सैमसंग ने गुजरात में अपने सबसे बड़े प्रीमियम एक्‍सपीरियंस स्‍टोर का अहमदाबाद के पैलेडियम मॉल में किया उद्घाटन, उपभोक्ताओं के लिए पेश करेगा स्मार्टथिंग्स, गेमिंग और अन्य अनोखे, रोमांचक अनुभव

14-07-2023
Share open/close

उपभोक्ता स्टोर पर 'लर्न@सैमसंग' वर्कशॉप के माध्यम से डिजिटल आर्ट, डूडलिंग, फोटोग्राफी, फिटनेस, कोडिंग और म्‍यूजिक आदि रुचियों को कर सकते हैं पूरा

स्‍टोर में स्‍थानीय संस्‍कृति और कला पर विशेष ध्‍यान देने के साथ मनोरंजन गतिविधियों का किया जाएगा आयोजन, जो अहमदाबाद शहर को प्रदान करेगा एक अनुकूलित सैमसंग अनुभव

नए स्‍टोर पर, उपभोक्‍ताओं को सीमित अवधि के लिए चुनिंदा गैलेक्‍सी डिवाइस खरीदने पर निश्चित उपहार, दो गुना लॉयल्‍टी प्‍वॉइंट और 2,999 रुपए में गैलेक्‍सी बड्स 2 मिलेगा

 

 

सैमसंग इंडिया ने अहमदाबाद के पैलेडियम मॉल में आज गुजरात में अपने सबसे बड़े और नए प्रीमियम एक्‍सपीरियंस स्‍टोर का उद्घाटन किया। ये स्‍टोर शहर में उपभोक्‍ताओं के लिए रोमांचक नया प्रौद्योगिक अनुभव लेकर आएगा।

 

नए स्‍टोर में, उपभोक्‍ता सैमसंग के कनेक्‍टेड ईकोसिस्‍टम जैसे स्‍मार्टथिंग्‍स, स्‍मार्टफोन, लैपटॉप, ऑडियो गेमिंग और लाइफस्‍टाइल टेलीविजन पर आधारित रोमांचक जोन के माध्‍यम से सैमसंग की संपूर्ण उत्‍पाद श्रृंखला का आनंद उठा सकेंगे।

 

पैलेडियम मॉल, जो अहमदाबाद के थालतेज क्षेत्र में स्थित है, जेन जेड और मिलेनियल्‍स के लिए एक पसंदीदा केंद्र के रूप में उभरा है। यहां बने स्‍टोर में उपभोक्‍ताओं के लिए ‘लर्न@सैमसंग’ कार्यक्रम के तहत विभिन्‍न गैलेक्‍सी वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। इसमें डिजिटल आर्ट, डूडलिंग, फोटोग्राफी और फ‍िटनेस जैसे उपभोक्‍ता रुचि वाले विषयों पर मुफ्त व्‍यावहारिक वर्कशॉप शामिल होंगी।

 

3500 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला यह स्‍टोर स्‍थानीय संस्‍कृति, संगीत और कला पर विशेष ध्‍यान केंद्रित करते हुए विभिन्‍न प्रकार की मनोरंजन गतिविधियों को भी संचालित करेगा, जो अहमदाबाद शहर के लिए एक अनुकूलित सैमसंग अनुभव लेकर आएगा।

 

खुलने के बाद पहले सप्‍ताह में स्‍टोर पर आने वाले उपभोक्‍ताओं को 20,000 रुपए और उससे अधिक की खरीदारी पर निश्चित उपहार, दोगुना लॉयल्‍टी प्‍वॉइंट और चुनिंदा सैमसंग उत्‍पाद की खरीद पर गैलेक्‍सी बड्स2 2,999 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा, उपभोक्‍ता ऑलवेज-ऑन स्‍पेशल बेनेफ‍िट्स जैसे स्‍मार्टफोंस, टैब्‍स, लैपटॉप और स्‍मार्टवॉच पर 10 प्रतिशत तक का स्‍टूडेंट डिस्‍काउंट, चुनिंदा डिवाइस पर 8,000 रुपए तक का कैशबैक और 21,000 रुपए तक के अतिरिक्‍त लाभ भी हासिल कर सकते हैं।

 

 

सुमित वालिया, सीनियर डायरेक्‍टर, सैमसंग इंडिया, ने कहा, अहमदाबाद में अपने अगली पीढ़ी के प्रीमियम एक्‍सपीरियंस स्‍टोर को खोलने पर हम काफी उत्‍साहित हैं। हमनें सैमसंग जेन जेड उपभोक्‍ताओं के लिए सैमसंग स्‍मार्टथिंग्‍स और गेमिंग एंड क्रिएटिविटी जैसे जोन के माध्‍यम से अनूठे अनुभवों को तैयार किया है। इसके अलावा, अपने युवा उपभोक्‍ताओं को उनके जुनून के माध्‍यम से जुड़ने के लिए, हम लर्न@सैमसंगवर्कशॉप का भी आयोजन करेंगे। ये वर्कशॉप डिजिटल आर्ट, डूडलिंग, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, फ‍िटनेस और म्‍यूजिक आदि जैसे विभिन्‍न उपभोक्‍ता रुचियों पर केंद्रित होंगे।

 

नया लॉन्‍च किया गया स्टोर सैमसंग उत्‍पादों की अगली पीढ़ी के जीवंत अनुभव के साथ ही साथ युवा गेमिंग उत्‍साही लोगों को एक समर्पित गेमिंग जोन के साथ अद्वितीय अनुभव प्रदान करता है, जो स्‍मार्ट मॉनिटर की प्रीमियम रेंज को प्रदर्शित करता है।

 

 

नए स्‍टोर पर, उपभोक्‍ताओं को सैमसंग के स्‍टोर प्‍लस एंडलेस ऐजल प्‍लेटफॉर्म के जरिये एक फ‍िजिटल अनुभव मिलेगा। स्‍टोर प्‍लस के साथ, उपभोक्‍ता डिजिटल कियोस्‍क का उपयोग कर अपने पोर्टफोलियो में 1200 से ज्‍यादा विकल्‍पों के साथ सैमसंग उत्‍पादों, चाहे वो ऑनलाइन या इन-स्‍टोर उपलब्‍ध हों, को ब्राउज करने में सक्षम होंगे। उपभोक्‍ता स्‍टोर से ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं और उत्‍पादों की डिलीवरी सीधे अपने घर पर प्राप्‍त कर
सकते हैं।

 

उपभोक्‍ता स्‍टोर पर गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन, टैबलेट और स्‍मार्टवॉच के लिए सैमसंग के डिजिटल लेंडिंग प्‍लेटफॉर्म सैमसंग फाइनेंस प्‍लस और सैमसंग के डिवाइस केयर प्‍लान सैमसंग केयर प्‍लस तक भी आसानी से पहुंच सकते हैं।

 

स्‍टोर पर आने वाले उपभोक्‍ता अपने स्‍मार्टफोन के लिए परेशानी मुक्‍त आफ्टर-सेल्‍स सर्विस और घर पर अपने उपभोक्‍ता इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स उत्‍पादों के लिए सर्विस कॉल भी बुक कर सकेंगे।

 

 

प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top