सैमसंग ने फ्लिपकार्ट पर सर्वश्रेष्ठ मूल्यों में कन्वर्टिबल इन्वर्टर एयरकंडीशनर्स की नई श्रृंखला लॉन्च की

19-02-2020
Share open/close

कन्वर्टिबल इन्वर्टर एसी की दो नई श्रृंखला उपभोक्ताओं को किफायत के साथ कम्फर्ट प्रदान करेगी, ड्यूरेबिलिटी एवं एनर्जी एफिशियंसी की उनकी जरूरत को पूरा करेगी

भारत के सबसे बड़े एवं सबसे भरोसेमंद कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मोबाईल फोंस ब्रांड, सैमसंग ने आज गर्मियों के आगामी सीज़न के लिए 22 फरवरी से 25 फरवरी, 2020 के बीच चलने वाले फ्लिपकार्ट कूलिंग डेज़ के दौरान कन्वर्टिबल इन्वर्टर एयर कंडीशनर्स की दो नई आकर्षक ऑनलाईन श्रृंखलाएं लॉन्च कीं।

 

ये दो नई श्रृंखलाएं ड्यूरा सीरीज़ एवं कॉपर सीरीज़ हैं। इनमें पाँच खूबसूरत डिज़ाईन वाले सैमसंग कन्वर्टिबल इन्वर्टर एसी मॉडल उपभोक्ताओं को किफायत के साथ आराम प्रदान करते हैं और ड्यूरेबिलिटी के साथ एनर्जी एफिशियंसी की उनकी जरूरत को पूरा करते हैं। सैमसंग के नए एसी 1 टन एवं 1.5 टन वैरिएंट्स में तीन स्टार तथा पाँच स्टार एनर्जी एफिशियंसी के विकल्पों में आएंगे।

 

पाँचों नए मॉडल कन्वर्टिबल मोड के साथ आते हैं। इसके अलावा ये एसी मॉडल अत्यधिक एफिशियंट डिजिटल इन्वर्टर कम्प्रेसर पर 10 साल की वॉरंटी, कंडेंसर पर पाँच साल की वॉरंटी, पीसीबी कंट्रोलर पर पाँच साल की वॉरंटी, पाँच साल के लिए निशुल्क गैस रिचार्ज तथा निशुल्क इंस्टॉलेशन के साथ आएंगे और उपभोक्ताओं को सर्वाधिक ड्यूरेबिलिटी एवं मन की पूरी शांति प्रदान करेंगे।

 

 

 

पीयूष कुन्नापालिल, डायरेक्टर – ऑनलाईन बिज़नेस, कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, सैमसंग इंडिया ने कहा, ‘‘फ्लिपकार्ट कूलिंग डेज़ के दौरान ऑनलाईन उपभोक्ताओं को कन्वर्टिबल इन्वर्टर एयर कंडीशनर्स की लेटेस्ट श्रृंखला प्रदान करने के लिए सैमसंग ने फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है। हमारी शोध बताती है कि एसी के उपभोक्ता ड्यूरेबिलिटी, किफायत एवं एनर्जी एफिशियंसी के बारे में सर्वाधिक पूछताछ करते हैं। यह नई ऑनलाईन सीरीज़ सैमसंग की सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजी द्वारा उपभोक्ताओं की इन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए डिज़ाईन की गई है।

 

मूल्य व उपलब्धता

सैमसंग कन्वर्टिबल इन्वर्टर एसी की नई श्रृंखला 22 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी। नए सैमसंग कन्वर्टिबल इन्वर्टर एसी के लिए कीमतें 33,499 रु. से शुरू होंगी, 1500 रु. के अतिरिक्त कैशबैक ऑफर के साथ। सबसे अधिक ऊर्जा कुशल, ड्यूरा सीरीज, में 1.5 टन पांच सितारा मॉडल शामिल है और सर्वोत्तम मूल्य प्रस्ताव पेश करता है।

 

कन्वर्टिबल एयर कंडीशनर्स की विशेषताएंः

 

