सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी एम30एस, एम10एस किया लांच ; 6000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी के साथ मिलेगा जबरदस्त बैकअप

18-09-2019
Share open/close

•गैलेक्सी में उद्योग की अग्रणी 6000 एमएएच की बैटरी, 48 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप तथा गेमिंग के बेहतरीन अनुभव के लिए एआई गेम बूस्टर है।
•गैलेक्सी एम10एस में 6.4’’ का इन्फिनिटी वी सुपर एमोलेड डिस्प्ले, ड्युअल रियर कैमरा और 4000 एमएएच की बैटरी है।

भारत के सबसे बड़े कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं स्मार्टफोन ब्रांड, सैमसंग ने आज टेकप्रेमी युवा मिलेनियल्स एवं ज़ेन के लिए दो नए गैलेक्सी एम स्मार्टफोन लांच किए। गैलेक्सी एम30एस और एम10एस गैलेक्सी एम श्रृंखला – एम10, एम20, एम30 और एम40 के वर्तमान स्मार्टफोंस में शामिल हो जाएंगे तथा इस फेस्टिव सीज़न उपभोक्ताओं को शक्तिशाली विकल्प प्रदान करेंगे।

 

6000 एमएएच के गैलेक्सी एम30एस में उद्योग की अग्रणी बैटरी है, जो एक दिन से बहुत ज्यादा चलती है। एक बार चार्ज करने पर उपभोक्ता 29 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 49 घंटों की वॉइस कॉल्स एवं 131 घंटों से ज्यादा समय का म्यूज़िक प्लेबैक प्राप्त कर सकते हैं। इसमें टाईप सी 15 वॉट का फास्ट चार्जर है। 6000 एमएएच की विशाल बैटरी लगी होने के बावज़ूद, गैलेक्सी एम30एस केवल 8.9 मिमी. पतला है और इसका वजन केवल 188 ग्राम है। इसलिए यह पकड़ने या साथ लेकर चलने में बहुत आसान है।

 

सैमसंग इंडिया के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, मोबाईल बिज़नेस, असीम वारसी ने कहा, ‘‘गैलेक्सी एम भारत में विकसित किया गया है। इसे यहां पर अपार सफलता मिली। इसके लाखों संतुष्ट उपभोक्ताओं में ज्यादातर युवा मिलेनियल्स हैं। गैलेक्सी एम के साथ हम इनोवेशंस की सीमाओं का विस्तार कर रहे हैं। गैलेक्सी एम30एस में सैमसंग के ‘डूव्हाटयूकांट’ (जो आप नहीं कर सके, वो करें) सिद्धांत का समावेश है। यह 6000 एमएएच की बैटरी के साथ काफी स्लिम है और उपभोक्ताओं को एक बार चार्ज करने पर लंबे समय तक काम करने में समर्थ बनाता है। इसमें सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल का कैमरा है, इसलिए इन त्योहारों पर यह युवा मिलेनियल्स की पहली पसंद होगा।’’

 

अमेज़न इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट – कैटेगरी मैनेजमेंट, मनीष तिवारी ने कहा, ‘‘सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज़ ग्राहकों की पसंद बन गई है, जिसके पोर्टफोलियो का हर फोन बेस्टसेलर है। एम सीरीज़ अमेज़न.इन से ग्राहकों की जानकारी का उपयोग करने का उल्लेखनीय उदाहरण है, जिसका उपयोग करके ग्राहकों की अपेक्षाओं के अनुरूप उत्पाद तैयार किए जाते हैं। गैलेक्सी एम30एस और एम10एस में उद्योग की अग्रणी विशेषताएँ हैं, जो ग्राहकों को बेहतरीन मूल्य में प्रीमियम अनुभव प्रदान करती हैं। इस लांच के साथ हम स्मार्टफोन की श्रेणी में मजबूत पोर्टफोलियो बना रहे हैं और ग्राहकों को त्योहारों पर विस्तृत संग्रह एवं शॉपिंग का अतुलनीय अनुभव प्रदान कर रहे हैं।’’

 

गैलेक्सी एम30एस में खूबसूरत 6.4’’ एफएचडी+ सुपर एमोलेड इन्फिनिटी यू डिस्प्ले है, जो काफी खूबसूरत एवं वाईब्रैंट कलर्स प्रदान करता है। इसमें वाईडेवाईन एल1 सर्टिफिकेशन है, जिसके द्वारा उपभोक्ता विभिन्न स्ट्रीमिंग प्लेटफाम्र्स पर हाई डेफिनिशिन कंटेंट देख सकते हैं। गैलेक्सी एम30एस में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप है, जिसका मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो उपभोक्ताओं को शानदार पिक्चर्स लेने में मदद करता है। गैलेक्सी एम30एस में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाईड लेंस है, जो 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है, इसलिए उपभोक्ता दुनिया को ठीक वैसा कैप्चर कर सकते हैं, जैसी यह उन्हें दिखाई देती है। गैलेक्सी एम30एस का समर्पित 5 मेगापिक्सल का कैमरा लाईव फोकस फीचर के साथ आता है। इसके 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा में सेल्फी फोकस और इन-डिस्प्ले फ्लैश है।

