सैमसंग गैलेक्सी एस20, एस20+ और एस20 अल्ट्रा की प्री-बुकिंग शुरू: आकर्षक ऑफर्स का फायदा पाने के लिए अभी बुक करें

17-02-2020
Share open/close

गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में उद्योग की प्रथम स्पेस ज़ूम टेक्नॉलॉजी है, जो 100 एक्स ज़ूम प्रदान करती है, इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा, 8के वीडियो शूटिंग एवं 120 हर्ट्स डिस्प्ले है

गैलेक्सी एस20 एवं एस20+ का मूल्य क्रमशः 66,999रु. और 73,999 रु. होगा, तथा गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा का मूल्य 92,999 रु. होगा, प्रि-बुकिंग 15 फरवरी, दोपहर 12 बजे से शुरू

आज भारत के सबसे भरोसेमंद कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं स्मार्टफोन ब्रांड, सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी एस20 पर आकर्षक प्रि-बुक ऑफर्स की घोषणा की। ये फ्लैगशिप डिवाईसेस दुनिया को देखने और कैप्चर करने का हमारा तरीका बदल देंगी। प्रि-बुक कराने वाले ग्राहकों को 6 मार्च, 2020 से गैलेक्सी एस20 मिलना शुरू हो जाएगा और वो दुनिया में यह शानदार फ्लैगशिप पाने वाले पहले उपभोक्ताओं में शामिल हो जाएंगे।

गैलेक्सी एस20 सीरीज़ की सभी तीन डिवाईसेस – गैलेक्सी एस20, गैलेक्सी एस20+ और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा भारत में उपभोक्ताओं को निम्नलिखित मूल्यों में उपलब्ध होंगीः

 

गैलेक्सी एस20  :  66,999 रु.

गैलेक्सी एस20+ :  73,999 रु.

गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा :  92,999 रु.

 

गैलेक्सी एस20 सीरीज़ में कैमरे के मामले में दुनिया के अनेक प्रथम इनोवेशन हैं, जो बेहतरीन इमेज एवं वीडियो क्वालिटी देते हैं। वो हमारी जिंदगी कैप्चर करने और अपनी कहानी सुनाने का तरीका बदल देंगे। गैलेक्सी एस20 में पूरी तरह से नया कैमरा सिस्टम है, जो एआई एवं सैमसंग के सबसे बड़े इमेज सेंसर द्वारा पॉवर्ड है, ताकि हर क्षण एवं हर इमेज में सर्वश्रेष्ठ सामने आए।

 

गैलेक्सी एस20 सीरीज़ में उद्योग की प्रथम स्पेस ज़ूम टेक्नॉलॉजी है, जिसके द्वारा गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा अब तक का सर्वप्रथम, 100एक्स ज़ूम प्रदान करता है। यह ज़ूम हाईब्रिड ऑप्टिक ज़ूम एवं सुपर रिज़ॉल्यूशन ज़ूम की मदद से प्राप्त किया जा सकता है। गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में हाई ज़ूम लेवल्स पर क्वालिटी लॉस को घटाने के लिए मल्टी इमेज प्रोसेसिंग का उपयोग किया गया है, ताकि यूज़र्स को पहले के मुकाबले ज्यादा स्पष्ट व्यू के साथ 100एक्स तक का सुपर रिज़ॉल्यूशन ज़ूम मिले। एस20 श्रृंखला सही मायने में सैमसंग का फ्लैगशिप है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ हार्डवेयर एवं फीचर्स हैं।

 

बेहतरीन क्वालिटी: गैलेक्सी एस20 एवं गैलेक्सी एस20+ में 64 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में 108 मेगापिक्सल का कैमरा है। इन सभी स्मार्टफोन में शानदार फोटोग्राफी के लिए विशाल सेंसर हैं।

सबसे विशाल ज़ूम: गैलेक्सी एस20 की स्पेस ज़ूम टेक्नॉलॉजी के साथ यूज़र्स स्पष्ट व्यू के साथ 100एक्स तक का सुपर रिज़ॉल्यूशन ज़ूम प्राप्त कर सकते हैं। गैलेक्सी एस20 एवं एस20+ 30एक्स तक ज़ूम कर सकते हैं।

सिंगल टेक: सिंगल टेक मुख्यतः बस्र्ट मोड है, जिसमें रियर कैमरा में सभी लेंस एक साथ उपयोग में लाए जाते हैं। आप 10 सेकंड तक सिंगल टेक वीडियो शूट करके विविध फॉर्मेट प्राप्त कर सकते हैं। आप रिशूट किए बिना ही किसी क्षण के लिए सर्वश्रेष्ठ स्टाईल चुन सकते हैं।

