सैमसंग इंडिया ने गैलेक्सी नोट20 के उपभोक्ताओं को रोमांचक ऑफर देने के लिए किया माइक्रोसॉफ्ट के साथ गठजोड़
भारत के सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने कंपनी के फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट20 अल्ट्रा 5जी और गैलेक्सी नोट20 के उपभोक्ताओं को कई रोमांचक ऑफर उपलब्ध कराने के लिए माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के साथ गठबंधन की घोषणा की है। नए ऑफर इस महीने की शुरुआत में की गई घोषणाओं का ही विस्तार हैं जिनमें सैमसंग इंडिया और माइक्रोसॉफ्ट के बीच बढ़ती साझेदारी को रेखांकित किया गया था। इस गठबंधन के साथ गैलेक्सी नोट20 के उपभोक्ताओं को एक विशेष कीमत पर माइक्रोसॉफ्ट 365 की सेवाएं हासिल हो सकेंगी। माइक्रोसॉफ्ट 365 दरअसल माइक्रोसॉफ्ट की ओर से पेश एक ऐसा प्रोडक्टिविटी सुइट है, जिसमें क्लाउड स्टोरेज, उन्नत सुरक्षा और माइक्रोसॉफ्ट के प्रीमियम एप्लिकेशंस तक पहुंच शामिल है।
सैमसंग और माइक्रोसॉफ्ट के बीच गठजोड़ से गैलेक्सी के उपकरण माइक्रोसॉफ्ट 365 तथा विंडोज 10 पीसी के साथ बिना किसी रुकावट के जुड़ सकेंगे। विंडोज से जुड़ने के लिंक के साथ माइक्रोसॉफ्ट का ‘योर फोन’ ऐप अब आपको अपने विंडोज 10 पीसी से बिना काम में बाधा उत्पन्न किए आपके मोबाइल ऐप से सीधे जुड़ने की सुविधा देता है। संदेश भेजना, नोटिफिकेशन को मैनेज करना, फोटो सिंक करना और कॉल करना या रिसीव करना – यह सब आप सीधे अपने विंडोज 10 पीसी के जरिए कर सकते हैं। जिन ऐप्स का आप अक्सर इस्तेमाल करते हैं उन्हें अपने टास्कबार या स्टार्ट मेन्यु में जोड़ लीजिए ताकि आपको अपने पसंदीदा ऐप्स के लिए अपने फोन को न खोजना पड़े।
सैमसंग इंडिया में मोबाइल बिजनेस के डायरेक्टर आदित्य बब्बर ने कहा, “सैमसंग में हम हमारे उपभोक्ताओं की जिंदगी को और ज्यादा सार्थक बनाने के लिए काम करते हैं। फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट20 शृंखला कुल मिलाकर आपकी कार्यक्षमता को अधिकतम स्तर पहुंचाती है। नया वायरलेस सैमसंग डीईएक्स और माइक्रोसॉफ्ट के साथ हमारी गहरी साझेदारी आपको काम से संबंधित सभी उपकरणों से जुड़े रहने में सहायता करता है। उपभोक्ताओं को माइक्रोसॉफ्ट के प्रीमियम फीचर और एप्लिकेशंस तक पहुंच मिल सकेगी ताकि वे अपने स्मार्टफोन और पर्सनल कम्प्यूटर के साथ अपने काम को जोड़ सकें। इससे उन्हें एक ही साथ काम करने और खेलने- दोनों की क्षमता हासिल हो सकेगी।”
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की ग्रुप डायरेक्टर (डिवाइसेज) फरहाना हक ने कहा, “हम उपयोगकर्ताओं को ज्यादा विकल्प, ज्यादा उत्पादकता और तमाम डिवाइसेज से जुड़ने का अनुभव देने के लिए सैमसंग के साथ साझेदारी को लेकर अत्यंत रोमांचित हैं। माइक्रोसॉफ्ट 365 और विंडोज 10 पर उपलब्ध अनेकों सेवाओं और ऐप्स के साथ सैमसंग के नए उपकरणों का जुड़ाव उपयोगकर्ताओं को उनके काम और निजी जीवन में सहजता और उत्पादकता का एक नया अनुभव देगा।”
