भारी मांग के बाद सैमसंग द फ्रेम क्यूलेड टीवी ने फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल में की आकर्षक ऑफर्स के साथ वापसी

17-01-2020
Share open/close

द फ्रेम के 55’’ मॉडल पर 84,990 रु. का विशेष मूल्य और 3,000 रु. का अतिरिक्त कैशबैक

द फ्रेम 65’’ पर 1,59,990 रु. का आकर्षक प्रीबुक ऑफर

भारत के सबसे बड़े एवं सबसे भरोसेमंद कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मोबाईल फोन ब्रांड, सैमसंग ने अपने क्रांतिकारी लाईफस्टाईल टीवी, द फ्रेम क्यूलेड टीवी के 55 इंच एवं 65 इंच मॉडल की बहुत आकर्षक मूल्यों में सेल शुरू होने की घोषणा की। यह सेल 19 जनवरी से 22 जनवरी, 2020 के बीच फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल के दौरान होगी।

 

इससे पहले सितंबर 2019 में फ्लिपकार्ट की पिछली सेल के दौरान क्यूलेड टेक्नॉलॉजी से शानदार पिक्चर क्वालिटी देने के साथ पूरी दुनिया से 1200 आर्टवर्क्स लेकर टीवी को पिक्चर फ्रेम में बदलने वाले, द फ्रेम क्यूलेड टीवी 55 इंच का पूरा स्टॉक सेल समाप्त होने से पहले ही बिक गया था।

 

55 इंच का फ्रेम क्यूलेड टीवी 84,990 रु. में मिलेगा। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग द्वारा प्रिपेड ट्रांजैक्शन करने वाले ग्राहकों को 3,000 रु. का अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा। नया 65 इंच का फ्रेम क्यूलेड टीवी भारत में पहली बार प्रस्तुत किया जा रहा है। यह सेल की अवधि में आकर्षक प्रिबुक ऑफर के साथ 1,59,990 रु. में मिलेगा।

 

प्रिबुक की गई यूनिट्स की डिलीवरी 1 फरवरी, 2020 से शुरू होगी।

 

सैमसंग इंडिया के डायरेक्टर- ऑनलाईन बिज़नेस, कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, पीयूष कुन्नापालिल ने कहा, ‘‘पिछले सालों में सैमसंग द्वारा किए गए अनेक अद्वितीय इनोवेशंस में, द फ्रेम एक ऐसा मास्टरपीस है, जो टेलीविज़न से बढ़कर है। हमें सितंबर, 2019 में फ्लिपकार्ट पर पिछली सेल में इसके लिए बहुत शानदार प्रतिक्रिया मिली और यह टीवी पूरी तरह से बिक गया। इसलिए हमने भारी मांग के चलते फ्लिपकार्ट की द रिपब्लिक सेल में द फ्रेम को दोबारा लाने का निर्णय लिया। इस बार हमने 65 इंच का वैरिएंट भी प्रस्तुत किया है।’’

 

सैमसंग दुनिया में पिछले 13 सालों से टीवी की श्रेणी में मार्केट लीडर है। भारत में इसने 2017 में क्यूलेड टीवी प्रस्तुत किया। द फ्रेम क्यूलेड टीवी में टेक्नॉलॉजी और डिज़ाईन का बेहतरीन संगम है, जिससे उपभोक्ताओं के लिविंग स्पेस की खूबसूरती बढ़ती है और उन्हें मनोरंजन का शानदार अनुभव भी मिलता है।

द फ्रेम क्यूलेड टेक्नॉलॉजी के साथ शानदार पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है, जिसमें सुंदर रंगों, बेहतरीन कॉन्ट्रैस्ट एवं अतुलनीय डिटेल्स के साथ 100 प्रतिशत कलर वॉल्यूम मिलती है। फ्रेम में इनबिल्ट मोशन एवं ब्राईटनेस सेंसर हैं।

जब इसका उपयोग टीवी की तरह न हो रहा हो, तब फ्रेम डिजिटल आर्टवर्क प्रदर्शित कर आर्ट मोड में तब्दील हो जाता है और आपके लिविंग स्पेस को आर्ट गैलरी बना देता है। फ्रेम्ड पिक्चर्स दिन के पहर के अनुसार अलग अलग दिखाई देती हैं। फ्रेम कमरे की रोशनी के अनुसार स्क्रीन की ब्राईटनेस को एडजस्ट कर देता है। यह टीवी 10 साल की नो स्क्रीन बर्नइन वॉरंटी तथा पैनल पर दो साल की वॉरंटी के साथ आता है।

 

 

 

मूल्य व उपलब्धता

 

फ्रेम क्यूलेड टीवी ऑनलाईन केवल फ्लिपकार्ट एवं सैमसंग के ऑफिशियल ऑनलाईन स्टोर, सैमसंग शॉप पर मिलेगा। 55 इंच (1 मी. 38 सेमी.) का मॉडल फ्लिपकार्ट पर 84,990 रु. में 3,000 रु. के अतिरिक्त कैशबैक के साथ मिलेगा। 65 इंच (1 मी. 63 सेमी.) का फ्रेम क्यूलेड टीवी केवल फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल में 1,59,990 रु. में आकर्षक प्रिबुक ऑफर के साथ मिलेगा।

फ्रेम क्यूलेड टीवी खरीदने वाले ग्राहकों को सैमसंग डिलीवरी के चार घंटों के अंदर इंस्टॉलेशन सपोर्ट प्रदान करेगा।

 

 

फ्रेम क्यूलेड टीवीः लाईफस्टाईल टीवी

 

