सैमसंग ने अपनी डिजिटल अकादमी पहल के तहत आईआईटी-गुवाहाटी के साथ भागीदारी कर सैमसंग इनोवेशन लैब की स्थापना की

11-12-2019
Share open/close

यह अकादमी छात्रों को इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स (आईओटी), एम्‍बेडेड सिस्‍टम्‍स, कृत्रिम मेधा और मशीन लर्निंग का प्रशिक्षण देगी, जिससे उन्‍हें उद्योग संबंधित कौशल सीखने में मिलेगी मदद

सैमसंग इंडिया ने आज आईआईटीगुवाहाटी में सैमसंग डिजिटल अकादमी का उद्घाटन किया। इस कदम के जरिये कंपनी ने सरकार के स्किल इंडिया अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है और डिजिटल इंडिया पहल को बढ़ावा दिया है।

 

आईआईटी गुवाहाटी में सैमसंग इन्‍नोवेशन लैब छात्रों को इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स (आईओटी), एम्‍बेडेड सिस्‍टम्‍स, कृत्रिम मेधा और मशीन लर्निंग का प्रशिक्षण देगी, जिससे उन्‍हें उद्योगी संबंधी कौशल सीखने और रोजगार के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी।

 

सैमसंग डिजिटल अकादमी, सैमसंग की कॉरपोरेट सामाजिक पहल है, जिसका उद्देश्‍य छात्रों को अत्‍याधुनिक तकनीक के बारे में कौशल प्रदान करने के जरिये देश में डिजिटल विभाजन और कुशलता अंतराल को कम करना है। आईआईटी, गुवाहाटी के साथ इस भागीदारी के जरिये, अकादमी का लक्ष्‍य अगले तीन सालों में 300 से अधिक छात्रों को इन अत्‍याधुनिक तकनीकों के बारे में प्रशिक्षित करना है।

 

माननीय मुख्‍यमंत्री, असम, श्री सर्बानन्द सोणोवाल ने कहा, मेरा मानना है कि आईआईटीगुवाहाटी में सैमसंग डिजिटल अकादमी कार्यक्रम असम को अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी प्रणालियों के विकास में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरने में मदद करेगा और डिजिटल दृष्टिकोण से कौशल विकास मिशन के लिए संभावित गंतव्‍य बनने में राज्‍य की मदद करेगा मुझे पूरी उम्‍मीद है कि इस कौशल पहल को शुरू करने में सैमसंग और आईआईटीगुवाहाटी के बीच सहयोग निश्चित रूप से सरकार को राज्‍य में स्‍थायी रोजगार के विकल्‍प विकसित करने में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगा

 

कीहो किम, मैनेजिंग डायरेक्‍टर, सैमसंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंस्‍टीट्यूट, दिल्‍ली, ने कहा, सैमसंग आरएंडडी इंस्‍टीट्यूट इंडिया, दिल्‍ली उन्‍नत और उभरती तकनीकों पर संयुक्‍त शिक्षण, परामर्श और अनुसंधान प्रोत्‍साहन में सहयोग के लिए पिछले कई वर्षों से भारत के प्रीमियम इंजीनियरिंग संस्‍थानों के साथ मिलकर काम कर रहा है। हम अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी विकास के क्षेत्र में काम करने और सैमसंग डिजिटल अकादमी कार्यक्रम के तहत सैमसंग इन्‍नोवेशन लैब के नेटवर्क के माध्‍यम से आईओटी जैसे उन्‍नत अनुसंधान क्षेत्रों के विकास में भागीदारी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

पीटर री, कॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंट, सैमसंग इंडिया ने कहा, सैमसंग में, हमारा उद्देश्‍य छात्रों के बीच नवाचार की संस्‍कृति को बढ़ावा देना और उन्‍हें सबसे बेहतर संभव इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर उपलब्‍ध कराना है। हमें पूरा भरोसा है कि सैमसंग इन्‍नोवेशन लैब, जो हमारी नागरिक पहल का हिस्‍सा है, छात्रों को विकसित होते डिजिटल प्रौद्योगिकी बाजार का लाभ उठाने और उनकी प्रतिभा को विकसित करने में मदद करेगी।

 

प्रो. टीजी सीताराम, डायरेक्‍टर, आईआईटीगुवाहाटी ने कहा, आईआईटीगुवाहाटी, संस्‍थान के छात्रों को अत्‍याधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए सैमसंग इंडिया के साथ सक्रिय सहयोग की उम्‍मीद करता है। इस तरह की पहल से शैक्षणिक संस्‍थानोंउद्योग के बीच अंतर कम करने में मदद मिलेगी एवं और अधिक भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा, जो दोनों के लिए फायदेमंद होगा। राज्‍य सरकार की मजबूत इच्‍छाशक्ति और समर्थन आईआईटीगुवाहाटी और सैमसंग इन्‍नोवेशन लैब की विशेषज्ञता को असम के अन्‍य हिस्‍सों तक पहुंचाने में एक लंबा रास्‍ता तय करेगी। यह अकादमिक उत्‍कृष्‍टता और विकास के लिए तकनीकी अवसर प्रदान करेगा।

 

आईआईटी-गुवाहाटी में सैमसंग इन्‍नोवेशन लैब के पाठ्यक्रम में इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स (आईओटी), इम्‍बेडेड सिस्‍टम्‍स, कृत्रिम मेधा और मशीन लर्निंग शामिल होगा। कोर्स को 14 सप्‍ताह में क्‍लासरूम लेक्‍चर्स, असाइनमेंट्स और लैब रूम सेशन, सेल्‍फ-स्‍टडी एवं मिनी प्रोजेक्‍ट्स के माध्‍यम से पढ़ाया जाएगा। प्रैक्‍टीकल अभ्‍यास की सुविधा के लिए छात्रों को व्‍यापक ट्यूटोरियल और दृष्टिकोण दस्‍तावेज भी उपलब्‍ध कराए जाएंगे।

 

सैमसंगअपने सैमसंग डिजिटल अकादमी कार्यक्रम के तहत अब तक आईआईटी-दिल्‍ली, आईआईटी-कानपुर, आईआईटी-हैदराबाद, आईआईटी-खड़गपुर और आईआईटी-रुड़की में पांच सैमसंग इन्‍नोवेशन लैब की स्‍थापना कर चुका है। निकट भविष्‍य में और सैमसंग इन्‍नोवेशन लैब की स्‍थापना की जाएगी। वर्तमान में लैब्‍स का ध्‍यान सैमसंग के साथ सहयोगात्‍मक अनुसंधान और सैमसंग द्वारा प्रस्‍तुत पाठ्यक्रम/प्रशिक्षण जैसी गतिविधियों पर केंद्रित है। आईआईटी-गुवाहाटी में सैमसंग इन्‍नोवेशन लैब परवेसिव कम्‍प्‍यूटिंग, कृत्रिम मेधा/मशीन लर्निंग, आईओटी, एम्‍बेडेड सिस्‍टम्‍स जैसे क्षेत्रों में अनुसंधान करेगी।

कॉरपोरेट > टेक्नोलॉजी

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top