द फ्रेम टीवी के साथ सैमसंग ने आपके लिविंग रूम में उतारा भारतीय लोककला का जादू; द फ्रेम टीवी के आर्ट स्टोर में मिली भारतीय कला को जगह

22-10-2021
Share open/close

भारतीय आर्ट गैलरी, फ्लोटिंग कैनवस कंपनी के साथ गठजोड़ के माध्यम से 10 क्लासिकल विधाओं की चुनी गई ऐसी कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जाएगा जो सचमुच समृद्ध और आकर्षक भारतीय विरासत को उभारती हैं

द फ्रेम पर 3-महीनों का कॉम्प्लीमेंटरी आर्ट हाउस सब्सक्रिप्शन ऑफर

 

भारत के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने अपने लाइफस्टाइल टीवी द फ्रेम के कला संग्रह में स्थानीय भारतीय लोक और जनजातीय कलाओं को शामिल कर लिया है, जिसके बाद यह आपके अंदर के कला पारखी को इसे खरीदने के लिए प्रेरित करने वाला और भी लुभावना साधन बन गया है।

 

यह नया संग्रह, जो 1400 से ज्यादा कलाकृतियों की लगातार बढ़ती लाइब्रेरी का एक हिस्सा है, समूचे भारत की कला श्रेणियों को समेटता है, जिसमें भारतीय कलाकारों की समृद्ध विरासत की झलकी मिलती है।

 

सैमसंग ने विभिन्न भारतीय कला रूपों को उनका गौरव लौटाने के लिए फ्लोटिंग कैनवस कंपनी के साथ गठबंधन किया है। द फ्रेम को और भी ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए उपभोक्ता आर्ट स्टोर का तीन महीने का कॉम्प्लीमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं। ये कलाकृतियां द फ्रेम टीवी, जो चलने पर टीवी और बंद रहने पर एक कला है, के सभी मॉडलों पर उपलब्ध होंगी।

 

सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुल्लन ने कहा, उपभोक्ताओं के निजी स्टाइल से मेल खाने वाले अनूठे कला रूपों को प्रदर्शित करना लिविंग स्पेस को विशेष टच देने का एक शानदार तरीका है। भारत के हर हिस्से की अपनी एक विशिष्ट समृद्ध् और वाइब्रेंट लोक कला है और इन्हें एक प्लेटफॉर्म देने के लिए सबसे जबर्दस्त लाइफस्टाइल टीवी में से एक, द फ्रेम के साथ लोक कला को आपके घर में ला कर हम खुश हैं। आज के दौर में जब टीवी हमारे लिविंग स्पेस की एक केंद्रीय वस्तु बन चुका है, तब उपभोक्ता अपने टीवी से न सिर्फ अपनी रहने की जगह को खूबसूरत बनाने की, बल्कि एक प्रीमियम सिनेमाई अनुभव देने की अपेक्षा करते हैं।,”

 

यह कला संग्रह भारतीय पारंपरिक लोक एवं जनजातीय कला रूपों के विस्तृत दायरे, जैसे बंगाल की कालीघाट पेंटिंग्स; तेलंगाना की चेरियाल स्क्रॉल पेंटिंग्स; बिहार की मधुबनी पेंटिंग्स; उड़ीसा और बंगाल की पटचित्र पेंटिंग्स; मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान से भील कलाकृतियां; मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तर प्रदेश की बैगा कलाकृतियां; महाराष्ट्र की वर्ली पेंटिंग्स; केरल भित्ति-चित्र; राजस्थान से फाड पेंटिंग्स, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से गोंड कलाकृतियां से विशेष तौर पर चुनकर तैयार किया गया है।

 

अविश्वसनीय और अद्भुत द फ्रेम को विशेष तौर पर आपके लग्जरी लिविंग स्पेस को और ज्यादा अलहदा बनाने के लिए डिजाइन किया गया है ताकि आपके आसापास के माहौल से मेल खाते हुए अलग-अलग रंगों में आने वाले बेजेल विकल्पों के साथ कस्टमाइज कर द फ्रेम के साथ आप अपना एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट तैयार कर सकें। द फ्रेम के नवीनतम संस्करण के साथ आप अपना निजी कला संग्रह भी तैयार कर सकते हैं।

