सैमसंग ने पेश की नियो क्यूलेड 8के और नियो क्यूलेड टीवी की रेंज; अल्ट्रा-प्रीमियम स्क्रीन, जो करे टीवी से भी बढ़कर काम

19-04-2022
Share open/close

2022 नियो क्यूलेड टीवी में है बिल्ट-इन आईओटी हब, जो दे टीवी से ही आपकी स्मार्ट डिवाइस नियंत्रित करने और वीडियो कॉल करने की सुविधा

प्रदूषण मुक्त और टिकाऊ भविष्य का ध्यान रखते हुए आता है ईको-पैकेजिंग और पूरी तरह बैटरी मुक्त सोलर सेल वाले रिमोट के साथ

19 से 30 अप्रैल, 2022 के बीच 2022 नियो क्यूलेड 8के टीवी खरीदने पर सुनिश्चित उपहार में पाएं साउंडबार और स्लिम फिट वेब कैमरा; और 2022 नियो क्यूलेड टीवी खरीदने पर पाएं स्लिम फिट वेब कैमरा

 

भारत के अव्वल नंबर टीवी ब्रांड सैमसंग ने आज अपने अल्ट्रा-प्रीमियम 2022 नियो क्यूलेड 8के और नियो क्यूलेड टीवी देश में पेश कर दिए। ये टीवी सबसे साफ पिक्टर क्वालिटी और मंत्रमुग्ध करने वाली आवाज देते हैं, जो आपके लिविंग स्पेस का कायाकल्प कर देते हैं।

 

नए नियो क्यूलेड टीवी की रेंज ऐसे बनाई गई है कि यह टीवी से बढ़कर बन गया है। यह गेम कंसोल बन सकता है, वर्चुअल प्लेग्राउंड बन सकता है और आपके घर तथा सटीक पार्टनर को नियंत्रित करने के लिए स्मार्ट हब है, जो आपकी काम करने की क्षमता बढ़ा देता है।

 

नए नियो क्यूलेड लाइन-अप में क्वांटम मिनी एलईडी वाली क्वांटम मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी प्रो है। ये एलईडी सामान्य एलईडी से 40 गुना छोटी हैं। इनसे बेहतर ल्युमिनेंस स्केल मिलता है, जो डिसप्ले की चमक को और अच्छी तरह से नियंत्रित करता है। शेप एडैप्टिव लाइट कंट्रोल चित्र में मौजूद विभिन्न वस्तुओं को एकदम सटीक तरीके से परखता है और जरूरत के हिसाब से रोशनी देता है।

 

नियो क्यूलेड 8के में रियल डेप्थ एन्हांसर वाला न्यूरल क्वांटम प्रोसेसर है, जो आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर आधारित डीप लर्निंग की मदद से वस्तुओं को तय करता और बढ़ाता है ताकि तीन विमाओं वाली (3डी) गहराई तैयार हो सके।

 

देखने का बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए नियो क्यूलेड में आई कंफर्ट मोड है, जो बिल्ट इन सेंसर की मदद से स्क्रीन की ब्राइटनेस और टोन खुद ही दुरुस्त कर लेता है। आसपास की रोशनी बदलती है तो स्क्रीन कम रोशनी देने लगती है और उसी के हिसाब से ब्लू लाइट के स्तर को ठीक कर पहले से वार्म टोन देती है।

 

अत्याधुनिक नियो क्यूलेड 8के लाइन-अप में 65 इंच से 85 इंच तक स्क्रीन आकार वाली तीन सीरीज होंगी। नियो क्यूलेड टीवी भी 50 इंच से 85 इंच स्क्रीन आकार वाली तीन सीरीज में उपलब्ध होगा। नियो क्यूलेड टीवी की नई रेंज सभी अग्रणी रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगी और फ्लिपकार्ट एवं एमेजॉन पर तथा सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप पर ऑनलाइन मिलेगी।

 

सीमित अवधि की पेशकश के तहत 19 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2022 के बीच नियो क्यूलेड 8के टीवी खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 1,49,000 रुपये का सैमसंग साउंडबार (HW-Q990B) और 8,900 रुपये का स्लिमफिट कैम एकदम मुफ्त मिलेगा। नियो क्यूलेड टीवी खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 8,900 रुपये का स्लिमफिट कैम मुफ्त मिलेगा। नियो क्यूलेड 8के टीवी प्री-रिजर्व कराने वाले ग्राहकों को 10,000 रुपये और नियो क्यूलेड टीवी प्री-रिजर्व कराने वालों को 5,000 रुपचे की छूट मिलेगी।

