सैमसंग ने ए-सीरीज़ का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी ए71 लॉन्च किया

20-02-2020
Share open/close

• गैलेक्सी ए71 में अद्वितीय कैमरा इनोवेशंस, 7.7 मिमी स्लीक डिज़ाईन, शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर एवं लंबी चलने वाली बैटरी है

• गैलेक्सी ए71 के अद्वितीय ‘मेक फॉर इंडिया’ इनोवेशंस का उद्देश्य जनरेशन ज़ैड एवं मिलेनियल उपभोक्ताओं की जिंदगी आसान बनाना है

भारत के सबसे बड़े कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं स्मार्टफोन ब्रांड, सैमसंग ने आज गैलेक्सी ए71 के लॉन्च की घोषणा की। यह सैमसंग के सार्थक इनोवेशंस द्वारा पॉवर्ड लोकप्रिय गैलेक्सी ए सीरीज़ में सबसे नया सदस्य है। नए गैलेक्सी ए71 में शक्तिशाली प्रोसेसर एवं लंबी चलने वाली बैटरी है, जो ऑन-द-गो रहने वाले सदस्यों की जरूरतों को पूरा करती है। भारत के युवा उपभोक्ता बेहतरीन कैमरा वाले स्मार्टफोन पसंद करते हैं। गैलेक्सी ए71 में 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा है, जिसके द्वारा यूज़र्स खूबसूरत पिक्चर्स ले सकते हैं। गैलेक्सी ए71 में व्यूईंग के अतुलनीय अनुभव के लिए इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले है।

 

आदित्य बब्बर, डायरेक्टर, मोबाईल बिज़नेस, सैमसंग इंडिया ने कहा, ‘‘गैलेक्सी ए51 की अपार सफलता के बाद, हमें ऑल-न्यू गैलेक्सी ए71 की घोषणा करने की खुशी है। इस डिवाईस द्वारा हमारे उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन पर ज्यादा काम कर सकेंगे। इसमें खूबसूरत इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले, शानदार कैमरा एवं सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस है। गैलेक्सी ए71 हर किसी को बेहतरीन इनोवेशन प्रदान करने के हमारे निरंतर प्रयास का प्रमाण है। स्लीक डिज़ाईन एवं अद्वितीय मेक फॉर इंडिया ‘अलाईव फीचर्स’ के साथ, गैलेक्सी ए71 मिलेनियल्स द्वारा अपना फोन रखने और इसके इस्तेमाल का तरीका बदल देगा।’’

 

शानदार स्क्रीन: काफी कम बेज़ेल, ज्यादा बड़ा व्यू

 

गैलेक्सी ए71 में ऑल-न्यू सुपर एमोलेड प्लस टेक्नॉलॉजी के साथ 6.7’’ का इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले है, बहुत थिन एवं लाईट है तथा व्यूईंग का बेहतरीन एवं रोचक अनुभव प्रदान करता है। गेमिंग से लेकर मूवीज़ तक उपभोक्ता इस सुपर कॉम्पैक्ट डिवाईस पर हर काम कर सकता है। यह डिवाईस अपने सेगमेंट की सबसे स्लिम डिवाईसेस में से एक है।

 

 

शानदार कैमराः उन्नत कैमरा अनुभव

 

श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ चार कैमरा के साथ गैलेक्सी ए71 जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों को कैप्चर करने के लिए बनाया गया है। मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल के लेंस एवं एफ1.8 अपर्चर की मदद से कम या ज्यादा हर तरह की रोशनी में बेहतरीन इमेजेस लेता है। 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाईड कैमरा तथा इसका 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मानव आंख की क्षमता के बराबर विस्तार को कैमरे में उतार सकता है। 5 मेगापिक्सल के मैक्रो कैम एवं 5 मेगापिक्सल के डेप्थ कैम के साथ गैलेक्सी ए71 का क्वाड-कैम फोटोग्राफी का शानदार अनुभव प्रदान करता है। इसमें बेहतरीन कैमरा इनोवेशंस हैं, जिनमें शामिल हैंः

 

सेगमेंट का प्रथम स्लोमो सेल्फीः स्लो मोशन वीडियो सोशल मीडिया पर काफी हॉट रहते हैं। गैलेक्सी ए71 द्वारा आप फ्रंट स्लो-मो सेल्फी लेकर अपना मूड एवं अनुभव ज्यादा रचनात्मक तरीके से अभिव्यक्त कर सकते हैं।

 

मैक्रो कैम द्वारा बारीक विस्तार भी उभरकर सामने आते हैंः गैलेक्सी ए71 का बिल्ट-इन 5मेगापिक्सल का मैक्रो कैम आपके फुड एवं प्रकृति के क्लोज़-अप शॉट ले सकता है (3-5 सेमी)। नैचुरल बैकग्राउंड ब्लर द्वारा आप अपने सब्जेक्ट को सबसे अलग उभारकर ला सकते हैं और अपनी पिक्चर्स का विज़्युअल इंपैक्ट बढ़ा सकते हैं।

 

एआर डूडल एक नया फीचर है, जो ऑग्मेंटेड रियल्टी टेक्नॉलॉजी द्वारा आपका वीडियो उत्तम बना देता है और आप बेहतरीन 3डी आर्ट, लाईन ड्राईंग द्वारा अपनी अभिव्यक्ति को ज्यादा प्रभावशाली बना सकते हैं।

शानदार परफॉर्मेंसः ज्यादा काम करने के लिए शक्तिशाली प्रोसेसर

 

