सैमसंग ने भारत में अल्ट्रा-लग्ज़ुरियस माईक्रो एलईडी पेश की; बेहतरीन डिस्प्ले टेक्नॉलॉजी का अनुभव लेने के लिए तैयार हो जाईये

02-08-2023
Share open/close

110 इंच के विशाल डिस्प्ले साईज़ के साथ यह माईक्रो एलईडी शानदार स्टेटमेंट पीस होगा

यह माईक्रो एलईडी आज से भारत में चुनिंदा रिटेल स्टोर्स और सैमसंग.कॉम पर मिलेगा

 

17 सालों से दुनिया के नं. 1 ग्लोबल टेलीविज़न ब्रांड, सैमसंग ने आज भारत में अपने अल्ट्रा-लग्ज़ुरियस माईक्रो एलईडी के लॉन्च की घोषणा की। यह 110-इंच के विशाल स्क्रीन साईज़ में उपलब्ध है, और भव्यता के साथ अगले स्तर की टेक्नॉलॉजी पेश करता है।

 

अत्यधिक आकर्षक और स्लीक डिज़ाईन में उपलब्ध यह माईक्रो एलईडी उन उपभोक्ताओं के लिए बनाया गया है, जो शानदार और अल्ट्रा-प्रीमियम व्यूईंग का अनुभव प्राप्त करना पसंद करते हैं। यह उन उपभोक्ताओं की व्यक्तिगत शैली के अनुरूप है, जो अपने लग्ज़री इंटीरियर स्पेस को सबसे अलग बनाना चाहते हैं।

 

इस माईक्रो एलईडी में 24.8 मिलियन माईक्रोमीटर-आकार के अल्ट्रा-स्मॉल एलईडी हैं, जिनका आकार बड़े आकार के एलईडी के दसवें हिस्से के बराबर है। ये सभी माईक्रो-एलईडी अलग-अलग ऐसी लाईट और कलर उत्पन्न करते हैं, जिनसे बेहतरीन डेप्थ, वाईब्रैंट कलर्स को अत्यधिक स्पष्टता व कंट्रैस्ट के साथ बहुत ही शानदार अनुभव मिलता है। पृथ्वी पर दूसरी सबसे कठोर सामग्री, सफायर मटेरियल से बने ये माईक्रो एलईडी इतने जीवंत रंग प्रदान करते हैं, जो कभी भी फींके नहीं पड़ते।

 

मिनिमलिस्ट मोनोलिथ डिज़ाईन में ये माईक्रो एलईडी अपने अदृश्य बेज़ेल और नो-गैप स्लिम एज के साथ किसी भी घर के डेकोर व स्टाईल में आसानी से मिल जाते हैं। इसके अलावा आम्बियांट मोड+ की मदद से उपभोक्ता इन्हें आर्ट डिस्प्ले वॉल में बदलकर बहुत ही खूबसूरत व यादगार अनुभव पा सकते हैं।

 

ये माईक्रो एलईडी आज से भारत के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स और सैमसंग.कॉम पर 11499000 रु. में मिलेंगे।

 

सैमसंग इंडिया में विज़्युअल डिस्प्ले बिज़नेस के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, मोहनदीप सिंह ने कहा, ‘‘टेक्नॉलॉजी और डिज़ाईन के मास्टरपीस, माईक्रो एलईडी के लॉन्च के साथ हमाा उद्देश्य उपभोक्ताओं को व्यूईंग का अतुलनीय और इमर्सिव अनुभव प्रदान करना है। हमारे उपभोक्ताओं की लग्ज़ुरियस जीवनशैली के अनुरूप बनाए गए ये माईक्रो एलईडी प्रीमियम लिविंग स्पेस में भव्यता लेकर आते हैं। हमें अपने माईक्रो एलईडी पेश करने की खुशी है, जो इमर्सिव एंटरटेनमेंट की परिभाषा बदलकर उपभोक्ताओं को बहुत ही दिलचस्प और आकर्षक व्यूईंग का अनुभव प्रदान करेंगे।’’

 

यह माईक्रो एलईडी टेक्नॉलॉजी शानदार डिटेल्स, जैसे जीवंत कलर रिप्रेज़ेंटेशन, शार्प कंट्रैस्ट, सभी दृश्यों में बेहतरीन पीक ब्राईटनेस, और सर्वश्रेष्ठ एआई-अपस्केलिंग प्रदान करती है। इनके साथ एरीना साउंड में ओटीएस प्रो, डॉल्बी एटमॉस और क्यू-सिम्फनी की शक्ति है, जो अतुलनीय 3डी साउंड एवं शानदार सिनेमेटिक अनुभव पेश करके उपभोक्ताओं के कंटेंट देखने के अनुभव को बहुत शानदार बना देता है।

 

माईक्रो एलईडी के बारे में

 

माईक्रो एलईडी टेक्नॉलॉजी

माईक्रो एलईडी टेक्नॉलॉजी में माईक्रो एलईडी, माईक्रो कंट्रैस्ट, माईक्रो कलर, माईक्रो एचडीआर, और माईक्रो एआई प्रोसेसर है, जो मानव आई की क्षमता के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ और हाईएंड पिक्चर प्योरिटी प्रदान करते हैं।

 