 

सैमसंग इंडिया में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस मोहनदीप सिंह ने कहा, सैमसंग में हम टेलीविजन की भूमिका को लगातार ऊपर ले जा रहे हैं ताकि यह हमारे उपभोक्ताओं के बेहतर होते जीवन स्तर के अनुरूप रहे। अद्भुत दिखने वाली 2022 नियो क्यूलेड टीवी सीरीज हैरत में डालने वाली पिक्चर और साउंड क्वालिटी देती है। इतना ही नहीं कंटेंट देखने, काम करने, खेलने, दूसरे डिवाइस को नियंत्रित करने और अपने प्रियजनों के संपर्क में रहने के लिए यह कस्टमाइज करने योग्य और पर्सनलाइज्ड अनुभव देती है। बहुत बड़ी स्क्रीन, 8के रिजॉल्यूशन और अगले स्तर की पिक्चर तथा साउंड क्वालिटी लाकर हमें यकीन है कि नियो क्यूलेड टीवी भारत में प्रीमियम टीवी बाजार में हमारी अग्रणी स्थिति को और भी मजबूत करेंगे।

 

 

नियो क्यूलेड टीवी की नई रेंज में बिल्ट-इन आईओटी हब है, जो उपभोक्ताओं को टीवी की ही तरह स्मार्ट तरीके से अपने सभी घरेलू डिवाइस नियंत्रित करने की सुविधा देता है। इसके जरिये आप अपने घर के सभी डिवाइस, तीसरे पक्ष के डिवाइस भी जांच सकते हैं। उपफोक्ता इस्तेमाल में बेहद आसान स्लिमफिट कैम (टीवी वेबकैम) के जरिये वीडियो कॉलिंग या वेब कॉन्फ्रेंस का आनंद भी ले सकते हैं। स्लिमफिट कैम को टीवी के डिजाइन या देखने के अनुभव से समझौता किए बगैर जोड़ा जा सकता है। स्मार्ट हब फीचर से एकदम नया यूजर इंटरफेस मिलता है, जिससे स्मार्ट अनुभव के सभी पहलू नेविगेशन में आसान होम स्क्रीन पर आ जाते हैं। कंटेंट देखने का सर्वश्रेष्ठ अनुभव, निजी पसंद पर आधारित सुझाव और सैमसंग टीवी प्लस पर मौजूद 45 से अधिक मुफ्त भारतीय तथा वैश्विक टीवी चैनल नए नियो क्यूलेड टीवी रेंज को उपभोक्ताओं के लिए सर्वोत्तम पसंद बना देते हैं।

 

सैमसंग की पहचान बना इनफिनिटी वन डिजाइन टीवी को ज्यादा स्लिम और पतला लुक देता है, जिससे टीवी जमीन के ऊपर तैरता लगता है। 2022 सैमसंग नियो क्यूलेड 8के में डॉल्बी एटमॉस के साथ 90 वॉट 6.2.4 चैनल ऑडियो सिस्टम है, जिसमें क्यू-सिंफनी तथा ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड प्रो (ओटीएस प्रो) दिए हैं, जो बेमिसाल 3डी सराउंड साउंड होम थिएटर अनुभव प्रदान करते हैं।

 

2022 नियो क्यूलेड टीवी लाइन-अप को गेम्स के दीवानों को भरपूर अनुभव प्रदान करने का ख्याल रखकर डिजाइन किया गया है और इसमें बिना रुकावट, तल्लीन करने वाले अल्ट्रा-वाइड और निर्बाध गेमिंग अनुभव के लिए मोशन एक्सीलरेटर टर्बो प्रो (एचडीएमआई 2.1 पोर्ट के साथ 144 हर्ट्ज वीआरआर तक) का इस्तेमाल किया गया है। नए टीवी लाइन-अप में नया गेम बार भी है, जो गेमर्स को आसानी से गेम सेटिंग्स बदलने देता है और इसके जूम-इन मोड तथा अल्ट्रा वाइड व्यू (32:9) के साथ कोई जगह अंधेरी या अनदेखी नहीं रह जाती।

