सैमसंग इंडिया की ओर से आईआईटी एवं एनआईटी में पढ़ने वाले 544 नवोदय विद्यालय विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप; सैमसंग स्टार स्कॉलर सीएसआर प्रोग्राम के तहत इस साल 150 नए विद्यार्थी शामिल
सैमसंग स्टार स्कॉलर प्रोग्राम से अब तक 800 जेएनवी विद्यार्थी लाभ उठा चुके हैं
यह प्रोग्राम ट्यूशन, परीक्षा, होस्टल एवं मेस के खर्चों के लिए एक एकेडेमिक साल में 2 लाख रु. तक की स्कॉलरशिप देता है, जो 5 साल तक हर साल रिन्यू की जा सकती है
भारत के सबसे भरोसेमंद ब्रांड, सैमसंग ने जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) स्कूलों के 544 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी है, जो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (आईआईटी) एवं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (एनआईटी) में प्रवेश ले चुके हैं। यह स्कॉलरशिप इसके सैमसंग स्टार स्कॉलर प्रोग्राम के तहत दी जाती है और यंग इंडिया की अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने के लिए ‘पॉवरिंगडिजिटलइंडिया’ का उद्देश्य पूरा करने में मदद करती है।
अपने छठवें वर्ष में, सैमसंग स्टार स्कॉलर प्रोग्राम से अब तक 800 जेएनवी विद्यार्थी लाभ उठा चुके हैं। इस प्रोग्राम के तहत, सैमसंग हर साल प्रतिभाशाली जेएनवी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देता है, जो किसी भी आईआईटी या एनआईटी में पूर्णकालिक बी.टेक/ड्युअल डिग्री (बी.टेक$एम.टेक) कोर्स करते हैं।
यह प्रोग्राम ट्यूशन, परीक्षा, होस्टल एवं मेस आदि खर्चों के लिए एक एकेडेमिक साल में 2 लाख रु. तक की स्कॉलरशिप देता है और इस स्कॉलरशिप को 5 सालों तक हर साल रिन्यू कराया जा सकता है। इस स्कॉलरशिप के द्वारा इन प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में सफल होने वाले वंचित वर्ग के जेएनवी विद्यार्थियों को वित्तीय मदद पहुंचाई जाती है।
पार्थो घोष, वाईस प्रेसिडेंट एवं हेड, कॉर्पोरेट सिटिजनशिप, सैमसंग इंडिया ने कहा, ‘‘सैमसंग अपने नागरिक उद्देश्य ‘टुगैदर फॉर टुमॉरो! इनेब्लिंग पीपुल’ के तहत दुनिया में युवाओं को शिक्षा व अध्ययन के बेहतर अवसर प्राप्त करने में मदद करता है। सैमसंग स्टार स्कॉलर प्रोग्राम ‘पॉवरिंगडिजिटलइंडिया’ के हमारे विज़न का मूर्त रूप है, जो अगली पीढ़ी के युवा भारतीयों को सशक्त बनाता है। हम स्टार स्कॉलर प्रोग्राम के छठवें साल में प्रवेश कर रहे हैं। इस समय हम उन युवा प्रतिभाओं को सहयोग देने के लिए उत्साहित हैं, जिन्हें हम देश को आकार देने वाले भविष्य के लीडर्स के रूप में देखना चाहते हैं।’’
इस साल इस प्रोग्राम ने जेएनवी से नए आवेदकों को 150 स्कॉलरशिप्स दीं, जिनमें 87 विद्यार्थी अलग-अलग आईआईटी में और 63 विद्यार्थी अलग-अलग एनआईटी में इस साल से अपना सफर शुरू करेंगे। इसके अलावा, 394 मौजूदा विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप अगले साल के लिए रिन्यू की गईं। रिन्यू की गई स्कॉलरशिप्स के प्रतिभागियों में 139 द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी, 171 तृतीय वर्ष के विद्यार्थी, 82 चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थी और दो पाँचवें वर्ष के विद्यार्थी हैं।
पहले वर्ष के आवेदकों का चयन जेईई मेन में उनकी ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) के आधार पर किया जाता है, जबकि दूसरे से चौथे व पाँचवें साल की स्कॉलरशिप को रिन्यू करने के लिए, विद्यार्थियों को 5 या उससे ज्यादा का एक सेमेस्टर ग्रेड प्वाइंट एवरेज (एसजीपीए) या कुमुलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज (सीजीपीए) बनाकर रखना होता है।
‘सैमसंग स्मार्ट स्कूल’ प्रोग्राम के लिए सैमसंग इंडिया एवं नवोदय विद्यालय समिति की पार्टनरशिप का उद्देश्य ग्रामीण पृष्ठभूमि के वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा प्रदान करना है और इसकी शुरुआत साल 2013 में हुई।
सैमसंग 80 नए जेएनवी स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू कर रहा है, जिसके बाद ऐसे जेएनवी स्कूलों की संख्या 625 हो जाएगी, जहां सैमसंग स्मार्ट क्लास स्थापित कर चुका है और इन स्मार्ट क्लासेस से लगभग 500,000 विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। अभी तक 8,000 से ज्यादा टीचर्स को प्रभावशाली शिक्षण, शिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने और जेएनवी स्कूलों का क्षमता निर्माण करने के लिए इंटरैक्टिव टेक्नॉलॉजी के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
हर सैमसंग स्मार्ट क्लास में इंटरैक्टिव सैमसंग स्मार्टबोर्ड, सैमसंग टैबलेट, एक प्रिंटर, वाई-फाई कनेक्टिविटी एवं पॉवर बैकअप है।
‘सैमसंग स्टार स्कॉलर’ प्रोग्राम की ज्यादा जानकारी के लिए सैमसंग की वेबसाईट https://www.samsung.com/in/microsite/sapne-hue-bade/star-scholar/ पर विजि़ट करें।
कॉरपोरेट > कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com