सैमसंग इनोवेशन कैम्पस ने 3500 युवाओं को तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित कर 2024 प्रोग्राम सफलतापूर्वक पूरा किया

19-11-2024
Share open/close

सीएसआर की यह प्रमुख पहल भारतीय युवाओं को एआई, आईओटी, बिग डेटा और कोडिंग एवं प्रोग्रामिंग में प्रशिक्षित करती है, ताकि वे नौकरी के लिये तैयार हो सकें

विभिन्‍न डोमेन के टॉपर्स को अब प्रोग्राम के समापन के राष्‍ट्रीय समारोह में 1 लाख रूपये के नगद पुरस्‍कार और सैमसंग के उत्‍पाद मिलेंगे

2023 में अपस्किलिंग प्रोग्राम के तहत 3000 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया था

 

सैमसंग इंडिया ने साल 2024 के सैमसंग इनोवेशन कैम्‍पस (एसआईसी) प्रोग्राम के तहत 3500 विद्यार्थियों को प्रमाणित करने का काम पूरा कर लिया है।

 

सैमसंग इनोवेशन कैम्‍पस भारत सरकार की #SkillIndia और #DigitalIndia पहलों के अनुरूप है और इसका फोकस युवाओं की नौकरी करने की योग्‍यता को बढ़ाने पर है। इसके अंतर्गत उन्‍हें तकनीकी के अधिक मांग वाले क्षेत्रों जैसे कि एआई, इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स, बिग डेटा और कोडिंग एवं प्रोग्रामिंग में प्रशिक्षित किया जाता है।

 

वर्ष 2024 में सैमसंग की प्रमुख सीएसआर पहल ने 3500 विद्यार्थियों को शामिल करते हुए अपनी पहुँच बढ़ाई, जबकि 2023 में 3000 विद्यार्थियों को इसमें शामिल किया गया था। इसमें एसआईसी प्रमाणन के 12 इवेंट्स हुए थे, जिनका आयोजन उत्‍तर प्रदेश, दिल्‍ली एनसीआर, तमिलनाडु और कर्नाटक के शैक्षणिक संस्‍थानों में हुआ था। एसआईसी के अंतर्गत कोर्सेस छह यूनिवर्सिटीज और एक नेशनल स्किलिंग इंस्टिट्यूट में चले।

सैमसंग साउथवेस्‍ट एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ जेबी पार्क ने कहा, ‘‘एआई नई-नई टेक्‍नोलॉजी वाले जमाने की शुरूआत करते हुए हमारी जिन्‍दगी को बदलने के लिये तैयार है। ऐसे में आज के युवाओं को शामिल करना और बेहतर भविष्‍य बनाने के लिये उनकी क्षमता का इस्‍तेमाल करना आवश्‍यक है। सैमसंग इनोवेशन कैम्‍पस के माध्‍यम से हम भारतीय युवाओं में कौशल की कमी को दूर करना चाहते हैं, ताकि वे भविष्‍य में नई-नई खोज कर सकें। यह प्रोग्राम भारत के विकास की गाथा, स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया का एक मजबूत भागीदार एवं योगदान देने वाला बनने के लिये सैमसंग की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।’’

 

उत्‍कृष्‍टता के लिये सैमसंग द्वारा लगातार प्रोत्‍साहन दिये जाने के तहत इन शै‍क्षणिक संस्‍थानों में हर डोमेन के टॉपर्स को अब 1 लाख रूपये का नगद पुरस्‍कार और सैमसंग के प्रोडक्‍ट दिये जाएंगे। चुनिंदा नेशनल टॉपर्स को दिल्‍ली एनसीआर में सैमसंग की अत्‍याधुनिक फैसिलिटीज पर जाने का मौका मिलेगा, ताकि वे कंपनी के लीडर्स से मिल सकें।