आर्ट मोडः फ्रेम क्यूलेड टीवी ने टीवी बंद होने के दौरान भी टीवी की उपयोगिता बढ़ा दी है। आज जब टीवी नहीं देख रहे हों, उस समय टीवी पर काली स्क्रीन की जगह आप इसे एक पिक्चर फ्रेम के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, जिस पर आर्टवर्क एवं फोटो बिल्कुल ऐसे दिखाई दें, जैसे वो फिल्म या कैनवास या पेपर पर दिखाई देते हैं। यह एक असली फ्रेम की तरह लटकता है।

 

आर्ट स्टोरः आर्ट स्टोर के द्वारा आप अपने टीवी को एक पिक्चर फ्रेम में बदल सकते हैं, जो पूरी दुनिया के 1200 से ज्यादा आर्टवर्क प्रदर्शित करे। आपको दुनिया के मशहूर संस्थानों से आर्टवर्क की बढ़ती लाईब्रेरी की एक्सेस मिलती है और आप उनमें से व्यक्तिगत रूप से आर्टवर्क चुन सकते हैं। इन संग्रहों की अनलिमिटेड एक्सेस के लिए आप उनकी मेंबरशिप भी ले सकते हैं।

 

क्वांटम प्रोसेसर: सैमसंग का इंटैलिजेंट 4-कोर क्वांटम प्रोसेसर 4के पॉवर्ड डिस्प्ले ज्यादा शार्प डिटेल्स एवं रिफाईंड कलर्स के लिए कंटेंट को तत्काल अपस्केल कर देता है। यह प्रोसेसर 1.7गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड के साथ आता है तथा ऐसा एडैप्टिव अनुभव निर्मित करता है, जिसमें हर फ्रेम एक मास्टरपीस हो।

 

क्यूलेड में दुनिया देखेंः खूबसूरत कलर्स, बेहतरीन कॉन्ट्रैस्ट एवं शानदार डिटेल्स के साथ दुनिया को जीवंत होते देखिए। फ्रेम क्यूलेड टीवी 100 प्रतिशत कलर वॉल्यूम प्रदान करता है, जिससे दृश्य जितना भी अंधेरे या प्रकाश में हो, वह सदैव वास्तविक कलर्स के साथ दिखाई देता है। फ्रेम क्यूलेड टीवी में सैमसंग की क्वांटम डॉट टेक्नॉलॉजी, 120 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट एवं एचडीआर 10+ है, जिससे सभी पिक्चर्स जीवंत हो उठती हैं और बिल्कुल डायरेक्टर की कल्पना के अनुरूप हमें दिखाई देती हैं। शानदार पिक्चर क्वालिटी के साथ फ्रेम व्यूईंग के बेहतरीन अनुभव के लिए नेटफ्लिक्स रिकमेंडेड टीवी है।

 

इंटैलिजेंट सेंसरः फ्रेम क्यूलेड टीवी में मोशन एवं ब्राईटनेस सेंसर हैं। आप जब आस पास होते हैं, तो मोशन सेंसर आपकी उपस्थिति को पहचानकर टीवी के डिस्प्ले को आर्टवर्क में बदल देते हैं, तकि आप अपनी पसंदीदा आर्ट का आनंद ले सकें। आप जब चले जाते हैं, तो यह बिजली की बचत के लिए ऑफ हो जाता है। आस पास की रोशनी को पहचानकर ब्राईटनेस सेंसर स्क्रीन की ब्राईटनेस एवं कलर टोन को बैलेंस कर देता है, ताकि आपको बिल्कुल नैचुरल इल्युमिनेशन मिले। तो चाहे दिन हो या रात, आप आर्ट को ठीक उसी रूप में देख सकते हैं, जिसमें उसे देखा जाना चाहिए।

 

वॉईस असिस्टैंटः आप फ्रेम क्यूलेड टीवी से बात कर सकते हैं। फ्रेम क्यूलेड टीवी बिक्सबी और गूगल असिस्टैंट के साथ काम करते हुए आपकी जिंदगी आसान बनाता है। चैनल बदलना हो, वॉल्यूम एडजस्ट करना हो, प्लेबैक कंट्रोल करना हो या कुछ और, आप सबकुछ अपनी वॉईस से कर सकते हैं।

 

स्मार्ट होमः फ्रेम क्यूलेड टीवी वायरलेस के माध्यम से अनेक स्मार्ट डिवाईसेस से कनेक्ट हो सकता है, जिससे वो स्मार्टथिंग्स ऐप एवं एक रिमोट कंट्रोल द्वारा ऑपरेट की जा सकती हैं। बिल्टइन एयरप्ले 2 के साथ आप एप्पल डिवाईसेस से कंटेंट फ्रेम क्यूलेड पर आसानी से स्ट्रीम एवं शेयर कर सकते हैं। फ्रेम क्यूलेड टीवी एप्पल टीवी ऐप भी चलाता है, जो एप्पल टीवी+ की वीडियो सब्सक्रिप्शन सेवा प्रदान करता है।

 

एक अदृश्य कनेक्शनः नो गैप वॉलमाउंट एवं एक अदृश्य कनेक्शन के साथ यह हर तरफ से बहुत खूबसूरत दिखता है एवं आपके स्पेस में बिल्कुल परफेक्ट तरीके से आ जाता है।

 

 

About Samsung Electronics Co., Ltd.  

Samsung inspires the world and shapes the future with transformative ideas and technologies. The company is redefining the worlds of TVs, smartphones, wearable devices, tablets, digital appliances, network systems and memory, system LSI, foundry and LED solutions. For latest news on Samsung India, please visit Samsung India Newsroom at http://news.samsung.com/in. For Hindi, log on to Samsung Newsroom Bharat at https://news.samsung.com/bharat. You can also follow us on Twitter @SamsungNewsIN

प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top