जगहों की उड़ान भर लेता हूं, तो कभी किसी एफ1 गेम में ड्राइव कर कार से तफरीह न कर पाने की कमी को पूरा कर लेता हूं।

 

एक-दूसरे से संपर्क में रहना आज जितना आवश्यक है, उतना पहले शायद कभी नहीं था और इसका मतलब यह हुआ कि आज की तारीख में मोबाइल हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण गैजेट में से एक हो गया है। हमें अपने गैजेट्स को बहुत सावधानी के साथ इस्तेमाल करने की जरूरत है, क्योंकि इस वक्त उनकी मरम्मत करवा पाना या नया खरीद पाना बहुत मुश्किल है। हालांकि इसका एक दूसरा पहलू यह है कि इस समय फिशिंग सहित साइबर अपराध बहुत बढ़ गये हैं क्योंकि हममें से ज्यादातर लोग अपना बहुत समय ऑनलाइन बिता रहे हैं। यह बहुत आवश्यक है कि हम डिजिटल दुनिया में सतर्क रहें और सुरक्षित रहें और साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इस विषय पर जागरूक करने की कोशिश करें।

 

इस लॉकडाउन ने मुझे कुछ ऐसी चीजों पर काम करने का समय दे दिया है जिन्हें मैं लंबे समय से टालता आ रहा था। मेरे फोटो के लगातार बढ़ते भंडार की छंटाई, महत्वपूर्ण फाइलों का बैकअप लेना, क्लाउड पर अपने डेटा को व्यवस्थित करना इत्यादि ऐसे ही काम हैं, जो समय की कमी के कारण अटके पड़े थे। और अनुमान लगाइए कि आजकल मेरा सबसे पसंदीदा काम क्या हैः यह है अपने आसपास बिखरे पड़े पुराने गैजेट्स का इस्तेमाल करना। साथ ही मैं अपने प्रोग्रामिंग स्किल को भी निखार रहा हूं और एक नई लैंग्वेज सीखने की कोशिश कर रहा हूं।

 

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के अलावा इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक भी मेरे दिल के बहुत करीब है और मैं कुछ ऐसे वाद्यों (मृदंगम और कंजिरा) को एक बार फिर बजाने की कोशिश कर रहा हूं जो मैं पहले बजाया करता था।

 

[वरुण कृष्णन फोनएरेना.कॉम के मुख्य संपादक हैं और 2005 से ही गैजेट्स के बारे में लिखते रहे हैं। यह आलेख उन्होंने सैमसंग न्यूजरूम भारत के विशेष आग्रह पर लिखा है।]

कॉरपोरेट > लोग एवं कल्चर

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top