[संपादकीय] उठने वाला है स्मार्टफोन इनोवेशन के एक नये दौर से पर्दा

28-07-2021
Share open/close


डॉ. TM रोह, मोबाइल कम्युनिकेशंस बिजनेस प्रमुख औरप्रेसिडेंट, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स

 

पिछले साल अगस्त के अनपैक्ड इवेंट में मैंने जितना संभव हो उतना, ज्यादा से ज्यादा लोगों तक और अधिक सशक्त करने वाली मोबाइल तकनीक पहुंचाने की अपनी रणनीति साझा की थी, खास कर उस समय जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो। अब, लगभग एक साल बाद हमारी दुनिया धीरे-धीरे, लेकिन निश्चित तौर पर कई तरीकों से फिर से खुलने की तैयारी कर रही है। तकनीक में आई उन्नति के कारण हमारी दुनिया पहले से भी ज्यादा बड़ी होने जा रही है और हम सब उस दुनिया में आजादी के लिए तथा उन संभावनाओं के लिए तरस रहे हैं जो यह नई दुनिया हमें दे सकती है।

 

पिछले साल भर में नई तकनीकों ने हमारे जीने के तरीकों को नए सिरे से आकार दिया है। इंडस्ट्री के भरोसेमंद साझेदारों के साथ हमारे गठबंधन ने हमें ऐसे सहज अनुभव उपलब्ध कराने में समर्थ बना दिया है जो पहले किसी भी समय के मुकाबले ज्यादा पर्सनलाइजेशन और विविधता पेश करता है। अब जिस तरह हम तेजी से हो रहे बदलावों के दौर में पहुंच चुके हैं, मेरा मानना है कि इनोवेशन में तेजी लाने और लोगों को अपनी जीवनशैली के लिए सबसे अनुकूल अनुभवों की रचना करने में ज्यादा स्वतंत्रता देने के लिए ओपन इकोसिस्टम सर्वश्रेष्ठ विकल्प है।

 

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स एक बेहतर दुनिया के लिए द्रष्टा और उपयोगी मोबाइल तकनीक का खुलासा करने को तैयार है। अगले कुछ हफ्तों में हम अपने आधुनिकतम और सर्वोत्कृष्ट गैलेक्सी Z सीरीज को दुनिया के सामने लाने जा रहे हैं जो स्मार्टफोन श्रेणी को एक नया आकार देकर आपके अनुभवों की कल्पना को एक नई दुनिया में ले जाएगा।

गैलेक्सी के साथ जिंदगी फैलाएगी पंख

आज दुनिया को वक्त के साथ इस्तेमाल की जा सकने वाली एक ऐसी तकनीक की आवश्यकता है जो लोगों को कुछ नया तलाशने का अवसर दे सके। सैमसंग में हम जो कुछ भी करते हैं उसके केंद्र में लोग होते हैं। हम हमेशा आपकी प्रतिक्रियाओं को ध्यान से सुनते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम जिन नए उपकरणों या अनुभवों की रचना कर रहे हैं वे वास्तव में सार्थक आविष्कार बन सकें। हम सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों के ही नहीं, बल्कि हर किसी के जीवन को समृद्ध बनाना चाहते हैं। युगांतकारी कैमरों और स्पष्ट, मुग्धकारी दृश्य अनुभवों से लेकर लंबे समय तक चलने वाली बैटरिंयों और सुदृढ़ सुरक्षा तक, हम उस हर पहलु पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो आपके लिए अहम है।

 

आपको सशक्त करने के नए तरीकों की खोज करते-करते हम अक्सर ऐसी परिस्थितियों से भी रूबरू होते हैं, जो अब तक किसी के सामने नहीं आईं। ऐसी ही किसी परिस्थिति ने हमें एक बिलकुल नई श्रेणी की रचना करने को प्रेरित किया, जिसका परिणाम गैलेक्सी फोल्ड की लॉन्चिंग के साथ आपके सामने है। और हम यहीं नहीं रुके। हमने ज्यादा स्क्रीन और आपको प्रिय फीचर्स में बढ़ोतरी के साथ फोल्डेबल्स की दूसरी पीढ़ी, गैलेक्सी Z फोल्ड2 और गैलेक्सी Z फ्लिप लॉन्च कर इस श्रेणी में लगातार सुधार किए। मुझे यह कहते हुए रोमांच हो रहा है कि फोल्डेबल डिवाइसेज की तीसरी पीढ़ी एक साथ कई काम करने (मल्टीटास्किंग) की नई विस्मयकारी क्षमताओं और दुनिया भर में और भी अधिक लोगों के लिए उन्नत स्थिरता के द्वार खोलेगी।

 