माइक्रोसॉफ्ट 365 के साथ, गैलेक्सी के उपयोगकर्ताओं को उन्नत सुरक्षा के लिए पर्सनल वॉल्ट के साथ 6 टीबी (6 उपयोगकर्ताओं के लिए एक टीबी प्रति) वन ड्राइव क्लाउड स्पेस मिलेगा। माइक्रोसॉफ्ट 365 उपयोगकर्ताओं को उनके सभी उपकरणों- चाहे वह आपका स्मार्टफोन हो या फिर लैपटॉप- पर वर्ड, एक्सेल, पावरप्वाइंट, आउटलुक सहित कई प्रीमियम ऑफिस ऐप्लिकेशंस तक पहुंच उपलब्ध कराता है। ‘योर फोन ऐप’ के साथ आप अपने गैलेक्सी नोट20 से अपने एंड्रॉयड ऐप सीधे अपने कम्प्यूटर पर पा सकते हैं। उपयोगकर्ता सैमसंग नोट्स के साथ वननोट फीड भी सिंक कर सकते हैं और अपने कम्प्यूटर से ही स्मार्टफोन पर मौजूद नोट्स और रिमाइंडर देख सकते हैं।
विशेष ऑफर
माइक्रोसॉफ्ट 365 फैमिली 5,299 रुपये पर उपलब्ध है। गैलेक्सी नोट20 और नोट20 अल्ट्रा 5जी के उपयोगकर्ता इसे सैमसंग शॉप ऐप से 22.6 प्रतिशत प्रभावी छूट पर खरीद सकते हैं।
रिडेम्पशन प्रक्रिया
- उपयोगकर्ता को योग्य गैलेक्सी उपकरण से सैमसंग शॉप पर लॉन ऑन करना होगा
- ‘फॉर यू’ सेक्शन पर क्लिक करें और अपनी अर्हता जांच करने के लिए आईएमईआई डालें
- ओटीपी का इस्तेमाल कर वैलिडेट करें
- भुगतान करें और माइक्रोसॉफ्ट 365 फैमिली को एक विशेष कीमत पर खरीदें
- ईमेल पर माइक्रोसॉफ्ट 365 की प्राप्त करने के बाद माइक्रोसॉफ्ट 365 अकाउंट बनाया जा सकता है
अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन पर ‘लिंक टू विंडोज’ सेटअप करें
लिंक टू विंडोज के जरिए अपने विंडोज 10 कम्प्यूटर से सीधे अपने स्मार्टफोन स्क्रीन, नोटिफिकेशन, कॉल, टेक्स्ट इत्यादि तक पहुंच हासिल करें। अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन की स्क्रीन का मिरर प्राप्त करें और अपने पसंदीदा मोबाइल ऐप तक पहुंच प्राप्त करें। इसे इस तरह सेटअप किया जा सकता हैः
- अपने कम्प्यूटर पर माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से ‘योर फोन’ ऐप डाउनलोड करें और उसे अपने स्मार्टफोन के साथ सिंक में इसे सेटअप करें।
- आपके गैलेक्सी स्मार्टफोन पर स्क्रीन को ऊपर से नीचे स्वाइप करते हुए क्विक पैनल में ‘लिंक टू विंडो’ को टैप करें। आप इसे सेटिंग>एडवांस्ड फीचर्स>लिंक टू विंडोज से भी एक्सेस कर सकते हैं।
- जिन गैलेक्सी स्मार्टफोन में ‘लिंक टू विंडोज’ की सुविधा नहीं है, उनमें आप ‘योर फोन’ कम्पैनियन ऐप डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं।
- वेलकम स्क्रीन पर ‘साइन इन विद माइक्रोसॉफ्ट’ को टैप करें। यदि आप पहले से ही साइन इन कर चुके हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि आप अपने कम्प्यूटर और स्मार्टफोन पर एक ही माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट इस्तेमाल कर रहे हों।
- ऐप परमिशन को स्वीकृति देने के बाद ‘माई पीसी इज रेडी’ पर टैप करें क्योंकि ‘योर फोन’ आपके कम्प्यूटर पर पहले ही इंस्टॉल हो चुका है।
- आपके स्मार्टफोन पर ‘लिंक टू विंडोज’ सेटिंग खुल जाएगी, जो इस बात का संकेत है कि आप अपने कम्प्यूटर से जुड़ चुके हैं।
- अपने कम्प्यूटर पर ‘योर फोन’ खोलिए और अपने बिलकुल हाल के फोटो, स्क्रीनशॉट, टेक्स्ट बातचीत और आने वाले ईमेल, संदेश और कॉल के लिए नोटिफिकेशन प्राप्त कीजिए।
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com