सैमसंग ने बिग टीवी डेज़ की घोषणा की, नए साल पर आकर्षक ऑफर प्रस्तुत किए, बड़े स्क्रीन के टीवी पर 20 प्रतिशत कैशबैक के साथ एक्सटेंडेड वॉरंटी

04-01-2021
Share open/close

55 इंच एवं उससे बड़े क्यूलेड टीवी, क्रिस्टल 4के यूएचडी टीवी एवं क्यूलेड 8के टीवी पर आकर्षक ऑफर

चुनिंदा प्रीमियम टीवी पर गैलेक्सी ए51 एवं ए31 स्मार्टफोंस, एचडब्लू-क्यू800टी, एचडब्लू-क्यू900टी साउंड बार पर निश्चित उपहार, ईएमआई 1990 रु. से शुरू

 

भारत के सबसे भरोसेमंद कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग ने अपने 55 ईंच एवं उससे ऊपर के प्रीमियम टेलीविज़न की श्रृंखला पर सैमसंग बिग टीवी ऑफर्स की घोषणा की है। सैमसंग बिग टीवी डेज़ के दौरान ये ऑफर देश में सभी अग्रणी कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर्स पर 31 जनवरी, 2021 तक लागू रहेंगे।

 

उपभोक्ता इन अद्वितीय ऑफर्स का लाभ सैमसंग के बड़े स्क्रीन – 55 ईंच, 65 ईंच, 75 ईंच, 82 ईंच और 85 ईंच के क्यूलेड टीवी, क्रिस्टल क्लियर 4के यूएचडी, क्यूलेड 8के टीवी खरीदने पर प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा उपभोक्ताओं को 20 प्रतिशत के कैशबैक के साथ एक्सटेंडेड वॉरंटी एवं 1990 रु. की ईएमआई का लाभ भी मिलेगा।

 

इस अवधि के दौरान उपभोक्ताओं को 65 ईंच के क्यूलेड टीवी एवं 75 ईंच के क्रिस्टल 4के यूएचडी टीवी के साथ 22,999 रु. का सैमसंग गैलेक्सी ए51 स्मार्टफोन मिलेगा। उन्हें क्यूलेड टीवी के 55 ईंच के मॉडलों और 65 ईंच के क्रिस्टल 4के यूएचडी टीवी के साथ 18,999 रु. मूल्य का गैलेक्सी ए31 स्मार्टफोन मिलेगा।

 

75 इंच, 82 इंच और 85 इंच क्यूएलईडी टीवी खरीदने वाले उपभोक्ताओं को सलेक्ट टीवी माडल्ज़ पर HW-Q800T साउंडबार ₹48,990 और HW-Q900T ₹99,990 का प्राप्त होगा।

 

सैमसंग का क्यूलेड टीवी 10 साल की नो-स्क्रीन बर्न-इन वॉरंटी, एक साल की विस्तृत वॉरंटी एवं पैनल पर एक साल की अतिरिक्त वॉरंटी के साथ आएगा।

 

सैमसंग इंडिया के सीनियर वाईस प्रेसिडेंटकंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिज़नेसराजू पुल्लन ने कहा, ‘‘2020 में बड़े शहरों एवं छोटे कस्बों और ग्रामीण बाजारों में 55 ईंच से ज्यादा आकार के बड़े स्क्रीन के स्मार्ट टीवी की मांग में वृद्धि हुई। उपभोक्ता घर पर सिनेमेटिक व्यूईंग का अनुभव प्राप्त करने के लिए बड़े टीवी खरीदना चाहते हैं, ताकि वो उच्च गुणवत्ता का ओटीटी कंटेंट देख सकें और घर पर मनोरंजन की जरूरत को पूरा कर सकें। ‘बिग टीवी डेज़’ प्रमोशन का उद्देश्य नए साल में प्रवेश करते हुए उपभोक्ताओं को बेहतर प्रस्तुति प्रदान करना है।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘अपनी जीवनशैली को अपग्रेड करने एवं बड़ा टीवी देखने का अनुभव प्राप्त करने के इच्छुक उपभोक्ताओं को ‘बिग टीवी डेज़’ शानदार ऑफर प्रस्तुत करेंगे। हमें विश्वास है कि हमारे अद्वितीय ऑफर न केवल उनकी अपेक्षाओं को पूरा करेंगे, बल्कि उनकी जिदंगी को बेहतर बनाकर उनके घर में पूरे परिवार को साथ बैठकर बेहतरीन समय गुजारने का साधन भी प्रदान करेगा।’’

 

सैमसंग के प्रीमियम टीवी एवं साउंडबार की श्रृंखला

सैमसंग क्यूलेड टेलीविज़न

सैमसंग क्यूलेड टीवी ने प्रीमियम टीवी एवं होम एंटरटेनमेंट में नए आयाम स्थापित किए। इसमें सबसे उन्नत पिक्चर क्वालिटी के साथ खूबसूरत डिज़ाईन है। इसमें मौजूद क्वांटम डॉट टेक्नॉलॉजी टीवी की ब्राईटनेस को ऑप्टिमाईज़ करती है, ज्यादा ब्राईट एवं गहरे कलर्स के साथ शानदार विज़्युअल्स ठीक वैसे दिखाती है, जैसे निर्माता दिखाना चाहते हैं। इस क्यूलेड टीवी में घर पर अतुलनीय सिनेमेटिक अनुभव प्राप्त करने के लिए ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड (ओटीएस) एवं एक्टिव वॉईल एम्प्लिफायर (एवीए) है।