 

द फ्रेम 2021 न सिर्फ खूबसूरत है, बल्कि यह QLED टेक्नोलॉजी के साथ उत्कृष्ट पिक्चर क्वालिटी भी देता है जो जीवंत रंगों, उन्नत कंट्रास्ट और असाधारण पिक्चर क्वालिटी के लिए 100% कलर वॉल्यूम के साथ दृश्यों के सटीक ब्योरे पेश करता है। द फ्रेम 2021 सैमसंग की क्वाण्टम डॉट टेक्नोलॉजी, शक्तिशाली क्वाण्टम प्रोसेसर 4K, 4K AI अप स्केलिंग क्षमता और स्पेसफिट साउंड के साथ आ रहा है जो आपके कमरे के माहौल का विश्लेषण कर अपने आप साउंड सेटिंग को ऑप्टिमाइज कर देता है।

 

द फ्रेम 2021 त्योहारों के सीजन में 3-साल की एक कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी के साथ आ रहा है।

 

मूल्य और उपलब्धता

फ़्रेम टीवी सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर, सैमसंग शॉप, अमेज़न, फ्लिपकार्ट और देश भर के सभी प्रमुख उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर, सैमसंग शॉप पर फ्रेम खरीदने वाले उपभोक्ताओं को प्रमुख बैंकों की ओर से 17.5% तक कैशबैक की सुविधा हासिल होगी।

 

द फ्रेम का 43-इंच मॉडल 59,990 रुपये में उपलब्ध होगा, 50-इंच मॉडल 74,990 रुपये में उपलब्ध होगा, 55इंच मॉडल 89,990 रुपये में उपलब्ध होगा, और 65-इंच मॉडल ऑफर अवधि के दौरान 1,21,990 रुपये में उपलब्ध होगा।, और आखिर में 75-इंच का मॉडल है जो 3,64,990 रुपये में उपलब्ध है।

 

सैमसंग द फ्रेम के विस्तृत फीचर्स

टीवी को दीजिए अपना स्टाइल: अपने लिविंग स्पेस के माहौल को अपने निजी स्टाइल के हिसाब से बदल लीजिए। द फ्रेम का नया संस्करण आपको मनचाहे तरीके से कस्टमाइज करने का मौका देता है। आप दो अलग-अलग रंगों में आने वाले ईजी-टु-रीप्लेस मैग्नेटिक बीजल का इस्तेमाल कर टीवी पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं। बीजल की आधुनिक डिजाइन घर की किसी भी तरह की इंटीरियर डिजाइन के साथ घुल-मिल सकती है और आपके घर को एकदम अनूठा तथा उत्कृष्ट बना सकती है।

 

आर्ट मोड: जब टीवी ऑफ होता है तब भी द फ्रेम उसे सार्थक बनाता है। जब आप टीवी नहीं देख रहे होते हैं तब काली स्क्रीन के बजाय आप उसे पिक्चर फ्रेम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें कलाकृतियां और तस्वीरें बिल्कुल वैसी नजर आती हैं, जैसी कागज, फिल्म या कैनवास पर दिखतीं।

 

आर्ट स्टोर: आर्ट स्टोर के जरिये आप अपने टीवी को पिक्चर फ्रेम में तब्दील कर सकते हैं, जो दुनिया भर की 1,400 चुनिंदा कलाकृतियां दिखाता है। यूजर्स विश्वप्रसिद्ध संस्थाओं से ली गई कलाकृतियों की लगातार बढ़ती लाइब्रेरी का इस्तेमाल कर सकते हैं और 1,199 रुपये में कोई एक कलाकृति चुन सकते हैं अथवा 299 रुपये प्रतिमाह पर पूरे आर्ट स्टोर संग्रह को सबस्क्राइब कर सकते हैं।

 

