सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी A10s किया लॉन्च, जानिए क्या है खासियत

27-08-2019
Share open/close

गैलेक्सी  A10s  में 6.2 इंच का इन्फिनिटी वी डिस्प्ले, 4000 एमएएच की बैटरी, ड्युअल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट स्कैनर है। 

 

भारत के सबसे बड़े कंज़्यूमर इलेक्ट्रानिक्स एवं स्मार्टफोन ब्रांड, सैमसंग ने आज गैलेक्सी A10s के लॉन्च की घोषणा की। यह गैलेक्सी ए सीरीज का सबसे नया स्मार्टफोन है। गैलेक्सी ए स्मार्टफोंस के बेहतर इस्तेमाल के लिए आकर्षक इनोवेशन किए गए हैं। गैलेक्सी A फैमिली के सबसे नए सदस्य के रूप में गैलेक्सी A10s को स्मार्टफोन अनुभव उन्नत बनाने के लिए डिज़ाईन किया गया है। गैलेक्सी A10s में 6.2 इंच का इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले, ऑल न्यू ड्युअल रियर कैमरा, शक्तिशाली 4000 एमएएच की बैटरी और फिंगरप्रिंट स्कैनर है, जो ग्राहकों को अतुलनीय अनुभव देता है।

 

 

सैमसंग इंडिया के डायरेक्टर, मोबाईल बिज़नेस, आदित्य बब्बर ने कहा, ‘‘ग्लोबल टेक्नालाजी लीडर के रूप में हम ग्राहकों को ज्यादा उपयोगी इनोवेशन प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। गैलेक्सी A10s को भारतीय मिलेनियल्स के लिए बनाया गया है, जो बेहतरीन डिस्प्ले, शानदार कैमरा, लंबी चलने वाली बैटरी और बेहतर सुरक्षा चाहते हैं। गैलेक्सी A10s शानदार लुक्स और बेहतरीन परफार्मेंस का संपूर्ण पैकेज है।’’

 

रोचक विज़्युअल अनुभव और शक्तिशाली बैटरी

 

नए गैलेक्सी A10s में 6.2 इंच का एचडी+ इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले है। यह यूज़र्स को अपना पसंदीदा कंटेंट देखने के लिए बेहतरीन विज़्युअल अनुभव प्रदान करता है। इसके अलावा आज के नेटिजंस की जरूरत को देखते हुए गैलेक्सी A10s में 4000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी लगी है, जो सुगम स्ट्रीमिंग, गेमिंग एवं लाईव ब्राडकास्टिंग में मदद करती है।

 

कोई भी क्षण चूकें

 

मिलेनियल्स की जरूरतों को संबोधित करने के लिए गैलेक्सी A10s में ड्युअल रियर कैमरा सेटअप है, जो ऑन द गो रहते हुए आपके बहुमूल्य क्षणों को कैप्चर करता है। गैलेक्सी A10s के ड्युअल कैमरा सेटअप में एफ1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राईमरी रियर कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। अतः यूज़र्स सबजेक्ट पर केंद्रित रहते हुए खूबसूरत शॉट ले सकते हैं और बैकग्राउंड का न्वाईज़ ब्लर कर सकते हैं। गैलेक्सी A10s में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो ज्यादा ब्राईट एवं साफ सेल्फी लेने में मदद करता है।

 

गैलेक्सी A10s एक बेहतरीन मल्टीटास्कर है। मल्टीटास्किंग के लिए इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है। गैलेक्सी A10s में बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स जैसे फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलाक हैं। गैलेक्सी A10 3जीबी+32जीबी और 2जीबी+32जीबी के कान्फिगुरेशन में उपलब्ध है।

 

सैमसंग गैलेक्सी A10s 28 अगस्त, 2019 से सभी रिटेल शॉप्स , ई-शॉप, सैमसंग ओपेरा हाउस तथा सभी प्रमुख ऑनलाईन चैनलों पर मिलेगा।

 

गैलेक्सी A10s का मूल्य 2जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज वैरिएंट के लिए 9,499 रु. है। 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज वैरिएंट का मूल्य 10,499 रु. है। गैलेक्सी A10s तीन खूबसूरत रंगों – ग्रीन, ब्लू और ब्लैक में मिलेगा।

 

Galaxy A10s Specification:

 

Display 6.2” HD+ (720×1520)
Infinity-V Display
Camera Dual Rear Main: 13MP, F1.8
Depth: 2MP
Front 8MP, F2.0
Body 156.9 x 75.8 x7.8mm

168g

AP Octa Core (Quad 2.0GHz + Quad 1.5GHz)
Memory 2GB / 3GB RAM
32GB Internal Storage
Micro SD slot (up to 512 GB)
SIM Card Dual SIM + SD Card Slot
Battery 4,000 mAh (typical)
OS Android 9.0 (Pie)
Biometric Authentications Rear Fingerprint Scanner, Face Recognition
Color Blue/Green/Black

 

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top