वन्य जीवन की तस्वीरें खींचन के लिए विशेषज्ञ शाज जंग के टिप्स #withGalaxy

18-09-2020
Share open/close

 

तस्वीरें और वीडियो शूट करने के लिए यूजर आजकल अपने स्मार्टफोन का जितना इस्तेमाल कर रहे हैं, उतना पहले कभी नहीं करते थे। इसीलिए सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट20 और गैलेक्सी नोट20 अल्ट्रा के कैमरे में अनेकों ऐसी नई सुविधाएं दी हैं, जिनसे कहीं भी और कभी भी तस्वीरें और वीडियो लेना आसान हो गया है। सुपर रिजॉल्यूशन जूम, सिंगल टेक, प्रो-मोड और अल्ट्रा-वाइड जैसी क्षमताएं सुनिश्चित करती हैं कि आपकी यादें उसी क्षण कैमरे में कैद हो सकें, जब वे घटित हों। साथ ही कैमरे के ये इन्नोवेटिव फीचर आपको इन तस्वीरों और वीडियो को यथासंभव सहजता से देखने, संपादित करने और साझा करने में मदद करते हैं।

 

फ्लैगशिप गैलेक्सी स्मार्टफोन फोटोग्राफी के उन शौकीनों में खासा लोकप्रिय है जो अपनी रचनात्मक सोच और अत्याधुनिक तकनीक के संगम से साधारण से साधारण चीजों को भी असाधारण छवि दे देते हैं। शाज जंग ऐसे ही एक पेशेवर वन्य जीवन फोटोग्राफर और सिनेमैटोग्राफर हैं, जिन्होंने जंगली जीवों और दृश्यों की तस्वीरें खींच कर सोशल मीडिया पर अपनी बड़ी फॉलोईंग तैयार की है।

 

एक प्रकृतिवादी, शेरों-बाघों के जानकार और गैलेक्सी विशेषज्ञ शाज ने कम्पोजिशन और फ्रेमिंग के बारे में अपने रहस्यों को हमारे सामने खोला। आइए समझते हैं उन फीचर्स को, जिनका सबसे ज्यादा उपयोग उन्होंने गैलेक्सी नोट20 अल्ट्रा का इस्तेमाल कर अपनी ज्यादातर तस्वीरें खींचने में किया है।

गुणवत्ता सहेजते हुए तस्वीरें खींचने के लिए स्पेस जूम

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में विषय-वस्तु के बहुत करीब जा पाना कठिन होता है। साथ ही दूर से छोटे जानवरों को खोजना और उन्हें पहचानना भी मुश्किल होता है। जंग ने कहा, “मैं गैलेक्सी नोट20 अल्ट्रा पर 50x डिजिटल जूम को स्पॉटिंग स्कोप के रूप में इस्तेमाल करता हूं। इससे मैं सुपर रिजॉल्यूशन जूम का इस्तेमाल कर एक फोन के जरिए जूम इमेज ले पाता हूं और वह भी गुणवत्ता में बिना किसी समझौते के।” इसके अतिरिक्त जूम तस्वीरें खींचते समय आपके कैमरे को स्थिर रखने के लिए एक रिमोट शटर बहुत मददगार होता है और इसे एस पेन की मदद से बहुत आसानी से किया जा सकता है।

 

कहानी की गहराई तक पहुंचने के लिए अल्ट्रावाइड मोड

जंगल में जहां एक ओर अपने मुख्य विषय-वस्तु के करीब जाना बहुत मुश्किल होता है, वहीं कई बार ऐसा भी होता है जब वे बहुत ज्यादा पास होते हैं। अल्ट्रा-वाइड मोड व्यू को काफी विस्तृत कर देता है, जिसके कारण सामने का अधिकतम दृश्य कैमरे में कैद हो पाता है। शाज ने कहा, “ज्यादा चौड़ाई वाले फ्रेम कहानी को गहराई तक जाकर पकड़ते हैं और एक फोटोग्राफर के तौर पर, कहानी कहने का ढंग सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।”

 

सही नियंत्रण और सेटिंग के लिए प्रो मोड

तस्वीर या वीडियो की गुणवत्ता बहुत कुछ इस पर निर्भर करती है कि कैमरे पर आपका नियंत्रण कितना है। गैलेक्सी नोट20 अल्ट्रा का प्रो मोड आपको कैमरा चलाने में सहूलियत देता है और इसमें आप एक प्रोफेशनल डीएलएसआर कैमरा जैसे सेटिंग को एडजस्ट कर सकते हैं। ‘एक्सपोजर ट्राईएंगल’ और अपर्चर की मूलभूत बातों, आईएसओ और शटर स्पीड को समझना और नियंत्रित करना सीखने से ज्यादा शक्तिशाली तस्वीरें लेने में मदद मिलती है। उन्होंने बताया, “मैं सिर्फ प्रो मोड में शूट करता हूं। डायरेक्शनल ऑडियो एडजस्टमेंट जैसे फीचर मुझे तीन तक माइक्रोफोन के बीच भी स्विच करने की सहूलियत देते हैं।”

 

 

8K और 4K रिजॉल्यूशन में वीडियो शूटिंग

शाज के लिए, 24fps पर 8K वीडियो रिजॉल्यूशन और 60fps पर 4K रिजॉल्यूशन बहुत मददगार साबित होते हैं। 8K में वीडियो शूट करने से उसे क्रॉप करने की सुविधा मिल पाती है और साथ ही इसे मनपसंद तरीके से कम्पोज किया जा सकता है और यहां तक कि बिना गुणवत्ता से समझौता किए उच्च रिजॉल्यूशन वाली तस्वीरें भी खींची जा सकती हैं। अपने वीडियो को और ज्यादा पेशेवर रूप देने के लिए आप गिम्बल का इस्तेमाल कर सकते हैं!

 

सिंगल टेक में तस्वीरें और वीडियो

हमेशा आपके पास इतना समय नहीं होता कि आप तस्वीरों और वीडियो के लिए अलग-अलग मोड में जा सकें, खास तौर पर तब जब आपका विषय-वस्तु आपके नियंत्रण में न हो। सिंगल टेक मोड सिर्फ एक टेक में फोटो और वीडियो, दोनों रिकॉर्ड करता है। यह फीचर उस समय विशेष तौर पर मददगार होता है, जब आपका विषय गतिशील हो और आप दोनों मोड में जो भी सर्वश्रेष्ठ हो, उसका इस्तेमाल करना चाहते हों।

और यहां सभी उभरते फोटोग्राफरों के लिए एक खास आयोजन है, जिसमें शामिल होकर आप नए गैलेक्सी नोट20 अल्ट्रा 5जी का इस्तेमाल करते हुए दिये जाने वाले गैलेक्सी विशेषज्ञों के प्रो टिप्स से अपनी फोटोग्राफी के हुनर को और निखार सकते हैं। इस लाइव सेशन में 19 सितंबर 2020 को 3 बजे शाम शामिल होने के लिए

 

गैलेक्सी मास्टरक्लास के लिए रजिस्टर करने का लिंक:  https://register.infinitystage.in

 

 

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top