हाल ही में एआई का कोर्स पूरा करने वालीं कंचन लता श्रीवास्‍तव ने कहा, ‘‘इस कोर्स ने एआई प्रोजेक्‍ट्स के लिये मेरी तैयारी को बढ़ाया है और इस क्षेत्र में रोमांचक अवसरों के लिये दरवाजे खोल दिये हैं। पाठ्यक्रम की शुरूआत एआई के जरूरी कॉन्‍सेप्‍ट्स से हुई थी। फिर एडवांस्‍ड से लेकर मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग के ऐप्‍लीकेशंस आये। इस प्रगति ने एक मजबूत सैद्धांतिक आधार बनाने में मेरी मदद की और फिर मैं कठिन विषयों की ओर बढ़ी।’’

इस साल एआई प्रोग्राम में भाग लेने वालों ने सैद्धांतिक प्रशिक्षण के 270 घंटे पूरे किये और फिर 80 घंटे प्रोजेक्‍ट वर्क किया। आईओटी और बिग डेटा के विद्यार्थी 160 घंटे की थ्‍योरी और 80 घंटे के प्रोजेक्‍ट वर्क से गुजरे, जबकि कोडिंग और प्रोग्रामिंग में भाग लेने वालों ने 80 घंटे की थ्‍योरी के बाद हैकाथॉन में भाग लिया। सीखने के प्रैक्टिकल मॉड्यूल्‍स, कैपस्‍टोन प्रोजेक्‍ट्स और रोचक प्रशिक्षण के माध्‍यम से विद्यार्थियों को तकनीकी के उभरते क्षेत्रों में सीधा अनुभव मिला।

 

नई दिल्‍ली के नेशनल स्‍मॉल इंडस्‍ट्रीज कॉर्पोरेशन (एनएसआईसी) में आईओटी के ट्रेनर अमन खान ने कहा,  ‘‘इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स (आईओटी) का प्रशिक्षक होने के नाते मुझे आज की टेक्‍नोलॉजी के सबसे रोमांचक क्षेत्रों में से एक में विद्यार्थियों के मार्गदर्शन का अवसर मिला। इस कोर्स की संरचना के द्वारा विद्यार्थी थ्‍योरी को अभ्‍यास से जोड़ सकते हैं और आईओटी की क्षमता को समझकर संपर्कशीलता तथा नवाचार को बढ़ावा दे सकते हैं। हमारी दुनिया में विद्यार्थियों को आईओटी का महत्‍व समझते और असल जिन्‍दगी के हालात में उन कुशलताओं से काम लेते हुए देखना बड़ा अच्‍छा लगा। सैमसंग इनोवेशन कैम्‍पस विद्यार्थियों को खोज तथा नवाचार के लिये सचमुच एक सही माहौल देता है।‘’ एनएसआईसी में ही 2024 के प्रोग्राम का अंतिम चरण पूरा हुआ था और 28 अक्‍टूबर को आईओटी में 200 विद्यार्थियों के प्रमाणन का आयोजन किया गया था।

 

सैमसंग इनोवेशन कैम्‍पस और सैमसंग सॉल्‍व फॉर टूमॉरो जैसी पहलों के माध्‍यम से कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्‍मेदारी के लिये सैमसंग की मौजूदा प्रतिबद्धता भारत में तकनीकी के भविष्‍य के लीडरों को बढ़ावा देने तथा प्रशिक्षित करने के लिये उसके मिशन को दिखाती है। इन प्रोग्राम्‍स के माध्‍यम से सैमसंग लगातार भारत के युवाओं को सहयोग दे रहा है और उन्‍हें ऐसे कौशल सिखा रहा है, जो उनके निजी तथा पेशेवर विकास में मदद करेंगे और भारत को दुनिया के टेक्‍नोलॉजी हब के तौर पर सशक्‍त करेंगे।

 

सैमसंग इनोवेशन कैम्‍पस को भारत में 2022 में इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स सेक्‍टर स्किल्‍स काउंसिल ऑफ इंडिया (ईएसएससीआई) के साथ भागीदारी में लॉन्‍च किया गया था।

टैग्स

कॉरपोरेट > कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top