सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी एस10 लाईट लॉन्च किया, अब लीजिए प्रोफेशनल शॉट्स सुपर स्टेडी ओआईएस इनेबल्ड प्रो-ग्रेड कैमरा

23-01-2020
Share open/close

•हार्डवेयर-इनेबल्ड सुपर स्टेडी ओआईएस के साथ गैलेक्सी एस10 लाईट का प्रो ग्रेड कैमरा हर तरह की परिस्थिति में क्लियर और क्रिस्प फोटो देता है
•गैलेक्सी एस10 लाईट फ्लैगशिप परफॉर्मेंस एवं बेहतर गेमिंग का अनुभव देता है
•यह फ्लिपकार्ट, सैमसंग.कॉम एवं अग्रणी रिटेल स्टोर्स पर 23 जनवरी से प्रि-ऑर्डर पर मिलेगा

भारत के सबसे भरोसेमंद कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं स्मार्टफोन ब्रांड, सैमसंग ने आज भारत में गैलेक्सी एस10 लाईट के लॉन्च की घोषणा की। गैलेक्सी एस10 लाईट में एस10 सीरीज़ का प्रो-ग्रेड कैमरा एवं फ्लैगशिप फीचर्स हैं तथा यह मिलेनियल्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिस्प्ले, कैमरा एवं परफॉर्मेंस में अत्याधुनिक विकास लेकर आया है।

 

सैमसंग इंडिया के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, मोबाईल डिवीज़न, असीम वारसी ने कहा, ‘‘गैलेक्सी एस10 लाईट में हमारे मिलेनियल ग्राहकों को उद्योग के अग्रणी इनोवेशन प्रदान करने के लिए हमारे सतत प्रयासों का समावेश है। हमें विश्वास है कि गैलेक्सी एस10 लाईट का प्रो ग्रेड कैमरा, फ्लैगशिप परफॉर्मेंस एवं अनइंटरप्टेड विज़्युअल अनुभव ग्राहकों को आकर्षित करेंगे और इस स्मार्टफोन की मांग में भारी वृद्धि होगी।’’

 

इस बहुचर्चित लॉन्च के बारे में आदित्य सोनी, सीनियर डायरेक्टर- मोबाईल्स एट फ्लिपकार्ट ने कहा, ‘‘फ्लिपकार्ट पर हम भारतीय उपभोक्ताओं को किफायती मूल्य में अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी और सर्वश्रेष्ठ उत्पाद प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करने के इच्छुक उपभोक्ताओं को बेहतरीन विकल्प प्रदान करने के हमारे विज़न के अनुरूप हमें खुशी है कि सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाईट के लॉन्च के साथ हम अपनी प्रीमियम प्रस्तुतियों को मजबूत कर रहे हैं।’’

 

गैलेक्सी प्रीमियम की विशेषताएं:

प्रो-ग्रेड कैमराः

 

गैलेक्सी एस10 लाईट का प्रो-ग्रेड कैमरा फोटोग्राफी का आयाम बढ़ा देगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का सुपरस्टेडी ओआईएस कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाईड कैमरा एवं 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिन हो या रात, वाईब्रैंट एवं हाई रिज़ॉल्यूशन फोटो लेता है, जबकि 123 डिग्री का यूडब्लू कैमरा मानव आंख की भांति शानदार लैंडस्केप दृश्य कैप्चर करता है। मैक्रो लेंस द्वारा आप 4 सेमी. की दूरी तक नज़दीक जाकर हर विस्तार को कैप्चर कर सकते हैं तथा 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शानदार सेल्फी प्रदान करता है।

 

गैलेक्सी एस10 लाईट के प्रो-ग्रेड कैमरा का सबसे बड़ा यूएसपी इसका सुपर स्टेडी ऑप्टिकल इमेज़ स्टेब्लाईज़ेशन (ओआईएस) है। यह जिंबल की भांति का हार्डवेयर कैमरा यूनिट को टिल्ट कर ब्लर-फ्री फोटो एवं वीडियो सुनिश्चित करता है। सुपरस्टेडी ओआईएस एक्शन से भरपूर फोटो एवं वीडियो के लिए उच्च स्थिरता प्रदान करता है तथा आप अपनी दुनिया, अपने अनुभव बिना समझौते के साझा कर सकते हैं। सुपर स्टेडी ओआईएस कम रोशनी में भी आपके वीडियो में यूएचडी क्वालिटी लेकर आता है।

 

 

गैलेक्सी एस10 लाईट का प्रो ग्रेड कैमरा के साथ आप लाईव फोकस वीडियो कैप्चर कर सकते हैं, आप जो भी फोकस में लाना चाहते हैं, उसे रिकॉर्ड कर सकते हैं तथा अपने वीडियो में आर्टिस्टिक इफेक्ट ला सकते हैं। एस10 लाईट में जूम-इन माईक है, जिसमें लक्ष्य स्थापित कर रियल टाईम में साउंड में सुधार करने के लिए तीन माईक्रोफोन हैं।

गैलेक्सी एस10 द्वारा न केवल आपको बेहतरीन पिक्चर्स और वीडियो मिलते हैं, बल्कि आप ऑन-द-गो एडिट करने के लिए ऑल-इन-वन बिल्ट-इन वीडियो एडिटिंग सूट का उपयोग भी कर पाते हैं। गैलेक्सी एस10 लाईट के वीडियो एडिटिंग सूट के साथ आप कैप्शंस जोड़ सकते हैं, तथा क्लिप्स को जोड़कर उनकी स्पीड भी बढ़ा सकते हैं।

