ऑदित्य वेंकटेश के टिप्स: साधारण को असाधारण तरीके से करें कैप्चर #withGalaxy
सैमसंग हमेशा से मोबाइल फोटोग्राफी के क्षेत्र में आधुनिकतम तकनीक के साथ सबसे आगे रहा है और गैलेक्सी स्मार्टफोन में इंडस्ट्री की सबसे उन्नतक्षमताएं उपलब्ध कराई है। अन्य फीचर्स के अलावा इनमें मौजूद सिंगल टेक, प्रो-मोड, अल्ट्रा-वाइड, हाइपरलैप्स जैसी सुविधाएं आपकी फोटोग्राफी क्षमता को अगले स्तर तक लेकर जाती हैं और आपके अंदर छिपे फोटोग्राफर को उभारती हैं।
ऐसे ही फोटोग्राफी के दीवाने हैं ऑदित्य वेंकटेश। यात्राओं के शौकीन, एक कुशल फोटोग्राफर और गैलेक्सी के विशेषज्ञ ऑदित्य की उत्सुकता उन्हें हर दिन अपने आसपास मौजूद खूबसूरती – जो अमूमन हमारी आंखों से छूट जाती है- को कैमरे में कैद करने केलिए प्रेरित करती है।
ऑडि टीम गैलेक्सी का हिस्सा हैं और लंबे समय से गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा तथा गैलेक्सी नोट20 अल्ट्रा का इस्तेमाल कर कुछ बेहद चमत्कारिक तस्वीरें खींचते रहे हैं।
उन्होंने अपने पसंदीदा कैमरा फीचर के बारे कई बातें हमारे साथ साझा कीं और साथ ही कुछ टिप भी दिये जिनका इस्तेमाल कर आप फोटोग्राफी के लिएअपने स्मार्टफोन का अधिकतम इस्तेमाल कर सकते हैं।
रिजॉल्यूशन है असली चीज
गैलेक्सी नोट20 अल्ट्रा के 108 मेगापिक्सेल कैमरे के साथ आप क्रॉपिंग के बाद भी तस्वीर की बारीकियां पकड़ सकते हैं।
ऑदित्य की सलाह: अपनेस्मार्टफोन के कैमर को तस्वीर खींचने के लिए इस्तेमाल कीजिए और उसके बाद किसी तरह की काट-छांट करने के लिए सोशल ऐप का प्रयोग कीजिए। इस तरह से आप सबसे अच्छी तस्वीरें हासिल कर पाएंगे।
ज्यादा उपयोगिता के लिए प्रो मोड
जैसा आप चाहते हैं, बिलकुल वैसी ही तस्वीर बनाने के लिए प्रो मोड का इस्तेमाल कीजिए। यह आपको कैमरे के फंक्शन के हर आयाम को नियंत्रित करने में मदद करेगा।
ऑदित्य की सलाह: यदिआप मैनुअल सेटिंग्स का इस्तेमाल करने में सहूलियत नहीं महसूस करते तो गैलेक्सी नोट20 अल्ट्रा का नाइट मोड एक्सपोजर को इस तरह एडजस्ट करने में बहुत उपयोगी है, जिससे सबसे अच्छी लाइटिंग और तस्वीर की सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता हासिल हो सके।
टेलीफोटो लेंस
कैमरे में दूर तक पहुंचने वाला ऑप्टिकल टेलीफोटो लेंस होने से ऐसी वस्तुओं को फ्रेम में समेटने में आसानी होती है, जो आपसे बहुत दूर हों। गैलेक्सी नोट20 अल्ट्रा का 12 मेगापिक्सेल टेलीफोटो कैमरा 50X सुपर रिजॉल्यूशन जूम के साथ मिलकर इस काम के लिए बिलकुल सही है।
ऑदित्य की सलाह: एक मखमली/मुलायम कपड़ा हमेशा साथ रखें ताकि तस्वीर लेने से पहलेआप लेंस को अच्छी तरह साफ कर सकें। इससे तस्वीरें अधिकतम स्पष्टता के साथ आएगी।
जादुई स्लो मोशन
सुपर स्लो-मो और स्लो मोशन में लगभग सब कुछ जादुई दिखता है। 960एफपीएस आपके फुटेज को 40वें हिस्से तक धीमा कर देता है! आप हर छोटी से छोटी बात बहुत विस्तार से देख सकते हैं।
ऑदित्य की सलाह: यदिआप स्लो मोशन वीडियो को शूट कर रहे हैं, तो ऐसी जगह शूट कीजिए जहां बहुत रोशनी हो। यह एक्स्ट्रीम फ्रेम रेट की भरपाई करेगा, जिस पर आपका फोन शूट कर रहा है। इनडोर शूटिंग से बचना चाहिए जहां प्रकाश का स्रोत एसी इलेक्ट्रिसिटी से आ रहा हो क्योंकि इससे आपकी ईमेज में फ्लिकर आ सकता है।
हाइपरलैप्स के साथ कहिए कहानियां
चीजों को एक खास नजरिया देने के लिए हाइपरलैप्स के साथ कहानियां गढ़िए। छोटे-छोटे बदलाव, जो आप वास्तविक समयांतराल में नहीं देख सकते – जैसे कि एक पौधे को बढ़ते हुए या बादलों को चलते हुए देखना – इस फीचर की मदद से बहुत खूबसूरती के साथ कैमरे में कैद किए जा सकते हैं।
ऑदित्य की सलाह: स्मार्टफोनके फॉर्म फैक्टर (आकार-प्रकार) को अपने पक्ष में इस्तेमाल करें। इसे छोटी जगहों में रख दें, जमीन के नजदीक ले जाएं और खास नजरिए ढूंढ निकालें।
प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com