सैमसंग का ‘बिग TV फेस्टिवल’ इस त्योहारी सीजन होगा और बड़ा; पाइए अभूतपूर्व निश्चित उपहार, कैशबैक और बहुत कुछ

12-09-2022
Share open/close

 

भारत का सबसे भरोसेमंद इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग व्यापक रूप से लोकप्रिय अपने बिग TV फेस्टिवल के साथ एक बार फिर हाजिर है ताकि शानदार ऑफरों के साथ त्योहारों की आपकी मस्ती को और ज्यादा आनंददायक बनाया जा सके। त्योहारों के माहौल में रोमांच को और बढ़ाते हुए सैमसंग बिग TV फेस्टिवल देश भर में उपभोक्ताओं को सैमसंग के प्रीमियम, बड़ी स्क्रीन वाले नियो QLED 8K, नियो QLED, QLED, द फ्रेम और क्रिस्टल 4K UHD टेलीविजन और द फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर पर सुनिश्चित उपहार पेश करेगा।

 

सीमित अवधि का यह ऑफर 31 अक्टूबर 2022 तक उपलब्ध होगा जहां उपभोक्ताओं को 55-इंच और उससे ज्यादा स्क्रीन वाले चुनिंदा TV पर मुफ्त में गैलेक्सी S22 अल्ट्रा, गैलेक्सी A32, गैलेक्सी A03 और सैमसंग स्लिमफिट कैम मिलेगा। ये आकर्षक डील सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होंगे। सैमसंग 20,000 रुपये तक अतिरिक्त कैशबैक और ICICI बैंक, कोटक बैंक और RBL जैसे अग्रणी बैंकों की ओर से 990 रुपये तक की कम रकम से शुरू होने वाली आसान मासिक किस्तों की सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है।

 

जो उपभोक्ता 98-इंच नियो QLED TV खरीदेंगे उन्हें 5-साल वारंटी और 10-साल की नो स्क्रीन बर्न-इन वारंटी के साथ 1,09,999 रुपये मूल्य का फ्लैगशिप गैलेक्सी S22 अल्ट्रा मुफ्त मिलेगा। उपभोक्ताओं को 85-इंच और 75-इंच नियो QLED 8K मॉडलों की खरीद पर एक गैलेक्सी S22 अल्ट्रा और एक अतिरिक्त 5-साल की वारंटी मिलेगी।

 

उपभोक्ताओं को 65-इंच के नियो QLED 8K TV, 85-इंच, 75-इंच, 65-इंच और 55-इंच के नियो QLED TV, 85-इंच, 75-इंच, 65-इंच के QLED TV, 75-इंच और 85-इंच के क्रिस्टल 4K UHD TV और 75-इंच के द फ्रेम TV की खरीद पर 21,490 रुपये मूल्य का गैलेक्सी A32 मिलेगा।

 

जो उपभोक्ता 65-इंच का द फ्रेम TV या 55-इंच का QLED TV खरीदेंगे, उन्हें 9,499 रुपये मूल्य का गैलेक्सी A03 मिलेगा। साथ ही जो उपभोक्ता 50-इंच नियो QLED TV या 55-इंच QLED TV के साथ अपने टेलीविजन को अपग्रेड करना चाहते हों, उन्हें कॉम्प्लिमेंटरी 8,990 रुपये मूल्य का सैमसंग स्लिम फिट कैम मिलेगा। ऑफर अवधि के दौरान 13,900 रुपये के एक फ्रीस्टाइल बैटरी बेस और 2,000 रुपये मूल्य के एक फ्रीस्टाइल स्किन कवर के साथ द फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर एक पैकेज में मिलेगा।  

 

सैमसंग इंडिया के इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहनदीप सिंह ने कहा, उपभोक्ताओं की कंटेंट इस्तेमाल करने की प्राथमिकताएं जिस तरह तेजी से बदल रही हैं, उसे देखते हुए उन्नत इन-होम एंटरटेनमेंट सॉल्यूशंस जो घर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हुए बेजोड़ पिक्चर और ऑडिटो गुणवत्ता भी लेकर आते हैं, उन पर फोकस लगातार बढ़ता जा रहा है। सैमसंग के बड़ी स्क्रीन के TV उपभोक्ताओं के बीच जबर्दस्त लोकप्रिय हैं क्योंकि वे न सिर्फ सांसे रोक देने वाला मुग्धकारी दृश्य अनुभव देते हैं, बल्कि वे उनके रहने की जगह का स्टाइल भी कई गुना बेहतर बना देते हैं। हम त्योहारों से पहले मजेदार ऑफरों और रोमांचक सुनिश्चित उपहारों के साथ एक बार फिर बिग TV फेस्टिवल के साथ हाजिर हैं ताकि अपने उपभोक्ताओं की अपना TV अपग्रेड करने में मदद कर सकें।