सैमसंग फोल्ड के दायरे में और अधिक लोगों को ला रही है

यह और भी ज्यादा महत्वपूर्ण होगा इसलिए कि विश्व कनेक्टिविटी की उन नई सीमाओं में कुलांचे मार रहा है जिनके लिए ओपन इकोसिस्टम और भरोसेमंद मोबाइल अनुभव की जरूरत होती है। सैमसंग में “खुलेपन” और “सुरक्षा” कभी एक-दूसरे से अलग नहीं होते। गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसे इंडस्ट्री के प्रमुख अग्रगण्यों के साथ हमारी साझेदारी के कारण ही हम एक ऐसी मोबाइल तकनीक पेश करने में कामयाब हो सके हैं जो आज की तेजी से विकसित होती और आपस में जुड़ी दुनिया के लिए सुरक्षित और उपयोगी है। हम आपके उपकरणों के डाटा को हर कदम पर सुरक्षित रखने के उद्देश्य से अत्याधुनिक सुरक्षा समाधानों को तैयार करने के लिए हमारे प्रमुख साझेदारों के साथ मिलकर लगातार काम कर रहे हैं। यह हमें आपको अपने ऐप, डाटा और निजता पर ज्यादा नियंत्रण रखने की सुविधा देने में मदद करता है ताकि आप अपने अनुभवों की रचना स्वयं कर सकें – मन में पूरी शांति के साथ।

 

आपसी साझेदारी हमें ऐसे मोबाइल अनुभव तैयार करने में मदद करती है जिससे आपकी जिंदगी आसान और बेहतर बनती है। इसने एक नए वीयरेबल प्लेटफॉर्म के विकास को भी गति दी, जो हमने गूगल के साथ मिलकर बनाया। सैमसंग हेल्थ और सैमसंगथिंग्स जैसे आपके पसंदीदा गैलेक्सी ऐप के साथ ही नए गूगल प्ले स्टोर पर कई और ऐप मौजूद होंगे। इतना ही नहीं, हमारा वन UI वॉच का यूजर इंटरफेस अन्य गैलेक्सी उपकरणों के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है और गैलेक्सी वॉच तथा गैलेक्सी स्मार्टफोन के बीच लगातार स्थिर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है।

 

हम लोकप्रिय ऐप और सेवाओं के साथ हमारे फोल्डेबल इकोसिस्टम को और समृद्ध करने के लिए गूगल के साथ काम कर रहे हैं। गैलेक्सी Z फोन की हमारी तीसरी पीढ़ी के लिए हमने पहले से भी ज्यादा पार्टनर ऐप तैयार किये हैं, जो विविधतापूर्ण फोल्ड-आउट फॉर्मेट के ज्यादातर हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं। गूगल डुओ के साथ अधिकतम संभव गुणवत्ता वाली हैंड्स-फ्री वीडियो कॉलिंग से लेकर यूट्यूब पर फ्लेक्स मोड में वीडियो देखने और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में एक साथ अनेकों गतिविधियां (मल्टीटास्किंग) संपन्न करने तक हमारा फोल्डेबल इकोसिस्टम आसान और शानदार अनुभवों का खजाना पेश करेगा।  

स्मार्टफोन इनोवेशन में एक नया अध्याय

शीघ्र सामने आने वाला गैलेक्सी Z फोल्ड, स्मार्टफोन और टैबलेट में मौजूद सबसे उत्कृष्ट सुविधाओं को एक साथ पेश करेगा और काम करने, कनेक्ट करने और रचना करने के बिलकुल नए तरीके लेकर आएगा, जबकि ज्यादा टिकाऊ और मजबूत पदार्थों से निर्मित Z फ्लिप और भी ज्यादा परिष्कृत डिजाइन का प्रदर्शन करेगा। ऐसे समय में जब हम एक खुले माहौल की ओर बढ़ रहे हैं, मुझे पूरा भरोसा है कि ये डिवाइस विविधतापूर्ण मोबाइल तकनीक की मांग को पूरा करेंगे।

 

हम नई ऊंचाइयां तय करने को तैयार हैं और पहले से भी ज्यादा लोगों के लिए रोमांचक अनुभवों की एक पूरी नई दुनिया खोलने जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि जब हम अपने नए गैलेक्सी Z परिवार को, और फोल्डेबल फोन के लिए खास तौर पर डिजाइन किए गये S पेन सहित कुछ और फोल्डेबल आश्चर्यों को पहली बार दुनिया के सामने लाएंगे, उस अवसर पर आप भी मौजूद होंगे। एक नए गैलेक्सी नोट पर से पर्दा उठाने के बजाए इस बार हम नोट के हमारे प्यारे फीचर्स का दायरा विस्तृत कर उन्हें और अधिक सैमसंग गैलेक्सी डिवाइसेज तक पहुंचाएंगे। इस बीच आप अपने कैलेंडर में 11 अगस्त को होने वाले हमारे अनपैक्ड इवेंट के लिए तारीख निश्चित कर लीजिए ताकि वहां जो होने वाला है, आप उसके गवाह बन सकें।

 

 

-डॉ. TM रोह

मोबाइल कम्युनिकेशंस बिजनेस प्रमुख और प्रेसिडेंट, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top