सैमसंग के लार्ज स्क्रीन QLED 8K, QLED और UHD टीवी ने इन त्योहारों पर की शानदार बिक्री
इन त्योहारों पर सैमसंग के लार्ज स्क्रीन क्यूलेड 8के, क्यूलेड और यूएचडी टीवी की बिक्री मजबूत रही
• क्यूलेड टीवी की सेल्स 2018 के फेस्टिव सीज़न के मुकाबले रही 3 गुना, स्मार्ट टीवी एवं यूएचडी टीवी की सेल्स दोगुनी हुई।
• रिकॉर्ड संख्या में लाईफस्टाईल टीवी, फ्रेम क्यूलेड टीवी बिके।
इन त्योहारों पर देश के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं स्मार्टफोन ब्रांड, सैमसंग इंडिया के प्रीमियम टेलीविज़न की सेल्स काफी शानदार रही, क्योंकि ग्राहकों ने बड़ी स्क्रीन के टीवी खरीदे और नई क्यूलेड टेक्नॉलॉजी एवं बेहतरीन डिज़ाईन द्वारा अपनी जीवनशैली को अपग्रेड किया। सैमसंग पिछले 13 सालों से भारत व विश्व में टीवी श्रेणी में मार्केट लीडर है।
त्योहारों के दौरान उपभोक्ता अपने घरों को नए उत्पाद व उन्नत टेक्नॉलॉजी से अपग्रेड करते हैं। इस दीवाली, सैमसंग के लिए क्यूलेड टीवी की सेल्स 2018 के फेस्टिव सीज़न के मुकाबले तीन गुना बढ़ी, जबकि इसके अल्ट्रा हाई डेफिनिशन (यूएचडी) टीवी की सेल्स पिछले त्योहारों के मुकाबले दोगुनी रही। त्योहारों के दौरान सैमसंग के स्मार्ट टीवी की सेल्स भी पिछले साल के मुकाबले दोगुनी हुई और इसने रेकॉर्ड संख्या में अपने लाईफस्टाईल टीवी, फ्रेम क्यूलेड टीवी बेचे।
सैमसंग द्वारा प्रीमियम टेलीविज़न, क्यूलेड, द फ्रेम के लॉंच एवं हाल ही में 8के क्यूलेड प्रस्तुत किए जाने के बाद पूरे देष में छोटे-बड़े, सभी शहरों के उपभोक्ता बड़ी स्क्रीन के टीवी ले रहे हैं। विजयवाडा, विशाखापट्नम, हुबली, जोधपुर, आगरा, जबलपुर, नागपुर, रायपुर, लुधियाना, देहरादून, जलंधर, कोचिन, कोयम्बटूर, बड़ौदा, रांची, तिरुपति, आसनसोल, मदुरई और कोल्हापुर जैसे शहरों के उपभोक्ता बड़ी स्क्रीन के टीवी ले रहे हैं, जो इन शहरों में सैमसंग क्यूलेड टीवी की बढ़ती मांग से साबित हो गया है।
सैमसंग इंडिया के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिज़नेस, राजू पुल्लन ने कहा, ‘‘सैमसंग पर हम सदैव सीमाओं का विस्तार कर उपयोगी ग्राहक केंद्रित इनोवेशंस प्रस्तुत करते हैं। सैमसंग ने भारत में प्रीमियम उत्पादों का ट्रेंड शुरू किया और हमारे प्रीमियम टीवी की श्रृंखला पर आसान फाईनेंस स्कीम एवं उपभोक्ताओं के लिए अद्वितीय प्रमोशंस के साथ प्रीमियम टेक्नॉलॉजी के उत्पादों की श्रृंखला प्रस्तुत की। त्योहारों पर सैमसंग के प्रीमियम टीवी की मांग काफी मजबूत रही।’’
इन त्योहारों पर सैमसंग ने उपभोक्ताओं को सैमसंग के चुनिंदा उत्पाद, जैसे क्यूलेड टीवी, 4के यूएचडी टीवी खरीदने पर 25 प्रतिशत तक का इंस्टैंट डिस्काउंट प्रस्तुत किया। एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आरबीएल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड धारकों को 15 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिली। जिन उपभोक्ताओं ने सैमसंग क्यूलेड टीवी के चुनिंदा मॉडल खरीदे उन्हें एश्योर्ड गिफ्ट जैसे 61,900 रु. मूल्य का गैलेक्सी एस10 स्मार्टफोन और 21,490 रु. मूल्य का गैलेक्सी ए50 मिला। चुनिंदा 4के यूएचडी टीवी खरीदने वाले उपभोक्ताओं को कॉम्प्लिमेंट्री गिफ्ट, जैसे 17,990 रु. मूल्य का गैलेक्सी एम30 और 4,999 रु. मूल्य का गूगल होम मिनी दिए गए। इसके अलावा सैमसंग ने स्मार्ट टीवी पर 990 रु. प्रतिमाह की आकर्षक ज़ीरो डाउन पेमेंट ईएमआई भी प्रस्तुत की।
आगामी गुरपरब के लिए सैमसंग के फेस्टिव ऑफर्स विषेश ऑफरों के साथ जारी रहेंगे तथा शादियों के आगामी मौसम में स्पेशल पैकेज ऑफर भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
गुरुनानक देवजी का 550 वां प्रकाश पर्व मनाने के लिए सैमसंग टीवी के चुनिंदा मॉडल खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 30 नवंबर, 2019 तक एश्योर्ड गिफ्ट जैसे 61,900 रु. मूल्य का गैलेक्सी एस10 स्मार्टफोन; 4,999 रु. मूल्य का अमेज़न ईको डॉट एवं 21,900 रु. मूल्य का होम थिएटर दिया जाएगा।
