सैमसंग ने न्यूरल क्वाण्टम प्रोसेसर 4K के साथ लॉन्च किया मेड इन इंडिया OLED TV

01-06-2023
Share open/close

 

पिछले 17 वर्षों से लगातार दुनिया के नंबर एक TV ब्रांड सैमसंग ने आज न्यूरल क्वाण्टम प्रोसेसर 4K के साथ अपनी OLED TV रेंज को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की जो गहरे काले, साफ सफेद और जीवंत रंग डिलीवर करती है। सैमसंग OLED TV रेंज के सभी मॉडल भारत में ही तैयार किए जाएंगे।

 

सैमसंग की OLED TV रेंज में दो सीरीज होंगे- S95C और S90C। दोनों ही सीरीज तीन आकारों 77इंच, 65-इंच और 55-इंच में आ रहे हैं, जिनकी शुरुआत 169,990 रुपये से है। OLED TV की यह रेंज आज से भारत के सभी प्रमुख रिटेल स्टोर, और ऑनलाइन सैमसंग.कॉम पर उपलब्ध होगी।

 

सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहनदीप सिंह ने कहा, हम OLED TV की हमारी नई रेंज के साथ इनोवेशन की सीमाओं का और विस्तार कर रहे हैं। हमने बेजोड़ पिक्चर क्वालिटी डिलीवर करने के लिए न्यूरल क्वाण्टम प्रोसेसर 4K और OLED पैनल की खासियतों को एक साथ जोड़ दिया है और इससे OLED TV और बेहतर हो गया है। नए OLED TV को लॉन्च करने से प्रीमियम TV के बाजार में अपनी अगुवाई को और मजबूत करने में हमें मदद मिलेगी।

 

बेजोड़ पिक्चर क्वालिटी

सैमसंग OLED TV न्यूरल क्वाण्टम प्रोसेसर 4K के साथ आते हैं जो अव्वल दर्जे का मनोरंजन देने के लिए अविश्वसनीय बारीकियां और असाधारण स्क्रीन ब्राइटनेस पेश करते हैं। 4K अपस्केलिंग के साथ न्यूरल क्वाण्टम प्रोसेसर का इस्तेमाल करने से स्क्रीन पर आने वाला हर दृश्य एकदम स्पष्ट 4K रिजॉल्यूशन में बदल जाता है, भले ही उसके मूल स्रोत का रिजॉल्यूशन कुछ भी हो। यह प्रोसेसर दृश्य-दर-दृश्य आधार पर कंटेंट का विश्लेषण करने के लिए AI-आधारित एल्गोरिद्म का इस्तेमाल करता है और HDR OLED+ हर फ्रेम को ऑप्टिमाइज कर देता है ताकि आप असाधारण बारीकियों का आनंद ले सकें।

 

सैमसंग OLED TV दुनिया के पहले OLED TV हैं जिन्हें रंगों के व्यापक दायरे की डिलीवरी के लिए PANTONE® की मान्यता हासिल होने जा रही है। यह मान्यता सुनिश्चित करती है कि उपभोक्ताओं को अपना पसंदीदा कंटेंट देखते समय 2,030 Pantone® रंगों और 110 स्किन टोन शेड की न सिर्फ वास्तविक बल्कि सटीक अभिव्यक्ति का अनुभव भी हो सके।

 

ये TV इंटेलीजेंट आईकम्फर्ट मोड में भी आते हैं जो आसपास की रोशनी के आधार पर ब्राइटनेस स्तर को एडजस्ट कर पूरी पिक्चर क्वालिटी को ऑप्टिमाइज कर देते हैं ताकि दर्शकों को एक खुशनुमा दृश्य अनुभव मिल सके।

मंत्रमुग्ध करने वाली आवाज

सैमसंग OLED TV रेंज वायरलेस डॉल्बी एटमॉस® और OTS+ से लैस है जो स्क्रीन पर आने वाली हर वस्तु से निकलने वाली आवाजों के साथ दर्शकों को एक सम्पूर्ण और मुग्धकारी अनुभव देती है। इतना ही नहीं, TV और साउंडबार के स्पीकरों को एक साथ तालमेल में काम करने में सक्षम बनाने वाले Q-सिम्फनी के साथ उपभोक्ता इस रेंज में एक ऐसा श्रव्य अनुभव हासिल कर सकते हैं जो उन्हें अपने पसंदीदा कंटेंट के बीच में होने का अहसास दिला देगा।

 

