गैलेक्सी टैब S7 और S7+ के यूजर्स के पास वन UI 3 अपडेट के साथ स्ट्रीमलाइन हुए गैलेक्सी इकोसिस्टम का और अधिक आनंद लेने के अवसर

02-02-2021
Share open/close

सैमसंग के आधुनिकतम टैबलेट डिवाइसेज, टैब S7 और टैब S7+ कार्यक्षमता और कनेक्टिविटी के लिहाज से अनेकों प्रकार के फीचर्स का एक व्यापक रेंज पेश करते हैं जिनसे यूजर्स को अपनी शर्तों पर कनेक्ट होने और पहले की तुलना में ज्यादा काम करने की सहूलियत मिलती है।

 

हाल ही में आयोजित गैलेक्सी अनपैक्ड 2021 इवेंट के दौरान घोषित वन UI 3 के नवीनतम सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ गैलेक्सी टैब S7 और टैब S7+ के यूजर्स अपने टैबलेट का और अधिक इस्तेमाल कर सकते हैं और अभी-अभी लॉन्च हुई गैलेक्सी S21 सीरीज तथा गैलेक्सी बड्स प्रो1 के साथ कनेक्ट रहने के अपने अनुभव को और उन्नत कर सकते हैं।

अपने कई डिवाइस के बीच ज्यादा आसानी से साझा कीजिए

अब आप पहले की तुलना में ज्यादा आसानी से2 अपने अलग-अलग डिवाइसेज – अपने गैलेक्सी टैब S7 या टैब S7+ और गैलेक्सी S213 – के बीच स्विच कर सकते हैं – क्योंकि अब आप आसानी से अपने स्मार्टफोन पर कोई भी टेक्स्ट या तस्वीर कॉपी कर उसे अपने टैब S7 या S7+ पर पेस्ट कर सकते हैं या फिर यही आप टैब से स्मार्टफोन में भी दुहरा सकते हैं।

 

 

आप निर्बाध रूप से सैमसंग इंटरनेट ब्राउजिंग और आपस में जुड़े सभी डिवाइसेज के बीच सैमसंग नोट्स के ज्यादा तेज ऑटो-सिंक का आनंद भी ले सकते हैं। यह खासियत उस समय विशेष तौर पर आपकी मददगार साबित होती है जब आप गैलेक्सी S21 पर ब्राउज कर रहे हों और उसे बिना किसी रुकावट के एक बड़ी स्क्रीन पर ले जाना चाहते हों। अपने गैलेक्सी S21 डिवाइस पर किसी वेबपेज को ब्राउज करने के बाद अपने गैलेक्सी टैब S7 या टैब S7+ पर ‘रिसेंट्स’ बटन क्लिक कीजिए। मेन्यु के सबसे नीचे दाहिनी ओर मौजूद सैमसंग इंटरनेट आइकॉन पर एक सामान्य से टैप के जरिए आपका सबसे हालिया एक्सेस किया हुआ पेज लोड हो जाएगा।4

 

दूसरे स्क्रीन के साथ और भी ज्यादा हासिल कीजिए

कभी-कभी कहीं दूर से बैठकर काम या कोई रचना करते वक्त दो स्क्रीन एक से बेहतर होती हैं। अपना स्क्रीन स्पेस आसानी से बढ़ाने के लिए आप ‘सेकेंड स्क्रीन’ फीचर का उपयोग कर सकते हैं। इसके माध्यम से अलग-अलग मोड की एक पूरी शृंखला के जरिए आप अपने गैलेक्सी टैब S7 या टैब S7+ को अपने लैपटॉप5 के साथ जोड़ सकते हैं। एक्सटेंड मोड आपको आपके विंडो पीसी से जोड़ता है और हर स्क्रीन पर अलग-अलग ऐप के साथ काम करने की सुविधा देता है। इसी तरह डुप्लीकेट मोड आपको यह सुविधा देता है कि यदि आपने अपने टैबलेट पर कोई ऐप या डॉक्यूमेंट खोल रखा हो तो आप उसे सीधे ही अपने लैपटॉप स्क्रीन पर साझा कर सकते हैं और लैपटॉप पर कोई भी बदलाव सेव कर सकते हैं।

 

अपने स्ट्रीमलाइन किए गये गैलेक्सी इकोसिस्टम का आनंद लीजिए

सभी डिवाइसेज में एक बेहतर और सुविधाजनक कीबोर्ड अनुभव के लिए अब आप ‘वायरलेस कीबोर्ड शेयरिंग’6 फीचर का फायदा उठा सकते हैं, जो आपको अपना ‘बुक कवर कीबोर्ड’ आपके स्मार्टफोन7 से लेकर टैबलेट डिवाइस तक – सब से जोड़ने की सहूलियत देता है और आप इन दोनों8 के बीच आसानी से स्विच भी कर सकते हैं। आप कीबोर्ड के टचपैड का इस्तेमाल कर अपने स्मार्टफोन को नियंत्रित और मैनेज कर सकते हैं।

 

 

 

