रंगों के मनमर्जी समायोजन के साथ सैमसंग के पूरी तरह नए बीस्पोक रेफ्रिजरेटर से सजाइए अपना किचेन; यह आपके द्वारा, आपके लिए डिजाइन किया गया है 

20-09-2022
Share open/close

अपने रेफ्रिजरेटर को आपस में बदले जा सकने वाले ग्लैम ह्वाइट, ग्लैम नेवी, ग्लैम पिंक और चारकोल ब्लैक रंगों के ग्लास पैनलों के साथ कस्टमाइज कीजिए

ऑनलाइन ‘बीस्पोक सिम्युलेटर’उपभोक्ताओं को किचेन की दीवार, कैबिनेट और फर्श के रंगों को चुनने की सुविधा देता है और रंगों के बेहतरीन मेल के लिए सिफारिशें भी उपलब्ध कराता है

सितंबर 20-26, 2022 के बीच बीस्पोक रेफ्रिजरेटर की बुकिंग कराने वाले उपभोक्ताओं को गैलेक्सी S22 मिलेगा
              

 

भारत के सबसे बड़े कंज्यमूर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने आपके किचेन को एक डिजाइनर कॉर्नर में बदलने के लिए आज दस बेहद शानदार और कस्टमाइज करने योग्य रंगों का मेल किए जा सकने वाले पूरी तरह नए बीस्पोक रेफ्रिजरेटर को लॉन्च करने की घोषणा की। यह बीस्कोप रेफ्रिजरेटर नए दौर के उपभोक्ताओं के विशेष सौंदर्यपूर्ण रुचि को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है जो अपने घरों समेत, हर उस बात में अपना सुरुचिपूर्ण स्टाइल दर्शाना चाहते हैं, जो उनसे जुड़ी हो।

 

अपनी डिजाइन फिलॉसॉफी – आपके द्वारा, आपके लिए डिजाइन किया गया – पर पूरी तरह खरा उतरते हुए 936-लीटर क्षमता का सैमसंग का नवीनतम बीस्पोक 4-डोर फ्लेक्स फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर चार ग्लास पैनलों के साथ आ रहा है, जिन्हें आपस में बदला जा सकता है। चार सौम्य रंगों – ग्लैम ह्वाइट, ग्लैम नेवी, ग्लैम पिंक और चारकोल ब्लैक में उपलब्ध बीस्पोक उपभोक्ताओं को अपनी पसंद का रंग समायोजन करने की सुविधा देता है।

 

उपभोक्ता सैमसंग.कॉम पर बीस्पोक सिम्युलेटर का इस्तेमाल कर रंगों का अलग-अलग मेल भी आजमा सकते हैं। यहां वे अपने किचेन का टाइप, दीवार, कैबिनेट, फर्श इत्यादि के रंग चुन सकते हैं और इस तरह के इंटीरियर के साथ कौन सा बीस्पोक रेफ्रिजरेटर सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखेगा, इसके बारे में सिफारिशें हासिल कर सकते हैं। डिजाइन इनोवेशन के अलावा बीस्पोक रेफ्रिजरेटर कई अत्याधुनिक फीचर भी पेश करता है।

 

आधुनिक प्रदर्शन और महत्वाकांक्षी डिजाइन के परफेक्ट मेल के साथ नवीनतम बीस्पोक रेफ्रिजरेटर सैमसंग एक्सक्लुसिव स्टोर के अलावा सभी अग्रणी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर पर 20 सितंबर 2022 से उपलब्ध होगा।

 

सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहनदीप सिंह ने कहा, हमारा बीस्पोक रेफ्रिजरेटर हमारे आधुनिक उपभोक्ताओं के घरों में कस्टमाइजेशन को एक नये दौर में ले जाने के लिए तैयार किया गया है। फैशनेबल, पारंपरिक, स्कैंडिनेवियाई, बोहेमियाई या विस्तृत – किसी भी तरह के इंटीरियर डिजाइन पर आधारित किचेन के लिए उपभोक्ता रेफ्रिजरेटर को अपने स्टाइल के मुताबित ढाल सकते हैं। इतना ही नहीं, ड्युअल फ्लेक्स जोन जैसे फीचर्स के साथ उपभोक्ता अपनी जरूरत के मुताबिक स्टोरेज विकल्पों को भी कस्टमाइज कर सकते हैं। हमें पूरा भरोसा है कि बीस्पोक रेफ्रिजरेटर उपभोक्ताओं की व्यक्तिगत पसंद का पूरा ध्यान रखते हुए एक नया डिजाइन मानक स्थापित करेगा।

 

इस रेफ्रिजरेटर में एक बेवरेज सेंटर है जो रेफ्रिजरेटर के भीतर रखे प्लम्बिंग वाटर डिस्पेंसर तक आसानी से पहुंच देता है। पानी को धूल और अन्य कणों से बचाने के लिए इसे फ्रिज के अंदर रखा गया है। इसमें ऑटोफिल वाटर पिचर भी दिया गया है जो अपने आप पानी भर देता है। पानी में खुशबू के लिए इसमें एक इन्फ्यूजर भी है।

 