प्रोग्रेड फिल्मिंग: गैलेक्सी एस20 8के वीडियो रिकॉर्डिंग प्रस्तुत करने वाला दुनिया का एकमात्र स्मार्टफोन है।

 

ब्रांड न्यू कैमरा आर्किटेक्चर एवं खुले सहयोग द्वारा प्रभावशाली पार्टनरशिप्स के साथ, गैलेक्सी एस20 आपके और फोन के बीच हर अनुभव को ज्यादा बेहतर एवं आसान बना देगा। गैलेक्सी एस20 बेहतरीन 8के वीडियो शूटिंग प्रस्तुत करता है ताकि यूज़र्स ट्रू-टू-लाईफ कलर एवं क्वालिटी में अपनी दुनिया को कैप्चर कर सकें। शॉट किए गए वीडियो को सैमसंग क्यूलेड 8के पर स्ट्रीम किया जा सकता है, ताकि यूज़र को सर्वश्रेष्ठ व्यूईंग अनुभव मिले और वह 8के वीडियो से एक स्टिल लेकर उसे हाई रिज़ॉल्यूशन फोटो में बदल सके। 8के में यूट्यूब: आप 8के वीडियो को सीधे यूट्यूब पर अपलोड कर सकें, इसके लिए सैमसंग ने यूट्यूब के साथ साझेदारी की है।

 

गेमिंग: 120 हर्ट्स डिस्प्ले, तीव्र प्रोसेसर, 12जीबी रैम, एकेजी द्वारा ट्यून किए गए ऑडियो एवं गेम बूस्टर के साथ आपको अत्यधिक स्मूथ गेमिंग का अनुभव मिलेगा।

म्यूज़िक: म्यूज़िक शेयर के साथ आप अपने पेयर्ड ब्लूटूथ कनेक्शन को अपनी डिवाईस से कार स्टीरियो या स्पीकर तक पहुंचा सकते हैं।

गूगल ड्युओ पर शानदार वीडियो चैट: गैलेक्सी एस20 गूगल ड्युओ के साथ गहरे इंटीग्रेशन द्वारा वीडियो चैटिंग का अनुभव बेहतर बना देगा। ड्युओ फीचर्स सबसे पहले गैलेक्सी एस20 में प्रस्तुत किए गए हैं।

 

प्रिबुक ऑफर

  • एस20: गैलेक्सी बड्स+, / 1,999 रु. में एवं सैमसंग केयर+ / 1,999 रु. में
  • एस20+: गैलेक्सी बड्स+ / 1,999 रु. में एवं सैमसंग केयर+ / 1,999 रु. में
  • एस20 अल्ट्रा: गैलेक्सी बड्स+ / 2,999 रु. में एवं सैमसंग केयर+ / 1,999 रु. में

 

सैमसंग केयर+

सैमसंग केयर+ (एक्सीडेंटल एवं लिक्विड डैमेज़ प्रोटेक्शन) फोन को किसी भी तरह के एक्सीडेंटल फिज़िकल या लिक्विड डैमेज़ से बचाता है। इसमें स्मार्टफोन की फ्रंट स्क्रीन शामिल है तथा एक साल के लिए फोन किसी भी लिक्विड डैमेज से सुरक्षित रहता है।

 

ऑपरेटर ऑफर

  • जियो: जियो के 4,999 रु. के वार्षिक प्लान के साथ डबल डेटा बेनेफिट्स + 1 साल की अतिरिक्त अनलिमिटेड सर्विसेस, यानि किसी भी डेली कैपिंग के बिना 350जीबी+350जीबी हाई स्पीड डेटा + एक और साल तक अनलिमिटेड ऑन-नेट वॉईस एवं 700 जीबी डेटा (14,997 रु. तक के फायदे)
  • एयरटेल: प्रिपेड ग्राहकों के लिए 298 रु. एवं 398 रु. के रिचार्ज पर लगातार पहले 10 रिचार्ज तक डबल डेटा
  • वोडाफोन और आईडिया: प्रिपेड ग्राहकों के लिए 399 रु. के रिचार्ज पर 56 दिन की वैधता के साथ पहले 6 रिचार्ज पर डबल डेटा।
  • प्रि-बुकिंग के लिए यहां पर क्लिक करें – https://www.samsung.com/in/smartphones/galaxy-s20/buy/

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top