ईयरफोन का इस्तेमाल करने वाले जानते हैं कि डिवाइस बदलने के समय उसे एक से हटाकर दूसरे में जोड़ना कितना असुविधाजनक होता है। यहीं पर ‘ऑटो स्विच’ की सुविधा काम आती है जो जल्दी से अपने आप कनेक्शन स्विच कर आपको अपने सभी डिवाइसेज से गैलेक्सी बड्स प्रो पर मीडिया का आनंद लेने की सुविधा देती है।9 उदाहरण के लिए, यदि आप अपने टैब S7 या S7+ पर यूट्यूब देख रहे हों और उसी वक्त आपको कोई कॉल आ जाए, तो आपका गैलेक्सी बड्स प्रो अपने आप आपके स्मार्टफोन पर शिफ्ट कर जाएगा। आप बड्स को एक बार टैप कर या स्मार्टफोन पर ‘कॉल’ बटन दबा कर कॉल का उत्तर दे सकते हैं।

 

 

 

 

1 नए अपडेट किसी भी ऐसे गैलेक्सी डिवाइस पर उपलब्ध होंगे जो वन UI 3.1 या उससे ऊपर का हो।

2 कॉन्टिन्यू ऐप्स ऑन अदर डिवाइसेज(ऐप्स को अन्य डिवाइसेज पर जारी रखने) की सुविधा उन गैलेक्सी स्मार्टफोन और टैबलेट पर उपलब्ध है, जो वन UI 3.1 या उससे ऊपर के हों। फीचर की उपलब्धता डिवाइस के मॉडल के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।

3 गैलेक्सी स्मार्टफोन और टैब S7 या S7+ को ब्लूटूथ सेटिंग ऑन रख कर एक ही सैमसंग एकाउंट में साइन-इन होना चाहिए। दोनों ही डिवाइस मेंयूजफुल फीचर्स > कॉन्टिन्यू ऐप्स ऑन अदर डिवाइसेजऑन रहना चाहिए। यह फीचर सिर्फ उन्हीं डिवाइस में कारगर होगी जो 2 मीटर की दूरी के भीतर हों, हालांकि इसमें कुछ अंतर हो सकता है।

4 यह वन UI 3.1 या उससे ऊपर के गैलेक्सी स्मार्टफोन और टैबलेट के साथ सैमसंग नोट्स ऐप और सैमसंग इंटरनेट ऐप को सपोर्ट करता है (Wi-Fi 5GHZ & SAK और एंड्रॉयड GO मॉडलों समेत कुछ मॉडल इन्हें सपोर्ट नहीं करते)

5 इस फीचर के लिए WiDi(वायरलेस डिस्प्ले) के योग्य विंडोज 10 PC मॉडल और विंडोज 10 v.2004 या उसके बाद के मॉडल होने जरूरी हैं। गैलेक्सी बुक फ्लेक्स2, गैलेक्सी बुक फ्लेक्स2 5G, गैलेक्सी बुक फ्लेक्स, गैलेक्सी बुक फ्लेक्स अल्फा, गैलेक्सी बुक आयन2, गैलेक्सी बुक आयन, गैलेक्सी बुक S, सैमसंग नोटबुक प्लस2, और विंडोज 10 OS पर चलने वाले सैमसंग नोटबुक प्लस के साथ कम्पैटिबल।

6 वन UI 3.1 या उससे ऊपर के गैलेक्सी स्मार्टफोन और टैब S7 तथा S7+ वायरलेस कीबोर्ड शेयरिंग उपलब्ध है। कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन मॉडलों पर उपलब्ध नहीं। स्मार्टफोन ऐसा होना चाहिए जो ब्लूटूथ HID प्रोफाइल को सपोर्ट करे।

7 यह फीचर सिर्फ ऑधिकारिक सैमसंग बुक कवर कीबोर्ड के साथ काम करता है।

8 वायरलेस् कीबोर्ड शेयरिंग को सक्रिय करने के लिए दोनों डिवाइस अनिवार्य तौर पर एक सैमसंग एकाउंट में लॉग इन होने चाहिए। यूजर नेटवर्क की स्थिति के लिहाज से प्रदर्शन में अंतर दिख सकता है।

9 फोन-टू-टैबलेट की निरंतरता की सुविधा वन UI 3.1 या उससे ऊपर के गैलेक्सी स्मार्टफोन और टैबलेट से जुड़े गैलेक्सी बड्स प्रो को सपोर्ट करती है। गैलेक्सी बड्स+ और गैलेक्सी बड्स लाइव के लिए निरंतरता की यह सुविधा बाद में दी जाएगी। आपका फोन और टैबलेट अनिवार्य रूप से एक ही सैमसंग एकाउंट में लॉग इन होना चाहिए, और दोनों ही डिवाइस में ऑटोमैटिकली स्विच टू अदर डिवाइसेज (अपने आप दूसरे डिवाइस में स्विच हो जाए) फीचर चालू होना चाहिए। स्मार्टफोन के अलग-अलग मॉडलों और ऐप्स के आधार पर निरंतरता की सुविधा में अंतर हो सकता है। कुल मिलाकर निरंतरता की सुविधा इस्तेमाल, नेटवर्क और दूरी के आधार पर अलग-अलग स्तर का प्रदर्शन कर सकती है।

 

टैग्स

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top