 

गैलेक्सी एस10 लाईट के प्रो ग्रेड कैमरा में एआई सीन ऑप्टिमाईज़र है, जो प्रोफेशनल दिखने वाले फोटो का एक समझदार शॉर्ट कट है। सीन ऑप्टिमाईज़र 30 प्रकार के सब्जेक्ट्स को पहचानता है और उन्हें बेहतरीन तरीके से एडजस्ट करता है। इसमें इंटैलिजेंट फ्लॉ डिटेक्टर है, जो फोटो की आम गलतियों, जैसे बंद आंख, ब्लरिंग तथा अत्यधिक बैकलाईटिंग को पहचान लेता है और आपको उनकी जानकारी देता है ताकि समस्या को दूर कर बेहतरीन फोटो ले सकें।

फ्लैगशिप परफॉर्मेंसः

 

जब परफॉर्मेंस की बात आती है, तो गैलेक्सी एस10 लाईट में मिलेनियल्स के व्यस्त जीवन के साथ कदम मिलाने के लिए बेहतरीन खूबियां हैं। गैलेक्सी एस10 लाईट में फ्लैगशिप परफॉर्मेंस के लिए क्वालकोम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है। यह अत्याधुनिक  7 एनएम का प्रोसेसर आपके वर्कफ्लो को गति देने के लिए अत्यधिक रिस्पॉन्सिव एवं तीव्र स्पीड सुनिश्चित करता है। गैलेक्सी एस 10 लाईट में 8 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी है, जो मल्टीटास्किंग का शानदार अनुभव देती है। गैलेक्सी एस10 लाईट में 4500 एमएएच की बैटरी है, जो आपके फोन में पॉवर का बेहतरीन प्रबंधन करती है। इसके अलावा फास्ट चार्जिंग के लिए इसके साथ 25 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलॉजी दी गई है। गैलेक्सी एस10 लाईट में गेम बूस्टर और परफॉर्मेंस मॉनिटर है, जो आपके गेमिंग के अनुभव को बेहतर बना देता है।

अनइंटरप्टेड विज़्युअल अनुभवः

 

गैलेक्सी एस10 लाईट सुपर एमोलेड एज़-टू-एज़ इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ आता है, जो 20:9 एक्सपैंसिव व्यू के साथ बेहतरीन स्क्रीन अनुपात प्रदान करता है। अद्वितीय इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले में होल-इन डिस्प्ले के साथ सेंसर एवं कैमरा टेक्नॉलॉजी का समावेश किया गया है, ताकि आप अपनी स्क्रीन के सर्वाधिक हिस्से का उपयोग कर सकें। इसकी 6.7 इंच की इन्फिनिटी स्क्रीन रोचक अनुभव प्रदान करती है, ताकि आप धूप में भी अपने पसंदीदा मल्टीमीडिया कंटेंट की सुगम व्यूईंग का लाभ ले सकें। गैलेक्सी एस10 लाईट में ऑन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

 

एक्सेसिबल इंटैलिजेंस एवं सर्विसेसः

 

गैलेक्सी एस10 लाईट में इंटैलिजेंट ऐप्स एवं सर्विसेस का सैमसंग का ईकोसिस्टम है, जिसमें बिक्सबी (विज़न, लेंस मोड, रूटींस), सैमसंग पे एवं सैमसंग हैल्थ शामिल है। गैलेक्सी एस10 लाईट डिफेंस ग्रेड सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म सैमसंग नॉक्स द्वारा सुरक्षित है।

कीमत, ऑफर  व उपलब्धता

 

गैलेक्सी एस10 लाईट, प्रिज़्म व्हाईट, प्रिज़्म ब्लैक एवं प्रिज़्म ब्लू कलर्स में उपलब्ध है तथा इसका मूल्य 39,999 रु. है। आप गैलेक्सी एस10 लाईट 23 जनवरी से 3 फरवरी के बीच फ्लिपकार्ट, सैमसंग.कॉम एवं अग्रणी रिटेल स्टोर्स पर प्रि-बुक कर सकते हैं। गैलेक्सी एस10 लाईट 4 फरवरी से बिकना प्रारंभ होगा। गैलेक्सी एस10 लाईट की प्रि-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को खरीद के 1 साल के अंदर एक्सीडेंटल स्क्रीन डैमेज कवर के तहत एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट 1999 रु. में किया जाएगा तथा आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड्स पर 3000 रु. का कैशबैक अतिरिक्त मिलेगा।

Specifications

 

Galaxy S10 Lite
Display 6.7-inch Full HD+
Super AMOLED Infinity-O Display,
2400×1080 (394ppi)
Camera Rear: Triple Camera
– Macro: 5MP F2.4
– Wide-angle: 48MP Super Steady OIS F2.0
– Ultra Wide: 12MP F2.2– Front: 32MP F2.2
AP Qualcomm® Snapdragon™ 855 Octa-core processor (Max. 2.8 GHz + 2.4 GHz + 1.7 GHz)
Memory 8GB RAM with 128GB internal storage
Battery 4500mAh (typical), 25W inbox Fast Charger

 

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top