माई कलेक्शन: द फ्रेम आपको स्मार्टथिंग्स एप के जरिये अपने स्मार्टफोन से अथवा यूएसबी फ्लैश ड्राइव से अपनी स्वयं की तस्वीरें आसानी से अपलोड करने एवं दिखाने की सुविधा देता है। आप अपने परिवार या सैर-सपाटे की तस्वीरों को 5 अलग-अलग मैट लेआउट विकल्पों तथा 16 अलग-अलग रंगों की मदद से कस्टमाइज कर ज्यादा सजीव भी बना सकते हैं।

 

स्लिम फिट वॉल माउंट और इकलौता अदृश्य कनेक्शन: स्लिमफिट वॉल-माउंट की मदद से द फ्रेम आपकी दीवार पर असली फ्रेम की तरह टंग जाता है, हर कोने से खूबसूरत दिखता है और आपके घर में एकदम फिट हो जाता है। नजर नहीं आने वाले केवल एक कनेक्शन के कारण आपको तारों के जंजाल से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाती है। केवल एक लगभग पारदर्शी तार तमाम डिवाइस को आपके टीवी से जोड़ देता है। वन कनेक्ट बॉक्स के कारण आपको अपने टीवी एक्सेसरीज के लिए ज्यादा अच्छी जगह पा सकते हैं।

 

क्यूलेड में देखिए दुनिया: द फ्रेम क्यूलेड टीवी रंगों की 100 प्रतिशत मात्रा के वायदे पर खरा उतरता है, जिससे रंग एकदम वास्तविक लगते हैं, स्क्रीन कितनी भी चमकीली या अंधेरी हो। द फ्रेम में सैमसंग का अपना आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस इंजन क्वांटम प्रोसेसर 4के है, जो सेमीकंडक्टर के मामले में 30 वर्ष से दुनिया भर में अग्रणी होने का परिणाम है। पिक्चर और साउंड में एआई क्षमताओं के कारण ये सीखती और खुद को ढालती हैं और आपको देखने में पहले से कहीं शानदार अनुभव मिलता है। वॉर्म टोन एलईडी के अतिरिक्त सेट के कारण फ्रेम की डुअल एलईडी बैकलाइट तस्वीरों को ज्यादा परिष्कृत कलर टोन कॉम्बिनेशन प्रदान करती है, जिससे हरेक तस्वीर पूरे रंगों, ज्यादा कंट्रास्ट और पहले से बेहतर व्यूइंग एंगल्स के कारण सजीव हो उठती है।

 

इंटेलिजेंट सेंसर: द फ्रेम में मोशन और ब्राइटनेस सेंसर हैं। जब आप नजदीक होते हैं तो मोशन सेंसर आपकी मौजूदगी भांपकर टीवी डिस्प्ले को कलाकृति में बदल देते हैं ताकि आप जब तक वहां रहें, अपनी पसंदीदा कलाकृति का आनंद लेते रहें। आपके जाते ही यह ऊर्जा बचाने के लिए बंद हो जाता है। आसपास की रोशनी का पता लगाकर ब्राइटनेस सेंसर खुद ही स्क्रीन की ब्राइटनेस और कलर टोन को बदल देते हैं ताकि स्क्रीन एकदम प्राकृतिक लगे। इसलिए दिन हो या रात, आप कलाकृति को बिल्कुल वैसे ही देखेंगे, जैसे वह दिखनी चाहिए।

 

स्पेसफिट साउंड: द फ्रेम के बिल्ट-इन माइक से तैयार डेटा का इस्तेमाल कर स्पेसफिट साउंड कमरे की अकूस्टिक्स यानी आवाज की स्थिति और टीवी के इंस्टॉल होने के तरीके (स्टैंड या दीवार पर टंगा) को जांचती है और खुद ही वहां के हिसाब से सबसे अच्छी साउंड सेटिंग्स कर देती है। आप फ्रेम को जहां चाहें रख दें, बाकी सब स्पेसफिट साउंड संभाल लेगी।

 

