सैमसंग ने ज्यादा बड़े और बेहतर मनोरंजन के लिए जियोसिनेमा के साथ की साझेदारी की घोषणा; टाटा IPL देखिए और घर बैठे लीजिए स्टेडियम जैसे माहौल का मजा
सैमसंग ने जियोसिनेमा के साथ टाटा IPL 2023 और अन्य मनोरंजक कंटेंट दिखाने के लिए साझेदारी की घोषणा की है जो 2018 और उसके बाद के सभी सैमसंग TV मॉडलों और 2022 से शुरू होने वाले सैमसंग स्मार्ट मॉनिटरों पर उपलब्ध होगी
जियोसिनेमा ऐप अब सैमसंग TV के होम स्क्रीन पर दिखेगा
यूजर्स सैमसंग स्मार्टफोन पर जियोसिनेमा का अन्य कंटेंट भी देख सकते हैं, जिससे उन्हें एक सहज मल्टी-स्क्रीन दृश्य अनुभव हासिल हो सकेगा
भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने आज जियोसिनेमा के साथ एक साझेदारी की घोषणा की, जिससे इसके उपभोक्ता टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आनंद स्टेडियम जैसे मोहक माहौल का ले सकेंगे और साथ ही उन्हें इस प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन के विविध विकल्प भी हासिल होंगे। यह ऐप्लिकेशन 2018 से आने वाले सभी सैमसंग TV मॉडलों और 2022 से शुरू हुए सभी सैमसंग स्मार्ट मॉनिटरों पर पहले से इंस्टॉल होकर आएगा।
उपभोक्ता अब आसानी से अपने सैमसंग TV और स्मार्ट मॉनिटरों पर जियोसिनेमा एक्सेस कर सकते हैं क्योंकि यह डिवाइस के होम स्क्रीन पर ही दिखेगा। देश भर में क्रिकेट का बुखार चढ़ने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देखने का मौका तलाश रहे हैं; और ऐसे में जियोसिनेमा के साथ सैमसंग की इस साझेदारी से उन्हें घर बैठे ही बड़ी स्क्रीन पर मैच देखते हुए स्टेडियम जैसा अनुभव लेने का आनंद मिल सकेगा।
सैमसंग TV और स्मार्ट मॉनिटरों द्वारा पेश की जा रही इस शानदार इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और मोहक दृश्य अनुभव के साथ, जियोसिनेमा के साथ यह साझेदारी उपभोक्ताओं के लिए टाटा IPL का आनंद लेने की राह तो साफ करेगा ही, साथ ही वे अपने घर के आरामदेह माहौल में बैठकर अपने मनपसंद शो का लुत्फ भी उठा सकेंगे।
सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सीनियर VP मोहनदीप सिंह ने कहा, “इन-होम मनोरंजन के इस दौर में सैमसंग और जियोसिनेमा के बीच हुई यह साझेदारी हमें अपने उपभोक्ताओं को हर तरह का सर्वश्रेष्ठ देने का अवसर देती है – विशाल स्क्रीन पर उनके पसंदीदा शो, वो भी उनके लिविंग स्पेस में। अब जबकि सबसे बड़े और बहुप्रतीक्षित भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो चुका है, हम अपने उपभोक्ताओं के लिए सैमसंग TV के साथ अपने घर में रहते हुए ही स्टेडियम जैसा मोहक अनुभव लेकर इस खेल के रोमांच में डूबने का अवसर लेकर आ रहे हैं।”
सैमसंग TV के साथ ही यूजर्स सैमसंग स्मार्टफोन पर भी जियोसिनेमा कंटेंट एक्सेस कर सकते हैं, जिससे उन्हें ज्यादा आजादी और सुविधा के साथ सहजता से मल्ट-स्क्रीन दृश्य अनुभव मिलने वाला है।
“सैमसंग की अत्याधुनिक तकनीक और जियोसिनेमा की डिजिटल-फर्स्ट, विश्वस्तरीय पेशकश और फीचर्स को एक साथ लाकर यह साझेदारी एक ऐसी सिनर्जी कायम कर रही है जो उपभोक्ताओं को एक बेहतरीन दृश्य अनुभव देगा,” वायाकॉम18 में स्ट्रैटेजी और पार्टनरशिप में स्पोर्ट्स हेड हर्ष श्रीवास्तव ने कहा, “आप चाहे खेलों के दीवाने हों या फिर बस यूं ही देखने वाले, यह गठजोड़ सुनिश्चित करेगा कि टाटा IPL के सबसे अनमोल पल जियोसिनेमा के माध्यम से आपकी उंगलियों पर हों।”
टैग्सJio Cinemasamsung
प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com