गैलेक्सी ए71 में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, जो मुश्किल से मुश्किल काम को भी ज्यादा आसानी से सम्हाल सकता है। 8जीबी रैम के साथ, गैलेक्सी ए71 मल्टी-टास्किंग में शानदार है, इसलिए यह जनरेशन ज़ैड और मिलेनियल्स  यूज़र्स के लिए बहुत उपयोगी है। गैलेक्सी ए71 में बेहतर फ्रेम रेट एवं स्टेबिलिटी है, जो आपका गेमिंग का अनुभव उत्तम बनाती है। साथ ही एआई पॉवर्ड गेम बूस्टर के साथ इसमें पॉवर भी कम खर्च होती है।

लंबी चलने वाली बैटरी

 

गैलेक्सी ए71 में 4500 एमएएच की बैटरी एवं 25 वॉट का सुपर-फास्ट चार्जर है, जो यूज़र्स को लंबे समय तक स्ट्रीम, शेयर एवं गेम खेलने में समर्थ बनाता है।

 

गैलेक्सी ए71 में सैमसंग पे है, जिसके द्वारा उपभोक्ता फोन का उपयोग कर सुरक्षित व सुविधाजनक तरीके से भुगतान कर सकते हैं।

मेक फॉर इंडिया इनोवेशन: एलाईव इंटैलिजेंस

 

सैमसंग अपने गैलेक्सी ए71 के साथ कूल एवं इंटैलिजेंट ‘मेक फॉर इंडिया’ इनोवेशन लेकर आया है। भारत में उपभोक्ताओं की विस्तृत शोध के बाद ये फीचर्स जनरेशन ज़ैड उपभोक्ताओं को तीव्र एवं सुनियोजित जीवन जीने में मदद करने के लिए विकसित किए गए हैं।

 

उपयोगी कार्ड

 

यह फीचर यूज़र के लिए उपयोगी मैसेज पहचानकर एसएमएस को ‘एलाईव’ कर देता है और उन्हें विज़्युअल कार्ड्स, जैसे रिमाईंडर्स एवं ऑफर्स के रूप में नियोजित कर देता है। यूज़फुल कार्ड्स फीचर द्वारा एसएमएस इनबॉक्स में क्लटर को कम करने में मदद मिलती है तथा उपभोक्ताओं को उपयोगी जानकारी तीव्रता व आसानी से मिल जाती है।

मल्टीलिंग्वल टाईपिंग

 

इस फीचर द्वारा मल्टीलिंग्वल प्रेडिक्शंस देकर नेटिव कीबोर्ड ‘एलाईव’ हो जाता है। एआई का उपयोग कर कीबोर्ड यूज़र द्वारा टाईपिंग के वक्त इस्तेमाल की गई भाषा को पहचान लेता है। मल्टीलिंग्वल टाईपिंग से जनरेशन ज़ैड एवं मिलेनियल्स को स्थानीय भाषाओं में समझदार व उपयोगी सुझावों के साथ बात करना आसान हो जाता है।

फाईंडर

 

इस फीचर द्वारा फोन पर सर्च ‘एलाईव’ हो जाती है तथा यूज़र ऐप का कंटेंट तेजी से सर्च कर पाता है। फाईंडर से यूज़र्स एंटरटेनमेंट, ई-कॉमर्स, फूड एवं ट्रैवल डोमेन का कंटेंट सर्च कर सकते हैं, जो उनके फोन पर इंस्टॉल किए गए लोकप्रिय ऐप्स में उपलब्ध होता है।

 

स्मार्ट क्रॉप

 

यह फीचर स्क्रीनशॉट के अंदर हीरो ब्लॉक/इमेज को पहचानकर स्क्रीनशॉट्स को ‘एलाईव’ कर देता है। स्मार्ट क्रॉप यूज़र्स को केवल एक टैप में स्क्रीनशॉट के सबसे उपयोगी हिस्से को सेव, शेयर या एडिट करने में मदद करता है।

 

मूल्य उपलब्धता

 

गैलेक्सी ए71 प्रिज़्म क्रश सिल्वर, ब्लू एवं ब्लैक कलर्स में 24 फरवरी से सभी रिटेल स्टोर्स, सैमसंग ओपेरा हाउस, सैमसंग ई-शॉप एवं अग्रणी ऑनलाईन पोर्टल्स पर मिलेगा। गैलेक्सी ए71 8जीबी/128जीबी वैरिएंट में 29,999 रु. में उपलब्ध होगा।

 

Product Specifications 

Display Size/ Resolution 6.7-inch, Full HD+ (1080 x2400)

Super AMOLED Plus

Infinity Display Infinity-O Display
Camera Rear 64MP + 5MP (Depth) + 5MP (Macro) + 12MP (Ultra Wide)

Super Steady Video, UHD recording, AR Doodle, Crop Zoom

Front 32MP

 

Slow-Mo Selfie

Processor Snapdragon 730 (8nm)
Memory  Ram/Storage 8GB/128GB (Available from 24th Feb
Micro SD Expandable Up to 512GB
Battery Capacity (Typical) 4500mAh

25W Super-Fast Charging

Colour Prism Crush Black, Prism Crush Silver, Prism Crush Blue
Others On-screen Fingerprint, Face recognition

Samsung Pay (It works everywhere* you can swipe or tap your card)

Knox Security

 

*Except Online transactions. Works with compatible Point of Sale ( POS) terminals, only where cards can be swiped or tapped.

 

 

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top