सैमसंग ने कूल ‘मेक फॉर इंडिया’ इनोवेशंस एवं बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में गैलेक्सी ए51 किया लॉन्च

30-01-2020
Share open/close

गैलेक्सी ए51 में बेहतरीन स्क्रीन, बेहतरीन कैमरा एवं लंबी चलने वाली बैटरी है

गैलेक्सी ए51 का अद्वितीय ‘मेक फॉर इंडिया’ इनोवेशन जनरेशन ज़ैड एवं मिलेनियल उपभोक्ताओं की जिंदगी आसान कर देगा

भारत के सबसे बड़े कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं स्मार्टफोन ब्रांड, सैमसंग ने आज अपनी गैलेक्सी ए श्रृंखला में गैलेक्सी ए51 का लॉन्च किया। हर किसी के लिए उपयोगी इनोवेशन एवं बेहतरीन मोबाईल अनुभव प्रदान करने के लिए निर्मित, गैलेक्सी ए51 में शानदार फीचर्स हैं। इसमें स्मार्ट क्वाड कैमरा सेटअप दुनिया की बिल्कुल वैसी की पिक्चर्स क्लिक करता है, जैसी वह आपको दिखाई देती है। इसमें इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले अनइंटरप्टेड विज़्युअल अनुभव प्रदान करता है तथा लंबी चलने वाली बैटरी आपकी व्यस्त जीवनशैली में सदैव आपके साथ रहती है।

 

सैमसंग इंडिया में डायरेक्टर, मोबाईल बिज़नेस, आदित्य बब्बर ने कहा, ‘‘सैमसंग में हमारा मानना है, ‘ऑसम इज़ फॉर एवरीवन’ (शानदार हर किसी के लिए है)। पिछले साल भारत में लाखों उपभोक्ताओं ने गैलेक्सी ए श्रृंखला को अपनाया और यह छोटे से समय में ही लोगों का पसंदीदा स्मार्टफोन बन गया। गैलेक्सी ए की सफलता में हर उपभोक्ता तक उपयोगी इनोवेशन पहुंचाने का हमारा सिद्धांत निहित है। गैलेक्सी ए51 हमारी विरासत को आगे बढ़ा रहा है। इसमें शानदार कैमरा, शानदार स्क्रीन एवं लंबी चलने वाली बैटरी है। इसके फीचर्स युवा उपभोक्ताओं को आकर्षित करते हैं। नए मेक फॉर इंडियाएलाईव इंटैलिजेंस फीचर्स जनरेशन ज़ैड एवं मिलेनियल उपभोक्ताओं द्वारा अपने स्मार्टफोन का उपयोग करने का तरीका शानदार बना देंगे।’’

 

सिनेमेटिक व्यूईंग अनुभव: शानदार स्क्रीन

 

जनरेशन ज़ी कंटेंट देखना पसंद करती है। इसलिए गैलेक्सी ए51 में सैमसंग का सिग्नेचर इन्फिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो व्यूईंग का बेहतरीन एवं रोचक अनुभव प्रदान करता है। गैलेक्सी ए51 गैलेक्सी ए श्रेणी की पहली डिवाईस है, जिसमें इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले है।

 

 

 

प्रोफेशनल की तरह शूट करें: शानदार कैमरा

 

सोशल मीडिया पर रहने वाले जनरेशन ज़ैड एवं युवा मिलेनियल्स कैमरे को खास फीचर मानते हैं। गैलेक्सी ए51 में शानदार क्वाड कैमरा सेटअप है, जो युवाओं को महत्वपूर्ण क्षणों को ऑन-द-गो रहते हुए कैप्चर करने में समर्थ बनाता है। गैलेक्सी ए51 में उन्नत 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, नाईट मोड के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाईड लैंस है, जो इस मूल्य वर्ग में कैमरे की अद्वितीय प्रस्तुति है। गैलेक्सी ए51 में 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है, जिसके द्वारा उपभोक्ता बेहतरीन क्लोज़अप शॉट ले सकते हैं तथा 5 मेगापिक्सल के डेप्थ कैमरा से लाईव फोकस मोड में शानदार शॉट लिए जा सकते हैं। गैलेक्सी ए51 में कूल फीचर्स जैसे सीन ऑप्टिमाईज़र है, जो 30 अलग अलग दृश्य पहचानकर तत्काल कलर, कॉन्ट्रैस्ट एवं ब्राईटनेस को एडजस्ट कर इमेज क्वालिटी को ऑप्टिमाईज़ कर देता है। गैलेक्सी ए51 में फ्लैगशिप फीचर्स हैं, जिनमें बेस्ट शॉट सजेस्शन शूटिंग के दौरान सर्वश्रेष्ठ कंपोजि़शन के बारे में बता देता है। एआर डूडल उपभोक्ताओं को एनवायरनमेंट में लाईन ड्राईंग या हैंडराईटिंग का समावेश करने की सामर्थ्य देकर वीडियो बेहतर बना देता है। साथ ही सुपर स्टेडी वीडियो के साथ आप स्मूथ एवं स्टेबल वीडियो कैप्चर कर सकते हैं, ताकि आप हर क्षण के एक्शन को कैमरे में उतार सकें।

प्रोफेशनल की तरह मल्टीटास्क करें: शानदार प्रोसेसिंग

 

