सैमसंग ने डिजिटल इंडिया पहल में सहयोग करने, डिजिटल इंडिया को सशक्त बनाने के लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए स्‍टार्टअप्‍स को किया आमंत्रित

08-12-2022
Share open/close

सैमसंग के भारत में आरएंडडी सेंटर्स और बिजनेस यूनिट एक विशिष्‍ट उत्‍पाद या सेवा के लिए उन समाधानों को खोजने के लिए स्‍टार्टअप्‍स के साथ मिलकर काम करेंगे, जिनमें सैमसंग के प्रोडक्‍ट ईकोसिस्‍टम के साथ एकीकृत होने की क्षमता है।

 

 

भारत की सबसे बड़ी उपभोक्‍ता इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी, सैमसंग ने भारत सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के लिए टेक्‍नोलॉजी विकसित करने में सहयोग करने के लिए स्‍टार्टअप्‍स को आमंत्रित किया है। इन टेक्‍नोलॉजी में शामिल हैं यूपीआई, डिजिलॉकर, ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी), ओपन क्रेडिट इनेबलमेंट नेटवर्क (ओसीईएन), यूनिफाइड हेल्‍थ इंटरफेस (यूएचआई) आदि।   

 

इसके साथ, सैमसंग का लक्ष्‍य देश में अपनी डिजिटल इंडिया यात्रा को और गति देना एवं डिजिटल इंडिया को सशक्‍त बनाने के अपने उद्देश्‍य को मजबूती प्रदान करना है।

 

स्‍टार्टअप्‍स भारत में सैमसंग के आरएंडडी सेंटर्स और बिजनेस यूनिट्स के साथ वॉलेट, हेल्‍थ, फि‍टनेस जैसे क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करेंगे, जहां प्रोडक्‍ट्स और सर्विसेस को सैमसंग ईकोसिस्‍टम के साथ एकीकृत किया जाएगा।

 

केस-टू-केस आधार पर, सैमसंग इनमें से कुछ स्‍टार्टअप्‍स को उनके समाधान को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए वित्‍तीय मदद भी उपलब्‍ध कराएगी।

 

भारत में स्‍टार्टअप्‍स के साथ जुड़ने के पहले कदम के रूप में, सैमसंग ने इस सप्‍ताह की शुरुआत में बेंगलुरु के प्रतिष्ठित सैमसंग ओपेरा हाउस में एक स्‍टार्टअप कोलैब कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में पूरे भारत से करीब 25 स्‍टार्टअप्‍स ने भाग लिया और सैमसंग के बेंगलुरु और नोएडा के आरएंडडी सेंटर और गुरुग्राम के कॉरपोरेट हेडक्‍वार्टर से आए कार्यकारियों से बातचीत की, उन्‍होंने सैमसंग के उत्‍पादों और सेवाओं के ईकोसिस्‍टम को देखा और यह समझा कि वे डिजिटल इंडिया पहल के तहत क्‍या सहयोग कर सकते हैं।

 

दीपेश शाह, मैनेजिंग डायरेक्‍टर, सैमसंग आरएंडडी इंस्‍टीट्यूट, बेंगलुरु ने कहा, सैमसंग एक उपभोक्‍ता केंद्रित कंपनी है और भारत में अपने उपभोक्‍ताओं के लिए सार्थक नवाचार विकसित करने का निरंतर प्रयास करती है। सरकार का डिजिटल इंडिया कार्यक्रम बहुत क्रांतिकारी है, और इसमें कई क्षेत्रों के काम करने के तरीकों को बदलने की क्षमता है। हम ऐसे स्‍टार्टअप्‍स के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं, जिनके पास इस क्षेत्र में अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजी है, जो सैमसंग ईकोसिस्‍टम के साथ एकीकृत होने पर लोगों, हमारे उपभोक्‍ताओं के जीवन को बदल सकती हैं।

 

डा. बलविंदर सिंह, हेड, ओपन इन्‍नोवेशन ग्रुप, सैमसंग आरएंडडी इंस्‍टीट्यूट, बेंगलुरु ने कहा, एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनी के तौर पर, हमारे पास उपभोक्‍ताओं की अच्‍छी समझ, व्‍यवसाय की जानकारी और बाजार तक पहुंच है, जो स्‍टार्टअप्‍स को उपभोक्‍ताओं के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अपनी पेशकश को और अधिक परिष्‍कृत करने में मदद करेगा। सह-समृद्धि हमारे मूल मंत्र में से एक है और हम देश में इन्‍नोवेशन ईकोसिस्‍टम को बढ़ावा देने में अपनी भूमिका अच्‍छे से निभाने की उम्‍मीद करते हैं, जिससे डिजिटल इंडिया को मजबूती मिलेगी।

 

सैमसंग के स्‍टार्टअप कोलैब कार्यक्रम में शामिल होने वाले स्‍टार्टअप्‍स फि‍नटेक, हेल्‍थ टेक और ई-कॉमर्स सेक्‍टर से थे, जिनमें से कुछ ने डिजिटल इंडिया सेवाओं के निर्माण के लिए भारतीय साझेदारी का उपयोग किया।

 

साझेदारी के हिस्‍से के रूप में, भारत में सैमसंग के आरएंडडी सेंटर्स और बिजनेस यूनिट्स एक विशिष्‍ट उत्‍पाद या सेवा के लिए समाधान खोजने के लिए उन स्‍टार्टअप्‍स के साथ मिलकर काम करेंगी, जिनमें सैमसंग के प्रोडक्‍ट ईकोसिस्‍टम के साथ एकीकृत होने की क्षमता है।

 

सैमसंग के इंजीनियर्स, जो एआई, मशीन लर्निंग, आईओटी, बिग डेटा, मेटावर्स जैसे अत्‍याधुनिक क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, इन स्‍टार्टअप्‍स को तकनीकी सलाह के साथ-साथ जहां भी जरूरत होगी वहां उनकी बौद्धिक संपदा की सुरक्षा के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान करेंगे।

 

पिछले कई वर्षों में, सैमसंग की देश में स्‍टार्टअप्‍स के साथ बहुत सफल भागीदारी रही है। उदाहरण के लिए, एक सफल स्‍टार्टअप आज सैमसंग के लोकल इंडिया ऐप-स्‍टोर को संचालित कर रहा है, जहां उपभोक्‍ता 12 भारतीय भाषाओं में अपने पसंदीदा मोबाइल एप्‍लीकेशन को खोज सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं। वर्तमान में इसके लगभग 30 लाख डेली एक्टिव यूजर्स हैं।

 

एक अन्‍य स्‍टार्टअप सैमसंग गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोंस पर लॉक स्‍क्रीन स्‍टोरीज को संचालित कर रहा है, जिसमें उपभोक्‍ताओं को हर बार अपना डिवाइस अनलॉक करने पर खूबसूरत वॉलपेपर और कंटेंट दिखाई पड़ता है। इस फीचर के करीब 3 करोड़ डेली एक्टिव यूजर्स हैं।

कॉरपोरेट > टेक्नोलॉजी

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

कॉरपोरेट > ब्रांड

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top