 

इस अवधि के दौरान उपभोक्ताओं को सैमसंग टेलीविजन पर 20% तक कैशबैक (20,000 रुपये तक) और 990 रुपये जितनी कम रकम से शुरू होने वाले EMI की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा उपभोक्ताओं को सभी सैमसंग TV पर 3-साल की वारंटी, नियो QLED TV पर 5-साल की वारंटी और चुनिंदा नियो QLED और QLED TV पर 10 साल की नो स्क्रीन बर्न-इन वारंटी मिलेगी।

 

नियो QLED 8K TV

नियो QLED 8K TV आपको ’10 करोड़ प्रकाशकों’ के साथ हर उस बारीकी को अनुभव करने में मदद देता है जो आपको सबसे ब्राइट पिक्चर दे पाते हैं। यह रियल डेप्थ एनहांसर के साथ न्युरल क्वाण्टम प्रोसेसर 8K से संचालित है जो AI आधारित गहन शिक्षण की मदद से त्रि-आयामी गहराई पैदा करने के लिए वस्तुओं को पहचान कर उन्हें विस्तृत और उन्नत करता है। एक उन्नत दृश्य अनुभव के लिए नियो QLED में आईकम्फर्ट मोड दिया गया है जो बिल्ट-इन सेंसरों के माध्यम से स्क्रीन की ब्राइटनेस और टोन को अपने आप एडजस्ट कर देता है। जैसे ही आसपास की रोशनी में बदलाव होता है, स्क्रीन प्रकाश की मात्रा को धीरे-धीरे घटा कर उसी अनुपात में ब्लू लाइट का स्तर एडजस्ट कर देता है और आंखों के लिए बिलकुल सहज टोन पैदा कर देता है। अत्याधुनिक नियो QLED 8K लाइन-अप में 65-इंच से 85-इंच के दायरे में तीन आकारों की स्क्रीन सीरीज शामिल है।

 

नियो QLED 8K TV में ज्यादा स्पष्ट बारीकियों और उन्नत कंट्रास्ट के लिए क्वाण्टम मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी प्रो (क्वाण्टम मिनि LED के साथ) और शेप एडैप्टिव लाइट कंट्रोल मौजूद हैं। सामान्य LED के 40वें हिस्से जितना बड़ा क्वाण्टम मिनि LED रंगों और गहनतम अंधेरे के साथ सर्वोत्कृष्ट ब्राइटनेस संभव बनाता है और पिक्चर को निखार देता है।

 

नियो QLED TV

सैमसंग के बेहतरीन QLED TV रेंज को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह सिर्फ एक TV से कहीं ज्यादा उपयोगी साबित हो। यह एक गेम कंसोल, एक वर्चुअल प्लेग्राउंड, आपके घर को नियंत्रित करने वाला एक स्मार्ट हब और आपकी कार्यक्षमता को बेहतर बनाने वाला एक सटीक साथी हो सकता है। नियो QLED TV क्वाण्टम मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं जो सामान्य LED के मुकाबले 40वें हिस्से तक छोटे क्वाण्टम मिनि LED द्वारा संचालित होते हैं। यह डिस्प्ले की ब्राइटनेस को सूक्ष्मता से नियंत्रित करने के लिए एक उन्नत ल्युमिनेंस स्केल उपलब्ध कराता है। इतना ही नहीं; ये TV  एक बेहतरीन 3D सराउंड साउंड होम थिएटर एक्सपीरिएंस के लिए ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड प्रो (OTS प्रो) और Q-सिम्फनी से लैस डॉल्बी एटमॉस को भी सपोर्ट करते हैं। ये बिल्ट-इन IoT हब के साथ आते हैं और आपको अपने स्मार्ट डिवाइस को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। स्लिमफिट कैमरे के साथ आप अपने TV से भी वीडियो कॉल कर सकते हैं।

 

क्रिस्टल 4K UHD TV

सैमसंग के 4K UHD TV अपने उपभोक्ताओं की रोजाना की जिंदगियों में TV के इंटीग्रेशन, कंजम्पशन, और इंटरैक्शन के माध्यम से कई सारे फीचर उपलब्ध कराते हैं। क्रिस्टल टेक्नोलॉजी से संचालित सैमसंग UHD TV बेजोड़ तीक्ष्णता और कंट्रास्ट लेवल के साथ रंगों की डिलीवरी करने के लिए बनाए गए हैं। क्रिस्टल 4K डिस्प्ले, वीडियो कॉलिंग, स्मार्ट IoT हब, एडैप्टिव साउंड, टैप व्यू, स्क्रीन मिररिंग और लैग फ्री गेमिंग जैसे अनेक फीचर्स के साथ ये TV उन्नत पिक्चर गुणवत्ता और इस्तेमाल की उच्चतर क्षमताओं का आनंद लेने में उपभोक्ताओं को सक्षम बनाते हैं।

