सैमसंग ने एक ग्लोबल पहल करते हुए टीवी पर इंटरैक्टिव योगा अनुभव पेश किया

21-06-2023
Share open/close

सैमसंग टीवी के साथ योगीफाई के स्मार्ट योगा मैट्स द्वारा रियल-टाईम फीडबैक प्राप्त कीजिए

सैमसंग स्मार्ट टीवी के सभी 2023 मॉडलों में योगीफाई ऐप का योगा कंटेंट मिलेगा

 

भारत के सबसे बड़े कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग ने एक ग्लोबल पहल में अपने उपभोक्ताओं को इंटरैक्टिव योगा अनुभव पेश किया है। हैल्थटेक स्टार्टअप, वैलनेसिस टेक्नॉलॉजीज़ के अवार्ड-विनिंग फ्लैगशिप उत्पाद, योगीफाई के साथ अपनी एक्सक्लुसिव साझेदारी में सैमसंग का उद्देश्य उपभोक्ताओं को ‘टेक के तरीके’ से योगा करने में समर्थ बनाना है, जिसके लिए इसने सैमसंग टीवी के साथ दुनिया के पहले एआई इनेबल्ड योगा मैट को शामिल किया है।

 

सही शारीरिक मुद्रा पर तत्काल फीडबैक के साथ योगा कंटेंट आसानी से उपलब्ध होना आधुनिक उपभोक्ताओं के लिए बहुत जरूरी है, जो अक्सर एक शिथिल जीवनशैली में जीवनयापन करते हैं। चाहे योगा का विशेषज्ञ हो, या नया-नया सीखने वाला, सैमसंग स्मार्ट टीवी पर योगीफाई ऐप द्वारा मार्गदर्शक क्लासेज़, व्यक्तिगत सत्रों, रियल-टाईम फीडबैक, और वैलनेस मॉनिटरिंग का लाभ हर किसी को मिलेगा।

 

योगीफाई ऐप 2023 के सभी सैमसंग स्मार्ट टीवी, जैसे नियो क्यूलेड 4के और 8के टीवी, ओलेड टीवी, और क्रिस्टल 4के यूएचडी टीवी रेंज पर उपयोग किया जा सकेगा। यह जल्द ही पिछले टीवी मॉडलों के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा।

 

सैमसंग में इंडिया कंज्यूमर एक्सपीरियंस टीम के प्रमुख दीपेश शाह ने कहा, ‘‘सैमसंग में हम समग्र स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए उपभोक्ताओं की इच्छा को समझते हैं। योगा को उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए योगीफाई के साथ हमारी साझेदारी कनेक्टेड विश्व में शांति लाने के हमारे उद्देश्य का हिस्सा है ताकि डिवाईस और इनोवेशन एक बेहतरज्यादा व्यक्तिगत एवं ज्यादा इन्ट्यूटिव मल्टी डिवाईस अनुभव प्रदान कर सकें। सैमसंग टीवी की मदद से ग्राहक अपने घर पर टेक के तरीके’ से योगाभ्यास कर सकते हैंऔर तत्काल फीडबैक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।’’

 

SRI-Delhi (Samsung R&D Institute India-Delhi) ने सैमसंग के मेक फॉर इंडिया पहल के हिस्से के रूप में सैमसंग स्मार्ट टीवी पर ऐप लाने के लिए योगीफाई के साथ मिलकर काम किया।

 

मुरलीधर सोमीसेट्टी, फाउंडर एवं सीईओ, वैलनेसिस इंडिया ने कहा, ‘‘योगीफाई में हम एआई का उपयोग कर योगा को हर किसी की जीवनशैली का हिस्सा बनाने के ग्लोबल मिशन पर हैं ताकि सभी के बीच शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहन मिले। टेलीविज़न सेगमेंट में अग्रणीसैमसंग के साथ साझेदारी करके हम हर व्यक्ति का घर में योगा करने का अनुभव बेहतर बनाना और मजबूत प्रतिरक्षा के साथ स्वस्थ समुदाय बनाने के हमारे मिशन का प्रभाव बढ़ावा चाहते हैं।’’

 

इस ऐप में योगा के कंटेंट में 21 दिन के कार्यक्रम में तीन लेवल – बिगनर, इंटरमीडिएट, और एडवांस्ड हैं। इन्हें उपभोक्ताओं को समग्र अनुभव प्रदान करने के लिए हर लेवल के अनुरूप योगासानों के साथ तैयार किया गया है। योगीफाई में सेंसर की मदद से एआई-इनेबल्ड मैट गलत मुद्रा को फौरन पहचान लेता है और तत्काल फीडबैक प्रदान कर यूज़र को अपनी मुद्रा सही करने में मदद करता है।

 

 

