सेलिब्रेटिंग कनेक्शन्स: भारतीय सैमसंग मेंबर्स स्टार्स ने दक्षिण कोरिया में किया नाम रौशन

07-06-2023
Share open/close

 

सैमसंग मेंबर्स को इनोवेशन से प्यार है और उन्हें हमेशा तकनीक, इनोवेशन तथा डिजाइन से जुड़े कंटेंट की भूख रहती है। इस कम्युनिटी में देश के हर हिस्से के युवा हैं। वे भारत जितने ही युवा, जीवंत और जोशीले, तेज दिमाग तथा रचनात्मकता में माहिर हैं, जिन्हें ब्रांड सैमसंग की ताकत ने जोड़ रखा है।

 

वे उत्पाद के असली अनुभव को अपने समुदाय ही नहीं बल्कि उपभोक्ताओं तक भी बहुत तेजी से पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इन कनेक्शन्स की अहमियत बढ़ाने और इन्हें अगले स्तर तक ले जाने के लिए सैमसंग ने दक्षिण कोरिया में सैमसंग के मुख्यालय में एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें 15 देशों से सैमसंग मेंबर्स स्टार्स को बुलाया गया था।

 

सैमसंग मेंबर्स स्टार्स के लिए यह कार्यक्रम तीन दिन का था। “कनेक्ट थीम वाली इस यात्रा का मकसद भागीदारों के बीच रिश्ते को मजबूत बनाना तथा हर किसी का मन लगाने वाला और इंटरैक्टिव आयोजन करना था।

 

 

यह पहला मौका था, जब भारत से भागीदार दुनिया भर के मेंबर भागीदारों से मिलने, काम करने और कंटेंट तैयार करने के लिए सफर कर रहे थे। सैमसंग मेंबर्स स्टार्स रोहित गाधेर, अमोल वडगवे और रजत शर्मा को दक्षिण कोरिया के विभिन्न स्थानों पर सैमसंग के जज्बे को महसूस करने का मौका मिला। पूरा सफर कंटेंट और गेमिंग के मौकों से भरा पड़ा था और मेंबर्स इन चुनौतियों का सामना करने के लिए बेहद जोश में थे।

 

15 दिन से 30 स्टार्स और उनके स्थानीय मैनेजरों को 6 समूहों में बांटा गया, जहां उन्हें रोजाना कुछ टास्क करने थे और इनाम जीतने का मौका उनके पास था।

 

कार्यक्रम में गए सैमसंग मेंबर्स स्टार रोहित गाधेर ने कहा, “ग्लोबल कनेक्ट का हिस्सा बनाने के लिए मैं शुक्रगुजार हूं क्योंकि इसमें बहुत कुछ सीखने को था। वहां का अनुभव बहुत शानदार था। साथी मेंबर्स के बारे में जानने का और सैमसंग के साथ अपना रिश्ता एक दूसरे से साझा करने का मौका मिला। हालांकि यह जिंदगी में एक बार मिलने वाला अनुभव है मगर मैं अपने देश की ओर से ऐसे कई ग्लोबल कार्यक्रमों में जाना चाहूंगा।

 

 

भारत से तीनों स्टार्स को सुवॉन में सैमसंग इनोवेशन म्यूजियम देखने का मौका मिला, उन्होंने सैमसंग डिजिटल सिटी में हुए कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, सैमसंग के मुख्यालय में ब्रांड के साथ और भी गहरा रिश्ता बनाया। भागीदारों ने सैमसंग डिजिटल सिटी में गैलेक्सी क्यूए लैब का दौरा कर गैलेक्सी की क्वालिटी टेस्टिंग प्रक्रिया को अपनी आंखों के सामने देखा।

 

अमोल वडगवे ने कहा, “सैमसंग मेंबर्स कनेक्ट जबरदस्त अनुभव था, जिसमें गहमागहमी, खुशी, रोमांच और खूबसूरती थी। दुनिया भर के मेंबर्स से मिलना, सेवाओं के साथ उनके अनुभवों और उनकी संस्कृतियों के मामले में काफी कुछ सीखना अद्भुत था। ऐसा लगा मानो यह कोई फिल्म या सपना हो।

 

 

तीन दिन के कार्यक्रम में सैमसंग मेंबर्स स्टार्स रोजाना तस्वीरों की तलाश में रहे और उन्होंने टीम बनाकर शॉर्ट फिल्म तैयार कीं। भागीदारों ने सियोल का हरेक कोना फ्रेम में उतारने के लिए गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा के बेहतरीन कैमरा फीचर्स (जैसे नाइटोग्राफी, 200 मेगापिक्सेल, 10 गुना जूम, पोर्ट्रेट मोड आदि) का इस्तेमाल कर सोशल शेयरिंग की गतिविधियों में हिस्सा लिया। अंतिम दिन गाला डिनर के दौरान उन्हें तैयार काम की सराहना करने और उस पर चर्चा करने का मौका मिला। इस कार्यक्रम ने उन्हें रचनात्मक आकांक्षाएं, विचार और तरकीबें एक दूसरे के साथ साझा करने का मौका मिला।

 

सैमसंग मेंबर्स स्टार रजत शर्मा ने कहा, “इसमें बहुत कुछ सीखने, कुछ बेहतरीन प्रतिभा वालों से मिलने और खूबसूरत जगहों पर जाने का मौका मिला। तकरीबन सभी श्रेणियों में नॉमिनेट होना भी बहुत अच्छा लगा। कुल मिलाकर हम सभी के साथ कुछ ऐसी यादें हैं, जो हमेशा बनी रहेंगी।

 

सियोल में सैमसंग मेंबर्स कनेक्ट ऐसी जगह बन गई, जहां गैलेक्सी के संपूर्ण अनुभव के लिए रचना की गई, साथ मिलकर काम किया गया और अनुभव तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top