 

सैमसंग अपने उत्पादों तथा ईको-पैकेजिंग की पहल के जरिये पर्यावरण को बचाने और जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। नया नवेला सोलर सेल रिमोट अब पूरी तरह बैटरी रहित है और इसे आपके घर के भीतर रोशनी से भी चार्ज किया जा सकता है।

 

कीमत और उपलब्धता

नियो क्यूलेड 8के टीवी QN900B (85 इंच), QN800B (65 और 75 इंच), QN700B (65 इंच) मॉडलों में उपलब्ध हैं और इनकी कीमत 3,24,990 रुपये से शुरू होगी। नियो क्यूलेड टीवी QN95B (55, 65 इंच), QN90B (85, 75, 65, 55, 50 इंच), QN85B (55, 65 इंच) मॉडलों में उपलब्ध हैं और इनकी कीमत 1,14,990 रुपये से शुरू होगी। ये टीवी सभी सैमसंग रिटेल स्टोर, अग्रणी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर और सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप समेत सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे।

 

वॉरंटी

नियो क्यूलेड टीवी खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 10 वर्ष की नो स्क्रीन बर्न-इन वॉंरंटी मिलेगी।

 

सैमसंग के नियो क्यूलेड टेलीविजन

2022 लाइन-अप के साथ सैमसंग ने डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के सटीक संगम और देखने के सर्वोत्कृष्ट अनुभव वाले अपने नियो क्यूलेड टेलीविजन पेश कर दिए हैं। नियो क्यूलेड में शक्तिशाली न्यूरल क्वांटम प्रोसेसर 8के वाला अत्याधुनिक क्वांटम मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी प्रो और रियल डेप्थ एन्हांसर दिया गया है। सैमसंग के 2022 नियो क्यूलेड टीवी अधिक स्मार्ट और बुद्धिमत्ता भरे फीचर्स एवं यूजर इंटरफेस के साथ आते हैं, जिससे सैमसंग टीवी कंटेंट देखने, डिवाइस को नियंत्रित करने, गेम्स खेलने, व्यायाम करने और कई अन्य गतिविधियों के केंद्र बन जाते हैं।

 

स्मार्ट, स्मार्टर और स्मार्टेस्ट: 2022 नियो क्यूलेड के लिए नहीं बचीं उपमाएं

 

स्मार्ट हब

सैमसंग का 2022 नियो क्यूलेड टीवी असीमित मनोरंजन का इकलौता ठिकाना है। टेलीविजन के नए रेंज में एकदम नई होम स्क्रीन है, जिसमें सभी प्रकार की सामग्री, स्मार्ट फीचर और सेटिंग्स एक साथ दिए गए हैं। सैमसंग टीवी प्लस फीचर सबस्क्रिप्शन के झंझट को खत्म कर देता है क्योंकि इससे यूजर्स को मनोरंजन, खबर, खेल आदि की दैनिक खुराक के लिए 45 से अधिक स्थानीय और वैश्विक टीवी चैनल एकदम मुफ्त मिलते हैं।

 

गेमर्स के लिए स्वर्ग

सैमसंग नियो क्यूलेड रेंज के टीवी केवल टेलीविजन नहीं बल्कि उससे बढ़कर हैं। ये हरेक गेमर का सपना हैं। 2022 नियो क्यूलेड रेंज में प्लेयर्स को बिना रुकावट शानदार और जीवंत गति मिलती है। गेम बार में खिलाड़ी गेम की स्थिति देख सकते हैं और उसकी सेटिंग्स को भी आसानी से अपने अनुकूल बना सकते हैं। साथ ही जूम-इन मोड और अल्ट्रा-वाइड मोड में अब एक भी ब्लाइंड स्पॉट नहीं आता। यह सब मोशन एक्सीलरेटर टर्बो प्रो की मदद से संभव हुआ है, जिसमे नियो क्यूलेड को गेमर्स के लिए बेहद जरूरी बना दिया है।

 