 

गैलेक्सी एम30एस के कैमरा में शानदार शॉट के लिए एआई-बैक्ड सीन ऑप्टिमाईज़र एवं इंटैलिजेंट फ्लॉ डिटेक्टर फीचर है। गैलेक्सी एम30एस में 20 प्रिसेट सीन, जैसे फूड, सीनरी आदि हैं और यह यूज़र्स को बेहतरीन यादें देने के लिए पिक्चर को ऑप्टिमाईज़ करते हैं। लो-लाईट शॉट्स के लिए इसमें एक समर्पित नाईट मोड भी है। गैलेक्सी एम30एस में सर्वश्रेष्ठ वीडियो क्षमता है। गैलेक्सी एम30एस 4के वीडियो, सुपर स्लो मो, सुपर स्टेडी एवं हाइपरलॉप्स को रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें एक्सिनोस 9611 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, जो 2.3 गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड प्रदान करता है। इसमें माली जी72 एमपी3 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू) लगी होने से उपभोक्ता अतुलनीय गेमिंग एवं ग्राफिक्स परफॉर्मेंस का अनुभव ले सकेंगे।

 

गैलेक्सी एम30एस का उपयोग अत्यधिक सुरक्षित है। इसमें 0.468 W/Kg की हेड एसएआर वैल्यू है। यह एंड्रॉयड पाई पर चलेगा तथा स्मूथ एवं लैग-फ्री अनुभव के लिए इसमें सैमसंग का नया वन यूआई है।

इन त्योहारों पर आ रही दूसरी गैलेक्सी एम डिवाईस गैलेक्सी एम10एस है, जो सुपर एमोलेड डिस्प्ले, नए एक्सिनोस प्रोसेसर, 4000 एमएएच की बैटरी, 15 वॉट के फास्ट चार्जर एवं रियल फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ रही है।

सैमसंग गैलेक्सी एम30 का एक नया वैरिएंट भी लांच कर रहा है, जो 3+32जीबी मैमोरी वैरिएंट में मिलेगा।

 

मूल्य व ऑफर

गैलेक्सी एम30एस, एम10एस और गैलेक्सी एम30 का नया वैरिएंट 29 सितंबर से अमेज़न.इन और सैमसंग.कॉम पर मिलेगा। गैलेक्सी एम30एस दो वैरिएंट – 4+64 जीबी और 6+128 जीबी वैरिएंट में उपलब्ध होगा। दोनों वैरिएंट्स में एलपीडीडीआर4एक्स रैम और यूएफएस 2.1 स्टोरेज है। यह स्टोरेज माईक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। गैलेक्सी एम30एस 4+64जीबी वैरिएंट के लिए 13,999 रु. के विशेष मूल्य में तथा 6+128 जीबी वैरिएंट के लिए 16,999 रु. में मिलेगा। गैलेक्सी एम30एस ड्युअल टोन कलर्स – ओपल ब्लैक, सफायर ब्लू एवं पर्ल व्हाईट में उपलब्ध होगा।

गैलेक्सी एम10एस 3+32 जीबी वैरिएंट के लिए 8,999 रु. में मिलेगा। गैलेक्सी एम10एस स्टोन ब्लू एवं पियानो ब्लैक कलर विकल्पों में मिलेगा। दोनों नई गैलेक्सी एम डिवाईस – एम30एस एवं एम10एस 29 सितंबर से अमेज़न.इन और सैमसंग.कॉम पर मिलेंगी।

 

Specification sheet

 

M10s   M30s
Price 3+32GB: INR 8,999 6+128GB: INR 16,999
4+64GB: INR 13,999
Display 6.4” HD+ sAMOLED

Infinity V

6.4” FHD+ sAMOLED Infinity U
RAM/

ROM

3+32GB 6+128GB
4+64GB
Camera Rear: 13+5MP Rear: 48+8+5MP
Front: 8MP Front: 16MP
Processor Exynos 7884B Exynos 9611
Battery 4000mAh (15W) 6,000mAh (15W)

 

For more information about the Galaxy Note10, visit http://news.samsung.com/in and https://news.samsung.com/bharat

 

 

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top