सैमसंग का ‘द फ्रेम’ QLED टीवी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में मिलेगा 84,990 रुपए की विशेष कीमत पर

27-09-2019
Share open/close

क्रेडिट, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिये प्री-पेड भुगतान पर द फ्रेम QLED टीवी, जो ऑन होने पर टीवी होता है और ऑफ होने पर आर्ट, खरीदने वाले उपभोक्‍ताओं को
मिलेगा 5,000 रुपए का अतिरिक्‍त इंस्‍टैंट कैशबैक

भारत के सबसे बड़े एवं सबसे भरोसेमंद उपभोक्‍ता इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ब्रांड और QLED टीवी टेक्‍नोलॉजी में अग्रणी सैमसंग ने आज बहुप्रतीक्षित फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान अपने फ्रेम QLED टीवी, जो एक क्रांतिकारी लाइफस्‍टाइल टीवी है, को 84,990 रुपए की विशेष कीमत पर उपलब्‍ध कराने की घोषणा की है। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिये प्री-पेड भुगतान करने वाले उपभोक्‍ताओं को 5,000 रुपए का अतिरिक्‍त इंस्‍टैंट कैशबैक भी मिलेगा।  दुनिया भर में और भारत में पिछले 13 वर्षों से टीवी श्रेणी में सबसे आगे रहने वाले सैमसंग ने 2017 में QLED टीवी पेश किया था।

 

टेक्‍नोलॉजी, फंक्‍शनेल्‍टी और खूबसूरती के उत्‍कृष्‍ट संतुलन वाली फ्रेम QLED टीवी, 55 इंच (138 सेमी) साइज में 29 सितंबर से 4 अक्‍टूबर, 2019 तक चलने वाली बिग बिलियन डेज सेल के दौरान फ्लिपकार्ट और सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्‍टोर सैमसंग शॉप पर उपलब्‍ध होगा। जो उपभोक्‍ता प्रीमियम टेलीविजन अनुभव चाहते हैं वो QLED टीवी को 3,541 रुपए की आकर्षक नो कॉस्‍ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं। यह टीवी 10 वर्ष की नो स्‍क्रीन बर्न-इन वारंटी के साथ आएगी और इसके पैनल पर दो साल की वारंटी मिलेगी।

 

फ्रेम QLED टीवी QLED टेक्‍नोलॉजी के साथ बेहतर पिक्‍चर क्‍वालिटी प्रदान करता है और टीवी को एक पिक्‍चर फ्रेम में बदलता है जो दुनियाभर की 1200 कलाकृतियों के साथ आता है। QLED टेक्‍नोलॉजी एक असाधारण पिक्‍चर क्‍वालिटी के लिए 100 प्रतिशत कलर वॉल्‍यूम के साथ खूबसूरत रंग, विस्‍तृत कन्‍ट्रास्‍ट और त्रुटिहीन विवरण प्रदान करता है।

 

फ्रेम QLED टीवी सैमसंग के क्‍वांटम डॉट टेक्‍नोलॉजी, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और एचडीआर 10+ के साथ आता है, जो सभी पिक्‍चर्स को जीवंत बनाता है और एक शानदार दृश्‍य अनुभव के लिए यह नेटफ्लिक्‍स रेकमंडेड टीवी है।

 

बिक्‍सबाई और गूगल असिस्‍टेंट के साथ सुसंगत फ्रेम QLED टीवी पर यूजर्स अपनी आवाज के साथ चैनल बदल सकते हैं, आवाज एडजस्‍ट कर सकते हैं, प्‍लेबैक कंट्रोल के साथ बहुत कुछ कर सकते हैं। फ्रेम QLED टीवी में इंटेलीजेंट मोशन और ब्राइटनेस सेंसर्स आपकी उपस्थित का पता लगाते हैं और टीवी डिस्‍प्‍ले को कलाकृति में बदल देते हैं, ताकि जब आप वहां हों तो अपनी पसंदीदा कला का आनंद उठा सकें। जब आप चले जाते हैं तब यह बिजली की बचत करने के लिए बंद हो जाती है। यह परिवेश के प्रकाश के अनुरूप स्‍क्रीन ब्राइटनेस को भी एडजस्‍ट करता है।

 

