गर्मियों का स्वागत करें फ्रॉस्ट-फ्री रेफ्रिजरेटर्स पर आकर्षक सैमसंग डिलाईट ऑफरों के साथ; फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर उपलब्ध
सैमसंग की फ्रॉस्ट फ्री श्रृंखला पर 25 प्रतिशत तक की छूट, 10 प्रतिशत कैशबैक एवं 1650 रु. तक की नो कॉस्ट ईएमआई
भारत के सबसे बड़े एवं सबसे भरोसेमंद कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं स्मार्टफोन ब्रांड, सैमसंग ने आज फ्लिपकार्ट एवं अमेज़न पर अपने फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर्स की श्रृंखला पर सैमसंग डिलाईट ऑफर्स की घोषणा की। सैमसंग डिलाईट ऑफर्स 19 से 22 मार्च, 2020 के बीच उपलब्ध रहेंगे।
सैमसंग डिलाईट ऑफर्स के तहत उपभोक्ता रेफ्रिजरेटर्स 19,790 रु. के शुरुआती मूल्य पर 25 प्रतिशत की छूट, 10 प्रतिशत इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट एवं 12,000 रु. तक के एक्सचेंज बेनेफिट्स तथा 1650 रु. की नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं।
सैमसंग ये ऑफर अपने फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर्स की संपूर्ण श्रृंखला पर प्रदान करेगा, जिसमें हाल ही में लॉन्च किए गए कर्ड मैस्ट्रो रेफ्रिजरेटर, बेस स्टैंड ड्रॉअर के साथ डबल डोर रेफ्रिजरेटर तथा कन्वर्टिबल रेफ्रिजरेटर शामिल हैं। इन मॉडल्स में कम्प्रेसर पर 10 साल की वॉरंटी तथा स्टेब्लाईज़र फ्री ऑपरेशन के लिए डिजिटल इन्वर्टर टेक्नॉलॉजी है, ताकि रेफ्रिजरेटर होम इन्वर्टर एवं सोलर एनर्जी पर भी कम बिजली खर्च करते हुए चल सकें। ये अनेक रंगों व डिज़ाईन में उपलब्ध होंगे।
सैमसंग इंडिया पर डायरेक्टर- ऑनलाईन बिज़नेस, कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, पीयूष कुन्नापालिल ने कहा, ‘‘ग्राहक केंद्रित ब्रांड के रूप में सैमसंग उपयोगी इनोवेशंस के साथ सर्वश्रेष्ठ उत्पाद प्रदान करने के लिए समर्पित है। ग्राहकों के लिए हम ऐसे रेफ्रिजरेटर्स की ओर केंद्रित हुए हैं, जो ज्यादा सुविधा, ज्यादा स्टोरेज स्पेस एवं ज्यादा एनर्जी एफिशियंसी प्रदान करते हों। भारतीय घरों के लिए डिज़ाईन किए गए अपने ग्लोबल नं. 1 फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर्स पर आकर्षक सैमसंग डिलाईट ऑफर प्रस्तुत करने के लिए हम इन गर्मियों में फ्लिपकार्ट और अमेज़न के साथ साझेदारी कर रहे हैं।’’
मूल्य व उपलब्धता
सैमसंग के फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर्स की श्रृंखला 19,790 रु. से शुरू होगी तथा 19 मार्च से 22 मार्च, 2020 के बीच फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज़ एवं अमेज़न सम्मर फेस्ट में इस पर 25 प्रतिशत तक की छूट, 10 प्रतिशत इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट (फ्लिपकार्ट पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर एवं अमेज़न पर एमेक्स एवं आरबीएल क्रेडिट कार्ड पर), 12,000 रु. तक के एक्सचेंज फायदे एवं 1650 रु. तक की नो-कॉस्ट ईएमआई उपलब्ध होगी।
सैमसंग की फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर श्रृंखला की विशेषताएं
कर्ड मैस्ट्रो: घर के लिए दैनिक इनोवेशन