इन अत्यधिक छोटे एलईडी, जो सेल्फ-एमिटिंग बैकलाईट हैं, में हर पिक्सल अपने खुद के प्रकाश का निर्माण करता है, जिससे शानदार पिक्चर क्वालिटी के लिए बिल्कुल सटीक और परफेक्ट समाधान मिलता है। यह अद्वितीय माईक्रो एलईडी टेक्नॉलॉजी ब्राईटनेस के लेवल को बढ़ाकर कलर्स की शुद्धता बढ़ाती है, ताकि वो बिल्कुल ओरिज़नल कंटेंट की तरह दिखाई दे।

 

इसके अलावा, ये एलईडी सभी दृश्यों में पिक्चर क्लैरिटी को सटीकता के साथ एडजस्ट कर ऑप्टिमम पीक ब्राईटनेस प्रदान करते हैं। ये इमर्सिव व्यूईंग को बढ़ाने के लिए 20-बिट प्रोसेसिंग द्वारा सटीक ग्रेस्केल को अभिव्यक्त कर सकते हैं। इसका माईक्रो एआई प्रोसेसर मल्टी-इंटैलिजेंस एआई अपस्केलिंग, सीन एडैप्टिव कंट्रैस्ट और डाईनैमिक रेंज एक्सपैंशन+ द्वारा पुराने वीडियो को भी सर्वोच्च स्तर की पिक्चर क्वालिटी तक पहुँचाकर जीवंत कर देता है।

 

एरिना साउंड

इसके एक्सक्लुसिव 3-लेयर इक्विप्ड ओटीएस प्रो के कारण बेहतरीन साउंड परफॉर्मेंस के लिए किसी अन्य उपकरण को लगाने की जरूरत नहीं। इस फीचर द्वारा सभी स्क्रीन मूवमेंट्स को ट्रैक कर सिनेमेटिक अनुभव उत्पन्न करना संभव हो गया है और इसके अंदर लगे 5.1 चैनल स्पीकर डाईनैमिक सराउंड साउंड उत्पन्न कर अनुभव को बेहतरीन बना देते हैं। इसके अलावा यह डॉल्बी एटमॉस के साथ आता है, जो अतिरिक्त टॉप चैनल स्पीकर्स द्वारा अतुलनीय 3डी सराउंड साउंड प्रदान करता है।

 

सैमसंग की प्रोप्रायटरी साउंड टेक्नॉलॉजी – क्यू सिम्फनी के साथ उपभोक्ता एक सेंटर मोड द्वारा टीवी और साउंड बार के बीच बेहतरीन तालमेल का आनंद ले सकते हैं, और उन्हें कंटेंट में हर आवाज स्पष्ट सुनाई देती है।

 

मोनोलिथ डिज़ाईन

एक्सक्लुसिव डिज़ाईन स्टेटमेंट के लिए आदर्श, ये एलईडी फ्यूचरिस्टिक डिज़ाईन के साथ आते हैं, जो आपके स्पेस को अतुलनीय आकर्षण प्रदान करते हैं। अपने बेजेल-लैस फ्रेम और नो-गैप स्लिमनेस के कारण यह माईक्रो एलईडी हर स्टाईल और डेकोर के स्पेस में सुगमता से मिल जाता है। इसलिए ग्राहक बिना किसी भटकाव के स्क्रीन पर चल रहे कंटेंट पर ध्यान केंद्रित कर पाते हैं।

 

ठसके अलावा इस टीवी में सोलर सैल रिमोट है, जो सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने की सैमसंग की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। स्लीक डिज़ाईन और मिनिमलिस्ट कीज़ के साथ यह रिमोट पूरी तरह से बैटरी-फ्री है, और इनडोर लाईटिंग द्वारा चार्ज हो सकता है।

 

मल्टी व्यू

मल्टी व्यू फीचर द्वारा 120 एफपीएस (फ्रेम्स प्रति सैकंड) तक प्रिस्टीन 4के रिज़ॉल्यूशन में चार अलग-अलग स्रोतों से विशाल स्क्रीन पर कंटेंट देखना संभव हो गया है। अब स्पोर्ट्स या टीवी शो एक साथ देखे जा सकते हैं। यह शानदार फीचर गेमर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है, जो अपने पसंदीदा गेम्स के लिए मल्टी-कंसोल का आनंद ले सकते हैं।

 

आर्ट मोड एवं ऑम्बियांट मोड+

अपने भव्य डिज़ाईन के साथ ये माईक्रो एलईडी बेहतर कस्टमाईज़्ड फीचर्स जैसे क्लासी आर्ट मोड और आम्बियांट मोड+ के साथ आते हैं। आर्ट मोड एक हाई-क्लास मैंबरशिप सेवा है, जिसके द्वारा उपभोक्ता एक विशाल स्क्रीन पर अपनी रुचि पूरी कर सकते हैं। वो किसी भी स्पेस को एक प्राईवेट आर्ट गैलरी में बदलकर अपने पसंदीदा आर्टवर्क, डिजिटल फोटोग्राफ या पर्सनल फोटो का प्रदर्शन कर सकते हैं।

 

आम्बियांट मोड द्वारा ग्राहक अपने टीवी स्क्रीन को कस्टमाईज़ कर पूरी वॉल को बदल सकते हैं। वो विभिन्न क्यूलेट आम्बियांट जैसे रूटीन, डेकोर, सिनेमा ग्राफ आदि का उपयोग कर सकते हैं। वो अपने पर्सनल फोटो बकेट की मदद से अपने इंटीरियर स्पेस का पूरा मूड बदल सकते हैं।

 

प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top