 

सैमसंग QLED TV

सैमसंग QLED TV सबसे आधुनिक पिक्चर क्वालिटी के सपोर्ट के साथ एक खूबसूरत डिजाइन डिलीवर करते हुए प्रीमियम TV और होम एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं। ये क्वाण्टम डॉट टेक्नोलॉजी से संचालित हैं जो TV के ब्राइटनेस लेवल को ऑप्टिमाइज करती है और ऐसे चमकदार और गहरे रंग प्रदर्शित करते हैं जिनसे उसी तरह का दृश्य अनुभव हासिल हो सके जैसा कि कंटेंट तैयार करने वालों ने सोचा हो। QLED TV में ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड (OTS) और एक्टिव वॉयस एम्प्लिफायर (AVA) भी मौजूद हैं, जो घर बैठे एक बेजोड़ सिनेमाई अनुभव देते हैं।

 

आप वीडियो कॉल के लिए अपने QLED TV में स्लिमफिट कैमरा जोड़ सकते हैं। आपकी आंखों के लिए आरामदेह यह कैमरा आईकम्फर्ट मोड के साथ आता है जो बिल्ट-इन सेंसरों के आधार पर अपने आप स्क्रीन की ब्राइटनेस और टोन को एडजस्ट कर लेते हैं।

‘100 प्रतिशत कलर वॉल्यूम’ के साथ QLED TV DCI-P3 कलर स्पेस के सभी रंगों को प्रदर्शित करता है भले ही ब्राइटनेस का स्तर कोई भी हो। साथ ही यह सुनिश्चित करता है कि HDR तस्वीरें उस तरह दिख सकें जैसा कि कंटेंट तैयार करने वालों ने उसके लिए योजना की है।

 

द फ्रेम TV

अविश्वसनीय रूप से अद्भुत द फ्रेम TV कस्टमाइज करने लायक बेजेल और मैट डिस्प्ले के साथ आता है। अपने आसपास के माहौल के अनुसार विभिन्न रंगों के बेजेल में से एक का आप चुनाव कर सकते हैं और साथ ही 1,400 से ज्यादा कलाकृतियों की लगातार बढ़ती लाइब्रेरी से अपना विशेष कला संग्रह तैयार कर सकते हैं।

 

द फ्रेम सिर्फ खूबसूरत ही नहीं है; यह QLED टेक्नोलॉजी के साथ असाधारण पिक्चर क्वालिटी के लिए रंगों को जीवंत बनाने, कंट्रास्ट को उन्नत करने, और 100% कलर वॉल्यूम के साथ सटीक बारीकियों को उभार कर उत्कृष्ट पिक्चर क्वालिटी भी पेश करता है। द फ्रेम सैमसंग की क्वाण्टम डॉट टेक्नोलॉजी, शक्तिशाली क्वाण्टम प्रोसेसर 4K, 4K AI अपस्केलिंग क्षमताओं और स्पेसफिट साउंड के साथ भी आता है जो रूम के वातावरण का विश्लेषण कर साउंड सेटिंग्स को ऑटो-ऑप्टिमाइज कर देते हैं।

 

द फ्रीस्टाइल

अपने ठोस आकार के बावजूद द फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर ऐसे फीचर्स से लैस है जो अमूमन बड़े प्रोजेक्टरों में देखे जाते हैं। इनमें ऑटोफोकस और ऑटोमैटिक कीस्टोन करेक्शन शामिल हैं, जो दोनों ही प्रोजेक्टर को वह आजादी देते हैं, जिसके बारे में काफी चर्चा होती रही है। द फ्रीस्टाइल को हल्के आकार, सिर्फ 0.8 किग्रा का डिजाइन किया गया है। जब यह प्रोजेक्टर के तौर पर इस्तेमाल न किया जा रहा हो, उस समय इसके एम्बिएंट मोड और पारदर्शी लेंस कैप के साथ यह माहौल को हल्का करने की भूमिका निभाता है। यह एक आकर्षक बेलनाकार रूप में आता है जो एक स्पॉटलाइन और एक स्मार्ट स्पीकर के मिलेजुल रूप में दिखता है और इसका पूरा डिजाइन इसे एक ऐसा विविधतापूर्ण डिवाइस बनाता है जो किसी भी यूजर की जीवनशैली में फिट बैठ जाता है।

 

टैग्स

प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top