बीस्पोक रेफ्रिजरेटर उपभोक्ताओं को डुअल फ्लेक्स जोन – फ्लेक्स क्रिस्पर और फ्लेक्स जोनके साथ स्टोरेज विकल्पों को कस्टमाइज करने की सुविधा भी देता है। ये जोन आवश्यकता के अनुसार तापमान को बढ़ा या घटा कर खाने-पीने की चीजों का स्वाद और ताजगी बरकरार रखते हैं।  

 

बीस्पोक रेफ्रिजरेटर सैमसंग के नवीनतम कूलिंग और स्टोरेज इनोवेशन जैसे, ट्रिपल कूलिंग, मेटल कूलिंग और प्रेसाइज कूलिंग के साथ आते हैं।

 

नई पीढ़ी के बीस्पोक रेफ्रिजरेटर में एक फूड शोकेस, जो कि रेफ्रिजरेटर के भीतर एक रेफ्रिजरेटर है और UV डियोड्राइजिंग फिल्टर है जो बैक्टीरिया के कारण आने वाली गंध को खत्म कर देता है।

 

मूल्य और उपलब्धता

बीस्पोक फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर की कीमत 3,69,000 रुपये है और यह सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर तथा सभी अग्रणी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर पर 20 सितंबर 2022 से उपलब्ध होगा। जो कंज्यूमर 20 से 26 सितंबर 2022 के बीच सैमसंग बीस्पोक रेफ्रिजरेटर की प्री-बुकिंग करेंगे, उन्हें नए बीस्पोक रेफ्रिजरेटर की खरीद पर एक कॉम्प्लीमेंटरी गैलेक्सी S22 स्मार्टफोन भी मिलेगा।

 

वारंटी

उपभोक्ताओं को कम्प्रेशर पर 10-साल की वारंटी मिलेगी।

 

नए बीस्पोक रेफ्रिजरेटर की विशेषताएं:

 

कस्टमाइज करने योग्य ग्लास पैनल

उपभोक्ता अब अपने किचेन को चार सौम्य रंगों – ग्लैम ह्वाइट, ग्लैम नेवी, ग्लैम पिंक और चारकोल ब्लैक के ग्लास पैनल से एक नया स्टाइल दे सकते हैं। ये ग्लास आसानी से एक-दूसरे के साथ बदले जा सकते हैं और किचेन की सज्जा को अगले स्तर पर पहुंचा देते हैं।

 

बेवरेज सेंटर

बेवरेज सेंटरTM ताजगी भरने वाले ठंडे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करता है। यह ऑटोफिल वाटर पिचर के साथ आता है, जिसमें पानी अपने आप भरता रहता है और उसे आपकी पसंदीदा जड़ी-बूटियों तथा फलों से तर कर खूशबूदार बनाया जा सकता है। बेवरेज सेंटरमें एक वाटर डिस्पेंसर भी लगा है, जिसे रेफ्रिजरेटर के अंदर रखा गया है ताकि पानी को धूल और अन्य कणों से बचा कर आपको पीने के लिए सुरक्षित पानी उपलब्ध कराया जा सके।

 

ड्युअल फ्लेक्स जोन

ड्युअल फ्लेक्स जोन फीचर में दो अलग-अलग हिस्से हैं— फ्लेक्स क्रिस्परTM और फ्लेक्स जोनTM जो उपभोक्ताओं को खाने-पानी की चीजों और पोल्ट्री को उनके लिए अलग-अलग अपेक्षित तापमान पर रखने की सुविधा देते हैं, जिससे उनकी ताजगी और स्वाद बरकरार रहते हैं।

 

फूड शोकेस

इस पूरी तरह नए बीस्पोक रेफ्रिजरेटर में एक फूड शोकेस है, जो दरअसल दो-पैनल डोर के साथ रेफ्रिजरेटर के भीतर एक रेफ्रिजरेटर है। जहां पहला पैनल डोर बेवरेज सेंटरTM तक पहुंच देता है, वहीं दूसरा दरवाजा खाने-पीने और दूसरी जल्दी खराब होने वाली चीजों को रखने के लिए और ज्यादा जगह उपलब्ध कराता है।  

 

UV डियोड्राइजिंग फिल्टर

बिल्ट-इन डियोड्राइजिंग फिल्टर बैक्टीरिया के कारण खाने-पीने की चीजों में आने वाली बदबू को UV टेक्नोलॉजी की मदद से खत्म करता है, जो फिल्टर को लगातार साफ करता रहता है।

 

ट्रिपल कूलिंग सिस्टम

एक ट्रिपल कूलिंग सिस्टम तीन अलग-अलग कूलर्स का इस्तेमाल कर फ्रिज और फ्रीजर के तीन कम्पार्टमेंटों में अलग-अलग ठंडी हवा सप्लाई करती है। यह सिस्टम हर कम्पार्टमेंट में तापमान और नमी को अलग-अलग नियंत्रित कर अधिकतम अनुकूल भंडारण परिस्थितियां तैयार करता है जिससे विभिन्न चीजों के आपस में एक-दूसरे के साथ मिलने के कारण आने वाली गंध पैदा नहीं होती।

टैग्स

प्रोडक्ट्स > घरेलु उपकरण

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top