सैमसंग इंडिया ने ट्रिपल रियर कैमरा एवं स्लीक डिज़ाईन वाला स्टाईलिश सैमसंग गैलेक्सी A20s लॉन्च किया

09-10-2019
Share open/close

नए गैलेक्सी A20s में 6.5-इंच का एचडी+ इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा, 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग एवं 8 मिमी का स्लिम डिज़ाईन है

भारत के सबसे बड़े कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं स्मार्टफोन ब्रांड, सैमसंग ने गैलेक्सी A20s के लॉन्च की घोशणा की। गैलेक्सी A20s में विस्तृत इनोवेशंस हैं और यह उन लोगों के लिए बना है, जो कनेक्टिविटी के नए युग में तत्काल अपने अनुभव कैप्चर करके शेयर करना चाहते हैं। गैलेक्सी ए परिवार के नए सदस्य, गैलेक्सी A20s में ट्रिपल रियर कैमरा, 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग एवं उन्नत डिज़ाईन है, जो युवा मिलेनियल्स एवं ज़ेन जैड के स्मार्टफोन के अनुभव को बेहतरीन बना देंगे।

 

सैमसंग इंडिया के डायरेक्टर, मोबाईल बिज़नेस, आदित्य बब्बर ने कहा, ‘‘स्मार्टफोन बिज़नेस में ग्लोबल लीडर के रूप में हम अपने सभी यूज़र्स को बेहतर अनुभव के साथ अत्याधुनिक इनोवेशन प्रदान करने का प्रयास करते हैं। गैलेक्सी A20s का विकास ज़ेन जैड ग्राहक की स्मार्टफोन की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया गया है। इसमें शानदार डिस्प्ले, बेहतर ट्रिपल कैमरा और मिररलाईक फिनिश के साथ आकर्षक डिज़ाईन है। लोग लाईव इंटरैक्शंस शेयर करने, लगातार फोटो कैप्चर करने, लाईव वीडियो स्ट्रीम करने और साझा अनुभव के साथ कनेक्ट होने के लिए अपने स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं। यह विकास करने के लिए निर्मित गैलेक्सी एA20s में दैनिक जीवन के लिए बेहतरीन यूज़र अनुभव का समावेश किया गया है। इसमें आकर्षक नए रंगों में 8 मिमी का स्लिम डिज़ाईन है, जिसके कारण गैलेक्सी A20s बहुत खूबसूरत लगता है।’’

 

बेहतरीन व्यूईंग का अनुभव एवं शक्तिशाली बैटरी

 गैलेक्सी A20s में खूबसूरत 6.5-इंच का एचडी+ इन्फिनिटीवी डिस्प्ले है, जो यूज़र्स को बहुत आकर्षक अनुभव प्रदान करता है। इसमें 4000mAh की बैटरी तथा 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग है, जिसके द्वारा आपको सुगम स्ट्रीमिंग एवं गेमिंग का बेहतरीन अनुभव मिलता है। गैलेक्सी A20s में डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड टेक्नॉलॉजी है।

 

हर क्षण को कैप्चर करें

 गैलेक्सी A20s में शानदार कैमरा हैं, जो ज़ेन जैड को बेहतरीन पिक्चर्स लेने में मदद करता है। गैलेक्सी A20s के ट्रिपल कैमरा में 13 मेगापिक्सल का प्राईमरी रियर कैमरा, एफ1.8 अपर्चर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाईड लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है, जो खूबसूरत शॉट्स कैप्चर करता है। गैलेक्सी A20s में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो ज्यादा स्पष्ट एवं ब्राईट सेल्फी लेता है।

 गैलेक्सी A20s में क्वालकोम 450 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है, जिसके द्वारा यूज़र्स आसानी से विविध ऐप्स चला सकते हैं। इस डिवाईस में स्लीक 8 मिमी का खूबसूरत डिज़ाईन और मिररलाईक फिनिश है और यह तीन ट्रेंडी कलर्सग्रीन, ब्लू और ब्लैक में आता है। गैलेक्सी ए20एस 3जीबी रैम + 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4जीबी रैम+64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है, इसमें रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।

 

मूल्य उपलब्धता

गैलेक्सी A20s का मूल्य 3जीबी+32जीबी वैरिएंट के लिए 11,999 रु. और 4जीबी+64जीबी वैरिएंट के लिए 13,999 रु. है। गैलेक्सी A20s 5 अक्टूबर, 2019 से देश में सैमसंग ईस्टोर, सैमसंग ओपेरा हाउस, अग्रणी ईकॉमर्स पोर्टल और रिटेल स्टोर्स पर मिलेगा।

 

गैलेक्सी A20s के बारे में अधिक जानकारी के लिए http://news.samsung.com/in और https://news.samsung.com/bharat पर विजि़ट करें।

 

Product Specifications

Galaxy A20s
Display Size/ Resolution 6.5-inch HD+
Infinity Display Infinity-V Display
Camera Rear 13MP (F1.8) + 5MP +8MP (UW)
Front 8MP (F2.0)
Processor Qualcomm Snapdragon 450

Octa-Core

Memory Ram/Storage  

3GB + 32GB

4GB + 64GB

 

Micro SD Up to 512GB
Battery Capacity (Typical) 4,000mAh

15W Fast Charging

Color Black, Blue, Green
Others Rear Fingerprint

Face Recognition

टैग्स

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

डाउनलोड

  • Galaxy-A20s_Black_Front.jpg

  • Galaxy-A20s_Black_Back.jpg

  • Galaxy-A20s_Black_LSide.jpg

  • Galaxy-A20s_Black_RSide.jpg

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें