सैमसंग ने भारत में चार नए एकेजी हैडफोन लॉंच किए
•नए एकेजी हैडफोंस का मूल्य 6,699 रु. से 26,999 रु. के बीच होगा।
•एकेजी, प्रीमियम ऑडियो ब्रांड के रूप में 72 साल पुराना ब्रांड है और इसे अनेक टेक्निकल एवं डिज़ाईन अवार्ड्स मिले हैं, जिनमें प्रतिष्ठित टेक्निकल ग्रैमी अवार्ड शामिल है।
देश के सबसे भरोसेमंद कंज़्यूमर इलेक्ट्रानिक्स एवं मोबाईल फोन ब्रांड, सैमसंग इंडिया ने आज अपने अवार्ड-विनिंग प्रीमियम ऑडियो ब्रांड – एकेजी के भारत में लॉंच की घोषणा की। एकेजी अपनी प्योर, क्रिस्प साउंड तथा अवार्ड विनिंग डिज़ाईन के लिए पूरी दुनिया के फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है। नई एकेजी उत्पाद श्रृंखला कैज़्युअल म्यूज़िक सुनने या फिर ऑडियोफाईल्स के लिए संगीत का अतुलनीय अनुभव प्रदान करेगी।
सैमसंग के ब्रांड, एकेजी के तहत कंपनी ने चार नए वायरलेस हैडफोन एवं ईयरफोन – वाई100, वाई500, एन200 और एन700एनसी एम2 प्रस्तुत किए हैं।
आदित्य बब्बर, डायरेक्टर, मोबाईल बिज़नेस, सैमसंग इंडिया ने कहा, ‘‘ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता के साथ हमने भारत में अवार्ड-विनिंग एवं प्रीमियम हैडफोन का एकेजी ब्रांड प्रस्तुत किया है। एकेजी के पास साउंड इंजीनियरिंग एवं डिज़ाईन की 72 साल पुरानी विरासत है। सैमसंग पर हमें हैडफोंस की यह नई आकर्षक श्रृंखला प्रस्तुत करने की बेहद खुशी है। इन उत्पादों में सैमसंग की ‘डू व्हाट यू कांट’ (आप वो करें, जो कर नहीं सके) की फिलासफी का समावेश करते हुए उपभोक्ताओं को संगीत का अत्यधिक रोचक अनुभव प्रदान किया गया है, जैसा कलाकार प्रस्तुत करना चाहता है। हमें विश्वास है कि एकेजी हैडफोन हमारे उपभोक्ताओं को बहुत पसंद आएंगे।’’
एकेजी एन200 एवं एन700एनसी: प्योर स्टूडियो साउंड का अनुभव लें
एकेजी एन200 एक इन-ईयर एथलेज़र ईयरफोन है, जो प्रीमियम लुक व फील के लिए प्रीमियम सामग्री एवं टैंगल-फ्री फैब्रिक केबल से बना है। यह एप्ट एक्स टेक्नोलॉजी एवं एएसी कोडेक सपोर्ट के साथ क्रिस्प एवं क्लियर साउंड प्रदान करता है, ताकि ऑडियो की शानदार क्वालिटी मिले, जैसी कलाकार प्रस्तुत करना चाहता है। इसकी बैटरी 8 घंटों तक का प्लेबैक टाईम प्रदान करती है। इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर भी है, जो 10 मिनट की चार्जिंग में एक घंटे का प्लेबैक टाईम देता है।
एकेजी एन700एनसी एम2 एक फ्लैगशिप हैडफोन है, जिसमें स्लीक और खूबसूरत डिज़ाईन के साथ अत्याधुनिक एडैप्टिव नॉइज़ कैंसेलेशन टेक्नोलॉजी है। यह संपूर्ण नॉइज़ स्पेक्ट्रम में शानदार परफार्मेंस के लिए डिज़ाईन किया गया है। यह हैडफोन वार्म बास रिस्पान्स एवं अतुलनीय क्लैरिटी प्रदान करता है। एकेजी हेडफोन ऐप यूज़र्स को स्मार्टफोन के माध्यम से ईक्वलाईज़र एवं नॉइज़ कैंसेलेशन फ्रीक्वेंसी सैटिंग आसानी से नियंत्रित करने में समर्थ बनाता है।
