सैमसंग का तीन तरफ से बेजेल-रहित डिस्प्ले वाला नया 32-इंच HD TV घर लाइए और पाइए सीमाओं के बिना कंटेंट देखने का अनूठा अनुभव

23-09-2022
Share open/close

 

भारत के नंबर-1 TV ब्रांड सैमसंग ने आज अपने नवीनतम 32-इंच हाई-डेफिनिशन TV को पेश किया जिसका डिस्प्ले तीन तरफ से बेजेल-रहित है, जिससे दर्शकों को कई स्मार्ट फीचर्स के साथ मनोरंजन का एक नया और अनूठा अनुभव हासिल होगा। यह TV ऐसे उपभोक्ताओं को एक अद्वितीय दृश्य अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है जो अपनी लगातार विकसित होती आवश्यकताओं के लिए कॉम्पैक्ट के साथ-साथ फीचर से भरे हुए TV की तलाश में हैं।

 

यह नया TV सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप और फ्लिपकार्ट पर 1499 रुपये जितनी कम रकम से शुरू होने वाली आकर्षक ब्याज मुक्त मासिक किस्त विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा। साथ ही त्योहारों के मौसम में उपभोक्ताओं के लिए फ्लिपकार्ट पर आकर्षक अर्ली बर्ड कैशबैक ऑफर भी मौजूद होगा।

 

हाई डायनेमिक रेंज और पुरकलर टेक्नोलॉजीज से संचालित यह TV रंगों का एक व्यापक स्पेक्ट्रम पेश करता है जिससे अत्यंत अंधेरे और अत्यंत चमकदार, दोनों ही दृश्यों में एक सा अधिकतम संभव बेहतरीन पिक्चर परफॉर्मेंस हासिल हो पाता है। अल्ट्रा क्लीन व्यू टेक्नोलॉजीज मूल कंटेंट का विश्लेषण करता है और न्यूनतम विकृति के साथ उच्च गुणवत्ता की तस्वीरें प्रदान करता है जबकि कंट्रास्ट एनहांसर दर्शकों को उन्नत गहराई के साथ मुग्धकारी गुणवत्ता की तस्वीरें देता है।

 

नया टेलीविजन डॉल्बी डिजिटल प्लस से लैस है जो एक 3D सराउंड साउंड इफेक्ट देता है और दर्शकों को अपने घर के आरामदायक माहौल में बैठे-बैठे शानदार सिनेमाई अनुभव प्रदान करता है।

 

छोटे कमरों के लिए खूबसूरती के साथ डिजाइन किया गया यह स्टाइलिश TV अन्य फीचर्स के अलावा PC मोड, गेम मोड, स्क्रीन मिररिंग जैसे बहु-उपयोगी फीचर्स से भरा है जिसके कारण दर्शकों के लिए इसकी सार्थकता काफी बढ़ जाती है। कंटेंट प्रेमियों के लिए, जहां यूनिवर्सल गाइड दर्शकों को उनकी प्राथमिकताओं के आधार पर यह फैसला करने में मदद करता है कि वे क्या देखना चाहते हैं, वहीं सैमसंग TV प्लस उपभोक्ताओं को रिपब्लिक TV, डिस्कवरी TV इत्यादि जैसे फ्री स्थानीय चैनलों सहित 55 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय चैनलों तक पहुंच सुनिश्चित कराता है।

 

सैमसंग इंडिया में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के ऑनलाइन बिजनेस में सीनियर डायरेक्टर संदीप सिंह अरोड़ा ने कहा, “यह नया 32-इंच का तीन तरफ से बेजेल रहित स्मार्ट TV हमारे स्मार्ट TV पोर्टफोलियो का नवीनतम सदस्य है। यह वैसे उपभोक्ताओं के लिए बिलकुल है जो एक ऐसा कॉम्पैक्ट TV तलाश रहे हैं जो एक शानदार दृश्य अनुभव दे और साथ ही होम ऑफिस स्क्रीन या गेमिंग मॉनिटर के रूप में भी काम आ सके। इस त्योहारी मौसम के दौरान हम फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी कर रहे हैं ताकि हमारे उपभोक्ताओं को रोमांचक कैशबैक ऑफरों के साथ इस बहु-उपयोगी TV को खरीदने का बेहतरीन अवसर मिल सके।

 

स्मार्ट फीचर

यूनिवर्सल गाइड

यूजर्स टेलीविजन पर अपनी पसंद का सही कंटेंट तलाशने में जो समय बिताते हैं, उसे न्यूनतम करने के लिए बिलकुल नए 32-इंच के इस टेलीविनजन में यूनिवर्सल कंटेंट गाइड है जो उन्हें यह फैसला करने में मदद करता है कि वे क्या देखना चाहते हैं। यह स्मार्ट फीचर यूजर्स को भारत के तमाम लोकप्रिय प्रसारण ऐप से तैयार किए गए कंटेंट की एक लिस्ट में से उनकी पसंदीदा मूवी और TV शो तलाशने में मदद करता है।

 

सैमसंग TV प्लस

यह नवीनतम TV 55 अंतरराष्ट्रीय और रिपब्लिक TV, डिस्कवरी TV जैसे स्थानीय लाइव चैनल देखने के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराता है। दर्शक अपने सैमसंग TV प्लस अकाउंट में लॉग इन मात्र करके अलग-अलग तरह के चैनलों तक पहुंच सकते हैं।

PC मोड

घर और ऑफिस, दोनों जगहों से काम करने के मिलेजुले चलन के साथ तालमेल बैठाते हुए यह नया TV यूजर्स को यह सहूलियत देता है कि वे इसे पर्सनल कम्प्यूटर में बदल लें। यह फीचर उपभोक्ताओं को डॉक्यूमेंट बनाने या बिना किसी मुश्किल के क्लाउड से काम करने की सुविधा देता है। यूजर्स बड़ी स्क्रीन के अनुभव के लिए बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी वायरलेस स्क्रीन मिररिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

गेम मोड

दिन भर की थकान के बाद उपभोक्ताओं को राहत और सुकून की एक शाम देने के लिए 32-इंच के इस हाई-डेफिनिशन टेलीविजन में गेम मोड दिया गया है जो एक बेहतरीन गेमिंग अनुभव के लिए बेहतर फ्रेम ट्रांजिशन और लो-लैटेंसी सुनिश्चित करता है।

 

वेब ब्राउजर

यह नवीनतम TV उपभोक्ताओं को टेलीविजन पर ही इनबिल्ट ब्राउजर के माध्यम से अपनी पसंदीदा वेबसाइटों की सर्फिंग करने की सहूलियत देता है।

 

स्क्रीन मिररिंग

यह TV स्क्रीन मिररिंग की सुविधा के साथ यूजर्स को अपने मोबाइल फोन या किसी भी अन्य डिवाइस से कंटेंट सीधे अपने TV पर प्ले करने की सहूलियत भी देता है जिससे मनोरंजन के विकल्प एक नए स्तर पर चले जाते हैं।

 

 

टैग्स

प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top