गैलेक्सी ए51 में 10एनएम एक्सिनोस 9611 चिपसेट है, जो एआई पॉवर्ड गेम बूस्टर के साथ आता है और फ्रेम रेट एवं स्थिरता में सुधार करता है तथा गेम खेलते वक्त पॉवर कंज़ंप्शन कम करता है। यह डिवाईस मैमोरी के दो कॉन्फिगुरेशंस – 6जीबी/128जीबी एवं 8जीबी/128 जीबी में आती है। गैलेक्सी ए51 में सैमसंग पे का पूर्ण वऱ्जन है, जिसके द्वारा उपभोक्ता लगभग हर जगह अपने फोन का उपयोग कर भुगतान कर सकते हैं। गैलेक्सी ए51 में सैमसंग का डिफेंस-ग्रेड सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म सैमसंग नॉक्स है।

लंबे समय तक कनेक्टेड रहें: लंबी चलने वाली बैटरी

 

गैलेक्सी ए51 में लंबी चलने वाली बैटरी है, जो 19 घंटों का वीडियो प्लेबैक टाईम देती है। आप पूरे दिन अपना पसंदीदा कंटेंट देख सकते हैं और गेम्स खेल सकते हैं। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी एवं 15 वॉट का फास्ट चार्जर है, जो ऑन-द-गो रहते हुए आपकी डिवाईस को तेजी से चार्ज कर देता है।

मेक फॉर इंडिया इनोवेशन: एलाईव इंटैलिजेंस

 

सैमसंग गैलेक्सी ए51 के साथ कूल एवं इंटैलिजेंट मेक फॉर इंडियाइनोवेशन लाया है। भारत में उपभोक्ताओं की विस्तृत शोध के बाद ये फीचर्स जनरेशन ज़ैड उपभोक्ताओं को तीव्र एवं सुनियोजित जीवन जीने में मदद करने के लिए विकसित किए गए हैं।

 

उपयोगी कार्ड

 

यह फीचर यूज़र के लिए उपयोगी मैसेज पहचानकर एसएमएस को एलाईवकर देता है और उन्हें विज़्युअल कार्ड्स के रूप में रिमाईंडर्स एवं ऑफर्स की तरह नियोजित कर देता है। यूज़फुल कार्ड्स फीचर द्वारा एसएमएस इनबॉक्स में क्लटर को कम करने में मदद मिलती है तथा उपभोक्ताओं को उपयोगी जानकारी तीव्रता व आसानी से मिल जाती है।

मल्टीलिंग्वल टाईपिंग

 

इस फीचर द्वारा मल्टीलिंग्वल प्रेडिक्शंस देकर नेटिव कीबोर्ड एलाईवहो जाता है। एआई का उपयोग कर कीबोर्ड यूज़र द्वारा टाईपिंग के वक्त इस्तेमाल की गई भाषा को पहचान लेता है। मल्टीलिंग्वल टाईपिंग से जनरेशन ज़ैड एवं मिलेनियल्स को स्थानीय भाषाओं में समझदार व उपयोगी सुझावों के साथ बात करना आसान हो जाता है।

 

फाईंडर

 

इस फीचर द्वारा फोन पर सर्च एलाईवहो जाती है तथा यूज़र ऐप का कंटेंट तेजी से सर्च कर पाता है। फाईंडर से यूज़र्स एंटरटेनमेंट, ई-कॉमर्स, फूड एवं ट्रैवल डोमेन का कंटेंट सर्च कर सकते हैं, जो उनके फोन पर इंस्टॉल किए गए लोकप्रिय ऐप्स में उपलब्ध होता है।

 

स्मार्ट क्रॉप

 

यह फीचर स्क्रीनशॉट के अंदर हीरो ब्लॉक/इमेज को पहचानकर स्क्रीनशॉट्स को एलाईवकर देता है। स्मार्ट क्रॉप यूज़र्स को स्क्रीनशॉट के सबसे उपयोगी हिस्से को सेव, शेयर या एडिट करने में मदद करता है।

 

मूल्य व उपलब्धता

 

गैलेक्सी ए51 ब्लू, व्हाईट, ब्लैक प्रिज़्म क्रश कलर्स में 31 जनवरी से सभी रिटेल स्टोर्स, सैमसंग ओपेरा हाउस, सैमसंग ई-शॉप एवं अग्रणी ऑनलाईन पोर्टल्स पर मिलेगा। वर्तमान में गैलेक्सी ए51 6/128जीबी वैरिएंट में उपलब्ध है और इसका मूल्य 23,999 रु. है।

 

लॉन्च ऑफर

 

अमेज़न पेः अमेज़न पे पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक। नियम व शर्तें लागू।

एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट। नियम व शर्तें लागू।

 

Product Specifications

Display Size/ Resolution 6.5-inch, Full HD+ (1080 x2400)

Super AMOLED

Infinity Display Infinity-O Display
Camera Rear 48MP + 5MP (Depth) + 5MP (Macro) + 12MP (Ultra Wide)

Super Steady Video, UHD recording, AR Doodle

Front 32MP
Memory Ram/Storage 6GB/128GB (Available from 31st Jan)

8GB/128GB

Micro SD Expandable Up to 512GB
Battery Capacity (Typical) 4000mAh

15W Fast Charging

Colour Prism Crush Black, Prism Crush White, Prism Crush Blue
Others On-screen Fingerprint, Face recognition

Samsung Pay ( Full Version)

Knox Security

 

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top