एकेजी एन700एनसी एम2 में लंबी चलने वाली बैटरी है, जो ब्लूटूथ के साथ 23 घंटों का प्लेबैक एवं नॉइज़ कैंसेलेशन प्रदान करती है। फ्लैट फोल्डेबल डिज़ाईन एवं एयरलाईन एडैप्टर, कैरिंग केस एवं वन बटन रिमोट के साथ टैंगल-फ्री फैब्रिक केबल जैसी उपयोगी एक्सेसरीज़ के चलते ये हैडफोन उस ज़ोन में फस्र्ट क्लास यात्रा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जहां आपकी रचनात्मक क्षमताएं बाहर आती हैं।
एकेजी वाई 500 एवं वाई 100: स्टाईल में हो वायरलेस
बेहतरीन कलर विकल्पों, शानदार बैटरी लाईफ तथा बिल्ट-इन हैडफोंस में एकेजी की उद्योग में अग्रणी ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ एकेजी वाई500 और वाई100 हैडफोन आपको स्टाईल में संगीत सुनने में मदद करते हैं।
एकेजी वाई500 ऑन-ईयर वायरलेस हैडफोन है, जो 33 घंटों का प्लेबैक टाईम, मल्टीप्वाईंट कनेक्टिविटी प्रदान करता है, ताकि आपको एक ही समय दो ब्लूटूथ कनेक्टेड डिवाईसेस के साथ सुगम कनेक्षन मिल सके। वाई500 में 5 रंगों के विकल्प हैं, जो हर व्यक्ति के स्टाईल के अनुरूप हैं तथा प्ले/पॉज़ औटोमेशन द्वारा यूज़र हैडफोन निकालकर ऑटोमैटिक रूप से म्यूज़िक को पॉज़ कर सकते हैं तथा हैडफोन वापस लगाने पर म्यूज़िक फिर से चलने लगता है। ये इनोवेटिव एवं अत्याधुनिक विशेषताएँ यूज़र्स को म्यूज़िक सुनने का सुविधाजनक व रोचक अनुभव प्रदान करती हैं।
एकेजी वाई100 नेकबैंड टाईप ईयरफोन है, जो क्रिस्प एवं क्लियर साउंड के साथ लाईटनेस और ड्यूरेबिलिटी प्रदान करता है। फॉर्म फैक्टर के चलते यह यात्रा, घर पर आराम करते या काम करते वक्त हर तरह के उपयोग के लिए ऑप्टिमल ऑडियो डिवाईस हैं।
एकेजी वाई500 एवं वाई100 एम्बिएंट अवेयर टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो यूज़र्स को एम्बिएंट मोड एक्टिवेट करने पर सराउंडिंग एम्बिएंट साउंड सुनने में मदद करती है, ताकि वो एयरपोर्ट पर या फिर घर पर किसी भी रोचक बातचीत को सुनने से चूकें नहीं।
कीमत व उपलब्धता
सभी चार मॉडल सैमसंग के ई-स्टोर, एक्सक्लुसिव आउटलेट्स एवं सभी सर्वोच्च रिटेलर्स पर मिलेंगे। ये जल्द ही सभी अग्रणी ऑनलाईन पोर्टल्स पर भी उपलब्ध हो जाएंगे।
ये उत्पाद विस्तृत मूल्य वर्ग में आते हैं। एकेजी वाई100 का मूल्य 6,699 रु., एकेजी एन200 और एकेजी वाई 500 का मूल्य 9,999 रु. तथा एकेजी एन700एनसी एम2 का मूल्य 26,999 रु. है।
For more information, visit http://news.samsung.com/in and https://news.samsung.com/bharat
Specifications sheet
Model Name | Y100 | Y500 | N200 | N700NC |
Color | Black, Blue, Green, Pink | Black, Blue, Green, Pink | Black, Blue, Green | Black |
Price | INR 6,699 | INR 9,999 | INR 9,999 | INR 26,999 |
Active Noise Cancellation | No | No | No | Yes |
Ambient Sound Mode | Yes | Yes | Yes | Yes |
AAC Codec Support | Yes | Yes | Yes | Yes |
Fast Charging | Yes | Yes | Yes | Yes |
Multi-point connectivity | Yes | Yes | Yes | Yes |
प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com