 

इस क्यूलेड टीवी में ऑम्बियांट मोड है, जो टीवी को कलाकृति में बदल देता है। होम के इंटीरियर के सामंजस्य में ढल जाने की ऑम्बियांट मोड की क्षमता के साथ यह टीवी बैक में स्थित नो गैप वॉल माउंट के साथ दीवार पर लटक जाता है और सुगमता से दीवार के साथ एकरूप हो जाता है। एक रिमोट कंट्रोल में नए बिक्सबी एवं एलेक्सा फीचर के साथ यूज़र्स वॉईस कंट्रोल को बेहतर बना सकते हैं और सभी कनेक्टेड डिवाईसेस बिना किसी अतिरिक्त कनेक्टर एवं जटिल सेटअप के संचालित कर सकते हैं।

क्रिस्टल 4के यूएचडी टेलीविज़न

सैमसंग का 4के यूएचडी टीवी ग्राहकों के दैनिक जीवन में टीवी के इंटीग्रेशन, कंज़ंप्शन एवं इंटरैक्शन द्वारा नए विशेष फीचर्स प्रस्तुत करता है। क्रिस्टल टेक्नॉलॉजी द्वारा संचालित, सैमसंग के यूएचडी टीवी का उद्देश्य अतुलनीय शार्पनेस एवं कॉन्ट्रैस्ट के साथ बेहतर कलर्स प्रदान करना है। क्रिस्टल 4के डिस्प्ले, मल्टीव्यू, एडैप्टिव साउंड, टैप व्यू, स्क्रीन मिररिंग, लैग फ्री गेमिंग, जैसी अनेक विशेषताओं के साथ ये टीवी ग्राहकों को बेहतर पिक्चर क्वालिटी के साथ शानदार कंटेंट देखने में समर्थ बनाते हैं।

क्यूलेड 8के टीवी

प्रीमियम टीवी स्पेस में सैमसंग द्वारा दुनिया का पहला क्यूलेड 8के टीवी अल्ट्रा प्रीमियम टीवी एवं होम एंटरटेनमेंट का परिदृश्य बदल रहा है। सैमसंग के क्यूलेड 8के टीवी में अनेक विशेषताएं, जैसे इन्फिनिटी स्क्रीन, एडैप्टिव पिक्चर, एक्टिव वॉईस एम्प्लिफायर, क्यू-सिंफनी एवं ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड प्लस है, जो सबसे शानदार पिक्चर क्वालिटी और डाइनामिक साउंड अनुभव प्रदान करती हैं।

 

सैमसंग के क्यूलेड 8के टीवी में रियल 8के रिज़ॉल्यूशन, 8के एआई अपस्केलिंग, क्वांटम प्रोसेसर 8के और क्वांटम एचडीआर हैं, जो मिलकर बेहतरीन 8के अनुभव प्रदान करते हैं।

 

सैमसंग 8के क्यूलेड टीवी में 33 मिलियन पिक्चल होते हैं, जो 4के यूएचडी टीवी के मुकाबले चार गुना और फुल एचडी टीवी के मुकाबले 16 गुना रिज़ॉल्यूशन प्रदान करते हैं। इनके द्वारा ग्राहक को बहुत शानदार डिस्प्ले मिलता है। ये 33 मिलियन पिक्सल ज्यादा शार्प रिज़ॉल्यूशन के साथ वास्तविक अनुभव एवं बिल्कुल जीवंत पिक्चर क्वालिटी प्रदान करते हैं।

क्यू सीरीज़ साउंडबार

स्लीक एवं कंपैक्ट फॉर्म फैक्टर के साथ सैमसंग क्यू सीरीज़ साउंडबार सैमसंग क्यूलेड टीवी की डिज़ाईन में अग्रणी एस्थेटिक्स को बढ़ाते हैं। क्यू सीरीज़ साउंडबार में प्रीमियम टैक्सटाईल ब्रांड क्वाड्रट (एचडब्लू-क्यू900टी मॉडल में उपलब्ध) की फैब्रिक्स का इस्तेमाल किया गया है, जिसके कारण यह न केवल दिखने में ज्यादा खूबसूरत है, बल्कि इसकी साउंड भी ज्यादा उत्तम है।

 

क्यू सीरीज़ के साउंडबार डॉल्बी एटमॉस टेक्नॉलॉजी के साथ आते हैं और मल्टी-डायमेंशनल सिनेमेटिक ऑडियो प्रदान करते हैं। ये आपको साउंड का बिल्कुल थिएटर जैसा अनुभव देते हैं और सैमसंग टीवी की प्रीमियम पिक्चर के अनुरूप ही आपको साउंड का भी शानदार अहसास होता है। इस सीरीज़ में सैमसंग की सिग्नेचर क्यू-सिंफनी टेक्नॉलॉजी है, जिसके द्वारा दोनों टीवी स्पीकर एवं क्यू साउंडबार एक साथ काम करते हुए बेहतरीन साउंड एनर्जी उत्पन्न करते हैं।

प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top