सैमसंग के एआई-इनेबल्ड स्मार्ट अप्लायंसेज के साथ एक दिन

12-06-2020
Share open/close

 

हम सब क्या अपनी मुश्किल जिंदगी को आसान नहीं बनाना चाहते? हम क्या अपने काम और अपनी निजी जिंदगी में संतुलन बनाने के लिए और कोई हमारे घर के काम से ‘काम’ को अलग कर दे, इसके लिए नहीं तरसते?
सैमसंग के एआई-इनेबल्ड और स्मार्ट होम अप्लायंस आपके लिए ये काम बिलकुल सही तरीके से कर सकते हैं, आपके वर्कआउट रूटीन, खाना बनाने, शहर में ड्राइव करने और यहां तक कि सोने और समय पर जगने तक के काम को व्यवस्थित करने में आपकी मदद कर!

 

सैमसंग होम अप्लायंस का बिना किसी बाधा के आपस में आसानी से जुड़ जाना कंपनी के ‘इंटेलीजेंस ऑफ थिंग्स’ विजन का एक हिस्सा है, जिसने एक ऐसी दुनिया का सपना देखा है, जिसमें आपके आसपास के सारे डिवाइस आपके दिन को आसान बनाने के लिए एक-दूसरे से लगातार संवाद करते रहते हैं।

 

सैमसंग स्मार्ट होम अप्लायंस कैसे काम करते हैं, यह देखने के लिए आइए देखते हैं किसी कनेक्टेड घर का एक सामान्य दिन।

[7 AM]: एक मधुर अलार्म के साथ जगना

आपके गैलेक्सी स्मार्टफोन या गैलेक्सी वॉच पर अलार्म लगाना उतना ही आसान है, जितना बिक्सबी से बातें करना।

 

[8 AM]: वर्क-आउट करना अब मस्ती ज्यादा है

कभी-कभी एक व्यस्त दिन से कुछ समय निकाल कर सुबह का वर्कआउट करना बहुत मुश्किल काम लगता है। लेकिन बिक्सबी के साथ, आप स्वाभाविक चर्चा की खूबियों से लैस पर्सनलाइज्ड सेवाओं के माध्यम से बहुत आसानी से अपने दिन का खाका खींच सकते हैं। आप अपने फोन पर बिक्सबी को यह कह सकते हैं कि जब आप पार्क में दौड़ने जाएं और गैलेक्सी बड्स को अपने कानों में लगाएं, तो बिलकुल सही गाना बजना शुरू हो जाए। आप अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन पर सैमसंग हेल्थ ऐप का इस्तेमाल कर अपने गैलेक्सी वॉच पर स्टेप काउंट देख सकते हैं।

 

[9: 30 AM]: शानदार नाश्ते के लिए एक एआई-पावर्ड रेसिपी

 

बिक्सबी के आपकी सेवा में हाजिर होने के साथ ही आप आसानी से महज एक वॉयस कमांड के साथ नाश्ता बनाने के लिए रेफ्रिजरेटर में क्या-क्या मौजूद है, जैसे जानकारियों के साथ रोजमर्रा के छोटे-छोटे काम आराम से कर सकते हैं। आप अपने स्मार्ट डिवाइसेज के साथ जितनी ज्यादा बातचीत करेंगे, बिक्सबी और बार-बार उपयोग होने वाले ऐप आपके इस्तेमाल के पैटर्न को उतना ही ज्यादा समझेंगे और ज्यादा तेज और समझदार होते जाएंगे।

 

[1 PM]: मूवी प्लेलिस्ट

एक घर में कई जगहें ऐसी हो सकती हैं, जिनके लिए अलग-अलग तरह के वातावरण की जरूरत हो। सैमसंग की एआई सेवा ऐसे कई मोड को क्रियाशील कर देती है, जिनमें अलग-अलग डिवाइसेज को जोड़ कर खास कामों के लिए प्रयोग किया जा सकता है। यानी आप मूवी मोड चालू कीजिए और बिक्सबी अपने-आप लाइट, एयर कंडीशनर, टीवी, म्यूजिक… सब को एक साथ अपने नियंत्रण में ले लेगी। आपके पास उसके बाद बस इतना ही काम बच जाएगा कि आप बिक्सबी को अपनी पसंद की मूवी चलाने को कह दें।

 

[4 PM]: वीकेंड की एक बेहतरीन ड्राइविंग

बिक्सबी के साथ शाम की फटाफट ड्राइव प्लान किजिए। सैमसंग की एआई सेवा एक आसान से कमांड पर आपको स्थानीय पार्क या आसपास की जगहों तक पहुंचने में मदद कर सकती है। और हां, ऐसी किसी भी आउटिंग की योजना बनाने से पहले अपने वॉच पर मौसम का पूर्वानुमान देखना मत भूलिएगा।

 

[7.30 PM]: घर को आपके लिए तैयार करना

आपके घर पहुंचने से पहले यदि आपका घर आपके लिए तैयार हो जाए, तो कैसा रहेगा? आपको बस बिक्सबी को अपने मनमुताबिक घर का माहौल तैयार करने के लिए कहना भर है। एयर कंडीशनर ऑन कर दो, लाइट्स ऑन कर दो और आपके घर पहुंचने पर कोई कानों को सुकून देने वाला संगीत चला दो।!

 

[10 PM]: सुकून की नींद

और आखिर में समय है गुड नाइट कहने का। अपना स्मार्ट डिवाइस सिर्फ अपनी आवाज से नियंत्रित कीजिए और वे बिना किसी बाधा के काम करते हैं। बिक्सबी हमेशा सुनने और स्मार्ट थिंग्स से जुड़े डिवाइसेज के माध्यम से आपके अनुरोध को पूरा करने को तैयार है। अलार्म सेट करने से लेकर मास्टर बेडरूम की सभी लाइटें बंद करने तक, सब कुछ बस आपके एक वॉयस कमांड की दूरी पर है!

 

[सैमसंग के बैंगलुरु स्थित आरएंडडी इंस्टीट्यूट की वॉयस इंटेलीजेंस टीम में सीनियर डायरेक्टर गिरिधर जक्की ने इस लेख में योगदान किया है। प्रोडक्ट मैनेजरों, डिजाइनरों और डेवलपरों से सुसज्जित बिक्सबी टीम उपभोक्ताओं तक वैल्यूड एक्सपीरियंस पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। बोलने का भारतीय लहजा और मोबाइल, टीवी, फैमिली हब तथा अन्य अप्लायंस पर की जाने वाली गतिविधियों के स्थानीयकरण की बिक्सबी की समझ मुख्य रूप से सुवॉन आरएंडडी सेंटर और दिल्ली तथा नोएडा के अन्य भारतीय आरएंडडी केंद्रों के साथ मिलकर बैंगलुरु केंद्र पर ही विकसित की गई है।]

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top