शादियों के आगामी मौसम के लिए सैमसंग कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स – टीवी, रेफ्रिजरेटर्स, वाशिंग मशीन्स, स्मार्ट ओवन एवं एयर कंडीशनर्स पर बंडल्ड ‘विवाह उत्सव’ डील्स प्रस्तुत कर रहा है, जिनका मूल्य 34,990 रु. से 1,49,900 रु. के बीच होगा। इन बंडल्ड ऑफरों के साथ उपभोक्ताओं को आसान फाईनेंस ऑफर, जैसे जीरो डाउन पेमेंट, आसान ईएमआई आदि की सुविधा भी मिलेगी।
सैमसंग प्रीमियम टीवी की श्रृंखला:
सैमसंग क्यूलेड टीवी
सैमसंग के क्यूलेड टीवी ने प्रीमियम टीवी एवं होम एंटरटेनमेंट में नए आयाम स्थापित किए हैं। यह अत्यधिक खूबसूरत डिज़ाईन के साथ सबसे उन्नत पिक्चर क्वालिटी प्रदान करते हैं। इसमें एचडीआर+ टेक्नॉलॉजी है, जो टीवी की ब्राईटनेस को ऑप्टिमाइज़ कर देती है एवं ज्यादा ब्राईट और गहरे रंग प्रदान करती है, जिससे दर्शकों को ठीक वैसा विज़्युअल अनुभव मिलता है, जैसा क्रिएटर्स चाहते हैं। इस टेक्नॉलॉजी में इन्हेंस्ड कॉन्ट्रैस्ट और शानदार पिक्चर क्वालिटी के लिए डायरेक्ट फुल एरे एलाईट है।
क्यूलेड टीवी में एम्बिएंट मोड है, जो टीवी को एक कलात्मक अभिव्यक्ति में तब्दील कर घर के इंटीरियर में खूबसूरती से समायोजित कर देता है। यह टीवी बैक में दिए गए नो-गैप वॉल-माउंट के साथ दीवार पर लटकाया जा सकता है और सुगमता से दीवार के साथ चिपक जाता है। इस टीवी में रिमोट कंट्रोल पर बिक्सबी फीचर के साथ यूज़र्स वॉइस कंट्रोल कर सकते हैं और बिना किसी अतिरिक्त कनेक्टर या मुश्किल सेटअप के बिना सभी कनेक्टेड डिवाईसेस से कनेक्षंस स्थापित कर सकते हैं।
सैमसंग ने इस साल इससे पूर्व 8के क्यूलेड टेलीविज़ंस की श्रृंखला प्रस्तुत की थी। सभी लक्ज़री घरों के लिए उपयोगी, सैमसंग क्यूलेड 8के टीवी में रियल 8के रिज़ॉल्यूशन, 8के एआई अपस्केलिंग, क्वांटम प्रोसेसर 8के एवं क्वांटम एचडीआर है, ये सभी 8के का बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए निर्मित किए गए हैं।
सैमसंग के 8के क्यूलेड टीवी चार आकारों – 98-इंच (247 सेमी), 82 इंच (207 सेमी), 75 इंच (189 सेमी) और 65 इंच (163 सेमी) में उपलब्ध हैं। ये 33 मिलियन पिक्सल के साथ आते हैं, जो 4के यूएचडी टीवी के मुकाबले चार गुना और फुल एचडी टीवी के मुकाबले 16 गुना है। इनका डिस्प्ले इतना आकर्षक है कि दर्शक इसमें डूब जाते हैं। ये 33 मिलियन पिक्सल ज्यादा शॉर्प रिज़ॉल्यूशन प्रदान करते हैं, जिससे अत्यधिक जीवंत पिक्चर क्वालिटी के साथ वास्तविकता एवं उसी वातावरण में मौजूद होने का अनुभव मिलता है।
फ्रेम क्यूलेड टीवी
फ्रेम क्यूलेड टीवी उस समय भी टीवी को उपयोगी बनाते हैं, जब वो स्विच्ड ऑफ होते हैं। जब आप टीवी नहीं देख रहे होते हैं, उस समय ब्लैक स्क्रीन रहने की बजाए आप इसे पिक्चर फ्रेम के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कलाकृति एवं फोटो को वैसे ही दिखाता है, जैसे वो पेपर, फिल्म या कैनवास पर दिखते हैं। ये रियल फ्रेम की तरह टंग जाते हैं। नो-गैप वॉल-माउंट के साथ ये सभी तरफ से खूबसूरत दिखते हैं और आपके स्पेस में बहुत खूबसूरती से समयोजित हो जाते हैं।
4के यूएचडी टेलीविज़न
सैमसंग के 4के यूएचडी टीवी उपभोक्ताओं के दैनिक जीवन में टीवी के इंटीग्रेशन, कंज़ंप्शन एवं इंटरैक्षन के मामले में खास फीचर्स प्रस्तुत करते हैं। पर कलर टेक्नॉलॉजी द्वारा चलने वाले सैमसंग यूएचडी टीवी का उद्देश्य अतुलनीय शार्पनेस एवं कॉन्ट्रैस्ट लेवल के साथ बेहतर कलर्स प्रदान करना है। इनमें अनेक खूबियां जैसे लाईव कास्ट, ट्यून स्टेशन, स्क्रीन मिररिंग, लैग- फ्री गेमिंग, रियल 4के रिज़ॉल्यूशन एवं 60+ टाईटल हैं। ये टीवी उपभोक्ताओं को शानदार पिक्चर क्वालिटी के साथ बेहतरीन कंटेंट कंज़ंप्शन प्रदान करते हैं।
प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com