कंपैटिबल सैमसंग टेलीविज़न

नियो क्यूलेड 8के और 4के टीवी

नियो क्यूलेड टीवी श्रृंखला टीवी के मुकाबले बहुत ही बेहतर अनुभव प्रदान करती है। इसमें व्यूईंग का परफेक्ट अनुभव मिलता है। ये टीवी गेमिंग स्क्रीन के लिए शानदार हैं, और आपके घर में अन्य डिवाईस को कंट्रोल करने के लिए स्मार्टहब या आपके घर का खूबसूरत सेंटरपीस बन सकते हैं। नियो क्यूलेड टीवी क्वांटम मिनी एलईडी द्वारा पॉवर्ड क्वांटम मैट्रिक्स टेक्नॉलॉजी के साथ आता है, जो सामान्य एलईडी के मुकाबले 40 गुना छोटा होता है, जिस वजह से बहुत ही शानदार पिक्चर क्वालिटी और कलर वॉल्यूम मिलते हैं। ये टीवी डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करते हैं और इनमें शानदार 3डी सराउंड साउंड होम थिएटर के अनुभव के लिए क्यू-सिम्फनी 3.0 और ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड प्रो (ओटीएस प्रो) जैसी खूबियाँ हैं। इन टेलीविज़ंस में बिल्ट-इन आईओटी हब है, जिसकी मदद से आप सुगमता से अपनी सभी डिवाईसेज़ को कंट्रोल कर सकते हैं। स्लिमफिट कैमरा की मदद से आप अपने टीवी से ही वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।

क्रिस्टल 4के यूएचडी टीवी

सैमसंग का क्रिस्टल 4के आई स्मार्ट यूएचडी टीवी बेहतरीन विशेषताओं के साथ प्रीमियम अनुभव भी प्रदान करता है। क्रिस्टल टेक्नॉलॉजी की मदद से इस टीवी में बेजोड़ शार्पनेस और कॉन्ट्रैस्ट मिलते हैं। क्रिस्टल 4के डिस्प्ले, वीडियो कॉलिंग, स्मार्ट आईओटी हब, एडैप्टिव साउंड, टैप व्यू, स्क्रीन मिररिंग, और लैगफ्री गेमिंग जैसी अनेकों खूबियों के साथ ये टीवी ग्राहकों को ज्यादा आकर्षक पिक्चर क्वालिटी और बेहतर कंटेंट कंज़ंप्शन की क्षमता प्रदान करते हैं।

 

सैमसंग क्यूलेड टीवी

सैमसंग के क्यूलेड टीवी ने प्रीमियम टेलीविज़न और इन-होम एंटरटेनमेंट के नए आयाम बना दिए हैं। ये अत्याधुनिक पिक्चर क्वालिटी के साथ खूबसूरत डिज़ाईन पेश करते हैं। क्वांटम डॉट टेक्नॉलॉजी की मदद से ये टीवी ब्राईटनेस लेवल को बढ़ाकर रचनाकारों की कल्पना के अनुरूप ज्यादा गहरे और जीवंत रंग प्रदान करते हैं। क्यूलेड टीवी में घर में ही शानदार सिनेमेटिक अनुभव पाने के लिए ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड (ओटीएस) और एक्टिव वॉईस एम्प्लिफायर (एवीए) हैं।

 

क्यूलेड टीवी में स्लिमफिट कैमरा लगाकर वीडियो कॉल्स भी की जा सकती हैं। यह आँखों के लिए सुकूनदायक होता है। यह आई कम्फर्ट मोड के साथ आता है, जो बिल्ट-इन सेंसर की मदद से स्क्रीन की ब्राईटनेस और टोन को ऑटोमैटिक रूप से एडजस्ट कर लेता है।

 

‘100 प्रतिशत कलर वॉल्यूम’ पेश करते हुए क्यूलेड टीवी हर तरह के ब्राईटनेस लेवल में डीसीआई-पी3 कलर स्पेस के सभी रंगों का प्रदर्शन करते हैं, जिससे एचडीआर इमेजेस अपने उसी मूल रूप में दिखाई देती हैं, जिसमें उन्हें निर्मित किया गया था।

ओलेड टीवी

आकर्षक ओलेड टीवी में मनोरंजर का शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए न्यूरल क्वांटम प्रोसेसर 4के है, जो संपूर्ण डिटेल्स के साथ स्क्रीन की अद्भुत ब्राईटनेस सुनिश्चित करता है। इसमें स्क्रीन पर दिखने वाला कंटेंट ऑटोमैटिक रूप से शार्प 4के रिज़ॉल्यूशन में बदल जाता है, फिर चाहे उसका ओरिज़नल लेवल कोई भी क्यों न हो। यह प्रोसेसर एआई-आधारित एलगोरिद्म का उपयोग कर हर दृश्य के आधार पर कंटेंट का आकलन करता है, और एचडीआर ओलेड+ हर फ्रेम को ऑप्टिमाईज़ कर देता है ताकि आपको अद्भुत डिटेल्स मिलती रहें।

 

प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top