कन्वर्टिबल मोड

सैमसंग कन्वर्टिबल इन्वर्टर एयरकंडीशनर्स सीरीज़ में कन्वर्टिबल मोड है, जिसके द्वारा उपभोक्ता अपने 2 टन के एसी को 1.5 टन, 1.5 टन के एसी को 1 टन और 1 टन के एसी को 0.8 टन में परिवर्तित कर सकते हैं। इस अद्वितीय खूबी द्वारा यूज़र एयर कंडीशनर की कूलिंग क्षमता को नियंत्रित कर बिजली की बचत कर सकते हैं और साथ ही सर्वश्रेष्ठ कूलिंग भी प्राप्त कर सकते हैं।

 

8-पोल डिजिटल इन्वर्टर टेक्नॉलॉजी

तीव्र गर्मी व ठंडक वाले देश, भारत में ऐसा एयर कंडीशनर जरूरी है, जो न केवल प्रभावशाली कूलिंग करने, बल्कि एनर्जी एफिशियंट भी हो। 8-पोल डिजिटल इन्वर्टर टेक्नॉलॉजी द्वारा ग्राहक एयर कंडीशनर को ऑन या ऑफ किए बिना अपेक्षित तापमान बनाकर रख सकते हैं। यह सीरीज़ कम टॉर्क फ्लक्चुएशन उत्पन्न करती है, जिससे कम वाईब्रेशन एवं न्वाईज़ के साथ प्रभावशाली ऑपरेशन सुनिश्चित होता है। इससे तीव्र कूलिंग मिलती है और बिजली की बचत होती है।

 

स्टेब्लाईज़र-फ्री ऑपरेशन

सैमसंग के कन्वर्टिबल इन्वर्टर एयर कंडीशनर्स वोल्टेज का अत्यधिक फ्लक्चुएशन होने पर भी स्थिरता के साथ ऑपरेट कर सकते हैं। इसलिए इनमें अलग से स्टेब्लाईज़र लगाने की जरूरत नहीं और इनसे बेहतर एनर्जी एफिशियंसी अनुपात मिलता है। स्टेब्लाईज़र-फ्री ऑपरेशन के कारण ग्राहकों को पृथक स्टेब्लाईज़र खरीदने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। साथ ही एसी को वोल्टेज में होने वाले अचानक बदलाव से सुरक्षा मिलेगी और घर का लुक भी बेहतर बनेगा।

 

130वोल्ट-290वोल्ट ऑपरेटिंग रेंज में ये एसी कम वोल्टेज पर भी स्थिरता के साथ काम कर सकते हैं।

 

ट्रिपल प्रोटेक्शन प्लस

नई रेंज के एसी में ट्रिपल प्रोटेक्शन है, जो एसी को नमी या बिजली के उतार चढ़ाव से होने वाले नुकसान से सुरक्षा प्रदान करती है। ट्रिपल प्रोटेक्टर प्लस डिवाईस को सुरक्षा देता है एवं इसमें आउटडोर यूनिट पर जंगरोधी कोटिंग है। यह अत्यधिक ताप का सामना भी कर सकता है।

 

स्मार्ट इंस्टॉलेशन

सैमसंग कन्वर्टिबल इन्वर्टर एयरकंडीशनर्स स्मार्ट इंस्टॉलेशन मोड को सपोर्ट करते हैं, जो इंस्टॉलेशन की स्थिति को जाँचकर देख लेता है कि एयरकंडीशनर का उपयोग करने के दौरान कोई समस्या तो नहीं हो रही। यह मोड बिना किसी परेशानी के एसी को स्थापित करने की सुविधा देता है। सेट-अप पूरा हो जाने के बाद सर्विस के बाद यूज़र को डिजिटल डिस्प्ले से इसकी पुष्टि हो जाती है।

प्रोडक्ट्स > घरेलु उपकरण

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

डाउनलोड

  • AR12NV5HETUNNA_001_Front_White.jpg

  • AR18TV3JFMCNNA_001_Front_White.jpg

  • AR24KV5HBWKNNA_001_Front_White.jpg

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top