क्यू सिंफनी: टीवी और साउंडबार से अपने चारों ओर आवाज को एक ही लय-ताल में महसूर कीजिए। क्यू-सिंफनी टीवी और साउंड बार को एक साथ काम करने में मदद करती है, जिससे टीवी स्पीकर को म्यूट किए बगैर आपको बेहतर आवाज सुनाई देती है और आप खास ऑडियो फीचर का लुत्फ उठा पाते हैं।

 

वॉइस असिस्टेंट्स: आप द फ्रेम से बात भी कर सकते हैं। द फ्रेम बिक्सबी और एलेक्सा के साथ काम कर आपकी जिंदगी आसान बनाता है। बस बोलिए और चैनल बदल जाएगा, आवाज कम-ज्यादा हो जाएगी, प्लेबैक पर नियंत्रण हो जाएगा और भी बहुत कुछ हो जाएगा।

 

मल्टी व्यू: द फ्रेम आपको एक साथ 2 स्क्रीन देखने की सहूलियत देता है। इस तरह आप अपना मनचाहा शो या फिल्म देखते हुए व्यायाम भी कर सकते हैं। अपना स्मार्टफोन कनेक्ट कीजिए और सुनिश्चित कीजिए कि आप व्यायाम सही तरीके से कर रहे हैं। वीडियो का आकार और ऑडियो विकल्प अपने मनमुताबिक कीजिए और खुद ही तय कीजिए कि क्या देखना है और कैसे देखना है।

 

टैप व्यू: हेडफोन या फोन स्पीकर से संगीत सुनने का मन नहीं है? अपने स्मार्टफोन से द फ्रेम को हल्के से टैप किजिया और टीवी के स्पीकर से संगीत निकलते समय म्यूजिक वॉल विजुअलाइजेशन के जरिये अपने कमरे की छटा बढ़ते देखिए। यही तो है विजुअल लिसनिंग का अनूठा अनुभव।

 

स्मार्ट होम: द फ्रेम ढेर सारे स्मार्ट डिवाइस के साथ बिना तार के ही जुड़ सकता है और स्मार्टथिंग्स एप तथा वन रिमोट कंट्रोल के जरिय उनसे एक साथ काम करवा सकता है। एयरप्ले 2 भी इसी के भीतर होने के कारण आप एपल के डिवाइस से बिना किसी परेशानी के कंटेंट साझा कर सकते हैं।

 

सोलर-सेल रिमोट और ईको-पैकेजिंग: सैमसंग के पर्यावरण की रक्षा करने वाले सस्टेनेबिलिटी कार्यक्रम के तहत द फ्रेम के साथ खुद चार्ज होने वाली रिमोट बैटरी आती हैं, जिनमें इस्तेमाल सोलर सेल तकनीक कमरे के अंदर की रोशनी से भी बैटरी को चार्ज कर देती है। द फ्रेम खुद-ब-खुद आपके बाहरी डिवाइस को ढूंढ लेता है और जैसे ही आप उन्हें कनेक्ट करते हैं, वे इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाते हैं। अपने सभी कनेक्टेड डिवाइस पर आसानी से नियंत्रण के लिए वन रिमोट का इस्तेमाल कीजिए। ईको-पैकेजिंग के कारण आप द फ्रेम को पैक करने में इस्तेमाल सामग्री को कैट हाउस या बुकशेल्फ में तब्दील कर सकते हैं। दिए गए निर्देशों के अनुसार पैकेज को काटिए, असेंबल कीजिए और शानदार सामान तैयार हो जाएगा।

 

सैमसंग टीवी प्लस: नए लाइन-अप में हाल ही में शुरू हुआ सैमसंग टीवी प्लस भी आता है, जिसमें आप हमारे वर्चुअल चैनल पर मुफ्त टीवी कंटेंट के सीधे प्रसारण का मजा ले सकते हैं। अब आपके पास चुनने के लिए कई चैनल हैं और आप इस समय चल रहे कंटेंट में से अपनी पसंद का कंटेंट तलाश सकते हैं। अपने दोस्तों से पूछने की जरूरत नहीं कि इस समय क्या पसंद किया जा रहा है। बस, सैमसंग टीवी प्लस शुरू कीजिए और खुद ही जान जाइए।

 

 

 

टैग्स

प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top