नियो क्यूलेड से कीजिए दूसरे डिवाइस पर नियंत्रण

2022 सैमसंग नियो क्यूलेड में बिल्ट-इन होम आईओटी जैसे दूसरे स्मार्ट फीचर भी आते हैं, जिनसे आप टीवी की मदद से अपने घर को और भी स्मार्ट तरीके से नियंत्रित कर सकते हैं। स्लिमफिट कैम से वीडियो कॉलिंग, मल्टीपल वॉयस असिस्टेंट, एक साथ टीवी और स्मार्टफोन की सामग्री देखने के लिए मल्टी-व्यू और कुछ अन्य फीचर इसे सबसे स्मार्ट टीवी बनाते हैं।

 

डिजाइन: अधिक स्मार्ट डिजाइन के लिए मिनिमलिस्टिक अंदाज

सैमसंग 2022 नियो क्यूलेड में इनफिनिटी स्क्रीन, इनफिनिटी वन डिजाइन और अटैचेबल स्लिम वन कनेक्ट हैं। ये स्मार्ट फीचर टेलीविजन को तारों के जंजाल के बगैर स्लिम और स्लीक डिजाइन देते हैं। साथ ही इंजीनियरों ने नियो क्यूलेड के लिए कम से कम छेड़छाड़ वाली यानी मिनिमलिस्टिक डिजाइन रखा है और ध्यान भटकाने वाले काले बेजल के बगैर तस्वीर पर ज्यादा ध्यान दिया है ताकि आपके कमरे को एकदम नया रूप मिल सके। निर्माताओं ने पर्यावरण के अनुकूल सोलर सेल रिमोट दिया है, जो कमरे की रोशनी से खुद ही चार्ज हो जाता है। रिमोट में भी बेहद कम बटन हैं, जिससे उसे एक ही हाथ से चलाया जा सकता है। इसके अलावा वॉयस कंट्रोल कमांड, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, सैमसंग टीवी प्लस और डिज्नी+ हॉटस्टार के लिए डेडिकेटेड बटन भी हैं।

 

स्वच्छ पिक्चर क्वालिटी के साथ देखने का बेहतर अनुभव

 

क्वांटम मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी प्रो

नियो क्यूलेड टीवी की नई रेंज में क्वांटम मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी प्रो (क्वांटम मिनी एलईडी के साथ) और अधिक कंट्रास्ट के साथ बारीक पिक्चर के लिए शेप एडैप्टिव लाइट कंट्रोल जैसे फीचर दिए हैं। सामान्य एलईडी के 1/40 आकार वाली क्वांटम मिनी एलईडी रंगों और सबसे गहरे काले रंग के साथ सबसे उम्दा ब्राइटनेस देती हैं और पिक्चर में ब्लूमिंग की समस्या कम हो जाती है। शेप एडैप्टिव लाइट कंट्रोल पिक्चर में मौजूद विभिन्न वस्तुओं को परखता है और उन्हीं के अनुसार रोशनी पर नियंत्रण कर देखने का बेहतरीन अनुभव देता है।

 

न्यूरॉन क्वांटम प्रोसेसर 8के और रियल डेप्थ एन्हांसर

आप जो भी देखें, सबसे उन्नत प्रोसेसर युक्त और कंटेंट को 8के तथा 4के क्वालिटी का बनाने की क्षमता के कारण 2022 नियो क्यूलेड रेंज एआई पर आधारित डीप लर्निंग की मदद से आपको बेहद साफ और गहराई वाली पिक्चर दिखाती है।

 

आई कंफर्ट मोड

पहले से बेहतर व्यूइंग अनुभव के साथ नियो क्यूलेड के निर्माताओं ने उपभोक्ताओं के ‘आनंद भरे देखने के अनुभव पर भी ध्यान दिया है। न्यूरॉन क्वांटम प्रोसेसर पिक्चर को बेहतरीन बनाता है, ब्राइटनेस और कलर टेंपरेचर को बदलता है, जिससे ब्लू लाइट अपने आप कम हो जाती है और आंखों को आराम मिलता है तथा अच्छी नींद आती है।

 

डॉल्बी एटमॉस

उपभोक्ताओं को सिनेमा देखने का अनुभव देन के लिए निर्माताओं ने सैमसंग नियो क्यूलेड में बेहतरीन साउंड सिस्टम दिया है, जो सुधबुध भुलाने वाली और एकदम असली आवाज देता है। उपभोक्ता अब बेमिसाल 3डी सराउंड साउंज के साथ डॉल्बी एटमॉस का शानदार अनुभव ले सकते हैं।

 

 

टैग्स

प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top