भारत में शुरू हुई सैमसंग के नए गैलेक्‍सी नोट 10 और नोट 10+ के लिए प्री-बुकिंग, आकर्षक ऑफर्स के लिए अभी करें बुक

09-08-2019
Share open/close

सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन की नई रेंज गैलेक्‍सी नोट10 और नोट10+ के लिए प्री-बुक ऑफर्स की घोषणा कर दी है। नोट 10 लाइन जो आकर्षक डिजाइन, शक्तिशाली प्रदर्शन और बेहतर और तेज टूल्‍स का एक बेजोड़ मिश्रण है उसपर आए प्री-बुक ऑफर्स यूजर्स को हर पल का भरपूर फायदा उठाने में मदद करेंगे।

 

 

पहली बार, गैलेक्‍सी नोट दो साइज में उपलब्‍ध कराया गया है, ताकि उपभोक्‍ता अपनी जरूरत के मुताबिक अपने चहेते नोट का चयन कर सकें। प्रभावशाली स्लिम डिजाइन में गैलेक्‍सी नोट10+ 17.16 सेमी (6.8 इंच) सिनेमैटिक इन्‍फ‍िनिटी-ओ डिस्‍प्‍ले के साथ अबतक का सबसे बड़ा नोट डिस्‍प्‍ले है।

 

गैलेक्‍सी नोट10 उन यूजर्स के लिए है, जो एक कॉम्‍पैक्‍ट फॉर्म फैक्‍टर में एस पेन की शक्ति और अत्‍यधिक उपयोग चाहते हैं, यह 15.94 सेमी (6.3 इंच) सिनेमैटिक इन्‍फ‍िनिटी-ओ डिस्‍प्‍ले से लैस है।

 

गैलेक्‍सी नोट10 और नोट10+ दोनों में शक्तिशाली एस पेन फीचर्स, जूम-इन माइक और वीडियो बोकेह एवं 4300एमएएच तक की इंटेलीजेंट बैटरी हैं।

 

भारत में उपभोक्‍ताओं के लिए ब्रांड न्‍यू गैलेक्‍सी नोट10 और नोट10+ 23 अगस्‍त से उपलब्ध होगा। इसी दिन पूरी दुनिया में उपभोक्‍ता अपना नोट डिवाइस हासिल करेंगे। इसके लिए, उपभोक्‍ता 8 अगस्‍त से 22 अगस्‍त के बीच अपना गैलेक्‍सी नोट प्री-बुक कर सकते हैं।

 

गैलेक्‍सी नोट10 और नोट10+ डिवाइस को नेक्‍स्‍ट-लेवल पावर स्‍मार्टफोन के तौर पर तैयार किया गया है। भारत में, नोट10+ 12जीबी रैम+256जीबी मेमोरी और 12जीबी रैम+512जीबी मेमोरी वेरिएंट्स में उपलब्‍ध होगा। माइक्रो एसडी कार्ड के साथ, उपभोक्‍ता इसकी मेमोरी को 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं। गैलेक्‍सी नोट10 8जीबी रैम+256जीबी मेमोरी (माइक्रो एसडी नहीं) वेरिएंट में उपलब्‍ध होगा। दोनों डिवाइस तीन रोमांचक रंगों में आएंगे। गैलेक्‍सी नोट10+ ऑरा ग्‍लो, ऑरा व्‍हाइट और ऑरा ब्‍लैक कलर में आएगा, जबकि गैलेक्‍सी नोट10 ऑरा ग्‍लो, ऑरा रेड और ऑरा ब्‍लैक कलर में उपलब्‍ध होगा।

 

गैलेक्‍सी नोट10+ की कीमत 79,999 रुपए से शुरू होगी, जबकि गैलेक्‍सी नोट10 की कीमत 69,999 रुपए है। उपभोक्‍ता अपने गैलेक्‍सी नोट को चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स और सैमसंग डॉट कॉम/इन, फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम और टाटा क्लिक सहित ऑनलाइन पोर्टल्‍स पर प्री-बुक कर सकते हैं।

 

ऑफर्स

गैलेक्‍सी नोट10 और नोट10+ के लिए प्री-बुक ऑफर को शुरुआती खरीदारों और प्रशंसकों को उत्‍साहित एवं पुरस्‍कृत करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो इन शक्तिशाली डिवाइसेस को सबसे पहले खरीदने की इच्‍छा रखते हैं। रिटेल आउटलेट्स और सैमसंग डॉट कॉम/इन पर अपने एचडीएफसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग कर गैलेक्‍सी नोट डिवाइस को प्री-बुक करने वाले उपभोक्‍ताओं को 6,000 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम और टाटा क्लिक पर अपने आईसीआईसीआई क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग कर प्री-बुक करने वाले उपभोक्‍ताओं को भी 6,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

 

गैलेक्‍सी नोट10 और नोट10+ डिवाइसेस की प्री-बुकिंग करने वाले सभी उपभोक्‍ता गैलेक्‍सी वॉच एक्टिव को मात्र 9,999 रुपए में हासिल करने के पात्र होंगे, जिसकी वर्तमान में रीटेल कीमत 19,990 रुपए है। गैलेक्‍सी वॉच एक्टिव स्‍मार्ट होने के साथ खूबसूरत भी है। यह प्रीमियम फीचर्स से लैस है और स्‍पोर्टी न्‍यू डिजाइन के साथ आती है, जो पतली, हल्‍की और बहुमुखी है, जो संतुलित जीवन शैली को बनाए रखने को आसान बनाने में मदद करती है।

 

अपना नया गैलेक्‍सी नोट डिवाइस बुक करने के लिए, कृपया निम्‍न लिंक पर जाएं (www.samsung.com/in/smartphones/galaxy-note10/)

सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी लिमिटेड के बारे में

सैमसंग अपने नवीनम आइडिया और तकनीक के साथ दुनिया को प्रभावित और भविष्‍य का आकार प्रदान करता है। कंपनी ने टीवी, स्‍मार्टफोन, वियरेबल डिवाइसेस, टैबलेट, डिजिटल उपकरण, नेटवर्क सिस्‍टम और मेमोरी, सिस्‍टम एलएसआई, फाउंड्री और एलईडी सॉल्‍यूशंस की दुनिया को नए सिरे से परिभाषित किया है। सैमसंग से जुड़ी ताज़ा खबरों के लिए, सैमसंग इंडिया न्‍यूजरूम http://news.samsung.com/in पर जाएं। हिंदी के लिए सैमसंग नयूजरूम भारत https://news.samsung.com/bharat पर लॉगऑन करें। आप हमें ट्विटर @SamsungNewsIN पर भी फॉलो कर सकते हैं।

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top