भारत में गैलेक्सी F सीरीज की लॉन्चिंग के लिए सैमसंग की फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी
भारत के सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने देश की महत्वाकांक्षी युवा पीढ़ी की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए आज स्वदेशी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की घोषणा की। गैलेक्सी F सीरीज उपभोक्ताओं की जरूरतों पर फ्लिपकार्ट की गहरी समझ और नए उत्पाद विकसित करने की सैमसंग की कुशलता के संयोग से तैयार की गई है और दोनों कंपनियों की यह साझेदारी त्योहारी सीजन और बहुप्रतीक्षित ‘बिग बिलियन डेज’ के दौरान ग्राहकों के लिए खुशी का संदेश लेकर आएगी।
गैलेक्सी F सीरीज का दुनिया में यह पहला लॉन्च उन युवा ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करेगा, जिनके सामाजिक और प्रोफेशनल जीवन में स्मार्टफोन आज के दौर की अपरिहार्य आवश्यकता बन चुके हैं। इंडस्ट्री रिपोर्ट्स से जाहिर होता है कि भारत में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 2021 तक 76 करोड़ तक पहुंच जाने की संभावना है और ज्यादातर भारतीय दिन में कम से कम 6 घंटों तक ऑफिस के काम या पढ़ाई के लिए अपना स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, जिसे देखते हुए उच्च-क्षमता वाले स्मार्टफोन अब लग्जरी नहीं, बल्कि उनकी आवश्यकता बन चुके हैं।
सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और ई–कॉमर्स बिजनेस हेड असीम वारसी ने कहा, “सैमसंग में हमें ग्राहकों को केंद्र में रखकर नए आविष्कार करने का जुनून होता है। फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी में भारत में ही डिजाइन किया गया गैलेक्सी F सामाजिक रूप से जागरूक ग्राहकों की बढ़ती आकांक्षाओं का एक प्रतीक है। गैलेक्सी F के साथ सैमसंग और फ्लिपकार्ट युवा उपभोक्ताओं को बेहतरीन फीचर्स से भरा एक विकल्प पेश कर रहे हैं, जो जिंदगी को भरपूर तरीके से जीना चाहते हैं। गैलेक्सी F का वादा है ‘फुल ऑन’ का – एक ऐसी जीवनशैली जो आज की जेनरेशन Z को परिभाषित करती है और हमें पूरा भरोसा है कि F सीरीज के स्मार्टफोन अपनी ‘फुल ऑन’ छवि पर खरे उतरेंगे।”
फ्लिपकार्ट समूह के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने सैमसंग के साथ साझेदारी के बारे में कहा, “देश में पैदा हुई और बढ़ी कंपनी के तौर पर हमें गर्व है कि हम भारतीय उपभोक्ताओं की नब्ज को अच्छी तरह समझते हैं और कई ब्रांड्स के साथ मिलकर वैल्यू प्रोडक्ट लाने पर काम करते हैं। सैमसंग के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी ने पूरे भारत के 25 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों तक अत्याधुनिक तकनीक पहुंचाने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है, वो भी ऐसे समय में जब स्मार्टफोन लोगों की जिंदगियों में जबर्दस्त भूमिका निभा रहे हैं।”
फ्लिपकार्ट ने इस नवीनतम स्मार्टफोन को अधिक से अधिक लोगों की जेब के अनुरूप बनाने के लिए कई तरह के ऑफर डिजाइन किये हैं, जिनसे करोड़ों उपभोक्ताओं को इसे खरीदने में मदद मिलेगी। इनमें अभी खरीदें, भुगतान बाद में (बाय नाउ पे लैटर), बिना ब्याज की मासिक किस्त (नो कॉस्ट ईएमआई), पुराना लाएं, नया ले जाएं (प्रोडक्ट एक्सचेंज) और बिना कार्ड के कर्ज (कार्डलेस क्रेडिट) जैसे ऑफर शामिल हैं, जो ग्राहकों को आसानी से अपने पुराने फोन को अपग्रेड करने या नया खरीदने में मदद करते हैं।
F सीरीज के बारे में:
गैलेक्सी F सीरीज एक ऐसी पीढ़ी के लिए तैयार किया गया है जो बिना किसी सीमा में बंधे और बिना किसी समझौते के रंग-बिरंगी जिंदगी जीना चाहती है। यह युवा भारतीय उपभोक्ताओं को नई-नई चीजें खोजने, अपने को नए तरीकों से अभिव्यक्त करने और सीमाओं के परे जाकर जिंदगी के मजे लेने के भरपूर मौके देती है।
F सीरीज में लॉन्च होने वाला गैलेक्सी F41 पहला स्मार्टफोन है। गैलेक्सी F41 के साथ उपभोक्ताओं को एक स्मार्टफोन के उस हर पहलू को जमकर अनुभव करने का मौका मिलेगा, जो उनके लिये मायने रखता है। गैलेक्सी F41 में एक बेहतरीन डिस्प्ले है, ताकतवर बैटरी है, और यह देखने में भी शानदार है। इन सबके कारण चाहे फिल्में देखना हो, संगीत सुनना हो या मनोरंजन करना हो, हर तरह से यह उपयोगकर्ता को भरपूर अनुभव देता है।
8 अक्टूबर को ‘फुल ऑन फेस्टिवल’ में पहली बार पूरी दुनिया के लिए गैलेकसी F41 लॉन्च किया जाएगा। ‘फुल ऑन फेस्टिवल’ का ऑनलाइन प्रसारण भी होगा। इस आयोजन में F सीरीज के ‘फुल ऑन’ मनोरंजन का वादा जीवंत रूप में आपके सामने होगा। और ज्यादा जानकारी के लिए और ‘फुल ऑन फेस्टिवल’ के लिए पंजीकरण कराने के लिए सैमसंग और फ्लिपकार्ट हैंडल पर नजर रखिए।
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com