कर्ड मैस्ट्रो भारत में रेफ्रिजरेटर की पारंपरिक फूड स्टोरेज एवं फूड प्रिज़र्वेशन की मान्यता को बदल देगा। कर्ड मैस्ट्रो दही जमाने की समस्या का समाधान करता है, जो एक मुश्किल एवं समय लेने वाली प्रक्रिया है।
कर्ड मैस्ट्रो रेफ्रिजरेटर आपको अपने परिवार के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय देते हैं। इनमें पाँच से छः घंटे में दही जम जाता है। हल्का दही जमने में पाँच घंटे का समय लगता है जबकि गाढ़ा दही जमने में छः घंटे का समय लगता है। आपको दूध उबालकर ठंडा करना होता है और इसमें कर्ड कल्चर मिलाना होता है। इसके बाद कर्ड मैस्ट्रो इसका फर्मेंटेशन करता है। यह न केवल इसे फर्मेंट करता है, बल्कि दही को स्टोर भी करता है।
कर्ड मैस्ट्रो हर बार एक समान दही जमाता है और अलग-अलग मौसमों में भी दही जमाने की समस्याओं को दूर करता है।
स्मार्ट कन्वर्टिबल रेफ्रिजरेटर्स
स्मार्ट कन्वर्टिबल 5-इन-1 ट्विन कूल रेफ्रिजरेटर पाँच मोड्स – नॉर्मल, एक्स्ट्रा शॉपिंग, वैकेशन, सीज़नल एवं होम अलोन में आते हैं। कन्वजऱ्न मोड न केवल स्टोरेज की अलग अलग जरूरतों के लिए परफेक्ट समाधान है, बल्कि इसका हर मोड बिजली की बचत भी करता है। ट्विन कूलिंग प्लस एक स्वतंत्र कूलिंग सिस्टम है, जो फ्रिज एवं फ्रीज़र में एयरफ्लो को पृथक करता है तथा फूड को फ्रिज एवं फ्रीज़र के बीच अदला बदली करने में दुर्गंध को रोकता है।
नॉर्मल मोड द्वारा फ्रिज एवं फ्रीजर में सर्वश्रेष्ठ कूलिंग मिलती है, जिससे बर्फ तेजी से जमती है। एक्स्ट्रा शॉपिंग मोड में अतिरिक्त सुविधा दी गई है, जिसके द्वारा ज्यादा स्पेस की जरूरत पड़ने पर फ्रीजर को फ्रिज में बदला जा सकता है। सीज़नल मोड एवं वैकेशन मोड मौसमी जरूरतों के लिए फ्रीजर को टर्न ऑफ कर देते हैं। साथ ही फ्रीजर का उपयोग उस समय भी जारी रखा जा सकता है, जब आप सफर पर गए हों। इसके लिए आपको फ्रिज स्विच ऑफ होने पर भी फ्रीजर को ऑन रखने का विकल्प मिलता है। होम अलोन मोड द्वारा यूज़र्स फ्रिज स्पेस को स्विच ऑफ कर सकते हैं और फ्रीजर को मिनी फ्रिज की तरह उपयोग में ला सकते हैं।
बेस स्टैंड ड्रॉअर के साथ फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर
सैमसंग के लेटेस्ट फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर्स अतिरिक्त क्षमता प्रदान करने के साथ खास भारत के लिए बनाए गए हैं। अब उपभोक्ता बेस स्टैंड ड्रॉअर में खराब न होने वाली सब्जियां स्टोर करके रख सकते हैं। इस ड्रॉअर द्वारा रेफ्रिजरेटर को टॉल ब्वॉय डिज़ाईन मिलता है, जो भारतीय उपभोक्ता पसंद करते हैं। अब आप अपनी सब्जियां, जैसे प्याज और आलू कमरे के तापमान पर आसानी से रख सकते हैं और इसके लिए आपको अतिरिक्त बास्केट या किचन स्पेस खराब करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
नया डिज़ाईन पैटर्न
विभिन्न डिज़ाईंस एवं पैटर्न्स की जरूरत को पूरा करने के लिए यह श्रृंखला नए डिज़ाईन पैटर्न्स में उपलब्ध है, जो आपके किचन की खूबसूरती भी बढ़ाएगी।
टैग्सAmazon IndiaFlipkartFlipkart SaleFrost freeRefrigeratorSamsung Refrigeratorकर्ड मैस्ट्रोसैमसंगसैमसंग डिलाईट ऑफर्स
प्रोडक्ट्स > घरेलु उपकरण
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com