पियूष कुन्‍नापल्लिल, निदेशक – ऑनलाइन बिजनेस, कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, सैमसंग इंडिया, ने कहा, सैमसंग QLED टीवी टेक्‍नोलॉजी में अग्रणी है और फ्रेम QLED टीवी हमारे इन्‍नोवेशन का एक प्रमाण है, जहां टेक्‍नोलॉजी शानदार डिजाइन के साथ मिलती है। यह प्रीमियम टेलीविजन लग्‍जरी घरों के लिए जरूरी है क्‍योंकि यह उत्‍कृष्‍ट पिक्‍चर क्‍वालिटी देने के साथ वास्‍तव में सौंदर्य को बढ़ाता है। सैमसंग में, हम बेजोड़ टीवी दृश्‍य अनुभव प्रदान करने के लिए हमेशा इन्‍नोवेशन की सीमाओं को पीछे धकेल रहे हैं। इस त्‍यौहारी सीजन में, उपभोक्‍ताओं को एक बेहतर जीवनशैली के लिए अपग्रेड करने में मदद करने के लिए अपने फ्लैगशिप टेलीविजन को एक विशेष कीमत पर उपलब्‍ध कराने के लिए सैमसंग ने फ्लिपकार्ट के साथ भागीदारी की है। इस ऑफर प्राइस के साथ, हम टीवी कैटेगरी में अपनी मार्केट लीडरशिप को और मजबूत करेंगे जबकि एक बेजोड़ टीवी दृश्‍य अनुभव भी उपलब्‍ध कराएंगे।

 

हरि कुमार, वरिष्‍ठ निदेशक, लार्ज एप्‍लाइंसेस, फ्लिपकार्ट ने कहा, इस बार त्‍यौहार के सीजन में टेलीविजन की विस्‍तृत श्रृंखला को पेश करते हुए फ्लिपकार्ट बहुत रोमांचित है, क्‍योंकि उपभोक्‍ता प्रीमियम खरीदारी और साल के इस वक्‍त पर अपने उपकरणों को अपग्रेड करना चाहते हैं। सैमसंग फ्रेम QLED टीवी हमारे लिए बहुप्रतीक्षित बिग बिलियन डेज के दौरान एक विशेष लॉन्‍च है और प्रीमियम टेलीविजन सेगमेंट में बहुत ही आकर्षक कीमत पर उपलब्‍ध यह एक प्रमुख पेशकश है। हमें पूरा भरोसा है कि एडवांस्‍ड स्‍पेसिफि‍केशंस, क्‍वालिटी परफॉर्मेंस और आकर्षक कीमत हमारे ग्राहकों को जरूर संतुष्‍ट करेगी।

 

कीमत, ऑफर्स और उपलब्‍धता

 

फ्रेम QLED टीवी (55 इंच, 138 सेमी) 29 सितंबर से 4 अक्‍टूबर तक फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर 84,990 रुपए की विशेष कीमत पर और 24 महीने के लिए 3,541 रुपए की नो-कॉस्‍ट ईएमआई पर उपलब्‍ध होगी।

 

इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिये प्री-पेड भुगतान करने वाले उपभोक्‍ताओं को 5,000 रुपए का इंस्‍टैंट कैश बैक भी मिलेगा।

 

फ्रेम QLED टीवी खरीदने वाले उपभोक्‍ताओं के लिए, सैमसंग डिलीवरी के चार घंटों के भीतर इंस्‍टॉलेशन सपोर्ट उपलब्‍ध कराएगी।

फ्रेम QLED टीवी: लाइफस्‍टाइल टीवी

 

आर्ट मोड: फ्रेम QLED टीवी, बंद टीवी को भी एक अर्थ प्रदान करता है। जब आप टीवी नहीं देख रहे होते हैं, तब केवल एक काली स्‍क्रीन के बजाये, आप इसका इस्‍तेमाल एक पिक्‍चर फ्रेम के रूप में कर सकते हैं जो कलाकृतियों या फोटो को पेपर, फि‍ल्‍म या कैनवास की तरह ही डिस्‍प्‍ले करेगा।

 

यह एक वास्‍तविक फ्रेम की तरह दीवार पर टंग भी सकता है। दीवार पर बिना गैप के साथ टंगने से यह सभी तरफ से शानदार दिखाई देता है और आपके घर में एकदम सही ढंग से फि‍ट होता है।

 

आर्ट स्‍टोर: आर्ट स्‍टोर के जरिये आप अपने टीवी को एक पिक्‍चर फ्रेम में बदल सकते हैं, जो पूरे दुनिया के 1200 से अधिक कलाकृतियों को दिखाता है। यूजर्स 1,199 रुपए में कला के एक पीस या 299 रुपए प्रति माह पर फुल आर्ट स्‍टोर कलेक्‍शन के लिए सब्‍सक्राइब का चयन करने के जरिये दुनिया के प्रसिद्ध संस्‍थाओं की कलाकृतियों की बढ़ती लाइब्रेरी तक पहुंच हासिल कर सकते हैं।