स्टाइल में बेमिसाल

सैमसंग OLED TV किसी भी घर के अंदर की जगह को आधुनिक और भव्य बनाने के लिहाज से एक आदर्श विकल्प है। ये TV इनफिनिटी वन डिजाइन के साथ आते हैं जो उपभोक्ताओं को अपने पसंदीदा मूवी, शो, खेल और गेमिंग के विशाल दृश्यों में डूब जाने का मौका देते हैं। आधुनिक दौर में मिनिमलिस्टिक लुक के रुझान के मुताबिक एक आकर्षक डिजाइन में आने वाले इस TV में बेजेल लगभग अदृश्य है, जिसके कारण दर्शक बिना किसी व्यवधान के एक सम्पूर्ण और मनोहक दृश्य अनुभव का आनंद ले सकते हैं। साथ ही पतले-आकर्षक किनारे घरे की आंतरिक सज्जा को भव्यता भी प्रदान करते हैं।

 

अटैचेबल वन कनेक्ट बॉक्स के साथ ये TV मिनिमलिज्म का चरम उदाहरण प्रस्तुत करते हैं जो उपभोक्ताओं को क्लटर-फ्री होने में मदद करते हैं। इसे आप अपने TV के पीछे लगा सकते हैं या बगल में कायदे से रख सकते हैं।

 

अपने उत्पादों में सस्टेनेबिलिटी सुनिश्चित कर सैमसंग पर्यावरण के प्रति संवेदनशील टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के मामले में सबसे आगे है। इसी श्रृंखला में सैमसंग OLED एक आकर्षक सोलरसेल रिमोट के साथ आता है, जिसमें बहुत ही कम बटन हैं। यह रिमोट पूरी तरह बैटरी-मुक्त है और घर के अंदर की रोशनी या यहां तक कि वाईफाई राउटर्स जैसे अलग-अलग घरेलू उपकरणों से पैदा होने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगों से भी चार्ज हो जाता है।

 

 

गेमिंग का स्वर्ग

सैमसंग OLED TV मोशन एक्सीलेरेटर टर्बो प्रो से लैस हैं, जो लगातार आकर्षक विजुअल और हाई-वेलोसिटी गेमिंग के लिए अत्यंत तेज गति पैदा करते हैं। यह 144Hz रिफ्रेश रेट तक की डिलीवरी से अन्य बातों के अलावा इनपुट लैगिंग और मोशन ब्लर को लगभग खत्म कर देता है। अन्य फीचर्स के अलावा मिनि मैप जूम, गेम बार और वर्चुअल एम प्वाइंट जैसे प्रभावशाली गेमिंग फीचर्स के साथ गेमर्स और गेम के शौकीन इस बात के लिए आश्वस्त हो सकते हैं कि हाई-स्पीड गेमिंग से मिलने वाले रोमांच के हर पल का वे भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

 

कनेक्टेड जिंदगी का असाधारण अनुभव

यह नई रेंज एक बिल्ट-इन काम ऑलबोर्डिंग के साथ IoT हब फीचर और रोशनी तथा आवाज के लिए IoT-इनेबल्ड सेंसर्स से लैस है। आप TV की मदद से आसपास की तमाम स्मार्ट डिवाइसेज को जोड़ सकते हैं और नियंत्रित कर सकते हैं।

 

सैमसंग के OLED TV आपको दोस्तों और परिजनों के साथ जुड़े रहने की सुविधा देते हैं। इस्तेमाल करने में आसान स्लिमफिट कैम के साथ, जिसे TV के डिजाइन और खूबसूरती के साथ समझौता किए बगैर उसके ऊपर प्लग किया जा सकता है, आप बिना किसी परेशानी के TV स्क्रीन पर गूगल मीट के माध्यम से वीडियो कॉल कर सकते हैं या कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सकते हैं।

 

मूल्य और उपलब्धता

सैमसंग की OLED TV रेंज में दो सीरीज – S95C और S90C – शामिल हैं और दोनों ही 77इंच, 65-इंच और 55-इंच के तीन आकारों में मिलते हैं, जिनकी कीमत 169,990 रुपये से शुरू होती है। यह नई रेंज पूरे भारत के सभी रिटेल स्टोर में और ऑनलाइन सैमसंग.कॉम पर उपलब्ध होगी।

 

उपभोक्ता प्रमुख बैंकों के क्रेडिट कार्ड्स से भुगतान करने पर 20% तक कैशबैक हासिल कर सकते हैं और साथ ही 2,990 रुपये से शुरू होने वाली आसान EMI की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।

 

सभी OLED TV मॉडल 2-साल की वॉरंटी के साथ आते हैं।

 

 

टैग्स

प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top