सैमसंग इंडिया ने सैमसंग फाईनेंस+ लॉन्च किया, गैलेक्सी स्मार्टफोंस पर इंस्टैंट ऑफर वाला दुनिया का पहला डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म

26-09-2019
Share open/close

सैमसंग फाईनेंस+ पूरी तरह से डिजिटल, यूनिवर्सली एक्सेसिबल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है

सैमसंग फाईनेंस+ वित्तीय समावेशन एवं डिजिटल इंडिया के लिए सैमसंग कामेक फॉर इंडियाअभियान है।

 

 

भारत के सबसे बड़े कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं स्मार्टफोन ब्रांड, सैमसंग ने आज सैमसंग फाईनेंस+ लॉन्च किया, जिससे उपभोक्ताओं के लिए सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन खरीदना और ज्यादा आसान हो गया। सैमसंग फाईनेंस+ एक अद्वितीय एवं यूनिवर्सली एक्सेसिबल डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म प्लेटफॉर्म है, जो भारत में उपभोक्ताओं को गैलेक्सी स्मार्टफोन खरीदने के लिए फाईनेंस के विकल्प प्रदान करता है।

 

सैमसंग फाईनेंस+ की मुख्य विशेषताएं हैं:

 

  1. पूरी तरह से डिजिटल: उपभोक्ता इनस्टोर सैमसंग प्रमोटर की मदद लेकर बिना पेपर के डिजिटल रूप में प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
  2. हर किसी के लिए मनचाहा ऑफर: फाईनेंस के लिए आवेदन करने वाले सभी उपभोक्ताओं को उनकी पसंद के गैलेक्सी स्मार्टफोन पर ऑफर मिलेगा।
  3. यूनिवर्सली एक्सेसिबल: भारत में सैमसंग की मजबूत रिटेल पहुंच के द्वारा भारत में विस्तृत उपलब्धता।

 

शुरू में सैमसंग देश के 30 शहरों में 5000 से ज्यादा स्टोरों पर सैमसंग फाईनेंस+ लॉन्च कर रहा है। सैमसंग 2019 के अंत तक 100 शहरों में 10,000 आउटलेट्स खोलने की योजना बना रहा है।

 

सैमसंग इंडिया के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट, मोबाईल बिज़नेस, मोहनदीप सिंह ने कहा, ‘‘सैमसंग पर हमारे हर काम का केंद्र ग्राहक हैं। सैमसंग फाईनेंस+ हमारे ग्राहक केंद्रित इनोवेशन का प्रमाण है। यह वित्तीय समावेशन एवं डिजिटल इंडिया के लिए एक ‘मेक फॉर इंडिया’ अभियान भी है। हमें विश्वास है कि सैमसंग फाईनेंस+ भारत में लाखों उपभोक्ताओं की जिंदगी का हिस्सा बन जाएगा।’’

 

सैमसंग फाईनेंस+: उपभोक्ता की यात्रा

 

सैमसंग फाईनेंस+ युक्त 5000 में से किसी भी स्टोर से गैलेक्सी स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहक अपने स्मार्टफोन पर आसान फाईनेंस चुन सकते हैं। उन्हें स्टोर के अंदर केवल एक गैलेक्सी टैब पर सैमसंग फाईनेंस+ आवेदन को लॉग इन करना होगा। उनकी व्यक्तिगत जानकारी भरने के बाद उनकी सरल केवाईसी वैरिफिकेशन एवं क्रेडिट स्कोरिंग होगी, और उसके बाद उन्हें विविध गैलेक्सी स्मार्टफोंस पर एक ऑफर स्क्रीन दिखाई देगी। यह पूरी यात्रा पूर्णतः डिजिटल, तीव्र एवं सुविधाजनक है।

 

सैमसंग फाईनेंस+: मेक इन इंडिया

 

सैमसंग फाईनेंस+ का विकास भारत में सैमसंग आरएण्डडी इंस्टीट्यूट इंडिया- बैंगलोर में हुआ। एसआरआई-बी के इंजीनियरों ने 2018 की शुरुआत से बाजार की जरूरतों को समझते हुए एसआईईएल के साथ काम किया और उत्पाद के फीचर्स का डिज़ाईन किया। उन्होंने कॉन्सेप्ट्स के सत्यापन के लिए सीमित पायलट चलाए और डेटा संचालित, स्केलेबल मल्टी-साईडेड लेंडिंग प्लेटफॉर्म बनाया, जो भारत जैसे बाजार की मांगों को पूरा कर सके। इस प्लेटफॉर्म की इंजीनियरिंग का संपूर्ण डिज़ाईन एवं विकास एसआरआई बैंगलोर द्वारा किया गया।

 

सैमसंग ने भारत में सैमसंग फाईनेंस+ के लॉन्च के लिए डीएमआई फाईनेंस के साथ गठबंधन किया। डीएमआई फाईनेंस अंतिम उपभोक्ता को क्रेडिट पहुंचाने के लिए टेक्नॉलॉजी का उपयोग करने में अग्रणी है।

 

डीएमआई फाईनेंस के कोफाउंडर, शिवाशीष चटर्जी ने कहा, ‘‘हमें भारत में ओईएम एवं लेंडर के बीच पहली पार्टनरशिप के लिए पिछले 24 महीनों से निकट से सैमसंग के साथ काम करने पर गर्व है। हमने सैमसंग के विश्वस्तरीय उत्पाद और डीएमआई के क्रेडिट प्लेटफॉर्म एवं टेक्नॉलॉजी स्टैक के ग्राहक अनुभव का समावेश करके ग्राहकों को सुगम एवं बेहतरीन अनुभव प्रदान करने का प्रयास किया है, जिसमें भारत में स्मार्टफोन के बाजार को परिवर्तित करने की सामर्थ्य है ।’’

Uncategorized

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top