कोविड के खिलाफ भारत की जंग में साथः सैमसंग कर रही 50,000 से अधिक कर्मचारियों और लाभार्थियों का टीकाकरण

03-06-2021
Share open/close

सैमसंग इंडिया ने कोविड के खिलाफ भारत की जंग में मदद करते हुए 50,000 से अधिक कर्मचारियों का टीकाकरण शुरू कर दिया है।

 

इस हफ्ते गुरुग्राम में टू होराइजन सेंटर स्थित कंपनी के दक्षिण पश्चिम एशिया मुख्यालय, देश में सैमसंग के तीन अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) केंद्रों में से एसआरआई-नोएडा में स्थित केंद्र, बेंगलूरु में सैमसंग आॅपरा हाउस स्थित दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल एक्सपीरियंस सेंटर तथा देश भर में विभिन्न शाखा कार्यालयों पर कर्मचारियों के लिए आॅन-साइट टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया गया। चेन्नई के निकट श्रीपेरुंबुदूर संयंत्र में भी एक टीकाकरण शिविर लगाया गया।

 

कर्मचारी भारी उत्साह के साथ टीकाकरण स्थलों पर पहुंचे और कंपनी ने कोविड के नियमों एवं उचित व्यवहार का पूरी सख्ती के साथ पालन किया। गुरुग्राम मुख्यालय जैसे कुछ स्थानों पर कर्मचारियों के परिजन भी टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल हुए। अगले कुछ हफ्तों में विभिन्न शहरों में टीकाकरण के और भी अभियान चलाने की योजना बनाई गई है।

 

जन कल्याण के अपने कार्यक्रमों के तहत सैमसंग भारत में 50,000 से अधिक कर्मचारियों और लाभार्थियों के टीकों का खर्च खुद ही उठाएगी। इसमें देश भर के इलेक्ट्राॅनिक्स रिटेल स्टोर्स में काम करने वाले सभी सैमसंग एक्सपीरियंस कंसल्टेंट (स्टोर प्रमोटर) भी शामिल रहेंगे।

 

 

यह कार्यक्रम सैमसंग इंडिया के पिछले महीने घोषित सीएसआर कार्यक्रम के अलावा है। उस कार्यक्रम में आॅक्सीजन कंसंट्रेटर, आॅक्सीजन सिलिंडर और एकदम नई लो डेड स्पेस सिरिंज के जरिये कोविड केयर में मदद करना एवं केंद्र तथा राज्य सरकारों को दान देकर उनके कोविड केयर कार्यक्रमों में मदद करना शामिल है।

 

सैमसंग इंडिया में वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मानव संसाधन (एचआर) प्रमुख समीर वधावन ने कहा, “टीकाकरण कार्यक्रम में अपने कर्मचारियों का उत्साह देखकर और उन्हें कोविड के खिलाफ लड़ाई में योगदान करते देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। सैमसंग में हम मानते हैं कि कंपनी का मतलब है उसमें काम करने वाले लोग। कोविड-19 के बाद सैमसंग इंडिया ने कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें चिकित्सा सेवा, घर पर सहायता (होम असिस्टेंस) एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए मदद शामिल है। टीकाकरण अभियान में कर्मचारी तथा कुछ अन्य लाभार्थी शामिल रहेंगे और उनकी सुरक्षा तथा कुशलता का पूरा ध्यान रखा जाएगा क्योंकि जब तक हर कोई सुरक्षित नहीं हो जाता तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं है।”

 

 

सैमसंग इंडिया में कंज्यूमर इलेक्ट्राॅनिक्स डिविजन से इंदु कपूर कहती हैं, “बहुत अच्छा लगता है, जब आपको पता चलता है कि आपकी कंपनी आपका ही नहीं बल्कि आपके परिवार का भी ध्यान रख रही है।”

 

सैमसंग इंडिया में ग्राहक सेवा टीम से हसित मनकोडी कहते हैं, “जब आपके नियोक्ता आपका ध्यान रखते हैं तो आप सुरक्षित महसूस करते हैं। मैं एचआर विभाग में अपने सहकर्मियों को सलाम करता हूं, जिन्होंने इस महामारी के दौरान और खास तौर पर हाल में आए संकट के दौरान दिन-रात काम करके सुनिश्चित किया कि कर्मचारियों की आॅक्सीजन, अस्पताल में बेड, दवाओं की जरूरत पूरी हो सके और उन्हें भावनात्मक सहारा भी मिले।”

 

 

 

सैमसंग में कर्मचारी की सेहत, सुरक्षा तथा कुशलता सबसे बड़ी प्राथमिकता है। कर्मचारियों और उनके परिजनों को दवा की आपूर्ति, अस्पताल की सुविधा एवं होम-केयर के बारे में जानकारी देने तथा यह सब उपलब्ध कराने के लिए हमने देश भर में आंतरिक (इन-हाउस) व्यवस्था की है और टीमें भी बनाई हैं। सैमसंग ने चिकित्सा सुविधा और घर पर सहायता प्रदान की है और व्यक्तिगत क्षति, दुख, टीकाकरण से जुड़ी भ्रांतियां, तनाव एवं महामारी से पैदा हुई खीझ दूर करने एवं मानसिक स्वास्थ्य बरकरार रखने के लिए विशेषज्ञों की सहायता भी उपलब्ध कराई है।

 

गहन चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए सैमसंग ने धनी हेल्थकेयर के साथ हाथ मिलाया है, जिसके तहत कर्मचारी एक वर्ष तक दिन में किसी भी समय मुफ्त आॅनलाइन परामर्श कर सकते हैं। सैमसंग अस्पताल, आॅक्सीजन आपूर्तिकर्ता, केमिस्ट, ब्लड बैंक, जांच केंद्र और एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं के सत्यापित संपर्क एवं फोन नंबर आदि साझा कर कर्मचारियों की मदद करने के लिए होम असिस्टेंस कार्यक्रम भी चला रही है।

 

 

साथ ही कर्मचारियों को कोविड केयर के लिए स्वास्थ्य बीमा में टाॅप-अप उपलब्ध कराया गया है और कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के लिए घर पर ही उपचार का खर्च भी समूह स्वास्थ्य बीमा पाॅलिसी में शामिल किया गया है। सैमसंग जरूरतमंद कर्मचारियों को मूल पाॅलिसी की राशि के बराबर काॅरपोरेट स्वास्थ्य बीमा बफर भी प्रदान कर रही है।

कॉरपोरेट > अन्य

कॉरपोरेट > लोग एवं कल्चर

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top