सैमसंग के गुड वाइब्स को BEMA 2020 में मिला ‘साल का सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन’ पुरस्कार

22-10-2020
Share open/close

सैमसंग के गुड वाइब्स ऐप के लिए ‘साल का सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन’ पुरस्कार ट्रॉफी

 

सैमसंग के गुड वाइब्स ऐप को ब्रांड इक्विटी मार्केटिंग अवॉर्ड्स (BEMA) 2020 में ‘साल का सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन’ पुरस्कार दिया गया है। वाइब्स ऐप युशर सिंड्रोम से पीड़ित लोगों को आपस में सहजता से संवाद करने में मदद करता है। यह पुरस्कार लोगों की जिंदगियों को छूने और उनमें क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले सार्थक इनोवेशन (आविष्कार) को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है। गुड वाइब्स ने बिलकुल यही काम किया है।

 

पिछले साल लॉन्च किया गया गुड वाइब्स ऐप इस उद्देश्य के साथ तैयार किया गया है कि यह ठीक प्रकार से सुनने और देखने में असमर्थ लोगों को स्मार्टफोन के माध्यम से अपना ख्याल रखने वालों और अपने प्रियजनों के साथ सरलता से संवाद करने में मदद कर सके।

 

सैमसंग इंडिया के कॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंट मून गू चिन ने कहा, “गुड वाइब्स उस सिद्धांत का जीता-जागता उदारण है, जिसमें सैमसंग भरोसा करती है। आविष्कारों से लोगों की जिंदगियां बदलनी चाहिए। गुड वाइब्स के साथ हमने कई जिंदगियों को गहराई तक छुआ है। सैमसंग में यही वह बात है जो हमें प्रेरित करती है। यह समाज को वापस लौटाने का हमारा तरीका है। यह सम्मान सैमसंग में हम सब को, और हमें उम्मीद है कि कई दूसरे लोगों को भी इस बात के लिए प्रेरित करेगा कि लोगों की जिंदगियों को बेहतर बनाने के लिए नए आविष्कार और इनोवेशन किए जाएं।”

 

पूरी तरह से भारत में विकसित यह ऐप कंपन को अक्षरों या आवाज में और अक्षरों या आवाज को कंपन में बदलने के लिए मोर्स कोड का सहारा लेता है। इसमें दो यूजर इंटरफेस (UI) हैं। जहां एक इंटरफेस में कर्ण-दृष्टि बाधित लोगों के लिए एक अदृश्य UI है जो कंपन, टैपिंग और जेस्चर का इस्तेमाल करता है, वहीं दूसरा उन लोगों को एक सामान्य चैट इंटरफेस उपलब्ध कराता है जो इन लोगों का ध्यान रखते हैं।

 

पहला इंटरफेस यूजर को कई बिंदुओं (डॉट) और छोटी लकीरों (डैश) का इस्तेमाल कर संदेश भेजने तथा मोर्स कोड में कंपन के तौर पर संदेश प्राप्त करने की सुविधा देता है, जिसे वे आसानी से समझ सकते हैं। दूसरा सामान्य इंटरफेस यूजर को संदेश को टाइप कर या वॉयस मेसेज के तौर पर भेजने की सुविधा देता है, जो वे कर्ण-दृष्टि बाधित लोगों को भेजते हैं।

 

गुड वाइब्स ऐप युशर सिंड्रोम से पीड़ित लोगों की जिंदगियों में लगातार बदलाव ला रहा है और उनके लिए रोजाना की जिंदगी को आसान बना कर उनके होठों पर मुस्कान बिखेर रहा है।

कॉरपोरेट > अन्य

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top