 

क्‍वांटम प्रोसेसर: सैमसंग का इंटेलीजेंट 4 कोर क्‍वांटम प्रोसेसर 4के संचालित डिस्‍प्‍ले शार्पर डिटेल्‍स और रिफाइंड कलर्स के लिए तुरंत ही कंटेंट को बढ़ाता है। प्रोसेसर 1.7 गीगाहर्ट्ज क्‍लॉक स्‍पीड के साथ आता है और वास्‍तव में एक अनुकूलित अनुभव प्रदान करता है जहां प्रत्‍येक फ्रेम एक मास्‍टरपीस है।

 

QLED में देखें दुनिया : खूबसूरत रंगों, असाधारण कन्‍ट्रास्‍ट और त्रुटिरहित विवरण के साथ जीवंत पिक्‍चर देखें। फ्रेम QLED टीवी 100 प्रतिशत कलर वॉल्‍यूम के वादे के साथ दृश्‍य प्रदान करता है जो वास्‍तविक रंगों को दिखाता है भले ही दृश्‍य की रोशन कैसी भी हो इससे फर्क नहीं पड़ता। फ्रेम QLED टीवी सैमसंग की क्‍वांटम डॉट टेक्‍नोलॉजी, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और एचडीआर 10+ के साथ आता है, जो सभी पिक्‍चर्स में जीवंतता लाता है और हर चीज को ठीक उसी प्रकार दिखाता है जैसा कि डायरेक्‍टर हमें दिखाना चाहता है। असाधारण पिक्‍चर क्‍वालिटी के साथ, फ्रेम शानदार दृश्‍य अनुभव के लिए एक नेटफ्लिक्‍स रेकमंडेड टीवी है।

 

इंटेलीजेंट सेंसर्स: फ्रेम QLED टीवी मोशन और ब्राइटनेस सेंसर्स के साथ आता है। जब आप इसके नजदीक होते हैं तब मोशन सेंसर्स आपकी उपस्थिति का पता लगाता है और टीवी डिस्‍प्‍ले को आर्टवर्क में बदल देता है ताकि जब आप वहां हों तो अपनी पसंदीदा कला का लुत्‍फ उठा सकें। जब आप वहां से चले जातेह हैं तो यह बिजली बचाने के लिए बंद हो जाता है। परिवेश के प्रकाश को पहचानकर ब्राइटनेस सेंसर स्‍वत: ही प्राकृतिक रोशनी के लिए स्‍क्रीन की ब्राइटनेस और कलर टोन को संतुलित करता है। चाहे फि‍र दिन हो या रात, आप अपनी कला को ठीक वैसे ही देख सकते हैं जैसा कि उसमें दिखाया गया है।

 

वॉयस असिस्‍टेंट्स: आप फ्रेम QLED टीवी के साथ बात भी कर सकते हैं। फ्रेम QLED टीवी आपके जीवन को आसान बनाने के लिए बिक्‍सबाई और गूगल असिस्‍टेंट के साथ काम करती है। आप अपनी आवाज के साथ चैनल बदल सकते हैं, आवाज को बढ़ा या कम कर सकते हैं, प्‍लेबैक को नियंत्रित करने के साथ और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।

 

स्‍मार्ट होम: फ्रेम QLED टीवी स्‍मार्ट डिवाइसेस की विस्‍तृत श्रृंखला के साथ बिना तार के कनेक्‍ट हो सकती है और स्‍मार्टथिंग्‍स एप और वन रिमोट कंट्रोल के साथ उन्‍हें एकसाथ काम करने में सक्षम बनाती है। एयरप्‍ले 2 के साथ आप एप्‍पल डिवाइसेस से फ्रेम QLED टीवी पर आसानी से कंटेंट को स्‍ट्रीम या शेयर कर सकते हैं। फ्रेम QLED टीवी एप्‍पल टीवी एप को भी रन करेगी, जो आपको एप्‍पल टीवी+ वीडियो सब्‍सक्रिप्‍शन सर्विस उपलब्‍ध कराएगी।

एक इनविजिबल कनेक्शन: बिना गैप वॉल-माउंट और एक अदृश्य कनेक्शन के साथ, यह सभी तरफ से भव्य दिखता है और अपनी जगह पर पूरी तरह से फिट बैठता है।

प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top