सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट इंडिया ने नैसकॉम जीसीसी अवार्ड्स 2023 में जीता ‘इनोवेशन विद इंपैक्ट’ अवार्ड

20-06-2023
Share open/close

 

कोरिया के बाहर सैमसंग के सबसे बड़े सॉफ्टवेयर आरएंडडी सेंटर सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट इंडिया – बेंगलुरु (एसआरआईबी) ने नैसकॉम जीसीसी अवॉर्ड्स 2023 मेंइनोवेशन विद इंपैक्टअवार्ड जीता है। यह अवार्ड उन ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) को सम्मानित करता है, जिन्होंने वैश्विक कारोबार पर असर डाला है, उत्कृष्टता को नए सिरे से परिभाषित किया है और आदर्श बनकर उभरे हैं।

 

इनोवेशन विद इंपैक्ट अवार्ड उन जीसीसी को सम्मानित करता है, जिन्होंने इनोवेशन को अपना डीएनए बना लिया है, कारोबार की जरूरतों को सफलतापूर्वक पहचाना है और ऐसे सॉल्यूशन दिए हैं, जिनसे जिम्मेदारी और जवाबदेही समझने वाले वैश्विक उद्यम टिकाऊ तथा दिखने वाला प्रभाव डाल सकते हैं।

 

एसआरआई-बी में नई ईजाद और उद्यमिता की संस्कृति के कारण संगठन उन्नत संचार, कैमरा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एकदम नए और अनूठे उत्पाद तैयार करने में सबसे आगे रहा है, जिनका पूरी दुनिया पर असर पड़ा है। इनमें जिग्बी एंड मैटर थ्रेड वन चिप सॉल्यूश भी शामिल है। यह अपनी तरह का पहला फर्मवेयर और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन है, जो जिग्बी एंड मैटर थ्रेड प्रोटोकॉल कम्युनिकेशन जैसी कई प्रकार की संचार तकनीकों के लिए एक ही रेडियो चिप इस्तेमाल करता है। इसी तरह गैलेक्सी एस23 सीरीज में नाइटोग्राफी कैमरा फीचर है, जो उन्नत एआई एल्गोरिदम का इस्तेमाल कर यूजर्स को कम रोशनी में भी बेहतरीन तस्वीर लेने में मदद करता है। सैमसंग का डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन सैमसंग वॉलेट और वनयूआईस्मार्ट सजेशन तथा डिजिटल वेलबीइंग फीचर हैं, जिनमें एआई से होने वाले यूजर कस्टमाइजेशन और सुझावों के जरिए यूजर्स को पहले से बेहतर अनुभव मिलता है।

 

एसआरआई-बी के कॉरपोरेट ईवीपी और प्रबंध निदेशक दीपेश शाह ने कहा, “उत्पादों के जरिये यूजर्स के जीवन में तकनीक मिलाते समय ध्यान रखना होता है कि उनके जीवन में कोई खलल न पड़े। हम इसे काम टेक्नोलॉजी कहते हैं। भरपूर असर डालने के लिए नया फीचर बनाने से ज्यादा जरूरी उपभोक्ता के अनुभव की यात्रा पूरी करना है। हमारी कोशिश यह पक्का करने की रहती है कि एआई तकनीक तब धोखा न दे, जब यूजर हमारे भरोसे बैठे हों (नाइटोग्राफी, ओपन और अन्य डिवाइस के साथ कनेक्टिविटी) या जब फीचर की जरूरत पड़े (आधार कार्ड, स्मार्ट सजेशंस) तब वह फौरन उपलब्ध हो जाए। ओईएम को कनेक्टेड यात्रा पूरी करनी पड़ती है। उदाहरण के लिए जब आप तस्वीर शेयर करना चाहते हैं तब क्रॉपिंग, टिल्टिंग, डेटा प्राइवेसी की सूचना आदि के लिए आपको फौरन मदद मिल जाए और इनके लिए अलग से एप डाउनलोड न करने पड़ें।

 

एसआरआई-बी ने देश में सबसे ज्यादा पेटेंट के आवेदन किए हैं। इसने भारत और दुनिया भर में 7,500 से अधिक पेटेंट आवेदन किए हैं। सेंटर भारत में तेज विकास तथा वृद्धि के लिए कई विश्वविद्यालयों के साथ गठबंधन और स्टार्ट-अप के साथ अहम साझेदारी करता है, जिससे ओपन इनोवेशन के जरिये बाहरी ईकोसिस्टम का भी इस्तेमाल हो जाता है।

 

एसआरआई-बी में मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मोहन राव गोली ने कहा, “एसआरआई-बी के इनोवेशन रोजमर्रा की जिंदगी में घुल-मिल गए हैं, इन्होंने लोगों को अभूतपूर्व कनेक्टिविटी और इंटेलिजेंस दी है तथा सुध-बुध भूलने वाला अनुभव दिया है। उन्नत संचार (5जी/6जी) और आईओटी (स्मार्टथिंग्स) में महारत के कारण हम सैमसंग के लिए उत्पादों का ऐसा ईकोसिस्टम तैयार कर पाए हैं, जो कनेक्टेड अनुभव प्रदान करता है। विजन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में हमारी ताकत ने कैमरा का सर्वश्रेष्ठ अनुभव (नाइटोग्राफी और गैलेक्सी एक्सपर्ट रॉ), स्मार्ट पर्सनलाइजेशन (वनयूआई), स्मार्ट उत्पादकता (स्मार्ट सजेशंस), पहले से बेहतर प्राइवेसी और ज्यादा सुरक्षा (सैमसंग वॉलेट) दिए हैं। भारत के इनोवेशन तंत्र में मौजूद सामूहिक समझ का फायदा उठाने के लिए हम लगातार सीखने और गठबंधन करने, शिक्षाविदों तथा स्टार्टअप के साथ साझेदारी करने की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं। इसके साथ ही हम बेंगलूरु सेंटर को सैमसंग के आरएंडडी सेंटर तंत्र में सबसे अनूठा बनाने के लिए उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं तथा आईपी सृजन को भी आगे बढ़ाते हैं।

 

बेंगलूरु आरएंडडी सेंटर का लक्ष्य उन्नत संचार, मल्टीमीडिया, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स तथा सेवाओं में अहम विकास कर वैश्विक फ्लैगशिप डिवाइसों के लिए यूएसपी तैयार करना और भारतीय उपभोक्ताओं की खास जरूरतें पूरी करने के लिए भारत के लिए डिवाइस बनाना है।

कॉरपोरेट > ब्रांड

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top